Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जून : नवादा की मुख्य खबरें

बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत नाजुक

नवादा : जिले के हिसुआ-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे बजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि गया की तरफ से आ रही एक स्कूटी जिस पर दो लोग सवार थे और हिसुआ की तरफ से जा रही हीरो स्प्लेंडर गाड़ी मंझवे बजार के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गया। जिसमें मेसकौर प्रखंड के सातन बिगहा निवासी नईम खान की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

स्थानीय लोगो ने बताया की स्कूटी चालक वजीरगंज निवासी बताया जाता है। घायलों को इलाज के लिए वजीरगंज ले जाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर हिसुआ थाना पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने लाकर मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है।

दो युवक गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद, भेजे गये जेल, निशानदेही पर छापेमारी जारी

नवादा : नगर थाना की पुलिस ने असलहे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में लाइनपार मिर्जापुर का राहुल गुप्ता और पुरानी जेल रोड का छोटे मांझी शामिल है। इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद किया गया है। बताया जाता है कि एक बाइक से तीन युवक नवादा की तरफ आ रहे थे। महिला थाना के पास वाहन की जांच की जा रही थी। पुलिस पर नजर पड़ते ही एक युवक बाइक से कूद गया। उसकी इस हरकत को देख पुलिस को शक हुआ और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं बाइक सवार दो युवक भागने में सफल हो गए।

पकड़े गए युवक राहुल की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर नगर थाना ले आई और पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुरानी जेल रोड में छापेमारी कर छोटे मांझी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में दो अन्य युवकों का नाम भी सामने आया है। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

प्रभारी नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक नालंदा जिला के बड़गांव घूमने गए थे। वहीं से तीनों वापस लौट रहे थे। पूछताछ के क्रम में राहुल ने बताया कि वह फोटोग्राफी करता है। तीनों बड़गांव में हथियार लेकर फोटो खिंचाने गए थे। इसी बीच वहां से वापस लौटने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पकड़े गए युवकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके पास से हथियार कहां से आया। बहरहाल पकड़े गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

14 लीटर महुआ बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया बलिया खुर्द व लोदीपुर गांव में अबैध महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में अनि सहरोज के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। बलिया खुर्द गांव के बालक राजवंशी के घर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 09 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मौके पर राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर लोदीपुर गांव के कारू रविदास पिता स्व गनौरी रविदास के घर ली गयी तलाशी में 05 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

तिलैया-राजगीर रेलखंड पर मिला बृद्ध का शव

नवादा : जिले के तिलैया-राजगीर रेलखंड पर लोदीपुर-जफरा गांव के पास अधेङ का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि सुबह रेलवे लाइन किनारे शौच गये ग्रामीणों की नजर रेलवे ट्रैक पर पङे बृद्ध के शव पर पङी। तत्काल सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर पाण्डेय ने शव पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि मामला ट्रेन से कटकर मौत का है आत्महत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के या फिर शव का पहचान होने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। ग्रामीणों की मानें तो यह सीमावर्ती क्षेत्र गया जिला का इलाका है। मृतक को देर शाम रेलवे लाइन किनारे छाता लेकर घूमते देखा गया था। अनजान होने के कारण किसी ने पूछताछ करना उचित नहीं समझा। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पङा पाया।

लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

नवादा : आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा। अदालत को सफल बनाने तथा इसका लाभ पक्षकारों तक पुहॅचाने के लिये बैठकें की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि यह लोक अदालत हाईब्रीड मोड में काम करेगा तथा कोविड-19 के बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अमल में लाया जायेगा।उन्होंने बताया कि प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय के निर्देश पर अदालत की सफलता को ले बैठकें की जा रही है।

इसी क्रम में न्यायिक पदाधिकारियों के बीच बैठक की गई। जिसमें अधिक से अघिक मामलों को समझौता के आधार पर निपटाये जाने का पहल करने की बात कही गई। बीमा कम्पनी के सक्षम पदाधिकारी तथा उनके अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया गया जिसमें पीड़ित परिवार को समझौता के आधार पर मुआवजा राशि यथाशीघ्र देने की बात कही गई।

जबकि, श्रम विभाग, वन विभाग, माप-तौल विभाग, विद्युत कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोंजित कर मामलों को समझौता के आधार पर निपटाने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि समझौता योग्य मुकदमों को आपसी समझौता पर निपटाने के लिये लोक अदालत एक प्लेटफार्म देता है तथा पक्षकारों को समझौता के आधार पर मुकदमों को समाप्त करने के लिये प्रेरित करता है।

गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा,दें रहे मुकदमा उठाने की धमकी

नवादा : नबालिग युवति के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की सुस्ती पीडि़ता के लिये मुसिबत बनती जा रही है। पीडि़ता व उसके परिजन जहॉ सहमे हुए हैं वहीं आरोपी खुले रूप से घुम रहा है। आये दिन मुकदमा वापस लेने का धमकी भी दे रहा है। मामला महिला थाना कांड संख्या-16/21 से जुड़ा है।

बताया जाता है कि कादिरगंज ओपी अंतर्गत नजरडीह निवासी नबालिग युवती के साथ पड़ोस के ही युवक धीरज कुमार ने फोटो खींच लिया तथा उक्त फोटो को भय बना कर नबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नही दुष्कर्म का भी वीडियो बनाया तथा उक्त वीडियो को वायरल करने का भय दिखाया। नबालिग के माता-पिता को जानकारी होने पर पीडि़ता के बयान पर महिला थाना में 27 मई 21 को कांड दर्ज कराया।

भादवि की धारा 376/504/506 तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 4 में दर्ज कांड के आरोपी को गिरफतार करने में पुलिस की शिथिलता सूचक के परिजन के लिये मुसिबत बनता जा रहा है। आये दिन आरोपी तथा उसके परिजन मुकदमा वापस लेने के लिये अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दे रहे हैं। जबकि पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये केवल एक बार प्रयास किया है। इस मामले में पीडि़ता के पिता ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में महिला थानाध्यक्ष बबीता रानी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफतारी के लिये लगातार छापमारी किया जा रहा है। लेकिन अभियुक्त अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। अब देखना यह है कि पुलिस कब अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाती है।

सोमवार से व्यवहार न्यायालय 10 बजे से

नवादा : सोमवार से व्यवहार न्यायालय डे कोर्ट के रूप में काम करेगा। प्रातःकालीन कार्य समय शनिवार को समाप्त हो गया। इससे सम्बंधित सूचना न्यायालय प्रशासन के द्वारा जारी कर दिया गया है।

डे कोर्ट में न्यायालय का कार्य अवधि सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4ः30 बजे का होगा। हालांकि व्यवहार न्यायालय अभी भी वर्चुअल मोड में ही काम कर रहा है।

32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो करोबारी गिरफ्तार।

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दुर्गा मंदिर के समीप रविवार को पैसन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 21 एफ 9377 से 32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो करोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया की गुप्त सूचना के आधार परकी गयी छापामारी में मोटरसाइकिल से 32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो करोबारी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार कारोबारी नवादा नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल विगहा निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र नीरज कुमार तथा देवेन्द्र सिंह के पुत्र सन्नी कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब मे इम्पिरियल बुल्लू 750एम एल के 12 बोतल 375 एम के 17 बोतल तथा रेड लेवल के 750 एम एल का दो बोतल एंव सिंगनेचर के 750 एम एल के एक बोतल कुल 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार दोनो युवक तथा जप्त मोटरसाइकिल पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।