Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 मई : नवादा की मुख्य खबरें

चीनी मिल के एक और सेवानिवृत्त कर्मी का निधन, नहीं मिला बकाया राशि

नवादा : जिले का एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल के एक और सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत आर्थिक तंगी से रविवार को हो गई। दिवंगत कर्मी का चीनी मिल प्रबंधन के पास वेतन आदि का 14 लाख रुपये बकाया था। मिल प्रबंधन के पास बकाया राशि का भुगतान की आस लिए दुनियां से विदा हो गए।

मृतक वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुड़लाचाक डीह निवासी मो शाबिर खान बंद चीनी मिल में टर्नर के पद से 2015 में सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्ति के बाद मो शबीर बाजार में मुख्य चौक के पास फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़े की दुकान लगाने लगे।

2020 से लागातार लॉक डाउन के कारण उनका फुटपाथी दुकान भी बंद रहा। पिछले दो माह से तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी। बच्चे आर्थिक तंगी एवं कोरोना काल के कारण ठीक से इलाज नहीं करवा पा रहे थे। मिल प्रबंधन के पास मो शबीर का करीब 14 लाख रुपये बकाया था। राशि पिछले तीन बर्ष से जिला खाता में जमा है। बता दें कि करीब डेढ़ दर्जन मिल कर्मी, बिना सेवान्त लाभ पाए सेवानिवृत्त हो गए थे। बाद में आर्थिक तंगी से जूझते हुए इलाज के आभाव में स्वर्ग सिधार चुके हैं।

आर्थिकतंगी के कारण मरने वाले चीनी मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में फार्म मेट स्व पन्नालाल, मेसेनिष्ट मो शाहाबुद्दीन अंसारी, प्यून दुर्गा प्रसाद, गार्डेनर महादेव मांझी, खजांची रामोतार राम, लिपिक बीएन लाल, फोरमैन केबी गुप्ता, इलेक्ट्रिशियन राम उचित लाल, स्टोरकीपर केदार लाल, मकनपुर ग्रामीण बीरू सिंह, टर्नर मो शाबिर खान समेत कई अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नाम शामिल हैं।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित मिल के महाप्रबंधक सहित मुख्यमंत्री सचिवालय, प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग, प्रबंध निदेशक डॉ एन विजयालक्ष्मी, प्रशासन प्रमुख आदि को ज्ञापन सौंपकर बकाया राशि का भुगतान करने की गुहार लगाते रहे हैं। आश्वासन तो मिलता है, लेकिन कोरा साबित हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण चोरी के मामले में, पुलिस ने छापेमारी कर कई सामान किया बरामद

नवादा : नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई चोरी के मामले में सामान बरामदगी की है। सोमवार सुबह को ही भाजपा उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा के शोरूम में भीषण चोरी हुई थी। उसी की कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है। संकट मोचन मंदिर के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण चोरी मामले में नगर थाना की पुलिस ने केंदुआ स्थित मुन्ना सिंह के मकान से चोरी का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने 3 एलईडी, 1 मिक्सर, 1 वाशिंग मशीन और एक फ्रिज बरामद किया है। शहर में कई जगहों पर सोमवार को ही पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया था। जिसमें फिलहाल कुछ सामान की बरामदगी हुई है। बताते चलें कि भाजपा उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा के शोरूम में भीषण चोरी हुई थी। जिसके बाद से पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया। अन्य कई जगहों पर भी छापामारी अभियान जारी है।

यास तूफान : 25 से 27 मई तक आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान, रहें सतर्क

नवादा : जिले में अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपता की संभावना बनी हुई है। यास तूफान का नवादा जिले में भारी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को सजग और सतर्क रहने की जरुरत है। 25 मई को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 26 और 27 मई को तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका बनी रहेगी।

यास तूफान के मद्देनजर विशेष मौसम बुलेटिन जारी कर नवादा के लोगों को आगाह किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवरा के मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने कहा कि दक्षिण पूर्व और आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह चक्रवाती तूफान 15 से 20 घंटे के दौरान एक बहुत ही गंभीर रूप में आगे बढ़ेगा।

इसके प्रभाव से नवादा जिले में 25 मई को गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा बह सकती है। बिजली कड़केगी और वज्रपात की संभावना भी बनी रहेगी। 26 व 27 मई को जिले के अधिकांश स्थानों मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बहने का अनुमान बना है।

मौसम बुलेटिन के जरिए जिले के किसानों से अपने अनाज को सुरक्षित स्थान पर संग्रह कर लेने को कहा गया है। सब्जी एवं मूंग के खेतों में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पानी की निकासी का उचित प्रबंधन करने, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांध कर रखने तथा सतर्कता के साथ सावधानी बरतने की की सलाह दी है।

मोबाइल सिमकार्ड फ्रॉड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेसकौर के युवक को किया गिरफ्तार

नवादा : मोबाइल सिमकार्ड फ्रॉड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवादा से एक युवक को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक नवादा जिले के ही मेसकौर थाना इलाके के बिसीआईत गांव निवासी कपिल साव का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। वह साइबर कैफे संचालन के साथ सिम कार्ड बेचने का काम करता था। उसे दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।

मनीष कुमार को मेसकौर थाना की पुलिस घर से बुलाकर ले गई। थाना में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। मेसकौर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक मनीष अपने दुकान में सिम बेचने में हेराफेरी किया करता था। जब कोई व्यक्ति सिम कार्ड लेने के लिए जाते थे तो उनके आइडी प्रुफ पर 4-5 अतिरिक्त सिमकार्ड निकाल लेता था।

उक्त सिमकार्ड को फ्राॅड करने वालों को बेच दिया करता था। इसके लिए उंची रकम वसूली करता था। इस तरह से अबतक लगभग 100-150 सिम कार्ड व बेच चुका था। दरअसल, इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जब सिमकार्ड धारक से बात की तो पता चला कि मेसकौर में मनीष की दुकान से खरीदा था। फ्रॉड करने वाले लोगों ने भी मनीष कुमार से सिमकार्ड खरीदने की बात को स्वीकारी थी। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस मेसकौर पहुंची थी। यह बात साफ नहीं हो सका कि मनीष द्वारा बेचे गए सिमकार्ड का इस्तेमाल किस तरह के लोग किया करते थे।

रोहिणी नक्षत्र के तपने की संभावना कम, कृषि कार्य का होगा शुभारंभ

नवादा : कृषि कार्य के लिये महत्वपूर्ण रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश दोपहर एक बजकर 17 मिनट पर हुआ। कृषि कार्य के लिये रोहिणी का तपना शुभ माना जाता है। रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ यास तूफान के कारण इसके इसके तपने की संभावना काफी कम है। ऐसे में कृषि कार्य के लिये रोहिणी का ना तपना अशुभ होगा। रोहिणी नक्षत्र जिले में लू के लिये माना जाता है। लोग घरों से निकलने में परहेज करते थे। सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश दे दिया जाता था लेकिन पिछले वर्ष से कोरोना के कारण पूर्व से ही विद्यालय में अवकाश है।

रोहिणी नक्षत्र प्रवेश के साथ किसान अपने खेतों में गोबर मिश्रण का खाद डालने के साथ धान फसल के लिये खेतों में बिचङा डालने के लिये खेतों की जुताई में लग जाते हैं। बिचङा डालने के पूर्व खेतों में तेज धूप के कारण खर पतवार से लेकर कीङे मकोङों के नष्ट होने से बिचङे का अंकुरण अच्छा होता है। लेकिन इस वर्ष यास तूफान के कारण ऐसा हो सकेगा इसमें संदेह है। बहरहाल रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ किसान खरीफ व भदई फसलों की तैयारियां आरंभ करने का मन बनाने लगे हैं।

पुलिस ने दुकान को किया सिल

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने लाॅकडाउन के नियमों के विपरीत रेडीमेड दुकान खोलकर बैठे दुकान को सिल कर दिया। अनि मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बाजार के मेन रोड में लाख मना करने के बावजूद सोनू- मोनू रेडीमेड दुकान खोलकर बैठे दुकानदार को चेतावनी के बावजूद नहीं मानने पर दुकान को सिल कर दिया। वैसे इसके पूर्व भी बाजार के कई दुकानों को किया सिल किया जा चुका है बावजूद लोगों द्वारा जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने दुकानदारों से नियमों का पालन कराने व कोरोना से जंग में प्रशासन को सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है। अपनी जान को हथेली पर रखकर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर है। ऐसे में आम लोगों को भी कोरोना को हराने के लिए सतर्क व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।

नशे में सरेआम हथियार लहरा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा

नवादा : नगर के पुरानी जेल रोड स्थित नशे की हालत में युवक द्वारा हथियार लहराया जा रहा था। दोनों हाथ में हथियार लेकर युवक सभी को दिखा रहा था। जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर सदर डीएसपी उपेन्द्र कुमार दल बल के साथ पहुंच गए। सदर डीएसपी ने रंगेहाथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। युवक से विशेष पूछताछ की जा रही है।

सदर डीएसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही युवक की गिरफ्तारी की गई है। युवक का नाम रॉकी मांझी है। वह नशे की हालत में है। विशेष पूछताछ की जा रही है। ऐसा लगता है कि युवक किसी मकसद से हथियार लेकर निकला था, मामले पर अभी गंभीरता से जांच की जा रही है।

मनचलों से परेशान मुहल्लेवासी पंहुचे नगर थाना, सुरक्षा की लगाई गुहार

नवादा : नगर थाना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 गढ़ पर मोहल्ले के वासियों ने तीन मनचलों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि रवि कुमार पिता अरुण साव, घर गोंदापुर पुल के निकट, मोहित कुमार पिता प्रवीण भगत घर गोंदापुर, अतुल कुमार पिता भोला सिंह, घर महावीर नगर न्यू एरिया पर तीनों मनचले आए दिन गढ़ पर मोहल्ले में हथियार से लैस होकर चोरी, छीनतई, डकैती का आरोप लगाया है।

इस क्रम में आने जाने महिला व स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते। आये दिन इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है। ऐसे में मुहल्ले के लोगों की आबरू असुरक्षित है। मोहल्ले वासियों की मानें तो तीनो मनचलों पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है , मनचलों की खोज जारी है।

वाहनों की गहन तलाशी अभियान जारी

नवादा : जिले में वाहनोंकीतलाशी अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जा रही है। बिहार-झारखंड सीमा पर गोविंदपुर बरतला मोड़ उत्पाद जांच चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहनों की गहन तलाशी अभियान ली जा रही है। ड्यूटी पर  तैनात सूबेदार सोबरन बराईक ने बताया कि झारखंड की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है एवं सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ साथ अन्य जानकारीयो को भी दैनिक पंजी में अंकित किया जा रहा है।

त्पाद जांच चौकी झारखंड सीमा से सटे रहने के कारण शराब माफियाओं के द्वारा अक्सर शराब बिहार में इसी रास्ते से ढुलाई की जाती है।बिहार में शराब पर प्रतिबंध रहने के कारण सभी छोटे एवं बड़े वाहनों की गहन तलाशी ली जाती है एवं पकड़े जाने पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

लाॅकडाउन के बाद भी कुछ दिनों तक जारी रहेगा सामुदायिक रसोई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काफी लोग संक्रमित हुए हैं। खासकर नवयुवक पीढ़ी के लोग ज्यादा संक्रमित हुए हैं। मौतों का आंकड़ा भी काफी रहा है। इस संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार के द्वारा पूरे सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है जो 25 मई से बढ़ाकर इसे 1 जून तक किया गया है। लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बिहार सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रखंडों में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ किया गया है। जिसमें गरीब एवं असहाय तबके के लोग जो दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करते हैं वैसे लोग जो सामुदायिक रसोई में जाकर मुफ्त में भरपेट भोजन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गोविंदपुर आदर्श मध्य विद्यालय में संचालित सामुदायिक रसोई में जाकर लोग भोजन कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार गोविंदपुर आदर्श मध्य विद्यालय में सामुदायिक रसोई को संचालित किया गया है। जो अब 25 मई से बढ़ाकर अगले आदेश तक 1 जून तक संचालित किया जाना है। सामुदायिक रसोई के माध्यम से लोग भरपेट भोजन कर रहे हैं। आज लगभग 300 लोगों ने भोजन किया।इसको लाॅकडाउन के बाद भी कुछ दिनों तक जारी रहने के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

एक प्रतिशत से भी कम हुई संक्रमितों की संख्या

नवादा : जिले में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। फिलहाल संक्रमितों की संख्या घटकर 2000 रह गयी है। आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :- कुल पॉजिटिव केस-8676, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 23.05.2021 तक 4910, 24.05.2021 को 12 कुल 4922, दिनांक 24.05.2021 को डिस्चार्ज-21, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-30, वर्तमान में एक्टिव केस-200, कुल रिकवर्ड -8430, कुल मृत्यु-58, कुल होम आइसोलेशन-171, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-29, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 23.05.2021 को 118125, 24.05.2021 को 98, कुल-118223, ट्रूनट-दिनांक 23.05.2021 को 46063, 24.05.2021 को 150 कुल-46213, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 23.05.2021 को 662428,

24.05.2021 को 4282 कुल-666710, कुल टेस्टिंग की संख्या-831146, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-831048, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -368, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-19, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-03, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-07,

डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-23.05.2021 को 161402, 24.05.2021 को 2574, कुल 163976, दूसरा डोज-23.05.2021 को 40976, 24.05.2021 को 0 कुल 40976, कुल 1$2 डोज की संख्या- 204952, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

मां की पहली वर्षी पर भाजपा नेता ने लगाए पीपल वृक्ष, परिवार के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नु की मां स्वर्गीय शांति देवी की पहली पूण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। पारिवारिक सदस्यों ने पैतृक गांव वारिसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर में दिवंगत अभिभावक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपी श्रद्धांजलि दी।

अपनी मां के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने स्वयं पीपल का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इन दिनों अस्पतालों में हजारों लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तो़ड़ रहे हैं। पीपल का पेड़ को आर्युवेद में पवित्र और जीवनरक्षक बताया गया है। इससे ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा किया जा सकता है।

औसतः एक पीपल का पेड़ जीवन में 8 से 11 टन आक्सीजन देता है और 12.6 टन कार्बन डाईऑक्साइड लेता है। एक पीपल का पेड़ से 20-25 व्यक्तियों को ऑक्सीजन दे सकता है। पीपल का पत्ता रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी हमारे इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग बनाता है। पीपल के पत्तों में मॉइस्चर कंटेंट, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, कॉपर और मैग्नीशियम के तत्व मौजूद होते हैं।

पीपल के पते एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे ये हमें तनाव से भी राहत दिलाता है। आज यह शुरुआत है हम अपने स्तर से प्रयास करेंगे हो कि कम से कम नवादा के सभी पंचायतों में एक पीपल का पेड़ लगा सकें। मौके पर परिवार के सभी सदस्यों के अलावा गांव-टोले के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कोरोना लॉक डाउन के कारण आयोजन को संक्षिप्त रखा गया था।

लाकडाउन फेज तीन के लिये डीएम ने जारी किया गाइडलाइन

नवादा : कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए गृह विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार राज्य भर में 25 मई 2021 से 30 मई 2021 तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन लगाया गया था। गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, द्वारा प्रतिबंधों में कुछ संशोधन के साथ दिनांक 01.06.2021 तक विस्तारित किया गया है।

कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम एवं नवादा जिलान्तर्गत समुदाय/व्यक्तियों के जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा हेतु जिला दण्डाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा दण्ड प्रावधान संहिता की धारा 144 अन्तर्गत निषेधाज्ञा पूरे जिले भर में लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं यथा-जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, दूर संचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय यथावत कार्य करेंगे। न्यायिक प्रशासन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय लागू होगा। दुकानें, वाणिज्यिकर एवं अन्य निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

कुछ अपवाद को छोड़कर यथा :-

बैंकिंग, बीमा एवं ए.टी.एम. संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स एवं कूरियर सर्विस से जुड़ी सारी गतिविधियॉ, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित गतिविधियां, पेट्रॉल पम्प, एल.पी.जी. पेट्रेलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भण्डारण प्रतिष्ठान, आवयक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी/मांस-मछली/दूध/पीडीएस की दुकानें :- शहरी क्षेत्रों में प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0 तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 08ः00 बजे से 12ः00 बजे मघ्याह्न तक ही खुलेंगे।

फल एवं सब्जी की दुकानों को दूरी बनाकर लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि एक ही स्थान पर दुकानें न रहे और भीड़ न हो। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, ठेला पर फल एवं सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री सहित, निर्माण सामग्री, हार्ड वेयर की दुकानें सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को 06ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0 तक खुली रह सकती है।

उर्बरक, बीज, कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान/दुकानें शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0 तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 08ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक खुली रह सकती है। आम इत्यादि फलों की पैकेजिंग हेतु काठ की पेटियों का निर्माण से संबंधित दुकानों तथा आरा मिलों को विष परिस्थितियों में न्यूनतम संख्या में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमति दी जायेगी। अन्य सभी प्रतिष्ठान वर्क फ्रॉम होम के आधार पर कार्य कर सकते हैं।

अस्पताल एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य प्रतिष्ठान (पशु स्वास्थ्य सहित), उनके निर्माण एवं वितरण इकाईयां-सरकारी एवं निजी दवा दुकानें, मेडिकल लैब, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान यथावत कार्य करेंगे। सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर अनावश्यक आवागमन (पैदल सहित) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। कुछ अपवाद को छोड़कर यथा -पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्धारित बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की अनुमति रहेगी। केवल रेल, वायुयान अथवा अन्य लम्बी दूरी यात्रा करने वालों तथा अनुमान्य सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति दी गयी है।

स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न वाहन एवं स्वास्थ्य प्रयोजनार्थ प्रयुक्त निजी वाहन, अनुमान्य कार्यां से संबंधित कार्यालयों के सरकारी वाहन, वैसे निजी वाहन जिन्हें जिला प्रासन द्वारा किसी विष कार्य हेतु ई-पास निर्गत है, सभी प्रकार के माल वाहक वाहन, वैसे निजी वाहन जिनमें हवाई जहाज/ट्रेन के यात्री यात्रा कर रहे हों और उनके पास टिकट हो, कर्त्तव्य पर जाने हेतु सरकारी सेवकों एवं अन्य आवश्यक अनुमान्य सेवाओं के निजी वाहन, अन्तर्राज्यीय मार्गां पर अन्य राज्यों को जाने वाले निजी वाहन के उपयोग की अनुमति रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जिला स्तर पर एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सा पदाधिकारियों से संविदागत नियोजन हेतु आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आयोजन स्थल तक आने-जाने की अनुमति होगी। आवागमन के क्रम में मांगे जाने वाले अभ्यर्थि को शैक्षणिक दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। उपरोक्त अपवादों को छोड़कर वाहनों के परिचालन संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 (1) के अन्तर्गत जुर्माना किया जा सकेगा। सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्व विद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें बंद रहेंगी, इनका संचालन केवल होम डिलेवरी के लिए प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक अनुमान्य होगा।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढ़ाबे टेक होम के आधार पर कार्यरत रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक/ राजनीतिक/ मनोरंजन/ खेल-कूद /ौक्षणिक /सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/ समारोह प्रतिबंधित होंगे। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान, पूरी तरह बंद रहेंगे।

सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन-सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी। विवाह समारोह अधिकतम 20 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकते हैं, किन्तु इनमें डी0जे0 एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 03 दिन पूर्व देनी होगी। अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 20 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।

लाकडाउन में जमकर हुई कार्रवाई,वसूले गये जुर्माने

नवादा : लॉक डाउन अवधि में विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई की गई है जिसमें नवादा अनुमंडल अन्तर्गत 210 एवं रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 93 कुल 303 दुकानों को सील किया गया।

नवादा अनुमंडल में 18.36 लाख रूपया एवं रजौली अनुमंडल में 05.70 लाख रूपया कुल 24.06 लाख रूपया वाहन जॉच में दण्ड वसूली की गयी है। नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 07 एवं रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 04 कुल 11 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मास्क जॉच की संख्या नवादा अनुमंडल अन्तर्गत 919/45950 एवं रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 362/18100 कुल 1281/64050 है।

सामुदायिक किचेन द्वारा अबतक 36697 (06.05.2021 से 24.05.2021 तक) लोगों को लाभान्वित किया गया है।दिनांक 24.05.2021 को जिले में कोविड-19 पॉजिटिविटि रेट 0.25 प्रतिशत है। (दिनांक 24.05.2021 को जिले में कुल जॉच 4877 में से मात्र 12 पॉजिटिव पाये गए)। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 29 हजार 242 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया।