Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 जून : नवादा की मुख्य खबरें

50 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज समेत शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज व शराबी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि काजीकटाय गांव से महुआ शराब की बङी खेप अकबरपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज के नेतृत्व में काजीकटाय गांव के बधार में छापामारी कर जंगल से महुआ शराब की बङी खेप लेकर आ रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

उसके पास से 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। धंधेबाज की पहचान फतेहपुर गांव के सरयू राजवंशी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दूसरी ओर अकबरपुर- फतेहपुर पथ पर गश्ती के क्रम में रजहत गांव के पास शराबी पर नजर पङते ही हिरासत में ले लिया गया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार की पहचान रजहत गांव के सोहैल अनवर के रूप में की गयी है।

महुआ की खरीद -बिक्री का धंधा जोरों पर

नवादा : जिले में महुआ की खरीद-बिक्री का धंधा जोरों पर है। वैसे महुआ को खरीद-बिक्री पर सरकार ने रोक रखी है। बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी भी बात नहीं कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आमतौर पर महुआ का प्रयोग शराब निर्माण के लिए किया जाता है। बिहार में शराब की खरीद बिक्री से लेकर पीने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके तहत लगातार छापामारी कर शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त करने से लेकर शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है। और तो और शराब तस्करों से लेकर वाहन तक को जप्त किया जा रहा है। लेकिन धंधा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा जोरों पर है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर हर जगह शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है। यहां तक कि शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। इन सबों से इतर महुआ की खरीद-बिक्री होने से धंधेबाजों को बल मिल रहा है। अब सबसे बङा सवाल यह है कि आखिर जब महुआ मिलेगा तो निश्चित है कि शराब का निर्माण होगा।

कुछ इसी प्रकार की स्थिति रजौली थाना क्षेत्र के मानडीह गांव में देखने को मिली। एक युवक मोटरसाइकिल पर लादकर तीन बोरा महुआ ले जाते दिखा।मोबाइल में तस्वीर कैद की गयी ताकि मामले का पर्दाफाश किया जा सके। महुआ की खरीदारी रजौली बाजार से किये जाने की पुष्टि ग्रामीण भी करते हैं। बता दें मानडीह, जाखे, जाॅब आदि जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में अबैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा जोरों पर है । समय समय पर छापामारी कर भट्ठियों को ध्वस्त किया जाता है लेकिन फिर धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि धंधेबाजों की मिलीभगत स्थानीय प्रशासन से रहने के कारण सूचना देने वाले को ही उल्टे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। ऐसे में अब कोई अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने की जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। ऐसे में शराब निर्माण व बिक्री का धंधा कैसे रखेगा? यह सबसे बड़ा सवाल प्रशासन के सामने है।

चचरी पुल का निर्माण कर वसूली जा रही रंगदारी टैक्स

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज बाजार खरी नदी पर बना डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बहने के बाद चचरी पुल का निर्माण कर वसूली जा रही है राशि। इसकी मरम्मति की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। संवेदक का भी अतापता नहीं है। डायवर्सन बहने से बाजार से लेकर महेशडीह, भनैल लोदीपुर, गोविंदपुर प्रखंड समेत झारखंड राज्य का संपर्क भंग हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुराना पुल ध्वस्त कर नया निर्माण कराया जा रहा है।

फिलहाल बजाप्ता टेंट लगाकर यहां पर अवैध वसूली पूरी तरह चालू है। प्रति गाड़ी 20 से ₹30 की वसूली की जा रही है।
अवैध वसूली कर रहे दबंगों से अगर कोई विरोध करता है तो उनके साथ हाथापाई भी की जाती है। हालांकि इन लोगों के द्वारा ही कहा जाता है कि इस पुल का निर्माण हम लोगों ने किया है। लेकिन सवाल यह है कि आम जनता से अवैध वसूली ही धंधा बन गया है।

जिला प्रशासन के अधिकारी मुकदर्शक बने हैं। लोगों का कहना है कि यहां धड़ल्ले से वसूली हो रही है, क्या अधिकारी को इसकी भनक नहीं लगी है। लोगों का सवाल था कि जानकारी होने के बावजूद भी ऐसे लोगों पर आखिर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन की लापरवाही के कारण आवागमन कर रहे लोगों को चुपचाप इनकी मनमानी सहनी पड़ रही है।
इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खाई में गिरी वाहन, मौके से चालक फरार

नवादा : झारखंड की ओर से तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन चालक के संतुलन खोने से वाहन गड्ढे में जा गिरा मौके पर चालक वाहन छोङ फरार हो गया। घटना गोविन्दपुर- बरेव पथ पर धनपुरी इंडेन गैस गोदाम के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झारखंड के बासोडीह की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया मारुति स्विफ्ट कार संख्या टी एस 07 जी के 1553 के चालक के संतुलन खोने से निर्मित सड़क से 10 फीट गड्ढे में दो पलटनिया मारते हुए जा गिरी।

वाहन में फंसे चालक को ग्रामीणों के सहयोग से वाहन का आगे का शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही भीड़ का फायदा उठाकर चालक फरार होने में सफल रहा। घटनाक्रम की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना को दी गई। कयास लगाया जा रहा गोविंदपुर- बरेव पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। मार्ग कच्ची रहने एवं बारिश होने के कारण जहां तहां डायवर्सन बने रहने या फिर घटनास्थल के समीप मोड़ रहने से यह हादसा हो सकता है।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया । थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाने में लाया जाएगा एवं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

बाइक की चोरी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद विगहा केनरा बैंक के निकट से वाहन चोरों ने हीरो स्प्लेंडर बाइक DL – 75 CE – 3856 की चोरी कर ली। सूचना नगर थाने को दी गयी है । थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी निवासी संजय कुमार प्रतिदिन की भांति अपनी मोटरसाइकिल से सुबह नगर के डा सुनील कुमार के क्लीनिक में काम पर पहुंचे। क्लिनिक से निकल कर कुछ काम से केनरा बैंक के आगे मोटरसाइकिल लगाकर बैंक के अंदर गये। कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाईक को गायब पा खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है। बता दें इसके पूर्व नगर में बाइक चोरी की घटना लगातार होती रही है ।

स्वास्थ्य मंत्री से मिले सासंद, खनवां समेत कई स्वास्थ्य उप केंद्रों की लचर व्यवस्था से कराया रूबरू

नवादा : चंदन सिंह ने पटना में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रीमंगल पांडे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवादा संसदीय क्षेत्र के हिसुआ विधानसभा में आदर्श ग्राम खनवां में बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुचारू रूप से खुलवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही वारिसलीगंज विधानसभा के काशीचक, वारिसलीगंज, पकरीबरांवा व अन्य सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में तत्काल विशेष सुविधा मुहैया कराये जाने का अनुरोध किया।

जिले की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर मांगों से संबंधित पत्रक सौंपाह स्वास्थ्य मंत्री ने सहर्ष आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि आदर्श गांव खनवां में जल्द ही चिकित्सकों के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए सिविल सर्जन से आवश्यकता से संबंधित सूचि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि रजौली अनुमंडल अस्पताल में पन्द्रह दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट को चालू करवाया जाएगा।