Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

24 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

फुलहर पंचायत के मनोहरपुर में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर किया आक्रोश व्यक्त

मधुबनी : जिले के मनोहरपुर गाँव का विकास वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने राम भरोसे छोड़ दिया है। इस पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य रंजीत मंडल ने बताया कि मनोहरपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मात्र हिसार जाने वाली सड़क पर पीसीसी ढलाई 150 फीट भलाई कर छोड़ दिया गया, जबकि जिला पार्षद नसीमा खातून के द्वारा 600 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण होना था। आज डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।

इस बाबत ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया कि कई बार लिखित आवेदन वर्तमान विधायक सुधांशु शेखर को दिया गया, जिसमें भैया से मनोहरपुर को जोड़ती है तो सीधा संपर्क साहरघाट से होती है, और उनके जनप्रतिनिधियों को कई बार इस को सूचना दिया गया है कि इस पर ध्यान दें। मगर अभी तक नजरअंदाज किया गया और हिसार दुर्गा मंदिर से गंगौर दुर्गा मंदिर को जोड़ने वाली सड़क आजादी के अब तक राम भरोसे छोड़ दिया गया। जबकि मनोहरपुर में उसी सड़क में एक करोड़ 20 लाख की लागत से पूर्व निर्माण हुआ लेकिन सड़क नहीं बना।

आज तक ना तो विधायक, सांसद और न ही विधान पार्षद के द्वारा मोहनपुर के ऊपर ध्यान नही दिया गया। बारिश के समय में 50 परिवार सड़क निर्माण नहीं होने के कारण बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं, क्योंकि सड़क में 10-10 फीट गड्ढा है। इस मौके पर ग्रामीण जन्माष्टमी पूजा समिति अध्यक्ष संजय मंडल, नीतीश कुमार, संतोष मंडल, गुड्डू मुखिया, लालू मुखिया, अजय मंडल, विश्वनाथ साह, विमलेश मंडल, छोटू मंडल, अमित मुखिया, ललित दास, सुरेंद्र दास, उमेश दास, रामखेलावन मुखिया, राज किशोर मुखिया और अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रोज ही सड़क पर लगाया जाता है सब्जी मंडी, कोरोना विस्फोट होने की बनी रहती है आशंका

मधुबनी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सूबे में लॉक डाउन लगाया गया है। हर जगह कड़ाई से दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहे है। ऐसे में मधुबनी जिले के जयनगर शहर में सब्जी मंडी को हाट की जगह से उठा कर स्थानिय प्रशासन ने सड़क किनारे सोशल डिस्टेंसिनग बनाते हुए चालू करवाया है।

हालांकि ये सतर्कता के मद्देनजर की जाने वाली करवाई थी, पर इसका खामियाजा लोगों को रोज ही अब भुगतना पड़ रहा है। जो लोग सब्जी मंडी नही भी जाना चाहते हैं, न चाहते हुए भी उनको इस मंडी से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण या यूं कहें कि कोरोना विस्फोट होने की आशंका बनी रहती है। इस 250मीटर की सड़क को दूरी तय करने में सुबह 10 बजे तक आध घंटे का समय लग जाता है। बता दें कि कुछ दिन पहले इस सड़क पर सब्जी मंडी के कारण जाम होने की वजह से एक एम्बुलेंस आधे घंटे तक फंसा रहा, हालांकि मरीज की जान बच गयी, पर दुर्घंटना हो सकती थी।

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 45 वर्ष से उपर के लोगों का शुरू हुआ टीकाकरण।

मधुबनी : कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए जिले में जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक जिले में 3.84 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस०के० विश्वकर्मा ने बताया जून-जुलाई महीने में बरसात शुरू हो जाती है। जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में उन जगहों पर कोरोना टीकाकरण अभियान मुश्किल हो सकता है।

विभाग द्वारा सोमवार से बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों में चिह्नित जगहों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।जिससे आने वाले समय में इन क्षेत्रों में टीकाकरण करने में परेशानी ना हो। सोमवार को युवाओं के टीकाकरण के लिए 1300 वायल तथा 45 वर्ष से ऊपर के लिए 400 वायल से टीकाकरण किया गया। वहीं जिले में सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। बीते रविवार को 4000 से अधिक लोगों की जांच की गयी जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 22 रही।

1 अप्रैल से अब तक 1.22 लाख लोगों का लिया गया सैंपल :

जिले में 1 अप्रैल से 22 मई तक 1,22,129 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गयी। जिसमें एंटीजन किट से 86,659, संक्रमित की संख्या 7.85%,ट्रूनेट से 3297 लोगों की जांच की गयी है जिसमें संक्रमित की संख्या 18%, आरटीपीसीआर से 32,173 लोगों की जांच की गयी जिसमें संक्रमित की संख्या 6% रही।

प्रखंड वार जांच के आंकड़े :

1 अप्रैल से 22 मई तक जिले में चलाए गए कोरोना संक्रमण जांच अभियान मे रहिका प्रखंड में 13.4%, फुलपरास प्रखंड में 4.6%, कलुआही प्रखंड में 5.0%, बेनीपट्टी प्रखंड में 5.6%, झंझारपुर प्रखंड में 4.7%, मधेपुर प्रखंड में 3.7%, राजनगर प्रखंड में 5.6%, कलुआही प्रखंड में 3.2%, लखनौर प्रखंड में 5.7%, विश्व प्रखंड में 3.8%, हरलाखी प्रखंड में 4.8%, घोघरडीहा में 4.5%, कलुआही प्रखंड में 2.9%, लौकहा /खुटौना में 4.6%, बाबूबरही प्रखंड में 4.5%, लदनिया में 2.7%, पंडौल में 5.3%, अंधराठाढ़ी में 5.2%, मधवापुर में 4.0%, जयनगर में 3.4%, बासोपट्टी में 2. 8% लोगों की जांच की गयी।

जिले में 3.84 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया सोमवार को जिले में 22 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। वहीं जिले में अब तक 3 लाख 84 हजार 337 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,227 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,288 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 10,392 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,223 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,47,433 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,42,229 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 80,618 लोगों को प्रथम डोज,20,226 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वही 49,701 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

• – इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
• – मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
• – शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें।
• – साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
• – भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
• – बाहरी और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
• – गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।

सुमित कुमार की रिपोर्ट