26 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का होगा तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण, कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन को लिखा पत्र

मधुबनी : राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) को ले 28 से 30 जून तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के कम्युनिटी ऑफिसर (सीएचओ) के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में 28 से 30 जून तक पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और अरवल जिला के सीएचओ को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के विशेष सचिव सह कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को एक चिट्ठी जारी की है।

जिले के दो कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को राष्ट्रीय स्तर पर पहला व दूसरा स्थान :

swatva

विदित हो कि विश्व यक्ष्मा दिवस 2021 के तहत देशभर में आयोजित त्रिस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, अरेर, प्रखंड बेनीपट्टी पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर दयानंद प्रसाद साह को एवं द्वितीय स्थान गनौली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अंधराठाढ़ी पर कार्यरत बलराम कुमार सिंह को मिला था। जिन्होंने जिला सहित राज्य को गौरवान्वित किया।

मधुबनी में 28 से 30 जुलाई तक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम:

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि मधुबनी में 28 से 30 जून तक जिला के सभी हेल्थ और वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन 28 जून को दोपहर 02 से शाम 05 बजे तक यूनिट 1 के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षक के द्वारा इंट्रोडक्शन दिया जाएगा।

इसके बाद यूनिट 2 में डब्लूएचओ के डॉ उमेश त्रिपाठी टीबी इपिडेमियोलॉजी एंड डायग्नोसिस के बारे में जानकारी देंगे। यूनिट 3 के तहत डब्लूएचओ के डॉ राजीव मैनेजमेंट ऑफ टीबी के बारे में बताएंगे। यूनिट 4 के तहत डब्लूएचओ के डॉ सौरभ टीबी और को- मोरबिलिटीएस के बारे में जानकारी देंगे। इसी प्रकार से ऑनलाइन ट्रेनिंग के दूसरे दिन 29 जून यूनिट 5 से 7 तक और तीसरे दिन 30 जून को यूनिट 8 से 12 तक के सभी टॉपिक पर डब्लूएचओ के विशेषज्ञ टीबी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से देंगे।

रानीसती किराना एंड जेनरल स्टोर्स क़ा हुआ उद्घाटन, होम डिलेवरी की भी रहेगी सुविधा

मधुबनी : नगर के शंकर चौक पर प्रसिद्ध मारवाड़ी व्यवसाई राजकुमार बूबना के सुपुत्र केशव बूबना की प्रतिष्ठान रानीसती किराना एंड जेनरल स्टोर्स क़ा धूमधाम से उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के बाद सामान लेने के लिए उपभोक्ता की भीड़ लगी रही। दोपहर के एक बजते ही प्रथम ग्राहक नगर के लाखो बिंदा कैंपस के निवासी संतोष राउत के द्वारा सामानों खरीददारी करते ही प्रतिष्ठान क़ा उद्घाटन हो गया। उपभोक्ता संतोष राउत ने बताया की सामानों की बेस्ट क्वालिटी के साथ किफायती दाम देखकर हन काफी संतुष्ट है, एवं आगे से भी जो भी सामानो की जरूरत होगी यही से खरीददारी करेंगे। दुकान के मालिक केशव बूबना क़ा व्यवहार भी काफी सौम्य एवं शांत है।

वही दुकान के प्रोपराइटर केशव बूबना ने बताया की ग्राहक की संतुष्टी ही मेरा लक्ष्य है। मेरे यहाँ किराना के साथ जेनरल स्टोर्स क़ा भी भरपूर आइटम है। व्यवसाईक कम्पीटीशन के इस दौर ग्राहको को सामानों की गुणवता वह भी किफायती दामो उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी, एवं एक फोन पर होम डिलेवरी सुविधा निश्चित अवधि मे ग्राहको को दी जायेगी। इस मौके पार नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी के मनमानी को लेकर 3 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन परिसर में भारतीय किसान सभा के द्वारा 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान के अहित में किए गए फसल क्षति का रिपोर्ट को निष्पक्ष जांच एवं दोषी पर कार्रवाई को लेकर मांग कर रहे हैं। वहीं किसान सभा के जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि बिहार राज किसान सभा के द्वारा बेमौसम भारी बारिश एवं या चक्रवात तूफान से किसानों का फसल क्षति का मुआवजा को लेकर किसी कार्यालय में तीन सूत्री मांग किया गया।

बिस्फी प्रखंड एवं जिला के कई प्रखंडों में किसी पदाधिकारी के मनमानी को लेकर धरना प्रदर्शन की जा रही है, जिसमें बिस्फी प्रखंड के 28 ग्राम पंचायत में गर्मा तथा मूंग, तेलहन, सब्जी, आम, लीची, केला की फसल क्षति का जांच कराया जाए। फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए तथा फसल क्षति के गलत रिपोर्ट करने वाले किसी पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कृषि पदाधिकारी के इस रवैया से किसान पहले से आत्महत्या कर रहे हैं, और किसानों के साथ इस तरह की अहित किए जाने पर किसान के लिए भाड़ी नूकसान का सामना करना पड़ रहा हैं।

5 सूत्री मांगों को लेकर बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अतिक्रमित जमीन को अंचल प्रशासन द्वारा मुक्त नहीं कराने से आक्रोशित वकील अजय कुमार झा, श्याम कुमार झा, मनीष ठाकुर, नरेंद्र कुमार दत्त, अरुण कुमार कर्ण, छोटे पासवान सहित अन्य अनशन पर बैठ गए हैं।

अनशनकारियों का आरोप है कि मौजा चतरा थाना नंबर 193 खेसरा संख्या 510 जो सरकारी रास्ता है, इसे अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश उच्च न्यायालय के द्वारा दिया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक इसे मुक्त नहीं कराया गया है। अंचल प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी तक इस संबंध में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई मगर कोई नहीं सुने। सीओ से जब इस संबंध में पूछा जाता है तो उनके द्वारा हम लोगों को ही धमकाया जाता है। जब न्यायालय के आदेश के बावजूद अतिक्रमण खाली नहीं कराया जा रहा है तो बाध्य होकर हम लोग आमरण अनशन अनिश्चितकालीन शुरू किए हैं।

एसडीएम ने की खाद बीज दुकान की जांच, खाद बीज दुकानदारों में मच गया हड़कंप, दुकानों को बंद कर दिखे गायब

मधुबनी : खाद बीज दुकानों पर सरकार के गाइडलाइन का पालन हो रहा है की नहीं या कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है, इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मधुबनी जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार और बेनीपट्टी के एसडीएम अशोक कुमार मंडल पदाधिकारियों के टीम के साथ बेनीपट्टी मुख्यालय के बेहटा हाट पर खाद बीज दुकान की जांच की। इस दौरान गोदाम का सत्यापन, दुकान की जांच, रजिस्टर, पॉश मशीन, स्टॉक पंजी, दर पंजी व उपलब्ध उर्वरक स्टॉक की जांच की गई।

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि दुकान पर बोर्ड नही था। साथ ही स्टॉक पंजी भी अपडेट नही थीं। वहीं एसडीएम ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में यह जांच की गई है जो लगातार चलेगी। जांच के दौरान विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि खाद बीज भंडार दुकान को लेकर सरकार की जो गाइडलाइंस है उसका पालन किया जा रहा है कि नहीं। किसानों को दुकानों से समुचित लाभ मिल रहा है की नहीं। वहीं, एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजी जाएगी। इधर, जांच शुरू होते ही खाद बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गई। कई दुकानदार अपना अपना दुकान बंद कर गायब दिखे।

सेब लदी गाड़ी के साथ ड्राइवर को एसएसबी ने खुटौना के पास से किया गिरफ्तार, जयनगर कस्टम को किया सुपुर्द

मधुबनी : जिले के खुटौना में एसएसबी ने करवाई करते हुए मकान के ग्रिल के भीतर से एक सेब लदे गाड़ी को ड्राइवर के साथ गिरफ्तार करके जयनगर कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया। उसके बाद कस्टम अधिकारीयों के लापरवाही के कारण उक्त ड्राइवर को घंटो बंधक समान व्यवहार मिला। घंटों तक वो भूख और बाथरूम जाने के लिए छटपटाता रहा, पर कस्टम के अधिकारि कार्यालय से नदारद दिखे। जब इस बाबत अधिकारी के सरकारी नंबर पर कॉल किया गया, तो वो भी स्विच ऑफ बता रहा था।

बता दें कि उस ड्राइवर के दोस्तों से अधिकारीयों ने तथाकथित रूप से पैसे की और अन्य खर्चों की मांग की थी, पर वो देने मव असमर्थ थे। बावजूद इसके उनको घंटों कार्यालय में बंद कर कस्टम अधिकारी वहां से नदारद थे, न ही कोई कर्मी था न ही कोई स्टाफ। ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि क्या पैसे नही मिलने की वजह से उक्त ड्राइवर के साथ ये व्यवहार किया गया। हालांकि इस मामले में कस्टम के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।

विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया ऑटोमेटिक कोचिंग वाशिंग प्लांट का विधिवत लोकार्पण

मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट लगाए गए ऑटोमेटिक कोचिंग वाशिंग प्लांट का विधिवत लोकार्पण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीएमई कैरेज एंड लगेज रविश रंजन, सीडीओ दरभंगा पुष्कर कुमार, सीडब्लूएस राम कुमार, जयनगर स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, इनावेंटा क्लींटेक के संजीव कुमार, जीआरपी प्रभरी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ऑटोमेटिक कोचिंग वाशिंग प्लांट के लग जाने से विविध स्तरों पर रेलवे को लाभ होगा। ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट के लग जाने से एक ट्रेन को दस मिनट से भी कम समय में साफ किया जा सकेगा, पहले छह घंटे लगते थे। 22 कर्मचारियों के बजाय छह कर्मचारी से ही ट्रेन की साफ सफाई की जा सकेगी। पहले एक ट्रेन के साफ सफाई में 50 हजार लीटर पानी का उपयोग किया जाता था, अब मात्र 20 हजार लीटर पानी का ही उपयोग किया जा सकेगा। जिसमे से 80, प्रतिशत पानी को रिसाइकिल कर पुनः उपयोग में लाया जाएगा। इनवेन्टा क्लीन टेक द्वारा आटोमेटिक कोचिंग वाशिंग प्लांट जयनगर रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here