भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन को ईंट-पत्थर से कूच कर मार डाला
नवादा : सगा भाई ही अपनी बहन का कातिल बन बैठा। भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना शनिवार 22 मई की रात जिले के रोह नीचे बाजार में हुई। भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटी बहन की हत्या ईंट-पत्थर से कूचकर कर दी। घरेलु कलह घटना का कारण बताया गया है। घटना की प्राथमिकी रोह थाना में मृतका के पति गुड्डू यादव द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी आरोपित घर छोङ फरार बताए गए हैं।
बताया गया कि रोह निवासी स्व. प्रकाश यादव की 24 वर्षीया बेटी सुलेखा देवी अपने मायके में रहा करती थी। सुलेखा का ससुराल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत के तरहारा गांव में है। पति पेशे से ट्रक चालक हैं। पति के हमेशा घर से बाहर रहने के कारण वह अपने मायके में ही ज्यादा समय रहा करती थी।
शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर मृतका का अपनी भाभी आरती देवी के साथ विवाद हुआ। लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। देर रात करीब 12 बजे जब उसका बड़ा भाई पंकज यादव घर आया तो पुनः गाली गलौज शुरू हो गया। बात आगे बढ़ी तो पंकज व उसकी पत्नी सुलेखा के साथ मारपीट करने लगे। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बावत सुलेखा के पति गुड्डू यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आवेदन में कहा गया है कि उसका साला पंकज यादव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।
पंकज ने अपने ससुर नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अशोक यादव के इशारे पर घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी बने पंकज यादव, पत्नी आरती देवी, पंकज के ससुर अशोक यादव घर छोङ फरार है। घटना के बाद मृतक के दोनों बच्चों के अलावा अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दहेज में मोटर साइकिल के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डाला, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला डाला, मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
नवादा : दहजे में बाइक न मिलने से नाराज परिजनों ने विवाहिता को जहर खिलाकर मार डाला। घटना जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के सौर चंडीपुर गांव में हुई। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गायब कर देने का आरोप परिजनों पर लगा है। शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के कादिरगंज ओपी के आंती ग्रामीण सीताराम तांती की पत्नी कविया देवी ने अपने विवाहिता पुत्री की हत्या की शिकायत थाने में दर्ज कराई। दामाद सहित ससुराल के व परिजनों को आरोपी ठहराया गया है। सदस्यों पर जानबूझकर जहर खिलाकर हत्या कर देने का अरोप लगाया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि 15 वर्ष पूर्व सौर चंडीपुर ग्रामीण शिवदानी तांती के साथ राजी खुशी शादी की थी। कुछ वर्ष पहले से आरोपी पति सहित स्वजनों के द्वारा मोटरसाइकिल की मांग करते हुए मारपीट की जा रही थी। 24 अप्रैल 2021 को आरोपितों द्वारा जहर दे दिया गया। इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल नवादा में मौत हो गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कॉच अवार्ड के सेमी फाइनल चरण में पहुंचा नवादा, जमकर करें वोटिंग
नवादा : जिलावासियों के लिये अच्छी खबर है। स्कॉच अवार्ड के सेमीफाइनल में नवादा पहुंच गया है। बिहार में कोविड प्रबंधन एवं जल सरंक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के आधार पर अवार्ड दिया जाना है। इसके लिए वोटिंग चरण की शुरूआत हो गई है। जल सरंक्षण में किए गए कार्यों को निति आयोग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पहले भी सराहा जा चुका है। साथ ही कोविड प्रबंधन हेतु भी जिला का राज्य स्तर परख रैंकिंग काफी सराहनीय रहा है।
डीडीसी वैभव चौधरी (आइ.ए.एस) द्वारा बताया गया की इस उपलब्धि के लिए हम सबने अपने जिलाधिकारी यशपाल मीणा (आइ.ए.एस) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में मिलकर एक अच्छे टीम के तरह काम किया है और जिला को इकट्ठे मज़बूत बनाया है। आगे यही आशा है कि इस तरह के काम के बुनियाद पर जिला के विकास की नींव और भी मज़बूत हो। जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत कार्यों से निसंदेह भू-स्तर भी बढेगा व पर्यावरण संरक्षण में भी मदद होगी। लाेग अपने नवादा के लिए वोट करें।
जिला को वोट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :
चरण 1: पंजीकरण के लिए इस लिंक https://exhibition.skoch.in/register/ पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म भरें।
चरण 2: अगर आपने पहले कभी अकाउंट बनाया है तो आप सीधे लॉग-इन यहाँ https://exhibition.skoch.in/login/ कर चरण 4 और 5 के हिसाब से वोट कर सकते हैं I पासवर्ड याद नहीं होने के स्तिथि में फॉरगेट पासवर्ड में जाकर पासवर्ड रिसेट कर लें।
चरण 3: पंजीकरण हो जाने के बाद आपको एक ‘सत्यापन ईमेल’ संदेश मिलेगा । अपना ईमेल सत्यापित करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें। मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर साइन इन करें और फिर आगे बढ़ें (सुरक्षा उद्देश्यों के लिए सत्यापन महत्वपूर्ण है)।
चरण 4: अपने पेज के डायरेक्ट लिंक https://exhibition.skoch.in/beacons-of-hope/district-collectorate-nawada/ और https://exhibition.skoch.in/beacons-of-hope/district-collectorate-nawada-2/ पर क्लिक करें।
ध्यान दें कि दोनों लिंक पर जाकर दोनों प्रोजेक्ट के लिए अलग अलग वोट करना है I
चरण 5: अपने प्रोजेक्ट के पेज के वोट सेक्शन तक स्क्रॉल करें और ‘स्टार रेटिंग’ पर क्लिक करें और फिर पुष्टि करने के लिए ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट जीतने के अपने अवसरों को बेहतर बनाने के लिए आप अपने हितधारकों के साथ लिंक साझा कर उन्हें सीखने, समझने, समर्थन करने और वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं ।
वोटिंग लाइन अब खुली है और यह सोमवार, 31 मई 2021 को 12:00 बजे बंद हो जाएगी।
चोरों की चांदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के शोरूम में 20 लाख की चोरी
नवादा : जिले में अपराध का ग्राफ वैसे ही नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दूसरी तरफ लॉकडाउन में अपराधी और भी निर्भीक होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आम और खास किसी में भी फर्क ना करने वाले अपराधी मौका मिलने पर कहीं भी हाथ साफ कर देते हैं। फिलहाल बेखौफ अपराधियों का निशाना बने हैं नवादा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष जिनके शोरूम से 20 लाख की भीषण चोरी हुई है। नगर के पेट्रोल पंप के सामने एम भजन शोरूम में जबरदस्त चोरी हुई है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के बीच सरकार का आदेश का पालन करते हुए हम लोगों ने दुकानों को बंद रखा था। सुबह उन्हें अचानक जानकारी मिली कि पीछे की ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। सतीश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका पूरा शो-रूम ही लुट गया है। शटर काटकर और ताला तोड़कर लगभग 20 लाख की सामान की चोरी हुई है।
हालांकि अभी पूरी सामान की मिलान नहीं किया जा सका है। मिलान होने के बाद ही विशेष जानकारी दी जाएगी। बताते चलें कि लॉकडाउन में सभी शोरूम को बंद कर दिया गया है और इसी दौरान चोरों ने शो-रूम लूट की साजिश रची। फिलहाल मौके पर शोरूम के मालिक और पुलिस पहुंची है और मामले की जांच आरंभ की है ।
बाइक चोर गिरोह ने उड़ाई बाइक
नवादा : नगर के मुस्लिम रोड से एक बाइक को चोरो ने सरेआम उङा लिया। चोरी की सूचना नगर थाना को दी गयी है। पीड़ित नगर के गढ़ पर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को अपनी बाइक नम्बर बी आर 27 बी 8730 से करीब 4 बजे मुस्लिम रोड स्थित अपनी दुकान में रखें बैंक के कागजात लाने के लिए गया था। बाइक अपने दुकान के आगे खड़ी की और अंदर गया।
लगभग 10 मिनट के बाद दुकान के बाहर आया तो देखा कि उक्त स्थान पर मेरी बाइक खड़ी नही थी। अपनी बाइक की काफी खोज बिन की मगर कुछ पता नहीं चल पाया। घटना से हताश पीड़ित ने बाइक चोरी का आवेदन नगर थाने की पुलिस को दिया है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।
आयुक्त ने फुलवरिया जलाशय वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लिया जायजा
नवादा : आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबड़े द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रजौली अनुमंडल के फुलवरिया जलाशय में बन रहे रजौली बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना ( वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ) का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं संबंधित इंजिनियर्स के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराया।
प्लांट से फ्लोराइड प्रभावित 10 ग्राम पंचायतों में 24 x 7 पाइप जलापूर्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे सभी दस पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। भ्रमण के दौरान उन्होंने झारखंड एवं बिहार सीमा क्षेत्र के दिबौर का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
मौके पर जिला पदाधिकारी – श्री यशपाल मीणा, एएसपी-श्री महेंद्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली- चंद्रशेखर आजाद, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी – श्री चंदेश्वर राम , प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा आदि उपस्थित थे
287 लोगों का कोरोना जांच में एक मिले संक्रमित
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में सोमवार को 287 लोगों को कोरोना वायरस की जांच किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी जांच हुआ।सभी का एंटिजन किट के माध्यम से जांच किया गया। जांच में संक्रमितं एक पाये पाजिटिव पाये गये। 31 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है। सीएचसी में लैबटेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार, ने जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में जांच हुआ है,इसके अलावा अन्य गांवों में भी स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया गया।
कहा गया 287 लोगों के जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
176 का हुआ टीकाकरण
नवादा: जिले के नारदीगंज इंटर विद्यालय नारदीगंज में सोमवार को18 से अधिक आयु वर्ग के 176 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौके पर सभी को पहले एंटीजन किट से कोरोना वायरस का जांच किया गया,उसके बाद सभी लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने कहा अबतक 1283 लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया विभागीय निर्देशानुसार प्रतिदिन 200 व्यक्ति का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। कार्यक्रम में फैमली प्लानिंग वर्कर अनुप्रिया कुमारी,एएनएम पिंकी कुमारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने किया। मौके पर बीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार मौजूद थे ।
डीएम ने किया सदर अस्पताल में कोविड की समीक्षा
नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिले भर में वैक्सीनेशन कार्य प्रगति, टेस्टिंग कार्य प्रगति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, ब्लैक कोरोना से सुरक्षा हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर प्रतिदिन 100 टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से सभी प्रखंडों में टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि मोबाइल वैन का ट्रैकिंग कन्ट्रोल रूम के माध्यम से दिन में तीन से चार बार करना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य को बढ़ाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर निर्बाध रूप से पीएचसी स्तर पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही ब्लैक कोरोना के खतरे से निपटने के लिए पूर्व से ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 बीरेन्द्र, एसडीसी विकास पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :- कुल पॉजिटिव केस-8664, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 22.05.2021 तक 4894, 23.05.2021 को 16 कुल 4910, दिनांक 23.05.2021 को डिस्चार्ज-29, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-30, वर्तमान में एक्टिव केस-209, कुल रिकवर्ड -8409, कुल मृत्यु-58, कुल होम आइसोलेशन-179, टोटल इन्स्टीच्यूनशल आइसोलेशन-30, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 22.05.2021 को 118076, 23.05.2021 को 49, कुल-118125,
ट्रूनट-दिनांक 22.05.2021 को 45913, 23.05.2021 को 150 कुल-46063, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 22.05.2021 को 658972, 23.05.2021 को 3456 कुल-662428, कुल टेस्टिंग की संख्या-826616, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-826162, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -368, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-19, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-04, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा,
प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-07, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में,
एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-22.05.2021 को 159571, 23.05.2021 को 1831, कुल 161402, दूसरा डोज-22.05.2021 को 40976, 23.05.2021 को 0 कुल 40976, कुल 1$2 डोज की संख्या- 202378, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।
डीएम ने लिया बहुआरा डैम का जायजा
नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिरदला प्रखंड के बहुआरा डैम का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान संभावित बाढ़ आपदा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा से पूर्व बांध की मरम्मती हर हाल में करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों की जानमाल की क्षति न पहुंचे। इस अवसर पर एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली प्रेमसागर मिश्रा आदि उपस्थित थे।