25 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

जदयू की नई राज्य कमेटी में नवादा को तवज्जो, 07 चेहरों को मिली जगह

नवादा : जदयू के नए जम्बो प्रदेश संगठन में नवादा को तवज्जो मिली है। पहली बार जिले के सात नेताओं को जगह दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा द्वारा जारी सूची में नवादा के कई नेता पहली बार राज्य संगठन के पदाधिकारी बनाए गए हैं। पदाधिकारियों के मनोनयन में कोर वोटेरों को साधने के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग को खास तवज्जो दिया गया है। प्रो. प्रमिला कुमारी उपाध्यक्ष, मेजर इकबाल हैदर खां, सैयद नजम इकबाल, ललन कुशवाहा व इंद्रदेव कुशवाहा महासचिव बनाए गए हैं।

जिला पार्षद राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोरी दांगी और जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी को सचिव बनाया गया है। दो कुशवाहा, दो अल्पसंख्यक, दो अतिपिछड़ी और एक अनुसूचित वर्ग को जगह मिली है। इनमें दो महिलाएं हैं। स्थानीय समीकरणों के लिहाज से आने वाले दिनों में पार्टी को इसका फायदा मिलने की संभावना है। प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष बनाई गई प्रो0प्रमिला कुमारी महिला होने के साथ अतिपिछड़ी वर्ग से आती हैं। नवादा के एसकेएम कॉलेज में शिक्षक हैं। फिलहाल बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष भी हैं।

swatva

महासचिव बनाए गए इंद्रदेव कुशवाहा कभी जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार के खास माने जाते थे। जदयू जिलाध्यक्ष रहते हुए पार्टी छोड़ी थी। कुछ माह पूर्व ही पार्टी में शामिल हुए। महासचिव बनाए गए हैं। ललन कुशवाहा पूर्व में जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी के वफादार माने जाते हैं। उनके पिता स्व श्याम सुंदर कुशवाहा भी जिलाध्यक्ष रहे थे। लंबे समय बाद मुख्य धारा में वापस आए हैं।

मेजर इकबाल पार्टी के पुराने सिपाही हैं। जिला से लेकर राज्य में विभिन्न मंच मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं। सैयद नजम नवादा जिले की राजनीत में ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं। प्रदेश की पॉलिटिक्स में ही उनकी सक्रियता होती है। सचिव बने राजकिशोर प्रसाद को लोग राज किशोर दांगी के नाम से जानते हैं। पहली बार प्रदेश संगठन में शामिल हुए हैं। अतिपिछड़ी वर्ग से आते हैं। पिछले पांच साल से जिला पार्षद हैं। इनके भाई बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। सचिव बनी पिंकी कुमारी उर्फ पिंकी भारती नवादा जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। अनुसूचित वर्ग से आती हैं। पहले भी प्रदेश संगठन में काम कर चुकी हैं। युवा व तेज तर्रार महिला हैं।

नि:शक्त को मिला ग्रामीणों का सहारा, धराशाई घर को आपसी सहयोग से बनाएंगे ग्रामीण

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के शचौल गांव के ग्रामीणों ने मानवीयता की अनूठी मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने एक बेघर हुए नि:शक्त का घर बनाने का जिम्मा उठाया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व आंधी-तूफान में शचौल निवासी चंदन ठाकुर का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया था। पीड़ित को अपनी पत्नी कलावती के साथ दूसरे के घर में शरण लेना पड़ा था। चंदन पूर्व से ही आर्थिक तंगी के शिकार थे। दो जून की रोटी मुश्किल से नसीब होती थी। ऐसे में बेघर होने के बाद घर बनाना कल्पना से परे था।

ऐसे में गांव के लोग सहयोग के लिए सामने आए। गांव के चिंटू कुमार एवं किशोरी प्रसाद ने आपस में सलाह मशविरा कर ग्रामीणों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि आपसी सहयोग से चंदन ठाकुर के घर को बना दिया जाए। उक्त दोनों के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने सहमति दे दी। आपसी सहयोग से राशि एवं अन्य सामान जुटाकर चंदन का घर बनाने का काम शुरू किया गया है। सबसे पहले धराशाई मकान के मलवा को हटाने का काम ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया है।

बालू लदा ट्रक जब्त, चालक-उपचालक गिरफ्तार

नवादा : खनन विभाग की टीम ने हिसुआ थाना की पुलिस के सहयोग से अल सुबह अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया। मौके पर चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक अमर कुमार लखीसराय का बताया गया है। उपचालक नवादा जिला के धमौल ओपी क्षेत्र के जमहङिया गांव का रहने वाला है।

खनन विभाग के आवेदन पर चालक, उपचालक, ट्रक मालिक एवं ट्रक के विरूद्ध खनन अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने चालक एवं उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बालू थाना क्षेत्र के बेलारू बालू घाट से उठाव कर लखीसराय ले जाया जा रहा था। इसकी किसी ने सूचना खनन विभाग को दे दिया। इसके बाद मंझवे पहाड़ी के समीप ट्रक को जप्त कर चालक व उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरटीआइ से सूचना मिलने के बाद चली गई शिक्षिका की नौकरी, ली गयी राशि वापस करने के साथ दर्ज होगी प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के दरावां पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुआलटांड में पदस्थापित शिक्षिका अनिता कुमारी को सेवा से बर्खास्त करने, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और सेवाकाल में प्राप्त मानदेय की रिकवरी के आदेश दिए गए है। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा बुधवार को उक्त आदेश जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि में छेड़छाड़ कर नौकरी प्राप्त करने के मामले में उक्त कार्रवाई की गई है।

शिक्षिका पर प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़, गलत सूचना देकर नौकरी पाने आदि के आरोप लगे थे। जांच में यह बात साबित भी हुई। उसके बाद निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक के आदेश दिए गए। आरोप था कि मैट्रिक के मूल प्रमाण पत्र में अंकित उम्र में छेड़छाड़ कर नौकरी प्राप्त की गई। उनकी वास्तविक जन्म तिथि 01.07.1973 है। जबकि नौकरी में प्रयुक्त प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 01.07.1975 बताई गई है। यानि वास्तविक उम्र से 2 साल कम बताई गई है।

बताया जाता है कि आरटीआइ कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर शिक्षिका द्वारा नौकरी पाने की शिकायत किया था। शिकायतकर्ता ने आरटीआइ के मामध्यम से शिक्षिका के सभी दस्तावेज प्राप्त किए थे। शिकायत के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रमाण पत्रों की जांच की। सभी पक्षों को नोटिस भेजकर बुलाया। 17.06.2021 को सुनवाई के दौरान शिक्षिका ने अपना जन्म तिथि 01.07.1975 होने का दावा की। वह 1990 में नेशनल इंटर विद्यालय माफी, वारिसलीगंज से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नेशनल उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को उस वर्ष के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी क्रॉस लिस्ट लेकर कार्यालय में बुलाया। 21.06.21 को नेशनल उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक क्रॉस लिस्ट लेकर उपस्थित हुए। मिलान करने पर क्रॉस लिस्ट में जन्म तिथि 01.07.1973 पाया गया।

दस्तावेजों के मिलान में जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की पुष्टि होने के बाद 23.06.21 की तिथि में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने नियोजन इकाई को निलंबन करते हुए बर्खास्तगी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने व मानदेय की राशि वसूली की प्रक्रिया भी शुरू करने का आदेश दिया है

नगर भवन का हस्तांतरण व जीर्णोद्धार कराने का डीएम से अनुरोध

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय डाकबंगला परिसर में पूर्व विधायक स्व डा राजाराम पासवान के सौजन्य से निर्मित नगर भवन को नगर पंचायत को सौंपने के साथ जीर्णोद्धार का अनुरोध किया है। ऐसा किसी नागरिक ने नहीं बल्कि स्वयं रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने किया है। इससे संबंधित पत्र समाहर्ता को भेजा है।

भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि वर्ष 2003-04 में विधायक मद से डाकबंगला परिसर में पूर्व विधायक स्व डा राजाराम पासवान के सौजन्य से निर्मित नगर भवन निर्माण के 16 वर्ष व्यतीत हो गये। ऐसे में उसके जीर्णोद्धार के साथ विद्युत संयोजन के साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल किये जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में बिहार सरकार ने 11 मार्च 2021 को रजौली अनुमंडल मुख्यालय को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया है।

फिलहाल नवादा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को रजौली नगर पंचायत का प्रभार सौंपा है। रजौली अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन को फिलहाल नगर पंचायत कार्यालय के लिये उपलब्ध कराया गया है जहां जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। ऐसे में नगर भवन को नगर पंचायत को सौंपने की आवश्यकता है ताकि इसका रखरखाव के साथ जीर्णोद्धार हो सके। उन्होंने अपने ज्ञापांक 223 गो/ दिनांक 24 जून को भेजे पत्र के माध्यम से समाहर्ता से अनुरोध किया है कि नगर भवन का जीर्णोद्धार से लेकर हस्तांतरण आदेश निर्गत करने की कृपा की जाय ताकि इसका लाभ अनुमंडल मुख्यालय के लोगों को उपलब्ध कराया जा सके।

पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत

नवादा : जिले के कौआकोल-पकरीबरांवा पथ पर गोला बङराजी के पास डीजे लदे पिकअप वाहन व बाईक की सीधी टक्कर में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के सरौनी गांव के विशेश्वर यादव के 23 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतक बाईक से अपने संबंधी पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के राजेबिगहा शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। बङराजी के पास डीजे लदे पिकअप वाहन से उसकी सीधी टक्कर होने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा। पुलिस पिकअप का पता लगाने में जुट गयी है। इस बीच मुखिया छोटेलाल यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के आश्रित को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

भाजपा ने किया काला दिवस का आयोजन, जेल गये कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

नवादा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जून को काला दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया।अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश मंत्री श्रीमती पूनम शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में जेपी आंदोलन में भाग लेने वाले ऐसे भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं में श्याम सुंदर सिंह, कुलदीप यादव, वारिसलीगंज, अर्जुन प्रसाद यादव ओमप्रकाश वर्णवाल जयनारायण प्रसाद राजेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष भाजपा अमरेंद्र बर्नवाल ,नवादा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा नवादा, विजय प्रसाद, गोला रोड नवादा, गोपाल प्रसाद, विष्णु बरनवाल नवादा ,तनिक सिंह नवादा ,अब्बू सलाम वारसी, नवादा, वीरेंद्र पांडे, नवादा, प्रियरंजन श्रीनिवास, वारिसलीगंज मुकेश प्रसाद, नवादा शामिल थे।

विदित हो की आज ही के दिन 25 जून 1975 को कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारत में आपातकाल की घोषणा की थी जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय के रूप में लिखा गया था । तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए जब भारत में आपातकाल की घोषणा की थी उस दिन को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी।

कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, श्री केदार सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री अनिल मेहता, जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार ,जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, आईटी सेल जिला संयोजक अभिजीत कुमार, सहसंयोजक अविनाश कुमार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार सोनू , प्रवक्ता अभियान भोला ,राजीव कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद थे।

तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सांढ पंचायत की शिवपुर गांव में सास- पतोहू के बीच विवाद में पति ने तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी शव को घर में छोड़ फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंपा है। इस बावत मृतका की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि उगंता देवी की अपनी सास से नहीं बनती थी। आये दिन घर में हंगामा होता रहता था। गुरूवार की देर रात पति कुन्दन चौधरी ने कमरे को बंद कर गला दबाकर हत्या कर दी। मौत के बाद शव को कमरे में छोड़ सभी आरोपी फरार हो गये। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस व उसके मायके नरहट प्रखंड क्षेत्र के जरहिया गांव के मृतका की मां कारी देवी को दी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण गला दबाना प्रतीत होता है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

मृतका की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। दर्ज प्राथमिकी में श्वसुर अवकाश प्राप्त शिक्षक गोविन्द मेहता,पति कुन्दन चौधरी व सास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार कुन्दन गोविन्द जी का अपना बेटा नहीं है। पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी के पूर्व के पति का पुत्र है। बावजूद उन्होंने उसे अपना नाम दिया है। बहरहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।

30 जून को आईटीआई प्रांगण में लगेगा रोजगार मेला

– एडभान्टेज प्रा.लि. नई दिल्ली की कम्पनी ले रही भाग, कैम्प में 250 रिक्तियां

नवादा : श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय नवादा द्वारा दिनांक-30.06.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एडभान्टेज प्रा0लि0, नई दिल्ली की कम्पनी भाग ले रही है। इस कैम्प में 250 रिक्तियां है, जिसमें अप्रेटींंश ट्रेनिंग, (एन0ए0पी0एस0) टेक्सटाईल सेक्टर के लिए, मशीन ऑपरेटर, मैकेनिकल, फिटर, ईलेक्ट्रीशियन, सी0एन0सी0 ऑपरेटर पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 है।

वेतन 8500-13000 प्रतिमाह। अप्रेटिंस ट्रेनिंग (जॉबलोकेशन), गुड़गांव, हिमाचल प्रदेश पुणे, उतराखण्ड, नोएडा है। मेडिकल एवं इन्सोंरेन्स की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही है। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्ष डीएस सावलाराम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ जिले भर में मद्य निषेध, भूमि विवाद, अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिले भर में मद्य निषेध अन्तर्गत छापेमारी की संख्या, वाहन चेकिंग एवं वसूली की राशि जप्त देसी शराब, जप्त विदेशी शराब, गिरफ्तारी की संख्या, ध्वस्त शराब भट्ठियों की संख्या, शराब विनिष्टिकरन की मात्रा, निलामी हेतु वाहनों की संख्या आदि से संबंधित कार्य प्रगति के विस्तृत समीक्षा की गयी।

उन्होंने अनुमंडल स्तर पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से बारी-बारी से कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए छापेमारी और तेज की जाय तथा गिरफ्तारियां भी सुनिश्चित की जाय। रोह, नवादा, बुन्देलखंड, नारदीगंज थानों में मद्य निषेध की कार्रवाई तेज की जाय। चौक-चौराहे की दुकानों, गुमटी में अवैध नशीली पदार्थ धड़ल्ले से बिक्री होने की सूचना मिल रही है, इसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी दुकानों, लाईन होटलों, गुमटी में नशीली सिरफ एवं अवैध शराब की छापेमारी सख्ती से करते हुए गिरफ्तारियां सुनिष्चित की जाय।

उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि रजौली बॉर्डर क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं सीसीटीवी कैमरा हमेशा क्रियाशील रखें। इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाय। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले विशेषकर वारिसलीगंज, हिसुआ क्षेत्रों में पायी जा रही है। उन्होंने संज्ञान लेते हुए कहा कि जगह-जगह पर नाका लगाकर बड़े ट्रकों एवं ओवर लोडिंग वाहनों को जप्त करते हुए गिरफ्तारियां सुनिष्चित की जाय।

उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोडरमा से आने वाले बड़े ट्रकों को चिन्हित कर ओवर लोडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें साथ ही कोडरमा के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनएच 31 के पूरे क्षेत्र में तथा स्टेट हाईवे पर होने वाली ओवर लोडिंग आवागमन को रैंडम्ली जांच की कार्रवाई की जाय।

भूमि विवाद की समीक्षा करते हुए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिनां में भूमि विवाद मामले की सुनवाई सुनिष्चित की जाय। थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा शनिवारीय भूमि विवाद जनता दरवार में छोटे-मोटे मामले को स्थानीय स्तर पर ही निपटारा करने का उन्होंने निर्देश दिया। थाना स्तर पर एक या दो सुनवाई के पश्चात् भूमि विवाद के मामले नहीं सुलझते हैं तो धारा 144 लगाते हुए फोटोग्राफ्स के साथ 188 की कार्रवाई हर हाल में करना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मामलों से बड़ी घटना को अंजाम न दिया जा सके।

भूमि विवाद में दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई करना सुनिष्चित करें। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपसी ताल-मेल बनाकर भूमि विवाद की कार्रवाई करें तथा पंचायत स्तर पर रजिस्टर का निर्माण करते हुए विवादित भूमि का भौतिक सत्यापन निष्चित रूप से करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित प्रतिवेदन ससमय भेजना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, उत्पाद अधीक्षक अनील कुमार आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष वीडिये कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

पीडीएस बिक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज पंचायत की जन वितरण बिक्रेता उपेन्द्र गोस्वामी की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है। रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने इससे संबंधित आदेश निर्गत किया है। बिक्रेता को 30 दिनों के अंदर सक्षम उच्च अधिकारी के यहां आदेश के विरुद्ध अपील का मौका दिया है।

बता दें समाहर्ता के आदेशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने 14 जून 21को नेमदारगंज में अनुज्ञप्ति संख्या 299/17 की जांच की थी। जांच के क्रम में दुकान बंद पाया था। आधे घंटे इंतजार के बावजूद बिक्रेता का दुकान सह आवास रहने के बावजूद वे उपस्थित नहीं हुए। जांच प्रतिवेदन के आलोक में बिक्रेता से ज्ञापांक 1198 दिनांक 19 जून 21 के द्वारा कारणपृच्छा की मांग की थी। कारणपृच्छा संतोषजनक नहीं पाये जाने के आलोक में बिक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया। इस बावत ज्ञापांक 1229 दिनांक 25 जून के माध्यम से बिक्रेता समेत सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र निर्गत किया है।

वज्रपात से महिला समेत दो की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत की दो अलग-अलग गांवों में हुई वज्रपात की घटना में महिला समेत दो की मौत हो गयी। मृतकों में पवई गांव के संजीवन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र धीरो मांझी व सातनबिगहा गांव के स्व नारायण प्रसाद की विधवा शांति देवी शामिल हैं।

ग्रामीणों के अनुसार धीरो की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई वज्रपात की घटना में हुई। मृतक तीन पुत्री व दो पुत्री के अलावा पत्नी को छोड़ गया है। दूसरी मृतका शांति देवी की मौत खेत में मूंग तोङने के क्रम वज्रपात से हुई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। अंचल अधिकारी अलख निरंजन यादव के अनुसार आपदा के तहत मौत के मामले में बगैर पोस्टमार्टम चार लाख रूपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता। इसके लिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट का होना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here