जाप कार्यकर्ताओं ने विधायक व सरकार के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खौना गांव में प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केन्द्र वर्षो से बंद रहने के विरुद्ध गांव के जाप कार्यकर्ताओं ने विधायक व सरकार के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन। इस दौरान समाजिक दूरी बनाकर युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी किया। ग्रामीण में संजय राउत, वीरेन्द्र पासवान, संतोष साह,संजय साह,युमुना पासवान, सनोज पासवान, संजय मंडल, सुनील साह,राजू सहनी समेत अन्य ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि गांव में एक ही जगह दो-दो उप स्वास्थ्य केन्द्र मवेशियों का चारा घर बना हुआ है।
ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है, लेकिन यहां कोरोना जांच तो दूर एक एएनएम तक नहीं आती है। उप-स्वास्थ्य केन्द्र का बना हुआ करीब बीस साल हो गया, लेकिन ईलाज तो दूर आजतक उदघाटन भी नहीं हुआ है। उधर पीएचसी बासोपट्टी की दुरी दस किलोमिटर होने से कई बार प्रसूति महिलाएं रास्ते में ही दम तोड़ देती है। कई बार सर्पदंश के पीड़ित भी रास्ते में दम तोड़ चूकें है। इन समस्याओं को लेकर स्थानीय खजौली से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद को पांच माह पहले कहा गया तो उन्होंने लिखित आवेदन का मांग किया। फिर हमलोगों ने दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर करवाकर संयुक्त रुप से विधायक को आवेदन भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि करीब पांच साल से तमाम सरकारी अफसरों के दफतर का चक्कर काटकर थक चूकें है, लेकिन अफसरशाही की सरकार में कौन सुनेगा? उन्होंने पप्पू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि नितीश सरकार में सच्चाई से पर्दा उठाने वाले को साजिश रचकर जेल भेज दिया जाता है, ऐसे सरकार से हमलोग क्या उम्मीद रख सकते है।
गुप्त सूचना के आधार पर फुलपरास थाना पुलिस ने 119 कार्टून शराब किया बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मधुबनी : देर रात में फुलपरास थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बड़की सांगी गाँव में छापेमारी कर 119 कार्टून शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह फुलपरास थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बड़की साँगी गांव के उपेंद्र यादव के घर में और बिजली राजा के घर में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है, और उसको बेचा जा रहा हैं।
सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह फुलपरास थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की दल उक्त गांव में जाकर छापेमारी किया, जिसमें दो घरों में 119 कार्टून में 1075 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदगी के साथ उपेंद्र यादव की गिरफ्तारी भी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में एएसआई बलवंत कुमार सहित फुलपरास थाना के कई सशस्त्र बल मौजूद थे।
कोसी नदी में स्नान के दौरान डुबने से एक 18वर्षीय युवक की मौत, गाँव मे पसरा सन्नाटा
मधुबनी : जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाके के महपतिया गांव में कोसी नदी में स्नान के दौरान डुबने से मोत हो गया है। ज्ञात हो कि मोहम्मद चांद अपने कुछ साथियों के साथ कोशी नदी में स्नान करने के लिए गया था।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद चांद अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान कर रहा था, इसी दौरान नदी के गहरे पानी में डुबने लगा।
आनन-फानन में चांद को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक मोहम्मद चांद कि मौत हो गई था। इस बाबत भेजा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को कोई सुचना नहीं मिला है। इस घटना से पुरे महपतिया गांव में मातम छा गया है। परीजनो के घर में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश, प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह बने ये घटनाएं
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए दर्ज़नों चोरी की वारदात को करीब आठ दिन बीत चुके हैं। मगर, पुलिस आश्वासन के बाद भी एक भी अपराधी को पकड़ने में अब तक नाकाम रही है। इस बीच इलाके में दो-तीन चोरी की और वारदात हो गई। ग्रामीणों के साथ वार्ता में डीएसपी आशीष आनंद ने लोगों को भरोसा दिया था कि एक हफ्ते के अंदर अपराधी जेल में होंगे।
एएसआई अशोक कुमार को लाइन हाज़िर और सुस्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। मगर, आठ दिन बीत जाने के बाद भी ना तो एएसआई को लाइन हाजिर किया गया और ना ही किसी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर सकी। आक्रोशित ग्रामीणों ने की बैठक कर उक्त बातें कहीं। चोरी के शिकार और पुलिसिया कार्यवाही ने नाराज ग्रामीणों ने। वहीं, ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश है।
पुलिस के झूठे आश्वासनों और अपराधी द्वारा फायरिंग में घायल युवक की उपेक्षा से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलसैन गांव में बैठक की। इस बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम समाप्त होने और डीएसपी आशीष आनंद के दिए गए आश्वासन को पूरा ना होने के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि रुद्रपुर थाना के जलसैन गांव और आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है।
पिछले रविवार को बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने रुद्रपुर पुलिस थाने का घेराव किया था, जिसके बाद डीएसपी आशीष आनंद, एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, बीडीओ राजेश्वर पासवान और अंचलाधिकारी प्रवीण वत्स के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीण सहमत हुए। मगर, पुलिस अपने किसी भी वादे पर खड़ी नही उतरी।
ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता रंजन झा ने बताया कि पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया था कि वे अपराधी को गिरफ्तार कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेगी। मगर, पुलिस ना तो इन घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी और ना ही दोषी पुलिस कर्मियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई की गई।
दर्ज़नों ग्रामीणों ने इसको लेकर पुलिस को आवेदन भी दिया था। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि सभी ग्रामीण रुद्रपुर थाना, डीएसपी कार्यालय झंझारपुर सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। बता दें कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के जलसैन गांव में विगत दिनों एक साथ कई घरों में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें चोरों के हमले में एक ग्रामीण युवक रमेश कुमार चौधरी अपराधियों से लड़ते हुए घायल भी हो गया था, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
ग्रामीण में मुकेश कामत, संजय राम, बिहारी कामत, पृथ्वी कामत, बिजेंद्र कामत, सोनू मिश्रा, विकास झा, रमाकांत कामत, विकास यादव, श्याम कामत, श्यामानंद झा, जोली कामत, राहुल राम, सोना कामत, मंगनु सदन, रमाकांत चौधरी, उमाशंकर चौधरी, तरुण कामत, चंदेश्वर कामत, रंजीत चौधरी, भगवान देव कामत आदि ने बताया की पुलिस की उदासीनता, चोरी और जान लेने की नीयत से किए गए हमले की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
लोग डरे हुए हैं क्योंकि अपराधियों ने बदला लेने की धमकी दी है। हमें हर हाल में सुरक्षा चाहिए। मगर, पुलिस कुछ भी करने में नाकाम साबित हो रही है। वर्तमान थानाध्यक्ष अशोक कुमार की लापरवाही सबके सामने है। उनके आने के बाद से थाना क्षेत्र में चोरी की बाढ़ आ गई है। पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर ग्रामीणों को ठगने का काम किया है। अब हम लोग इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट