22 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

सवारी गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत, आक्रोशितों ने किया जाम

नवादा : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर नवादा जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमौनी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सवारी गाड़ी से कुचल कर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुकरी देवी के रूप में हुई। वह नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोमावर गांव निवासी सुधीर कुमार की पत्नी थी। अमौनी गांव उसका मायके था। एक दिन पूर्व ही अपने मायके आई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हादसे के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

बताया गया कि सुबह में वह हाइवे के किनारे खड़ी थी। तभी नवादा से बिहारशरीफ की ओर जा रही सवारी गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया।

swatva

बीडीओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि प्रदान की। जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि लॉक डाउन के बाद भी हाइवे पर वाहनों का परिचालन कम नहीं हुआ है। लोग इत्मीनान से सफर कर रहे हैं।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

नवादा : जिले भर में स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिसुआ में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह द्वारा पुण्यतिथि पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर विधायक ने खुद भी रक्तदान किया और कई लोगों को भी बढ़ावा दिया। विधायक नीतू सिंह ने कहा कि आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मैं रक्तदान की हूं और मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस कोरोना के संकट में लोग सतर्क रहें।

सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही साथ विधायक ने इस अवसर पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि नरहट अकबरपुर में भी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन अगले दिन किया जाएगा। मौके पर विधायक पति शेखर सिंह उर्फ पप्पु सिंह भी मौजूद रहे। तीन दिवसीय शहादत दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में मनाएंगे। राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह ने लोगों को मास्क, सेनिटाइजर वितरण करते हुए गरीबों को भोजन कराया गया।

वहीं कार्यालय में उनकी फोटो पर माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रजौली में अध्यक्ष रामरतन गिरी की अध्यक्षता में शहादत दिवस के मौके पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।

समाज सेवी सह पीडीएस बिक्रेता के निधन से बाजार में शोक की लहर

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार के जाने माने समाजसेवी व लब्ध प्रतिष्ठित व्यवसाई 65 वर्षीय डीलर विजय प्रसाद के निधन से पूरे बाजार में मातम पसर गया। जैसे ही लोगों को उनके निधन की जानकारी मिली सभी अवाक रह गए।कई लोगों का तो रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।इसका कारण उनका मिलनसार स्वभाव था।बाजार में किसी तरह का धार्मिक या सामाजिक आयोजन होता था, उसमें वे बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे।किसी भी आयोजन में उनके शामिल हो जाने से लोगों का उत्साह बढ़ जाता था।लोग समझ जाते थे कि अब खर्च चाहे जितना हो रुपए की कमी नहीं होगी।

समाज में वे विजय डीलर के नाम से प्रसिद्ध थे।इस कोरोना काल में भी वे गरीबों के लिए मसीहा थे।कोई भी गरीब जब इनके दरवाजे पर चला जाता था तो वह खाली हाथ नहीं लौटता था।इनके रहने से कोई भूखा नहीं सोता था।बाजार का देवी स्थान हो या ठाकुरवाड़ी सभी के संचालन में इनका काफी सहयोग रहता था।15 दिन पूर्व इनका तबियत अचानक खराब हो गया था।उपचार के लिए इन्हें पटना के सत्यप्रभा हॉस्पिटल में ले जाया गया था।जहां गुरुवार की दोपहर 2 बजे इन्होंने अंतिम सांस लिया।

डीलर श्री प्रसाद अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।इनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र और एक पुत्री है।बड़ा पुत्र अजीत कुमार नगर परिषद जमुई में नगर कार्यपालक पदाधिकारी है।पुत्री सीमा कुमारी जगदीशपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत है।दूसरा पुत्र सुजीत कुमार इंटर विद्यालय अनारपुर पकड़िया में शिक्षक है।इसके अलावा तीसरा पुत्र मंजीत कुमार सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है।

भटकती बच्ची को चाइल्डलाइन ने परिजनों से मिलाया

नवादा : शुक्रवार सुबह की अंसार नगर पुलपार के स्थानीय लोगों द्वारा एक बच्ची को लावारिस स्थिति में घूमता देख इसकी सूचना चाइल्डलाइन को दिया गया। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन के समन्वयक राजकुमार के द्वारा कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए एक टीम गठित की गई उसके उपरांत चाइल्डलाइन के टीम मेंबर गोपाल कुमार और नेहा कुमारी के द्वारा वहां पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए सर्वप्रथम सदर अस्पताल ले जाकर करोना जांच करवाया गया। जिसमें बच्ची का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर बच्ची को चाइल्डलाइन कार्यालय लाया गया।

चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन के द्वारा बच्ची का काउंसेलिंग किया गया।काउंसेलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि पिता के डांटने पर वह घर से नवादा आई और भटक गई‌। तत्पश्चात बच्ची के बताये गए पते के अनुसार पकरीबरावां थाना को इसकी सूचना देते हुए उनके पिता को नवादा बाल कल्याण समिति बुलाया गया। चाइल्डलाइन की ओर से लिखित आवेदन देकर बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्ची को प्रस्तुत किया गया।

उसके उपरांत बच्ची एवं उनके परिजनों से पूछताछ कर एवं कागजी प्रक्रिया करते हुए बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शी रीता कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता संगीता कुमारी, चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन, टीम सदस्य गोपाल कुमार और नेहा कुमारी मौजूद थे।

कोरोना बता ऑक्सीजन के नाम पर थमाया 1 लाख 20 हजार का बिल, शिकायत के बाद क्लीनिक हुआ सील

नवादा : जिला मुख्यालय में संचालित एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया है। शुक्रवार 21 मई को यह कार्रवाई की गई। वजह बताई गई एक मरीज की शिकायत। शिकायत भी ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि बेहद ही गंभीर। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर 1 लाख 27 हजार 849 रुपये का बिल मरीज के स्वजनों को थमाया था। इसमें 1 लाख 20 हजार रुपये सिर्फ ऑक्सीजन का शुल्क था। सिविल सर्जन के स्तर से मामले की जांच हुई। शिकायत सही पाए जाने के बाद क्लीनिक को सील किया गया।

जांच में यह बात भी सामने आई की क्लीनिक का संचालन भी अवैध रूप से हो रहा है। बता दें कि क्लीनिक नवादा-जमुई पथ पर कन्हाई नगर में चेन्नई सेवा सदन के नाम से संचालित था। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने बताया कि जमुई जिले के अलीगंज की सुशीला देवी को लकवा की शिकायत पर चार-पांच दिन पहले क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां महिला को कोरोना संक्रमित बताकर ऑक्सीजन भी चढ़ाया गया।

शुक्रवार को महिला को डिस्चार्ज करने से पूर्व परिजनों को कुल 1 लाख 27 हजार 849 रुपये का बिल थमाया गया। इसमें 1 लाख 20 हजार रुपये सिर्फ ऑक्सीजन के नाम पर मांगा गया था। कोविड पॉजिटिव होने से संबंधित प्रमाण मांगने पर क्लीनिक संचालक टाल-मटोल कर रहा था। क्लीनिक संचालक के रवैए से परेशान परिजन सिविल सर्जन से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मेडिकल टीम गठित कर जांच कराई गई। शिकायत सत्य पाया गया।

यह भी बात सामने आई कि क्लीनिक संचालन अवैध तरीके से हो रहा है। क्लीनिक सील करने के बाद वहां भर्ती सुशीला के अलावा अन्य दो मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएस ने बताया कि मरीज की कोरोना जांच कराई जा रही है। अगर जांच में महिला पॉजिटिव आती है तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

सरिया लदा टेलर को अपराधियों ने किया अगवा, गया जिले की सीमा में हुआ बरामद

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप अपराधियों ने सरिया लदा टेलर को अगवा कर लिया। टेलर चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी रामबचन राजभर की शिकायत पर मुफस्सिल थाना की पुलिस सक्रिय हुई और टेलर को सरिया समेत गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के माझा गांव के समीप बरामद कर लिया। जबकि इंजन को वनगंगा के पास बरामद किया गया। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

नवादा सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि चालक सरिया लेकर जमशेदपुर से पटना जा रहा था। तभी स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गोड़धोवा के पास टेलर को रोका। ड्राइवर से जांच के लिए कागजात की मांग की और साहब (अधिकारी) को दिखाने के लिए कहा। इस दौरान बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया और स्कार्पियो पर बैठा लिया। एक बदमाश टेलर लेकर आगे बढ़ गया।

बाद में ड्राइवर को गिरियक से राजगीर जाने वाली मार्ग में उतार दिया। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद ड्राइवर ने गिरियक थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां की पुलिस घटनास्थल नवादा जिले की सीमाई इलाके का बता उसे मुफस्सिल थाना भेज दिया। मुफस्सिल थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो हरकत में आई। टेलर की तलाश शुरू हुई। जांच के क्रम में टेलर गया जिले की सीमा में मांझा गांव के समीप लावारिस हालत में मिला। वहीं इंजन नालंदा-नवादा) सीमा से बरामद किया गया है।

आवंटन के बावजूद नियोजित शिक्षकों को चार माह का वेतन नहीं

नवादा : जिले के नियोजित शिक्षकों को चार माह का वेतन आवंटन के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में कोरोना काल मे अर्थ अभाव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी के लग्न में जा नही पा रहें हैं।दुकानदार के यहां बकाया रहने के कारण उधार नही मिल पा रहा है।

बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ शाखा रजौली के अध्यक्ष अजित कुमार ने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि ईद में मुस्लिम शिक्षकों ने भी बिना बेतन के ईद मनाया।ईद में आवंटन जिला में नही आ पाया था।परंतु अब आवंटन प्राप्त होने के बाद भी भुगतान में विलंब होना दुर्भाग्यपूर्ण है।अध्यक्ष कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया है कि कोरोना काल मे शिक्षकों का बेतन भुगतान यथाशीघ्र कराने की कृपा की जाय जिससे शिक्षकों को कोरोना काल मे जीवन जीने में सहायक हो। शिक्षक का अर्थाभाव में दुर्घटना नही हो।

उन्होंने शिक्षामंत्री के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि उनके बयान से शिक्षक उत्साहित थे ।शिक्षकों को अब प्रतिमाह बेतन प्राप्त होगा। कुमार ने नए शिक्षामंत्री जी से आग्रह किया है कि व्यवस्था में सुधार कर शिक्षकों को हर माह एक तारीख को बेतन भुगतान कराना सुनिश्चित करवाने की कृपा की जाय। आप जैसे अनुभवि व्यतित्व के शिक्षा मंत्री बनने से शिक्षक आशान्वित हैं और उससे भी अधिक आपके बयान ने शिक्षकों में एक उत्साह आ गया है।इस उत्साह को बनाये रखने की कृपा की जाय।

डांस के दौरान फायरिंग करने के आरोपित की अब तक गिरफ्तारी नहीं,तमंचे पर हुआ था बार बालाओं का डांस

नवादा : नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन में बार बालाओं के साथ जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के अलग-अलग गांव में दो बार आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो चुका है। आर्केस्ट्रा के दौरान तमंचा भी निकला और गोलियां भी चली है। इन दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुख्य अभियुक्त से लेकर अज्ञात लोग भी फरार हैं। पुलिस जल्द कार्रवाई करने की बात कर रही है।

प्रखंड क्षेत्र के हथियरी गांव में 17 मई की रात तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस दौरान खूब फायरिंग भी हुई और लोग जाम भी टकराए थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 18 मई को पकरीबरावां थाने में एक को नामजद और 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद भी शनिवार तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जबकि मामला दर्ज होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूत्रों ने बताया कि आर्केस्ट्रा में शामिल कई लोग गांव से बाहर हैं।

वीडियो की हो रही जांच पुलिस को मिली अहम जानकारी :-

तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस मामले में मंगलवार को मुकदमा होने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। आर्केस्ट्रा के साथ फायरिंग मामले को ले पुलिस काम कर रही है। वायरल वीडियो की सत्यता पुलिस जांच भी चल रही रही है। वीडियो से पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है।

चढिहारी गांव मामले में कोई सफलता नहीं :-

नाईट कर्फ्यू में 25 अप्रैल को भी थाना क्षेत्र के चढिहरी गांव में भी आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। इस मामले में सुबेलाल चौहान पर केस दर्ज किया गया था।
इस घटना के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के नाम पर हर जगह धज्जियां उड़ रही है शादी समारोह में सीमित संख्या के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।

नहीं बख्शे जायेंगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले :-

लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम आयोजन करने के मामले को ले पुलिस काफी गंभीर है। डीएसपी मुकेश साहा ने कहा कि लॉकडाउन कानून का उल्लंघन करने वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले में पुलिस काम कर रही है। आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शामिल जो भी लोग होंगे उनकी गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित होगी। पुलिस इस मामले पर गुप्त तरीके से काम कर रही है।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में रबी विपणन मौसम गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गेंहू अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 81 है, जिसमें 20 समितियों को और बढ़ाया जाय। पोर्टल पर अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक किसानों की संख्या 105 है, पोर्टल के अनुसार अधिप्राप्ति किये गए इच्छुक किसानों की संख्या 53 है, इच्छुक किसानों से अभी तक 333 एम.टी. अधिप्राप्ति की गयी है। अधिप्राप्ति करने वाले किसानों की कुल संख्या 408 है, जिसमें से 301 किसानों को भुगतान किया जा चुका है।

नवादा जिले के लिए गेहूं अधिप्राप्ति हेतु कुल 7000 एम0टी0 लक्ष्य प्राप्त है, कृषि विभाग के अनुसार नवादा जिला में गेहूं कुल संभावित उत्पादन :-146802.13 एम.टी., गेहूं अधिप्राप्ति का कार्यक्रम 20.04.2021 से 15.06.2021 तक, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल, गेहूं अधिप्राप्ति उन किसानों से की जायेगी जो कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित हैं, कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसान किसी भी चयनित समितियों में अपने गेहूं की आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होंगे। आपूर्ति के उपरांत एवं भुगतान से पूर्व किसान जिस पैक्स/व्यापार मंडल से मूल रूप से संबद्ध हैं, उस प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से उस किसान के बारे में प्रासंगिक विवरणी से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर भुगतान की कार्रवाई की जायेगी।

समितियों को गेंहू अधिप्राप्ति हेतु समितियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कैश क्रेडिट का निर्धारण जिला केन्द्रीय बैंक के द्वारा किया जायेगा। कोविड-19 के तहत पैक्सों में की जानेवाली व्यवस्था सेनिटाइजर, साबुन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देने हेतु पैक्सों/व्यापार मंडलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।

उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति में सभी किसानों का बकाया भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। सभी किसानों से इस बात का प्रमाण लें कि उनके यहां धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसी प्रकार की राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वालिटि में किसी प्रकार का समझौता न करें। इसका पूरा ख्याल रखा जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, डीएम एसएफसी राजवर्द्धन, ओएसडी मो0 मुस्तकीम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीएओ अरविन्द झा, डीसीओ शहनवाज उपस्थित थे।

डीएम ने दिया पथों व नल जल की कमी को पूरा करने का निर्देश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान जिले भर में कार्य प्रगति में कमी आयी है। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। फिर से कार्यां को प्रारम्भ कर गति लायें। कार्य में लगने वाले सभी कर्मी कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग एवं सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करेंगे। आरडब्लूडी एवं आरसीडी के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सड़क निर्माण एवं पुल-पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

ससमय कार्य पूरा कर लिया जायेगा। नवादा बाजार में सडक निर्माण अगस्त 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। नवादा जिले में 24 रोड में लगभग 372 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है। पीएमजीएसवाई योजना अन्तर्गत सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी ने आरडब्लूडी कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।

48 किलोमीटर केवाली सड़क निर्माण को शिघ्र पूर्ण करें। गोविन्दपुर प्रखंड में बुधवारा पंचायत में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है, इसे शिघ्र निर्माण करने का निर्देश दिया गया। एनएच 31 बुधौल स्टैंड में पुलिया निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया। सवइयां टांड़ से रजौली जाने वाली सड़क को जोड़ने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे प्लांटेसन निश्चित रूप से करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ में ध्वस्त हुए सड़क एवं पुल-पुलिया को निरंतर दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पंचायत, टोला, गॉव स्तर पर सड़कों की स्थिति दुरूस्त होनी चाहिए। मेन सड़क हो या एनएच का सड़क हो, सड़क पूरी तरह से दुरूस्त रखें। भ्रमण के दौरान गाड़ी हिचकोले न खाये, सड़क पूरी तरह से प्लेन एवं सपाट होनी चाहिए। सड़क की मरम्मति को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इंजिनियरिंग कॉलेज अगस्त 2021 तक पूर्ण रूप से पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सप्लाई चेन भवन, जिला परिवहन कार्यालय भवन, महिला आईटीआई, कर्पूरी छात्रावास, उत्पाद भवन का कार्य प्रगति पर है। इसे शिघ्र पूर्ण किया जायेगा। ईवीएम वेयर हाउस का कार्य पूर्ण हो चुका है आईटीआई रजौली एवं एससीएसटी होस्टल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि रजौली अनुमंडल एवं नवादा अनुमंडल में बिजली की स्थिति पूर्णतः ठीक है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के कारण हुई आगलगी के विस्तृत रिपोर्ट दें। जिनके लापरवाही से बिजली के कारण आगलगी हुई है, उनपर कार्रवाई किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह ऐक्टिव रखें। कॉल सेंटर पर जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उसका निष्पादन शिघ्र किया जाय। डूडा द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक फंड से कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक भवन, हैंड पम्प निर्माण आदि कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यां में पारर्दिशता रखने के लिए नोटिस बोर्ड पर कार्यां का डिस्प्ले करना सुनिश्चित करें साथ ही वेवसाईट पर भी डालें। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक अपने फंड का उपयोग कोविड महामारी काल में लोगों के सहयोग हेतु योगदान देना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि हर घर नल का जल कार्य प्रगति पर है। सिरदला में वार्ड नम्बर 02 में सरकारी भूमि की आवश्यकता है। मोतनाजे से पानी लेकर मेसकौर प्रखंड के 10 पंचायतों में पानी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। जिले भर में हैंड पम्प की मरम्मति की जा रही है। पीएचईडी का नियंत्रण कक्ष निरंतर कार्यरत है। विआडा एवं जल संसाधन विभाग द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, एसडीसी प्रांशात अभिषेक, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ आरडब्लूडी, आरसीडी, विद्युत, भवन, डूडा, पीएचईडी आदि के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

4643 पाजिटीव में मात्र 257 ऐक्टिव

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8643, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 20.05.2021 तक 4863, 21.05.2021 को 17 कुल 4880, दिनांक 21.05.2021 को डिस्चार्ज-60, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-30, वर्तमान में एक्टिव केस-257, कुल रिकवर्ड -8331, कुल मृत्यु-58, कुल होम आइसोलेन-228, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-29, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 20.05.2021 को 117249, 21.05.2021 को 422, कुल-117671, ट्रूनट-दिनांक 20.05.2021 को 45613, 21.05.2021 को 150 कुल-45763, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 20.05.2021 को 650353, 21.05.2021 को 4437 कुल-654790, कुल टेस्टिंग की संख्या-818224, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-817802, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -368, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है,

डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-21, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-04, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-04, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी

पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-20.05.2021 को 154477, 21.05.2021 को 2528, कुल 157005, दूसरा डोज-20.05.2021 को 40976, 21.05.2021 को 0 कुल 40976, कुल 1$2 डोज की संख्या- 197981, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

कोरोना जाचं में नहीं मिले संक्रमित

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शनिवार को कोरोना वायरस की जांच किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी कोरोना वायरस की जांच किया हुआ जिसमें 246 लोगों को एंटिजन किट के माध्यम से जांच किया गया। जांच में संक्रमितं नहीं पाये गये।

वावजूद 29 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है। सीएचसी में लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार, ने जांच किया ।वही अन्य गांवों में स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में जांच हुआ है,इसके अलावा अन्य गांवों में भी स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से एंटीजन किट के माध्यम से जांच हुआ है, कहा गया 246 लोगों के जांच में संक्रमित नहीं मिले हैं।

80 लोगों का हुआ टीकाकरण

नवादा : कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए इंटर विधालय नारदीगंज में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम हुआ। विधालय में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण हुआ। टीकाकरण करने के पहले सभी लोगों को एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच किया गया,उसके बाद सभी लोगों को टीकाकरण किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने कहा अबतक 1025 लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जा चुका है । लोग उत्साहित होकर विधालय में पहुंचकर टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभा रहें है। फैमली प्लानिंग वर्कर अनुप्रिया कुमारी,एएनएम पिंकी कुमारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने लोगों को जांच व टीकाकरण किया।

नारपुर गांव के ग्रामीणों ने कोरोना जांच से किया इंकार

नवादा : स्वास्थ्य टीम ने कोरोना वायरस की जांच शनिवार को नारदीगंज प्रखंड के पकडिया गांव में किया । इस दौरान 25 ग्रामीणों को एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच हुआ। जांच में डा0 नीरजा भारती,फार्मासिट मिथिलेश कुमार,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस की जांच किया।

जांच टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी ने बताया नारपुर गांव से ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से हमलोगों को बुलाया कि इस गांव के लोग कोरोना वायरस की जांच ग्रामीण कराना चाहते है, हमलोग जब उस गांव में पहुंचे,तो ग्रामीणों ने जांच कराने से इंकार कर दिया,गांव के लोग जांच कराने में रूचि नही दिखाई। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को समझा बुझाया,वावजूद लोग जांच कराने मे अपनी भागीदारी नहीं दिखा पाये,तब उसके बाद हमलोग पकरिया गांव में 25 लोगों को जांच किया।

तीन युवकों की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा ,अस्पताल में किया हंगामा, गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के साथ किया मारपीट, एक पुलिसकर्मी घायल, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के लिए लेंबुआ बगीचा के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन ने एक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाईक पर तीन लोग सवार थे। इस घटना में दो युवकों की मौत काशीचक अस्पताल में हो गयी, जबकि एक युवक की मौत नवादा के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी।

मृतकों में शेखपुरा जिले के देवले गांव के बीस वर्षीय मुकेश कुमार, 25 वर्षीय नीतीश कुमार व नागेश्वर ठाकुर के रूप में की गयी। इन युवकों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की तथा पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश भी की। इस बाबत जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र में दो लोगों को डॉक्टर के साथ मारपीट करने व पुलिसकर्मी से राइफल छिनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दो की हो गयी थी मौत :-

काशीचक थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया है कि इस मामले में तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर दो युवक स्पॉट डेथ करार दे दिए गये थे। जबकि एक की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे आक्रोशित लोगों ने डाक्टर व पुलिस के साथ हाथापाई की है। लोगों ने राइफल छीनने की भी कोशिश की। मामले में एक सिपाही शाहपुर ओपी घायल हो गए। वही होमगार्ड के जवान से राइफल छीनने की कोशिश की गई।

शाहपुर ओपी काशीचक थाना प्रभारी ने आवेदन में चार लोगों का नाम दर्ज कर अभियुक्त बनाया है। जबकि 20 अज्ञात को नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और डॉक्टर के साथ हाथापाई व राइफल छीनने के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि राजेश रावत, विजय रावत, कारू कुमार तथा सरवन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गयी है, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। उसी दौरान एक्सीडेंट हुआ। परिजनों ने कहा है कि डॉक्टर द्वारा सही इलाज नहीं किया गया, जिसके कारण मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here