सोने चांदी की दूकान से 6.5लाख के गहने की लूट
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में नवादा थानान्तर्गत सर्किट हाउस के नजदीक पकड़ी रोड पर अवस्थित एक गहने की दूकान से बंदूक की नोंक पर अपराधी करीब 6.5 लाख के गहने लूट करफरार हो गए हैं।नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की देर शाम हथियारबंद करीब आधा दर्ज़न अपराधी शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स पर पहुंचे और दुकानदार को बंधक बना लिया।
इसके बाद उन्होंने दुकान से करीब 6.5 लाख के जेवर हथिया लिया और दुकान का शटर गिराकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. दूकानदार ने पुलिस को बताया कि दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी काफी दिनों से ख़राब पड़ा हुआ है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की पर जांच कर रही है तथा साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है|
ऑटो पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या
आरा : आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत बखरिया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो पर सवार एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका झारखंड के जमशेदपुर थानान्तर्गत गोविंदपुर निवासी स्व. भुनेश्वर सिंह की पत्नी कलावती देवी बताई जा रही है। मृतका मूल रुप से कोईलवर के विन्दगांवा की निवासी बतायी जाती है।
मृतका के दामाद बेलधाट निवासी मंटु सिंह ने बताया उनकी सास कलावती अपने पुत्र भीम सिंह के साथ टाटा से आरा स्टेशन आई और वहां से ऑटो पर सवार होकर बेलघाट गांव आ रही थी। इसी दरमियान बखरियां के समीप हथियारबंद बदमाशों ने चलते ऑटो में उन्हें गोली मार दी। ऑटो पर सवार मृतका के पुत्र भीम सिंह ने बताया कि उन्हें लगा कि ऑटो का टायर पंचर हुआ है। बाद में पता चला कि उन्हें गोली लगी है।
लूट की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से 16 अप्रैल की रात को लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने लूटी हुई बाइक के साथ बदमाश के साथ लूट की योजना बनाने वाले को बेहद ही नाटकीय ढंग से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश तियर थानान्तर्गत कमरियावं गांव का रहने वाला मिथिलेश पासवान उर्फ बबुआ बताया जा रहा है। वही लूट कांड के योजना को बनाने वाला तियर थानान्तर्गत मनियारा गांव का रहने वाला धर्मराज यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी लकड़ी की दुकान से लूट की बाइक बरामद की गयी।
शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार धर्मराज यादव के लकड़ी दुकान पर ही पिकअप लूट की योजना बनी थी। जिसे पुलिस द्वारा पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था। दोनों गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि बदमाशों ने विगत 16 अप्रैल को रात के समय उस वक्त बाइक लूटी गई थी जब शाहपुर का किसान करिया पांडे अपने खेत मे मजदूरों को खाना पहुंचाने जा रहा था।
10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
आरा : भोजपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर आरा में आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जैसे अपराधिक मामले, एन.आई.एक्ट. धारा 138 के वाद का निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद (विवाह विच्छेद छोड़कर) श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, विद्युत,पानी बिल(चोरी के मामले को छोड़कर) वन विभाग समेत अन्य दीवानी वाद का मुख्य रूप से निपटारा सुलह के आधार पर किया जाएगा।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इन मामलों जैसे मोटर दुर्घटना वाद, पारिवारिक वाद, चेक बाउंस वाद अंतर्गत एन.आई.एक्ट मनी रिकवरी वाद, श्रम वाद और अन्य सिविल वाद हेतु प्री लोक अदालत की बैठक या प्री काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन वीडियो या टेली कॉन्फ्रेंसिंग या भौतिक रूप से सुविधानुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर, आरा के सचिव, श्री मुकेश कुमार द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए पक्षकारों के सुविधा के अनुसार भौतिक व वर्चुअल दोनों रूप में किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की परेशानी पक्षकारों को न हो। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर सभी संबंधित कार्यालय विभाग और पक्षकारों को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है साथ ही इसका प्रचार प्रसार सभी जगह यहां तक कि गांव गांव तक भी पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा व्यापक तौर पर किया जा रहा है।
भोजपुर में आधुनिक जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का निर्माण
आरा : जिला परिवहन कार्यालयों का क्षमता संवर्द्धन एवं नागरिकों की सुविधा हेतु जिलों में जिला परिवहन कार्यालय-सह-सुविधा केंद्र भवनों का निर्माण किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा, आरा और किशनगंज जिला परिवहन कार्यालय सह-सुविधा केंद्र भवन का उदघाटन किया। इसके निर्माण से आम लोगों को काफी सहूलित होगी।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 34 जिलों में जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अन्य 4 जिलों दरभंगा, पटना, सिवान और शिवहर में निर्माणाधीन है। जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र के निर्माण से आमजनों को एक ही जगह सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
राज्य में जिला परिवहन कार्यालयों को आधुनिक बनाया जा रहा है। परिवहन कार्यालय में पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत व्यवस्था हो गई है। आधुनिक सुविधा युक्त स्वतंत्र कार्यालय भवन के साथ विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग काउंटर, आम लोगों के लिए वेटिंग रुम, रिसेप्शन काउंटर, कागजातों के संरक्षण हेतु अभिलेखागार, बैठक एवं वीडियो कांपफ्रेंसिंग के लिए अलग से कांफ्रेंसिंग रुम आदि की व्यवस्था की गई है।
जिला परिवहन कार्यालय निर्माण में नागरिकों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। विभिन्न कार्याें के लिए कार्यालय आने वाले आम लोगों को इधर-उधर किसी से न पूछना पड़े इसके लिए रिसेप्शन काउंटर बनाया गया है। साथ ही परिवहन कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा के स्लोगन व पेंटिंग के जरिये मेन गेट व दीवार को संवारा गया है।
सब्र का बाँध टूटा
आरा : भोजपुर की जनता अब अपनी अपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगी। बार बार हमारे हक को छीना जा रहा है। रेलवे प्रशासन को हमारी बातों पर गौर कर भोजपुरी चित्रकला के अंकन का कार्यादेश जारी करना चाहिए। उपरोक्त बातें भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा के द्वारा संचालित आंदोलन के आज 22वें दिन आरा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से हो रहे जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान रंगकर्मी अशोक मानव ने कही।
मोर्चा के संयोजक भास्कर मिश्र ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि हमारी संस्कृति को विलुप्त करने का अप्रत्यक्ष प्रयास पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है।आरा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर भोजपुरी चित्रकला का अंकन न होकर मधुबनी का होना चुभता है।रंगकर्मी एवं पत्रकार रवींद्र भारतीने कहा कि यह समस्त भोजपुरिया लोगों की यह जबरदस्त हार होगी कि हम अपने स्थानीय पारंपरिक लोककलाओं को संरक्षित नहीं कर पा रहे हैं।मोर्चा के उपसंयोजक विजय मेहता ने कहा कि स्थानीय कलाकारों के रोटी के साथ भी अन्याय हो रहा है।
मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं चित्रकार कमलेश कुंदन ने कहा कि हम अंतिम दम तक भोजपुरी चित्रकला के सम्मान के लिए लड़ेंगे। चित्रकार रौशन राय ने कहा कि यह तो वह स्थिति हो गई है कि “घरवाले बड़ त और बड़वाले घर त” । यह स्थिति दिल को कचोटती है।रंगकर्मी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं द्वारा सदियों से संरक्षित इस लोककला के संरक्षण हेतु प्रशासनिक पहल होनी चाहिये।रंगकर्मी संजय कुमार पॉल ने कहा कि आमलोगों द्वारा मोर्चा को अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।
रंगकर्मी कृष्णेन्दु ने कहा कि भोजपुरी चित्रकला के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सक्रियता से आगे बढ़ कर पहल करना चाहिए।रंगकर्मी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में कला शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है और दूसरी ओर कला को समाप्त करने का दुःखद कार्य भी हो रहा है।रंगकर्मी कमलदीप ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम युवा रंगकर्मी और चित्रकारों की नई पीढ़ी इस तरह तो बेरोजगारी की मार से बिखर जाएगी।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगकर्मी डॉ पंकज भट्ट,संजय सिंह, आलोक कुमार टूटू,अशोक सिंह, साधना श्रीवास्तव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट