Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

20 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

लाॅक डाउन उल्लंघन मामले को ले पुलिस हुई सख्त, सख्ती को लेकर लोगों में हड़कंप

मधुबनी : कोरोना महामारी को लेकर सूबे की सरकार के द्वारा 25 मई तक जारी लाॅक डाउन का उल्लंघन करने का मामला हमेशा प्रकाश में आता रहा है। ताजा मामला मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल शहरी क्षेत्र में जयनगर थाना पुलिस ने अपनी ओर से सख्ती दिखाते हुए लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर पुलिस की बरतती सख्ती देखते ही दुकानदार ओर आम जन भागने लगे। जबकि बिना कारण अनावश्यक सड़क पर घूमने वाले लोगों ने पुलिसिया व्यवस्था सख्त होने पर उल्टा पाव भागने पर हुए मजबूर।

पुलिसिया व्यवस्था को देखते हुए लोगों के बीच हड़कंप मच गया, वहीं मनचलों एवं अनायास घूमते सड़क पर वाहन चालकों समेत सङकों पर बिना किसी कारण घूम रहे लोगों एवं मोटरसाइकिल सवार लोगों को पुलिस ने अपनी ओर से शिकंजा कसने का काम किया और इस तरह लाॅक डाउन को सख्ती से लागू कराने का प्रयास किया।

बता दें कि जयनगर बाजार में सबसे ज्यादा मामले लॉक डाउन उल्लंघन के प्रकाश में आये हैं, जिस बाबत कई दुकानों को सील भी किया गया है। बावजूद इसके लोग ओर दुकानदार बजेज नही आ रहे हैं, और मजबूर होकर स्थानीय प्रशासन को और सख्त होना पड़ रहा है।

चोरी के बढ़े मामले, पुलिस की नाकामियों का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा, ग्रामीण हो रहे आक्रोशित

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना के बाद अब चोरों ने अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है। देर रात चोरों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए धोकरा टोल के सूर्य नारायण सिंह के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने तकरीबन 4 लाख मूल्य के जेवरात सहित घर मे पढ़ी सम्पतिया को चुरा कर ले गए।

मालूम हो कि पीड़ित सूर्यंनारायण सिंह की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं। उनके मुताविक तकरीबन तीन बजे रात में चोर खिड़की के छज्जे पर सीढ़ी लगा कर छत पर और छत के रास्ते कमरे मे प्रवेश किया होगा। कमरे में अलमीरा खोलकर उसमें रखे सोने का एक चेन, सोने का झुमका, चांदी की हँसुली आदि तकरीबन चार लाख रूपये के जेवरात को चुरा कर ले गए। वहीं ग्रहणी को जब खरखराहट की आवाज से उनकी नींद खुली तो उन्होंने पूछा कौंन है? कई बार आवाज भी लगायी थी, इस पर चोरो ने घबरा कर उन पर रोड़े, ईंट बरसाते हुए भाग गए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान चोरी की बारदात बहुत अधिक बढ़ गयी है। इसके उलट पुलिस रात्रि गश्ती नही करती है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है। चोरी होने की खबर सुन कर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी। इस बाबत अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि पुलिस बल के साथ देर रात भी वे इसी क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे, किन्तु चोरी की भनक उन्हें नहीं लगी थी। जांच शुरू कर दी गयी है, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

जयनगर ऑक्सिजन प्लांट का खजौली विधायक ने किया औचक निरीक्षण

मधुबनी : कोरोना काल मे यूं तो ढेर सारी स्वास्थ विभाग की कमियों को इनदिनों खूब गिनाया जा रहा है। पर इलाज के दौरान जो फिलहाल कुछ दिनों से जो सबसे किल्लत आयी है, वो है ऑक्सीजन की। और इसी कमी को दूर करने के लिए मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में एक सरकार के द्वारा एवं एक एनएच के द्वारा ऑक्सिजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस मौके पर औचक निरीक्षण के दौरान स्थानीय खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वास्थ प्रबंधक एवं अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी प्रबंधक से जानकारी ली। वहीं इस मौके पर उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए।

प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए बताया कि आज हमने अपने खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर अनुमंडल अस्पताल में दो विभागों के माध्यम से लग रहे ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण किया। जी दौरान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मिली जानकारी एवं वास्तु इस्तिथि के अनुसार इसी हफ्ते से यहाँ ऑक्सिजन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा, साथ ही जल्द ही ऑक्सिजन भंडारण की भी यहां व्यवस्था की जाएगी।

इसके चालू होते ही कोरोना इलाज के दौरान ऑक्सिजन की कमी पूरे मधुबनी जिले भर में दूर हो जाएगी, ओर अन्य जगहों पर भी इसकी निर्बाध आपूर्ति हो पाएगी। इन ऑक्सिजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के नितिन गडकरी जी का धन्यवाद देता हूँ कि मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर में जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इसकी प्लांट लगवाया। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि 8मई के बाद से हालांकि कोरोना संक्रमण दर घटा है, पर अभी इस संक्रमण से लड़ाई बांकी है। इसलिए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें, एवं संक्रमण से बचें।

वहीं, उन्होंने फ्रण्टलाइन वर्कर्स जैसे डॉक्टर, नर्स, आशा, जीविका दीदी, सफाईकर्मी, पत्रकारों का आभार जताया, ओर कहा कि सच मे आप सभी के बदौलत ही हम कोरोना से इस कदर लड़ पा रहे हैं। इस मौके पर जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी प्रबंधक डॉ० रविभूषण प्रसाद, स्वास्थ प्रबंधक अर्चना भट्ट, राजकुमार साह, विकास चंद्रा, उद्धव कुंवर, सूरज गुप्ता, आनंद पूर्वे एवं अन्य दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोरोना काल में उम्मीद की किरण माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति

मधुबनी : आपदा के समय लोगों की उम्मीद बनी माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, कभी जन्मदिन तो कभी शादी की सालगिरह, तो कभी पुण्यतिथि या कभी कुछ और। इसी तरह के आयोजन के बहानो को बना पिछले साल कोरोना काल मे लगाए गये लॉक डाउन से ही लोगों की कर रही अनवरत सेवा। अपनी जान जोखिम में डाल पिछले 312 दिनों से कर रहे हैं सेवा। कभी बारिश के मौसम में पन्नी, चूड़ा, बिस्किट तो ठंड के समय मे कम्बल, शॉल, गर्म कपड़ों का वितरण, तो मौसमी बीमार हुए लोगों के बीच दवा वितरण कर रहे बचा रहे अहसहाय लोगों की जान, लगातार जारी है नर-नारायण सेवा।

कल नवनीत महाजन ने आओए शादी के सालगिरह पर गरीब, निर्धन, अहसहाय, जरूरतमंद लोगों की सेवा की। इस मौके पर फेस मास्क, साबुन, शैंपू, सेनेटाइजर एवं भोजन का वितरण किया। इस दौरान दैनिक जागरण, जयनगर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र झा उर्फ बब्लू जी भी संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन के लिए मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि पिछले साल लगाए गए कोरोना काल मे लॉक डाउन के समय से ही ये जयनगर की संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन लोगों की सेवा में लगी हुई है। चाहे कैसा भी मौसम हो उठे विकट परीस्तिथि, इस संस्था के सदस्य रोज ही पिछले 311 दिनों से लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

दूध पिलाने वाली माता तथा धात्री महिला भी ले सकती हैं कोरोना का टीका :- डीआईओ

मधुबनी : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वही बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं।. इस बीच जिले में 9 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। जिले में अब तक 42 हजार से अधिक युवाओं का टीकाकरण हो चुका है।. गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी तथा मधुबनी सदर में वाटसन स्कूल में 2 सत्र स्थल बना कर युवाओं का टीकाकरण किया गया। युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए जिले को 8 हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

कोरोना संक्रमित 3 माह बाद ले सकते हैं टीका :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कोरोना से संक्रमित हो चुके लोग संक्रमण मुक्त होने के 3 माह बाद ही टीका लगवा सकते हैं।. अगर कोई व्यक्ति जो कोविद के टीके का प्रथम डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाते हैं तो उसके निगेटिव होने के 3 माह बाद दूसरा डोज लेना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उसे आईसीयू में भर्ती होना पड़े तो ऐसे व्यक्ति को स्वस्थ होने के 4 से 8 सप्ताह बाद कोरोना का टीका लेना चाहिए। अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाजमा थेरेपी दिया गया हो तो उन्हें स्वस्थ होने के 3 माह बाद टीका लेना चाहिए। वहीं डॉ विश्वकर्मा ने बताया टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से ही दूध पिलाने वाली माता तथा धात्री महिला के लिए यह निर्देश था कि उन्हें इस अवधि में टीका नहीं लेना चाहिए परंतु नई गाइडलाइन के अनुसार अब धात्री महिला तथा दूध पिलाने वाली माता भी कोरोना का टीका ले सकती हैं।

जिले में 3.71 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया मंगलवार को वैक्सीन की कमी के कारण 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए सिर्फ जिले में मधवापुर प्रखंड में वैक्सीनेशन किया गया तथा सदर मधुबनी में 45 से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन किया गया।वहीं जिले में अब तक 3 लाख 71 हजार 872 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,224 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,235 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 10,326 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,196 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,45,851 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,42,225 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 77,693 लोगों को प्रथम डोज,20,210 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वही 41,912 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

सभी प्रखंड में हुआ टीकाकरण :

गुरुवार को जिले के बासोपट्टी, हरलाखी, लदनिया, लौकहा/लौकही, जयनगर,अंधराठाढ़ी, बाबूबरही, कलुआही,पंडौल मधवापुर,घोघरडीहा, लखनौर, फुलपरास, बिस्फी,खजौली, राजनगर, झंझारपुर,मधेपुर, बेनीपुर, रहिका, सदर मधुबनी में टीकाकरण हुआ।

सुमित कुमार की रिपोर्ट