Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

वाहन जांच में तीन हजार का कटा चालान

नवादा : कोविड – 19 की रोकथाम को नारदीगंज में पुलिस द्वारा वाहन जांच का कार्य लगातार जारी है।इसको लेकर रविवार को थाना गेट के पास दो पहिया व चार पहिया का जांच किया गया। जांच के दौरान हेलमेट नहीं रहने के कारण तीन मोटरसाइकिल चालकों से एक एक हजार रुपए का चालान काटा गया। जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दी है।

21जून को 1500 लोगों का होगा टीकाकरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में 21 जून को 1500 लोगों को कोविड – 19 का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 21जून को पूरे जिले में 15000 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 1500 लोगों को नारदीगंज प्रखंड में लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में टीका कर्मी और टीका एक्सप्रेस को भेजा जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी व्यक्ति कोरोना का वैक्सीन नहीं लिए हैं,वे लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।किसी तरह के अफवाह में नहीं पड़ें। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना से बचाव का यही एक मात्र साधन है।

श्राद्ध में मुखिया ने पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती पंचायत रामपुर निवासी सुधीर कुमार के श्राद्ध कार्यक्रम में उनके आवास पहुंचकर गोविंदपुर पंचायत मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने उनके परिजनों को सांत्वना दी एवं सुख दुख की हर घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया।

बता दें सुधीर कुमार पूर्व में गोविंदपुर उप डाकघर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे जिनका कुछ दिन पूर्व नवादा प्रधान डाकघर में स्थानांतरण हुआ था जो वर्तमान में नवादा डाकघर में पोस्ट मास्टर पद पर कार्यरत थे।

तबीयत खराब होने के बाद पटना में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मौत हो गई। मुखिया ने बताया कि मृतक एक ईमानदार छवि के व्यक्ति थे। वे जब तक गोविंदपुर उप डाकघर में अपनी सेवा दी बखूबी इमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वाह किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मृतक अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।

अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा और खुशियाल बीघा गांव के बधार से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है। शव का अबतक पहचान नही हो सका है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया गया लेकिन पहचान न होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को लाकर फेंक दिया गया है।

सोमवार को 21 हजार वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 21.06.2021 से 21 हजार लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु कार्यक्रम को विशेष अभियान चलाकर हर हाल में सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी यथा जीविका समूह, जिला कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग आदि आपस में समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर महादलित क्षेत्रों एवं अल्पसंख्यक क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य अनुरूप सभी पंचायत स्तर पर एक सौ लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही नवादा नगर क्षेत्र में 02 हजार, वारिसलीगंज में 01 हजार एवं हिसुआ में 01 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान को हर हाल में सफलन बनाना है ताकि जिला वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, सभी प्रभारी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी बीएचएम, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित थे।

अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी मड़हल मोड़ के समीप नवादा-जमुई पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई।

बताया जाता है कि युवक अपने घर से नवादा किसी निजी काम से जा रहा था तभी अचानक छोटकी मड़हल मोड़ के पास सामने से आ रहा अनियंत्रित वाहन युवक के बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक डोला निवासी प्रखंड उप प्रमुख दिनेश सिंह के भतिजे उमेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

मुखिया संघ जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

– हमले की व्यापक पैमाने पर निंदा 

नवादा : जिला मुखिया संघ पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया। इस क्रम में वे बाल-बाल बच गए। मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोगन गांव का है ,जहां मुखिया संघ अध्यक्ष सह अकबरपुर प्रखंड के मलिकपुर पंचायत की मुखिया उदय यादव पर हमला हुआ। घटना तब हुआ जब वे एक शादी समारोह से अपनी स्कार्पियो गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे। अपराधियों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग आरंभ कर दी। वे किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलनेमें सफल रहे।

तत्काल इसकी सूचना अकबरपुर थाने को दी। इस बावत उन्होंने आवेदन दे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच पूर्व विधायक अनिल सिंह, गोविन्दपुर पंचायत मुखिया अफरोजा खातुन, पांती पंचायत की मुखिया कांति देवी, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, बलिया बुजुर्ग पंचायत मुखिया विन्नी देवी, पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार,समाजसेवी विनोद कुमार राकेश उर्फ टाम मुखिया, तपेश सिंह, पूर्व पंस सह उप प्रमुख पति उदय सिंह ,समाजसेवी ललन सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने हमले की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

अधेड़ का शव पैन के पानी से बरामद, शिनाख्त का प्रयास

नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस ने अहले सुबह मङहल गांव के बधार में पैन के पानी पर तैरते  अधेड़ बरामद किया है। बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

बताया जाता है कि अहले सुबह मङहल गांव के बधार में शौच गये ग्रामीणों की नजर पैन के पानी के उपर तैरते अधेड़ के शव पर पड़ी। तत्काल सूचना थाने को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

बता दें इसके पूर्व रविवार को नारदीगंज पुलिस ने नग्नाशस्था में अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया था। शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। इस प्रकार दो दिनों के अंदर दो अज्ञात शव बरामद होने से पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया।

आर्द्रा नक्षत्र का प्रवेश मंगलवार को

नवादा : कृषि कार्य के लिये अति महत्त्वपूर्ण नक्षत्र आर्द्रा नक्षत्र का प्रवेश मंगलवार को दिन के एक बजकर 23 मिनट पर होगा। इसके प्रवेश के साथ ही खरीफ धान की तैयारियों के लिये बिचङे गिराने का कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके पूर्व रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्रों ने किसानों को परेशान किया।

रोहिणी व मृगशिरा तो तपने से रहा उपर से बेमौसम की बारिश से हर तबका परेशान रहा। यहां तक कि मृगशिरा नक्षत्र में खेतों में डाले गए धान के बिचङे पानी से गलकर नष्ट हो गया। वर्तमान में आकाश में बादल छाये रहने से बारिश की संभावना बनी हुई है।

कृषि पंडित घाघ कहते हैं:-

आवत आदर न कियो, जात देते न हस्त। ये दोनों पछतात हैं, पाहुन और गृहस्थ। यानी आर्द्रा नक्षत्र प्रवेश के साथ बारिश कृषि कार्य के लिये अति शुभ माना जाता है। वैसे इस वर्ष फिलहाल बारिश की आवश्यकता नहीं है।

आगे वे कहते हैं :-

आर्द्रा चौथ,मघा पंचक। यानी कि आर्द्रा में बारिश हुई तो आगे के चार नक्षत्रों में भी अच्छी बारिश होनी तय मानी जाती है। अब जब मंगलवार को आर्द्रा नक्षत्र का प्रवेश हो रहा है तो किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है। खेतों में घास की अधिकता के कारण किसान परेशान हैं तो खेतों में घास होने से पशुओं को हरा चारा भरपूर मात्रा में मिलने से पशुपालकों में खुशी देखी जा रही है। बहरहाल मंगलवार की दोपहर आर्द्रा नक्षत्र का प्रवेश हो रहा है जिसका इंतजार किसान कर रहे हैं। प्रवेश के साथ कृषि कार्य में तेजी आने की संभावना है।

चोरों ने की विद्यालय में लगे एलईडी की चोरी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भलुकी में लगी एलईडी की चोरों ने चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक ने चोरी की सूचना थाना को दी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि कोरोना काल में विद्यालय के बंद रहने के कारण छात्रों का विद्यालय में आना जाना बंद है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होने के बावजूद जांच के अभाव में कोई शिक्षक नहीं आ रहे हैं। इसका लाभ चोरों को मिला तथा विद्यालय के कमरे का ताला तोङ आराम से एलईडी लेकर चलते बने। ग्रामीणों की सूचना पर प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंच चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

नवादा : विश्व मगही संगठन और दिल्ली स्थित सृजन संदर्भ के द्वारा सोमवार को आयोजित मगही व्याख्यान में देश-विदेश के 46 सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्यिक व्यक्तियों ने भाग लेकर किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इस दौरान मगही के विकास के लिए भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की।

विश्व मगही परिषद के संयोजक नागेंद्र नारायण और डॉ दिलीप कुमार, अध्यक्ष सृजन संदर्भ नई दिल्ली के संचालन में डॉ भरत सिंह, कमलेश शर्मा, प्रो रामनन्दन, बाबूलाल मधुकर ,घमंडी राम ,परमेशवरी ,मिथिलेश, जयप्रकाश ,नरेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार प्रसाद , लालमणि विक्रांत ,उदय शंकर शर्मा ,रामकृष्ण मिश्र, सच्चिदानंद प्रेमी , उदय भारती, आनंद शंकर , ,उपेंद्र प्रेमी, कृष्ण कुमार भट्टा, आदि ने मगही भाषा के विकास में सरकार द्वारा अपनाए जा रहा उदासीन रवैया की आलोचना करते हुए मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की।

46 वें वक्ता के रूप में शामिल साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने दंडी संन्यासी स्वामी सहजानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा की स्वामी जी किसान जागरण के पुरोधा थे। अंग्रेज और जमींदारों के शोषण के शिकार किसान अंधविश्वास और आतंक में पड़े थे। स्वामी जी ने 1928 में पटना,1929 में सोनपुर मेला के समय बिहार प्रदेश किसान संघ और 1936 में राष्ट्रीय किसान सभा का गठन किया था।

बिहार के जमींदारों द्वारा किसानों की जमीन नीलाम करने एवं दाना सिस्टम से किसानों की उपज हड़पने के खिलाफ सत्याग्रह किया था। बिहार के नवादा जिले के प्रसिद्ध रेवरा किसान सत्याग्रह और लखीसराय जिले के बड़हिया टाल किसान सत्याग्रह में किसानों के साथ साथ यदुनंदन शर्मा ,कार्यानन्द शर्मा, आचार्य कृपलानी, जयप्रकाश नारायण, नरेंद्र देव, साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी, राहुल सांकृत्यायन ,रामदयाल पांडे फणीश्वर नाथ रेनू ,राजा राधिका रमन सिंह, रामधारी सिंह दिनकर, नागार्जुन आदि ने साथ दिया था।

बताया गया कि स्वामी जी डेढ़ दर्जन पुस्तकों के लेखक थे। जिसमें मेरा जीवन संघर्ष ,झारखंड के किसान गीता हृदय प्रमुख है। कार्यक्रम के अंत में श्री रत्नाकर ने स्वामी जी के साथ बिताए कुछ पल को याद किया। कहा कि मेरे पिताजी स्वामी जी के प्रबल समर्थक थे। इसलिए दंडी संन्यासी स्वामी जी मेरे घर आया करते थे।

श्री रत्नाकर ने कहा की मैं सात साल का था। स्वामी जी मेरे गांव जीप से आए थे ।जब गांव से वापस जा रहे थे तब पिता के साथ जीप के पास मैं भी खड़ा था। जिसे देखकर स्वामी जी ने मुझे गोद में ऊठाकर गाड़ी में बिठा लिया। बोले पढ़ लिखकर किसान सेवक बनना। किसान ही धरती का भगवान हैं। आज भी स्वामी जी का रोविला चेहरा और कथन अविश्वमरणीय है।