20 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बालू माफिया द्वारा छापेमारी करने गयी टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गए खनन विभाग एवं वारिसलीगंज पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना चंडीपुर सौर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप घटी। घटना में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जबकि थाने की नई जिप्सी को बालू माफियाओ द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते चलें सकरी नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू के कारोबार को रोक पाने में वारिसलीगंज पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

पिछले तीन बर्षो के दौरान प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध बालू उठाव को रोकने गई पुलिस टीम पर आधा दर्जन हमले हो चुके हैं। बालू माफियाओं द्वारा छापेमारी दल पर हमला कर दिया गया। पुलिस प्रशासन के ऊपर बालू माफियाओं व उसके समर्थकों के द्वारा इंट पत्थर एवं लाठी डंडे के साथ ही गोलीबारी की गयी। मौके पर बालू जमा करने में लगी कई ट्रक एवं जेसीबी मशीन को लेकर कारोबारी भागने में सफल रहा।इस क्रम में एक हायवा ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

swatva

थाना प्रभारी ने बातचीत में कहा कि बालू माफिया ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। माफिया के लोगों ने गोलीबारी भी की है। जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों ओर से की गई गोलीबारी में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। इस मामले में प्रभारी खनन निदेशक विजय प्रसाद सिंह के आवेदन पर कुल 08 लोगो को नामजद एवं 25/30 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें चंडीपुर, मननपुर एवं तथा मुरार बीघा गांव के लोगों को नामजद किया गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस पर बालू माफिया ने किया फायरिंग, पुलिस का भी जवाबी कार्रवाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में बालू के अवैध भंडारण के ठिकाने पर कार्रवाई करने गई पुलिस व खनन अधिकारियों की टीम पर माफिया व उसके गुर्गों द्वारा गोलियां चलाई गई। पथराव व लाठी डंडे से भी हमला किया। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घटना मंगलवार की रात की बताई गई है।

थाना क्षेत्र के सौर पंचायत की चंडीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप की घटना बताई गई है। माफिया के हमले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थाने की नई जिप्सी भी क्षतिग्रस्त हुआ। घटना में अपर थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर, जिप्सी चालक भोला मांझी, पुलिस कर्मी धर्मेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार एवं मुकेश पासवान चोटिल हुए।

बताया गया कि मंगलवार की रात सहायक खान निदेशक विजय प्रसाद सिंह को चंडीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप सकरी नदी से अवैध बालू का भंडारण करने की सूचना मिली थी। खान निदेशक वारिसलीगंज थाना की पुलिस के सिपाही छापेमारी करने पहुंचे। जहां बालू माफिया छापेमारी दल पर टूट पड़े। ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला शुरू किया गया। अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई। इस दौरान वहां बालू भंडारण में लगा ट्रक एवं जेसीबी मशीन को बदमाश भगाने में सफल रहे। हालांकि एक हाइवा को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ तीन चक्र गोलियां चलाई गई। वहीं हमलावरों द्वारा दर्जनों राउंड गोलियां दागी गई। इस मामले में खनन निदेशक विजय प्रसाद सिंह के आवेदन पर कुल 08 लोगों को नामजद एवं 25-30 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चंडीपुर, मननपुर एवं तथा मुरार बीघा गांव के लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आराेपितों की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस इलाके में सकरी नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू का धंधे को रोक पाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले तीन वर्षों के दौरान अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर कई बार हमला हो चुका है।

कुख्यात अपराधी चांद बनेगा समाजसेवी, लड़ेगा मुखिया का चुनाव, हथियार के साथ हुआ है गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना इलाके के बकसोती का कुख्यात अपराधी मो. चांद उर्फ चंचल को पुलिस ने मंगलवार 18मई को गिरफ्तार किया। उसके दो शागिर्दों अकबरपुर थाना इलाके के छोटकी अम्मा के मो. गुलज़ार व नवादा के पुरानी बाजार के श्रवण भगत को भी गिरफ्तार किया गया। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कवायद में जुटे इन बदमाशों को मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद बुधवार 19 मई को सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

चांद ने खुद स्वीकार किया कि उसपर 16-17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन अब अपराध से तौबा कर समाज सेवा करना चाहता है। मुखिया बनने की चाहत रख रहा है। कहा कि जेल से छूटने के बाद मुखिया का चुनाव लडूंगा। थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ये सभी अपराधी एक बड़े वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। लेकिन समय रहते पकड़े गए।

मो. चांद के पास से दो पिस्टल, चार कारतूस तथा एक मोबाइल, मो. गुलज़ार के पास एक बड़ा मोबाइल तथा श्रवण कुमार के मोबाइल के अलावा 7 हजार रुपये नकद बरामद हुआ। चांद अपनी लग्जरी कार टाटा आर्य से झारखंड तरफ जा रहा था। तभी एनएच 31 पर फरहा गांव के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया। जबकि गुलज़ार व श्रवण को उसके घर से पकड़ा गया।

मो. चांद उर्फ चंचल का आपराधिक इतिहास रहा है। स्कूल-कॉलेज के समय से ही छोटा मोटा अपराध किया करता था। वह कई बार जेल भी जा चुका है। सबसे बड़ी व चर्चित आपराधिक घटना 5 जनवरी 2020 को अंजाम दिया था। बकसोती में सकरी नदी पर निर्माणा करा रही कंपनी के मुंंशी व मजदूरों के साथ मारपीट किया था। पोपलेन और अन्य वाहन को जला दिया गया था। मो. चांद को 13 जनवरी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया था। 6 महीना पहले जमानत पर बाहर आया था।

कागजों पर चल रहा जन औषधि केंद्र

– एक ही व्यक्ति के नाम है नौ दुकानें

नवादा : जिले में लोगों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने की योजना पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। फलस्वरुप प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। दिलचस्प यह है कि जिले में नौ स्थानों पर जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कागजों पर। धरातल पर यह केंद्र अभी कहीं नहीं संचालित है। पड़ताल में एक बात चौंकाने वाले मिली कि एक ही शख्स (पवन कुमार) के नाम पर सभी नौ जगहों पर केंद्र संचालन किया जा रहा है।

केंद्र सरकार के वेबसाइट पर जिले में नवादा शहर, रोह, रूपौ, कौआकोल, पकरीबरावां, अकबरपुर, नारदीगंज, हिसुआ और रजौली में केंद्र संचालन की जानकारी अंकित है। जिसमें दुकान का पता भी दिया गया है। विभागीय पोर्टल के अनुसार अंकित पते पर नवादा में जानकारी ली गई तो इसका कहीं भी पता नहीं चला। नवादा नगर में पुरानी जेल रोड, अस्पताल रोड पता अंकित है।

दिलचस्प यह भी कि पुरानी जेल रोड और अस्पताल रोड अलग मोहल्ले हैं। हालांकि दोनों मोहल्ले सटे हुए हैं। पर दोनों मोहल्लों में जन औषधि केंद्र के बारे में स्थानीय लोग नहीं बता सके। हालांकि कुछ स्थानों पर कुछ दिनों के लिए केंद्र खुलने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अभी वह भी बंद पड़ा है। पकरीबरावां में पिछले छह महीने से जन औषधि केंद्र बंद है तो नारदीगंज, अकबरपुर, रोह, रुपौ में भी कमोबेश यही स्थिति है। रजौली में यह केंद्र खुला तक नहीं। हालांकि हिसुआ में जन औषधि केंद्र को पीएचसी में शिफ्ट कर दिए जाने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल 2018 को केंद्र संचालन शुरू हुआ था।

क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि योजना :

– प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 को लाई गई थी। इस योजना के तह सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाईयों को उपलब्ध कराना था। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती हैं, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। इस योजना के तहत आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराना था।

कहते हैं सिविल सर्जन :

– ड्रग इंस्पेक्टर से जन औषधि केंद्र के संबंध में जानकारी मांगी गई है। जिसमें जिले में नौ स्थानों पर केंद्र के होने के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन, नवादा।

तीन की मौत के बाद ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा तो गांव से दूर भागा कोरोना

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के कैथिर पंचायत की कैथिर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जबकि तीन ने कोरोना को मात देकर नया जीवन पाया है। बताया जाता है कि सुबोध सिंह के माता-पिता एवं उनके चाचा के पौत्री की मौत कोरोना से हो गई। जबकि सुबोध सिंह भी कोरोना के शिकार हो गए थे।

चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज के बाद सुबोध के साथ अजय सिंह एवं झुली मिस्त्री कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं। सुबोध के माता-पिता का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा था। चिकित्सकों के लाख कोशिश के बाद भी उनके माता-पिता को बचा नहीं सके। माता-पिता की देख-रेख करने के कारण वह भी कोरोना संक्रमित हो गए। लेकिन ऊपर वाले की कृपा एवं चिकित्सकों के इलाज से वह चंगा होकर घर वापस आ गए।

ग्रामीणों ने किया बैरिकेडिग -गांव में कोरोना का चेन को तोड़ने के लिए उप मुखिया कुन्दन कुमार के नेतृत्व में युवकों ने गांव का बैरिकेडिग कर दिया। बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश निषेध कर दिया गया था। संक्रमित परिवार को घर के अंदर रहकर इलाज करवाया गया। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद ही गांव में प्रवेश करने दिया गया।

प्रशासन की भूमिका रही महत्वपूर्ण – कैथिर में कोरोना होने की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युजंय कुमार ने जांच टीम भेजकर वहां के हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया था। जो लोग संक्रमित पाए गए थे, चिकित्सीय परामर्श के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था।

संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर उचित मेडिकल सलाह के कारण कोरोना को मात देने में सफल रहे। दूसरी ओर, हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गांव को सैनिटाइज कराया गया था। नाली एवं गंदे स्थान पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया था। बुधवार को खबर मिली कि कैथिर गांव कोरोना मुक्त हो गया है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीणों के सक्रियता के कारण कैथिर कोरोना को मात देने में सफल रहा।

कहते हैं ग्रामीण :

– कोरोना संक्रमण का फैलाव व लोगों की मौत के बाद गांव के नवयुवकों ने आपस में बैठक किया। बैठक कर अपने स्तर से सैनिटाइजेशन का काम कराया तथा संक्रमित परिवार को घर के अंदर रहने की सलाह दिया।

नवादा-जमुई पथ टेंपो से गिरकर वृद्ध की मौत, हिसुआ के थे निवासी

नवादा : नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह हुई। मृतक 65 वर्षीय द्वारिक चौहान नवादा जिले के ही हिसुआ थाना क्षेत्र के करनापर गांव के निवासी थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक एक टेंपो से पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पिपरा पोखरा गांव रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वे चलती टेंपो से अचानक नीचे गिर गए। इस दौरान टेंपो का पिछला चक्का उनपर चढ़ गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मड़हल गांव से आए लोगों ने शव की शिनाख्त की। मड़हल गांव में मृतक की बेटी की शादी है। शव की पहचान होने के बाद पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।

पकरीबरावां के बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हाेंने कहा कि पारिवारिक लाभ की राशि उन्हें उसी प्रखंड से मिलेगी जहां के निवासी थे। उन्होंने अपने स्तर से संबंधित प्रखंड को सूचना भेजने का आश्वासन दिया। उधर, हादसे की वजह बना टेंपो को लेकर चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस उक्त टेंपो की तलाश कर रही है।

कोविड से हुई मौत के आंकड़ों का होगा सत्यापन, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

– मेडिकल कॉलेज व जिला स्तर पर गठित होगी समिति

नवादा : कोविड संक्रमण से होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को जमा करने के काम में तेजी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक, पटना स्थित एम्स तथा आइजीआइएमएस के निदेशक को आदेश जारी किया है। पत्र के माध्यम से जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड संक्रमण से हुई मौत से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को संकलित करते हुए लाइन लिस्टिंग का काम किया जाए।

आंकड़ा संकलन में संवेदनशीलता पर बल पत्र में कहा गया है कोविड 19 संक्रमित मरीजों की मृत्यु जिन जगहों पर होती हैं, उनमें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में कार्यरत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जिला स्तर पर कार्यरत डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटर तथा कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन शामिल है। विभाग के स्तर पर इसकी समीक्षा करते हुए सभी स्रोतों से मृत्यु के आंकड़ों के संकलन के लिए विशेष सर्तकता एवं संवेदनशीलता बरते जाने की आवश्यकता है। पूर्व में भी सभी स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को संधारित करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है।

वर्तमान में भी इस बिंदू पर तत्परतापूर्वक एवं संवदेनशीलता से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिला व मेडिकल कॉलेज स्तर पर होगी कमिटी कोविड मृतकों के सही आंकड़े प्राप्त किए जा सके इसके लिए जिला स्तर पर आंकड़ों को प्राप्त कर उनकी समीक्षा कर शुद्ध व सही आंकड़े राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजने के लिए समिति गठित की गई है।

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्तर पर गठित समिति में प्राचार्य, अधीक्षक और मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा जिला स्तर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ तथा सिविल सर्जन द्वारा प्राधिकृत एक वरीय चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल होंगे।

10 दिनों के अंदर सत्यापित सूची भेजने का निर्देश :

– समिति सभी स्रोतों से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की समीक्षा कर कोविड 19 मृत व्यक्तियों की सत्यापित सूची राज्य स्वास्थ्य समिति को अगले 10 दिनों के अंदर भेजेगी ताकि राज्य स्तर पर सही आंकड़ों का संधारण हो सके। संलग्न प्रपत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति तथा कोविड 19 जांच की रिपोर्ट की प्रति भी अनिवार्य रूप से संलग्न करने के लिए कहा गया है। प्रतिवेदन में कोविड 19 बिहार पोर्टल पर अंकित निबंधन संख्या भी अंकित रहना चाहिए।

प्रतिवेदन में देनी है इन बातों की जानकारी :-

मृतक का नाम, पता, उम्र, लिंग व आयु, कोविड जांच की तारीख, आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच के अलावा इलाज कराये जाने वाली स्वास्थ्य केंद्र तथा मौत की तारीखों का उल्लेख करना है।

पुलिस ने सर्राफा दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,एक गिरफ्तार, लूट का सामान समेत नकदी,जाली नोट, मोबाइल, बाईक बरामद

नवादा : नवादा पुलिस ने अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है । 6 अभियुक्तों में एक को गिरफ्तार किया है। 5 अन्य अभियुक्त जेल में बंद है। सदर एडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि नवादा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 14/21, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 19/21 के साथ-साथ धमौल ओ पी कांड संख्या 13/ 21 में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि तीन घटनाओं का पुलिस के द्वारा उद्भेदन किया है। इसमें 6 अभियुक्तों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड के मुख्य अभियुक्त वारसलीगंज के उत्तर बाजार निवासी सुबोध कुमार के पुत्र सागर कुमार को नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बीती रात गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी गणपत साव का पुत्र विक्की भी अभियुक्त है , जो दूसरे मामलों में नवादा जेल में बंद है। साथ ही उन्होंने कहा कि इनके साथ चार और अभियुक्त जो कि यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं।

वह फिलहाल औरंगाबाद जेल में बंद है। उन्हें भी रिमांड पर लिया जाएगा। चार अभियुक्तों में मोहम्मद तारिक, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अनीस , मोहम्मद बारिश शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त सागर के निशानदेही पर सोने की चैन, मंगलसूत्र , चांदी का पायल, बिछिया, ₹90 हज़ार नगद, दो मोटरसाइकिल के साथ-साथ काफी मात्रा में रोल्ड गोल्ड का चैन, लॉकेट आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी 2019 में बख्तियारपुर में ट्रक लूट का भी आरोपी रहा है। जिस पर चावल, गेहूं, परचून लदा था। उन्होंने बताया कि वारसलीगंज में लूट के सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा सोहसराय थाना कांड संख्या 201/20 में भी यह सारे अभियुक्त रहे हैं। मदनपुर औरंगाबाद थाना कांड संख्या 32/21 के भी अभियुक्त हैं। जिस पर चीनी लूट का मामला दर्ज है। चीनी बरामद की गई थी। नालंदा ओ पी के रहुई भागन बीघा कांड संख्या 484/20 के भी अभियुक्त हैं।

उन्होंने कहा कि सारे अभियुक्त मिलकर घटना को अंजाम देते हैं। जीटी रोड पर चलने वाले वाहनों से भी चीनी, खाद्यान्न सामग्री ,रिफाइन आदि लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि रोल्ड गोल्ड आदि के सामान को चोरों ने डोभी के पास से एक ट्रक का त्रिपाल काटकर निकाला था। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जेल में बंद चार अभियुक्त को भी रिमांड पर लेकर मामले की पूछताछ की जाएगी। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त सागर के पास से ₹100 का 40 नोट बरामद किया है जो नकली है। इसके अलावे ₹90 हज़ार नगद बरामद किए गए हैं। मोबाइल व दो बाइक जप्त किया गया है । प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर एलबी पासवान भी मौजूद थे।

पत्रकार को मातृशोक, विधायक ने बंधाया ढांढस

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत की पूर्व मुखिया स्व. भोला सिंह पत्नी सह दैनिक अखबार के पत्रकार सुधीर कुमार की माता चिंता(65 बर्ष) देवी का निधन गुरुवार की देर शाम उनके निवास स्थान पर हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़कर दुनिया से विदा हो गयी । मौत की खबर सुनकर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी अकबरपुर पहुंचकर मृतक के शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।

दूसरी ओर विनोद पांडेय के पिता की मौत उसी समय हो गई। मुखिया बिनी कुमारी ने दोनों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं। पत्रकार की मां की मृत्यु पर अकबरपुर पत्रकार संगठन ने प्रखंड कार्यालय स्थित संवाद भवन में एक मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। मौके पर अनिल कुमार, मनोज कुमार, यमुना प्रसाद यादव, राकेश कुमार, मोहन तिवारी, कमलेश तिवारी आदि मौजूद थे।

मोबाइल सीम वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

नवादा : गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर से मोबाइल सीम वैन को रवाना किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की देखरेख में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से वैन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें समुचित इलाज सुनिश्चित करवाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश लोग कोरोना संक्रमण की टेस्टी करवाने से परहेज करते है। जिसके कारण संक्रमितों की पहचान नहीं हो पाती। समाज में फैले गलत भ्रांतियों के चलते लोग टेस्टिंग नहीं करवाते। अधिकारियों ने भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का सुझाव दिया। इसके साथ साथ मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेकिंग करने का सुझाव दिया। मौके पर डॉ. संजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनील कुमार, बीसीएम अरविंद कुमार, एएनम के अलावे कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

ऑटो के धक्के से सैलून दुकान क्षतिग्रस्त

नवादा : जिले के अकबरपुर चॉक बाइपास के निकट ऑटो के धक्के से सड़क किनारे सैलून दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सैलून संचालक द्वारा विरोध करने पर ऑटो चालक द्वारा सैलून संचालक के साथ भद्दी भद्दी गालियां दी गयी और उसके साथ मारपीट की गयी।

सैलून संचालक मानिकचंद ठाकुर द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस के भय से ऑटो ड्राइवर ऑटो लेकर फरार हो गया। घटना दोपहर घटी। सैलून संचालक थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

80 लोगों का वैक्सीनेशन और 200 लोगों को एंटीजन कीट से की गयी जांच

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में गुरूवार को शिविर का आयोजन कर 80 लोगों का वैक्सीनेशन और 200 लोगों को एंटीजन कीट के माध्यम से जांच किया गया।

बीसीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जांच के लिए बड़ी संख्या में पीएचसी में आयोजित शिविर में लोग पहुच रहे है। वैक्सीनेशन करवाने वाले युवकों की संख्या सर्वाधिक देखी गयी। विकास कुमार, राजू कुमार आदि युवकों ने बताया कि लगातार कई घंटों तक मोबाइल से पंजीयन के बाद स्लांत बुक करने के लिए वैक्सीनेशन में सफल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here