21 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान, वर्चुअल सम्मेलन कर जागरूकता फैला

मधुबनी : कोरोना के खिलाफ जदयू के जागरुकता अभियान को गति देने के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आज आयोजन किया गया। आज सुबह 11 बजे से बिहार प्रदेश जदयू के वर्चुअल सम्मेलन की शुरुआत फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया। इसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत पार्टी के लगभग 1000 पदाधिकारी थे।
इस कड़ी में मधुबनी जिला के युवा जदयू अध्यक्ष सन्तोष साह के नेतृत्व में मधुबनी जिला के बिभिन्न जगहों पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से सेकड़ो कार्यकताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर मधुबनी जिला के युवा जदयू अध्यक्ष सन्तोष साह ने कहा वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ पार्टी के जागरुकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना है। पार्टी का प्रयास है कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है।
बता दे कि जदयू के सभी प्रकोष्ठ पहले से ही घर-घर जाकर लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यों की जानकारी घर-घर पहुंचाने में जुटे हैं। पार्टी इन प्रयासों को और गति देना चाहती है। उन्होंने ने लोगों से अपील किया कि मास्क पहने एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।सोशल डिस्टन्सेस का ख्याल रखे।

swatva

रोड पर 3 फीट पानी जमा, घरों से निकलना दुश्वार, मुखिया जी दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के पिपराही पंचायत के वार्ड न-12 का मोहल्ला है, जहाँ रोड पे 3 फ़ीट पानी जमा हुआ है। पिछले लगभग दो महीना से इस मोहल्लेवाले को घर से निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं, इस बाबत मुखिया जी से पिछले महीना से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है कि अब पानी निकलवा दिया जायेगा, मगर अभी तक नहीं पानी निकाल गया है।
ऐसा हो गया है कि इस पानी से इतना बदबू आता है कि लोगो नाक बंद करके निकलने पर मजबूर है। साथ ही इस जमा पानी में मच्छर इतना फ़ैल गया है, कि पूरे मोहल्ले को डेंगू और मलेरिया के चपेट में लेने की काफी संभावना बनी हुई है। एक तो कोरोना महामारी का कहर और दूसरा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा का शिकार हुए ग्रामीणों को इस मोहल्लेवाले को गिफ्ट में दिया गया डेंगू और मलेरिया का कहर।

अब तो इस मोहल्ले वाले का सहारा सिर्फ ईश्वर ही है, क्योंकि न ही सरकार न ही अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों को इसकी फिक्र है। पंचायत के समाजसेवी मो० नूरेन समेत समस्त ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से समुचित व्यवस्था की मांग की है।

खोए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

मधुबनी : बिहार प्रांत के मधुबनी जिले अंतर्गत घर मरनैया पोस्ट कुमरखत एक परिवार इलाज के लिए जयनगर के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया था। इसी बीच किसी तरह उनका बच्चा हॉस्पिटल से बाहर निकल गया और वो घूमते हुए मेन रोड  पहुंचकर रोने लगी। तभी गश्त पर निकले एसआई संजीव सुमन ने रोते हुए बच्चे को देखा और अपनी गाड़ी रोककर छोटी बच्ची को अकेले इधर-उधर भटकता देख पुलिस ने उसे पूछताछ कर जयनगर थाना ले गया। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्चे की तस्वीर प्रसारित कर उसे उसके परिजनों से मिलाने का आह्वान किया।

पुलिस की तत्परता के कारण एवं स्थनीय युवा पत्रकार संतोष कुमार शर्मा के सार्थक प्रयास से बच्चे के परिजन उसे खोजते हुए जयनगर थाना पर पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने बच्चा सुपुर्द कर दिया। दअरसल बच्ची के परिजन सुबह ही उक्त स्थान पर जहाँ से बच्ची गायब हुई थी, वहाँ आकर पूछताछ करने लगे। इसी दौरान स्थानीय पत्रकार ज़ह समाजसेवी संतोष कुमार शर्मा ने परिजनों से बात कर इसको सूचना की खबर बना कर सोशल मीडिया में सिर्क्युलेट किया, तुरंत ही बच्ची की स्थानीय जयनगर थाना में होने की बात की पुष्टि जयनगर डीएसपी ड़ॉ० शौर्य सुमन ने की। बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस के कार्यों एवं स्थानीय पत्रकार संतोष कुमार शर्मा के प्रयासों को जमकर सराहा। वहीं, स्थानीय लोग भी इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।

सिर कटी शव वाली घटना का जल्द खुलासा के लिए एएसपी ने किया टीम गठन, इंदल यादव टीम में शामिल
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के कसेरा गांव निवासी मो० हलीम की हत्याकांड की जल्द खुलासा व हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर जयनगर एएसपी डॉ० शौर्य कुमार सुमन ने टेक्निकल टीम गठन किए है। उक्त टेक्निकल टीम में बासोपट्टी के निवर्तमान थानाध्यक्ष इंदल यादव को शामिल किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने शनिवार की शाम   मधुबनी टेक्निकल टीम के प्रभारी चंद्रकेतु कुमार, टीम के मुख्य संचालक सुरेश प्रसाद के साथ घटना स्थल पर पहुचीं, और सभी बिंदुओ पर बारीकी से जांच पड़ताल की है। इस दौरान इंदल यादव ने लोगों को आश्वासन दिया है, कि अपराधी जहां भी छुपा होगा, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारी मात्रा में अलग जगहों से शराब के साथ तस्कर हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से करीब 2620 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को पुलिसकर्मियों ने दबोचा। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव निवासी रामकुमार साफी और अजय कुमार पासवान के रूप में की गई है।

इस बाबत बिस्फी थाना एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पश्चमी भाग से शराब का एक बड़ा खेप गुजरने की गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने बलहा घाट से कमलाबाड़ी चौक तरफ जाने वाली रास्ते से गुजरते हुए होंडा सिटी कार जिसपर 1040 बोतल नेपाली देशी शराब लदा था जप्त किया।

गाड़ी पर चालक के साथ एक व्यक्ति और बैठे थे। जिसे पुलिस ने मौके पर शराब तथा कार के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति ने अपना घर साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव निवासी रामकुमार साफी एवं अजय कुमार पासवान बताया।
जबकि दूसरा गाड़ी सूमो विकटा जिस पर 1652 बोतल अंग्रेजी शराब लदा था, जिसे रघौली गांव के गोविंद टोल से जप्त किया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस को देख शराब तस्कर गोविंद टोल में गाड़ी छोर भाग गया।

जब्त दोनों गाड़ी एवं पकड़े गए व्यक्ति को थाना पर लाया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब एवं गाड़ी तथा पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध मद्यनिषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दी गई है, तथा दूसरी गाड़ी के शराब धंधेबाजों का पता लगया जा रहा है। इस मौके पर एएसआई हरेंद्र राय, सुरेश चौधरी, रविन्द्र चौधरी, सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

निजी उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग कर मनरेगा द्वारा बनाया जा रहा सड़क, विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा किया गया मारपीट एवं दुर्व्यवहार

मधुबनी : महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में मजदूरों को पलायन रोकने और सौ दिन मजदूरी की बात सरकार करती है, लेकिन आए दिन पंचायतो में जेसीबी तथा ट्रैक्टर के माध्यम से काम करने की सूचना आती रहती है। ऐसा ही एक मामला मधुबनी जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है।

आरोप है कि पहले तो निजी जमीन से उपजाऊ मिट्टी काट ली गयी और जब इसको रोकने की कोशिश की तो पीड़ित के साथ मारपीट और दु‌र्व्यवहार की धमकी भी दी गयी। इस मामले को लेकर अलपुरा के विकास कुमार झा ने अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में विकास ने कहा है कि प्रखंड के ननौर पंचायत के अलपुरा गांव में मनरेगा योजनान्तर्गत मिट्टी भराई कार्य किया जा रहा है।
विकास का आरोप है कि उनके विरोध के बावजूद उनके खेतों को गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है। संवेदक के कर्मी निजी जमीन से अवैध रूप से ट्रेक्टर और जेसीबी से उपजाऊ निजी जमीन से मिट्टी काटकर सड़क की भराई कर रहे हैं। विरोध के बावजूद जबर्दस्ती खेत से मिट्टी काट ली गयी है। जानकारी होने पर उन्होंने इसका विरोध किया और काम रोकने के लिए कहा।

मगर काम करा रहे ठेकेदार ने कहा कि ये सरकारी काम है, और वो मनरेगा से सड़क भराई का काम कर रहा है। जब मैंने अपने निजी जमीन से मिट्टी काटने से मना किया तो ठेकेदार ने मेरे साथ दु‌र्व्यवहार किया और मारने पीटने की भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि परिवार का पालन पोषण खेती से होता है। ठेकेदार के आदमियों ने उपजाऊ जमीन की मिट्टी काटकर खेत को गड्ढे में तब्दील कर दिया है।

आवेदन में बिना सूचना मिट्टी काटने का आरोप संवेदक पर लगाया गया है। अगर क्षतिपूर्ति नहीं मिली तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस संबंध में एक आवेदन रुद्रपुर थाने को भी दिया गया है। मामले को लेकर थाना ने दोनों पक्षो को नोटिस देकर बुलाया है।
इधर, जेई ने ऐसी किसी शिकायत की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि जब तक निजी जमीन मालिक से सहमति नहीं मिलती, तब तक हम सड़क में मिट्टी भराई का कार्य कैसे करेंगे।

आपराधिक साजिश रचते हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे दो बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ठाढ़ी गांव के परमेश्वर यादव और अंधरा गांव के शुभम कुमार मिश्र के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर कई कांडों का पर्दाफाश करने में सफलता मिलेगी। गिरफ्तार अपराधियों के गिरोह के अन्य अपराधियों को दबोचने में भी कामयाबी मिलेगी।

अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए रच रहा था साजिश:

पुलिस के अनुसार चोरी और लूटपाट की नीयत से दो बदमाश हथियार से लैस होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई। इसके बाद पुलिस ने एक छापेमारी टीम गठित कर छापेमारी करते हुए मौके से दोनों बदमाशों को एक अत्याधुनिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। जब्त की गई मोबाइल की काल डिटेल के अलावा अत्याधुनिक तरीके से जांच के बाद ही दोनों अपराधियों के स्थानीय और बाहरी लिक का पता चल पाएगा।

थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कई दूसरे कांडों के भी पर्दाफाश के लिए सुराग मिला है। बदमाशों से प्राप्त इनपुट के आधार पर दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का मुख्य धंधा राहगीरों से पिस्टल के बल पर लूटपाट करना है। गिरफ्तारी से पूर्व भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

लेकिन, पुलिस ने उसके नापाक मंसूबा पर पानी फेर दिया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों चोरी की कई घटनाएं हुई है। जिससे लोग परेशान थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछली कई घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी में भी संलिप्तता स्वीकार नहीं किया है।

कोर्ट से आदेश मिलते ही 15 दिन के अंदर शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी : शिक्षा विभाग

मधुबनी : बिहार में सवा लाख शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया में कोर्ट आदेश आने के बाद भी शिक्षक नियोजन का पूर्ण शेड्यूल जारी नहीं किया गया है शिक्षा विभाग द्वारा यह बताया गया था कि कोर्ट से आदेश मिलते ही 15 दिन के अंदर शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी परंतु15 दिन बीत जाने के बाद भी पूर्ण शेड्यूल नहीं जारी करने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी ने एकदिवसीय भूख हड़ताल के साथ ट्विटर पे ट्रेंडिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया|

शिक्षक अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पे बैठे थे और #ReleaseTeacherNiyojanSchedule हैसटैग का उपयोग करके मार्मिक फोटो और वीडियो के माध्यम से नियोजन का शेड्यूल जारी करने की गुहार लगा रहे थे| बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के सौरभ कुमार, मुकेश कुमार,सुनील कुमार,दिलीप कुमार और मुन्नी शुक्ला सहित लाखों अभ्यर्थी ने कहा की शिक्षा विभाग शिक्षक नियोजन के प्रति उदासीन है|

पटना उच्च न्यायलय के आदेश के बाद भी पूर्ण शेड्यूल आज तक नियोजन का जारी नहीं किया गया है जिससे हम अभ्यर्थी घोर निराशा में है और एक बार फिर बाहली लटकाये जाने का डर सताने लगा है |शिक्षा विभाग अगर जल्द शेड्यूल निकाल के 94 हजार शिक्षकों की अविलम्ब काउंसलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं करती है तो अब हम लोग आमरण अनसन और पटना में आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे|

सुमीत कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here