19 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

प्रदेश महासचिव ने बताया कि पप्पू यादव की रिहाई नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा

मधुबनी : पूर्व सांसद व जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करना अब नीतीश सरकार के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। एक तरफ जहाँ उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने पप्पू यादव की स्वास्थ्य खराब होने पर नीतीश सरकार को कुर्सी से उतार फेंक देने की बात कही हैं। वही पप्पू समर्थकों में भी इसे लेकर काफी रोष व्याप्त है।

इस बाबत जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव मनोज कुमार झा ने मधुबनी में प्रेसवार्ता कर बताया कि पप्पू यादव को साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल में डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जब कोरोना निगेटिव पाए गए, तो फिर क्यों कोरॉना वार्ड में बदलने की बात कहते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं सरकार पप्पू यादव को जान से मारने की की साजिश रच रही है। बेवजह उनको पुराने केस में फंसाया गया है, जो कि बेबुनियाद है। अगर पप्पू यादव रिहा नहीं हुए, तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। इधर स्वस्थ व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा में डीएमसीएच में कई तरह के अभाव हैं, जिनके मद्देनजर मीडिया में भी बातें सामने आई हैं।

swatva

अब होम आइसोलेट संक्रमित मरीजों की हिट एप से होगी ट्रेकिंग

मधुबनी : जिले में होम आइसोलेट कोविड-19 संक्रमित मरीजों की अब विभाग द्वारा जारी एप के माध्यम से ट्रेकिंग की जाएगी और उनका स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा। साथ ही आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। इसको लेकर विभाग द्वारा हिट (होम आइसोलेशन ट्रेकिंग) एप जारी किया गया है। जिसके सफल संचालन को लेकर जिले की एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और आशा की एक पंचायतवार एक टीम बनाई जाएगी।

उस पंचायत में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति की SPO2 एवं बॉडी टेंपरेचर जांच कर कर संबंधित डाटा हिट एप पर टैब के माध्यम से संबंधित एएनएम के द्वारा अपलोड की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात एएनएम को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड स्तर पर बीसीएम के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें उक्त एप के बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए प्रशिक्षण में मौजूद सभी एएनएम को विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि एएनएम एप का बेहतर तरीके से संचालन कर सकें और मरीजों के ट्रेकिंग का कार्य सफलतापूर्वक हो सके ।

एप लागू कराना सुनिश्चित करने का दिया गया है निर्देश :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया सभी स्वास्थ्य स्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सभी को अपने-अपने प्रखंड में प्रशिक्षण का आयोजन कर एएनएम को प्रशिक्षित करने एवं एप की सुविधा लागू कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। ताकि होम आइसोलेट संक्रमित मरीजों की बेहतर तरीके से ट्रेकिंग हो सके। वहीं, उन्होंने बताया, प्रखंड स्तर पर यह प्रशिक्षण बीसीएम के द्वारा दिया जाएगा। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया अब मोबाइल एप से ही ऐसे मरीजों की ट्रेकिंग कर स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ना सिर्फ ट्रेकिंग के कार्य को गति मिलेगी। बल्कि, मरीजों को भी आसानी के साथ समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध होगी।

एप के बेहतर संचालन के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग :

प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सभी एएनएम को एप संचालन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। जिसमें एप संचालन प्रैक्टिकल कर एएनएम को दिखाया जाएगा। ताकि सभी एएनएम बेहतर तरीके से एप का संचालन कर सकें। एप का पेज खोलने के विभाग द्वारा निर्गत यूजर आईडी और पासवर्ड को लाॅग-इन करना होगा। सभी एएनएम को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया।

– इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– गर्म व ताजा खाना का सेवन करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– सार्वजानिक समारोह में भाग लेने से बचें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

मधेपुर प्रखंड में लॉक डाउन के नियमों को उड़ाई जा रही है धज्जियां, हाट-बाजार में लगी रहती है भीड़

मधुबनी : जिले के मधेपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि बेतहाशा कोरोना संक्रमण वृद्धि दर को देखते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है, परंतु लोग खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाना स्थानीय प्रशासन का दायित्व बनता है, परंतु स्थिति को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यहां लॉकडाउन प्रभावी तरीके से लागू है।

पुलिस प्रशासन की सायरन बजते ही दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर देते है, पर जैसे ही थाना प्रशासन वहा से चले जाते हैं, तो पुनः अपनी दुकान लगाकर चलाने लगता है। ताज्जुब तब लगता है जब ग्राहकों को दुकान के अन्दर प्रवेश होता है, और बाहर से सटर मे ताला लग जाता है। जैसी ही खरीदारी अन्दर में हो जाए तब बाहर में बैठे दुकानदार का आदमी ताला खोलता है, तब बाहर निकाल ते है।

आज बुधवार को प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर आमलोगों की आवाजाही जारी रही। वहीं मोटरसाइकिल एवं अन्य छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन भी अन्य दिनों की भांति ही देखने को मिला। लॉकडाउन की घोषणा के उपरांत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ वाहनों एवं पैदल व्यक्तियों का सड़क पर परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। परंतु आमजन अपनी व अपने जान को जोखिम में डालकर बेवजह सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे। इनके अलावा आवश्यक खाद्य सामग्री व फल सब्जी की दुकानों को भी सुबह 10बजे तक ही लगाने का आदेश है, परंतु कतिपय दुकानदार अपनी दुकानों का शटर आगे से लगाकर पिछे के रास्ते दुकान चलाते दिख रहे हैं।

पुलिस वाले अपनी पुरी निष्ठा से काम करते है, परंतु पुलिस गाड़ी सड़क से हटते ही मामला फिर पहले जैसा हो जाता है। ऐसे में जब प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगाता बढ़ रहे हैं, प्रशासन को लॉकडाउन के संदर्भ में सख्ती बरतनी होगी, वरना हालात बेपटरी होते देर नहीं लगेगी। कोरोना संक्रमण की पुष्टि वाले क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित नही किया जा रहा, जबकी मधेपुर प्रखंड में 450से उपर केस है। वहां बाहरी लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित नही किया जा रहा है। परंतु इन कंटेनमेंट एरिया की समुचित सीलबंदी न होने व पुलिस कर्मी की गैर-मौजूदगी की वजह से वहां के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अक्सर बाहरी लोगों को बे रोक टोक आना जाना लगा है, यहा तक की मुहल्ले के लोग डरे सहमे से है।

मरीज की मौत पर परिजनों का कोविड केअर केंद्र पर हंगामा, दो दिन पहले ही कोरोना का हुआ था जांच

मधुबनी : जिले के झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में इलाज को पहुंचे एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला शांत होने के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर घर चले गए। इधर, कोविड केयर सेंटर पर हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे एस०डी०एम० शैलेश कुमार चौधरी एवं डी०एस० डॉ० मिश्र ने बताया कि मंगलवार की सुबह मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी गांव से 55 वर्षीय विपीन कुमार कर्ण को ऑक्सीजन की कमी के कारण परिजन इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर लेकर पहुंचे। इस सेंटर पर पहुंचते ही चिकित्सक उसकी ऑक्सीजन जांच प्रारंभ करते, तब तक उसकी मौत हो गई। डी०एस० डॉ० मिश्र एवं कोविड केयर सेंटर पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मृतक का दो-तीन दिन पूर्व मधेपुर पी०एच०सी० में कोविड जांच हुआ था।

जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा था। स्वजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही बरती गई है। मृतक के स्वजनों के हंगामा की सूचना मिलने पर कोविड केयर सेंटर पहुंचे बी०डी०ओ० कृष्णा कुमार एवं अस्पताल के डी०एस० डॉ० पी०के० मिश्र ने किसी तरह आक्रोशित स्वजनों को शांत कराया। मंगलवार की सुबह ऑक्सीजन की कमी के कारण तबियत अत्यधिक खराब होने पर स्वजन मधेपुर पीएचसी ले गए। वहां से एंबुलेंस से मरीज को लाया गया था, जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी।

डायन का आरोप लगा मैला पिलाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज हरलाखी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के सेमहली गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने व बाल काटकर गांव में घुमाने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल सोनई पंचायत अंतर्गत सेमहली गांव की एक महिला ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसके पैतृक जमीन पर चार महीने से घर बनाने के लिए बालू, ईंट व गिट्टी रखा हुआ है। पूर्व में बना मिट्टी का घर भूकंप में ध्वस्त हो गया।

यह जमीन उसके ससुर के पिता द्वारा उन्हें प्राप्त है, जिसमें सीमेंट रखने के लिए जब घर बनाने गए तो बगल के राधेश्याम ठाकुर, मनतोर देवी, रंजना देवी, साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा निवासी मौसम चौधरी, रौशन चौधरी, रीता देवी, प्रियंका देवी, काजल देवी समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उनकी और उनकी देवरानी के साथ मारपीट की।

मारपीट के दौरान साड़ी खींच लिया और गले से 60 हजार मूल्य के आभूषण भी लूट लिए। इसके बाद आरोपितों ने देवरानी को घसीटकर पटक दिया और कहा कि यह डायन है, इसे मैला पिलाकर बाल काट दो, फिर पूरा गांव चुना लगाकर घुमाओ। बीच-बचाव करने आए पति व देवर के साथ भी जबरन मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मास्क वितरण का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से उप-विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, मधुबनी की उपस्थिति में डी.पी.एम, जीविका एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व बी.पी.एम. जीविका, मधुबनी के साथ मास्क वितरण एवं कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी ने मास्क वितरण को लेकर निदेश देते हुए कहा कि मास्क के वितरण में तेजी एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाय। इस हेतु सभी प्रखंडों को प्रतिदिन प्राप्त सभी मास्कों का उसी दिन वितरण नेक टू नेक रखा जाय। मधेपुर, लदनिया एवं अन्य प्रखंडों के द्वारा जीविका से प्राप्त मास्क की गुणवतापूर्ण नहीं होने पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंडों को मास्क की गुणवत्ता हेतु गार्ड फाईल संधारित करने का निर्देश दिया। साथ हीं डी.पी.एम जीविका को भी निदेश दिया की जिन प्रखण्डों में आपके द्वारा मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

वहां के बीपीएम जीविका के साथ अपने स्तर से समीक्षा कर गुणवत्ता युक्त मास्क प्रखंड को ज्यादा मात्रा में उपलब्ध करावें।जिला पदाधिकारी ने जयनगर के प्रखंड विकास के द्वारा जीविका से मात्र 6000 एवं अन्य संस्थान से एक लाख से ज्यादा मास्क लेने पर स्प्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने मास्क वितरण में तेजी लाने एवं जीविका से मास्क लेने की प्राथमिकता देने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डीपीएम एवं बीपीएम जीविका को दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि जिला की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने के कारण पहले के टेस्ट स्थल बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कन्टेनमेंट जोन के अतिरिक्त स्थानीय बाजारों में भी कराया जाय। उल्लेखनीय है कि जिला में पोजेटिव रेट राज्य के दर 5.6% के विरूद्ध 9.6% है। मधुबनी जिला पदाधिकारी ने बाढ़ के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मियों/स्थानीय लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

डीएम ने तत्काल डीसीएलआर को नगर निगम के खली पद भरने को किया प्राधिकृत व प्रतिनियुक्त

मधुबनी : नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद, मधुबनी को उत्क्रमित कर नगर निगम तो बना दिया, लेकिन अब तक नगर आयुक्त का पदस्थापन नहीं किया है। जिस कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद के कार्यों का ससमय निष्पादन के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार को प्राधिकृत व प्रतिनियुक्त किया है। राकेश कुमार फिलहाल सदर डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित हैं।

राकेश कुमार अपने मूल पदस्थापन वाले पद का कामकाज करने के साथ-साथ अब मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद के कार्यों का भी निष्पादन करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सदर डीसीएलआर राकेश कुमार को आदेश दिया है कि वे अविलंब मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त पद का प्रभार ग्रहण कर कार्यों का संपादन शुरू करें। इस संबंध में डीएम ने मंगलवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू कर दिया है।

जिला पदाधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण, नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं आगामी बारिश की स्थिति में मधुबनी शहरी क्षेत्र में संभावित जलजमाव की समस्या के मद्देनजर मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर विभाग द्वारा किसी पदाधिकारी के पदस्थापन किए जाने तक सदर डीसीएलआर राकेश कुमार को अपने कार्यों के अतिरिक्त मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त का कार्य ससमय निष्पादित करने के लिए प्राधिकृत किया है।

गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अब तक मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर किसी पदाधिकारी को पदस्थापित नहीं किया गया है। हालांकि, विभाग ने पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारी अरुण कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय को कोविड-19 संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए शहर की साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के ससमय निष्पादन के उद्देश्य से मधुबनी नगर निगम के उप नगर आयुक्त के पद पर दो माह के लिए प्रतिनियुक्त किया है। और वे बीते आठ मई को प्रभार भी ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन, विभाग द्वारा उन्हें वित्तीय शक्ति प्रदान नहीं किए जाने के कारण कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही थी।

पीड़ित परिजनों को आक्सीजन निःशुल्क प्रदान करते हैं ब्रजकिशोर यादव

मधुबनी : जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव कोविड-19 महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहे है। इनके द्वारा कोविड के दर्जनों पीड़ितों को निशुल्क आक्सीजन देकर जीवन दान दिया जा चुका है। विगत डेढ़ महीने से लोगों की सेवा करना उनका दिनचर्या सा बन गया है। उन्होंने बासोपट्टी निवासी पंकज गुप्ता, चचराहा के आशुतोष कुमार, बेनिपट्टी के अधिवक्ता अशोक कुमार झा, कलुआही के रहमत खातुन, देवधा के अनवरी खातुन समेत दर्जनों पीड़ित परिजनों को आक्सीजन का सिलेंडर मुहैया कराया है, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को आक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए उन्होंने आक्सीजन ऑक्सीजन कौंसिटेटर उपलब्ध किया है।

इस बाबत उन्होंने कहा कि पहले आक्सीजन सिलेंडर भरवाने में बहुत दिक्कतें होती थी, जिससे समय पर लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाता था। तब जाकर श्री केशव हेरिटेज हॉस्पीटल के संस्थापक डाॅ० नागेन्द्र प्रसाद यादव व डाॅ० सरिता देवी ने मुझे यह आक्सीजन कौंसीटेटर उपलब्ध कराकर लोगों का सेवा करने में सहयोग प्रदान किया है। इस इलेक्ट्रिक कौंसीटेटर से एक मिनट में दस लीटर आक्सीजन तैयार होता है। अब जिला के कोई भी पीड़ित हमसे संपर्क कर नि:शुल्क आक्सीजन सिलेंडर ले सकते है।

उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी को भी आक्सीजन का जरुरत होता है, तो हम अपने टीम के सहयोग से उनके घर तक सिलेंडर पहुंचाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जिस प्रकार लोगों का सेवा करते है, उसी प्रकार हमें भी लोगों का सेवा करने में आनंद महसूस हो रहा है। लेकिन उन प्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए, जो चुनाव में बड़े बड़े वादा करके जनता से वोट ठगने का काम करते है। विपदा के घड़ी में आज वो तमाम जन प्रतिनिधि क्षेत्र में दिखाई नहीं देते है, जो काफी निंदनीय है।

कोरोना से हारने वाले धरोहरों की याद में आयोजित की गई श्रधांजलि सभा, कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड अन्तर्गत सिमरी पंचायत के मां मनोकामना दुर्गा मंदिर परिसर में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसार भारती (दूरदर्शन), पटना के पुर्व निदेशक, स्वर्गीय पुरुषोत्तम नारायण सिंह और उनके पुत्र इंडिया टुडे के रीजनल हेड स्वर्गीय कुमार आलाप उर्फ बिट्टू और मंदिर कमेटी के गार्जियन स्वरूप स्वर्गीय भोला पासवान रिटायर फौजी की मृत्यु कोरोना से हुआ था। मृत आत्मा की शांति के लिए आज ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा की अध्यक्षता रणवीर कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह ने किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि स्व० पुरूषोत्तम ना० सिंह साहित्य, कला, संगीत के बेजोड़ समागम थे। साथ ही कलम के धनी, मृदभाषी एवं समाज के अनमोल धरोहर थे। वहीं उनके पुत्र कुमार आलाप व्यक्तित्व के धनी संस्कारी बालक थे, एवं समाजसेवी भोली पासवान को भी दूष्ट कोरोना ने काल के गाल में समा लिया। उन सभी मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा हमारे स्व० पी०एन० सिंह 17 दिन तक कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गए। हमलोग ने अनमोल रत्न को खो दिये हैं। इनकी कमी हमेशा समाज में खलती रहेगी। इसी कड़ी में अमरजीत कुमार ने कहा हंसते मुस्कुराते चेहरे स्व० पुरूषोत्तम ना० सिंह, कुमार आलाप एवं भोली पासवान तिनों सदा के लिए ब्रह्मलीन हो गए। वो हमेशा हमारे दिल में बसे रहेंगे।

इस सभा को संबोधित करने वालो में मनोज सिंह, कैलाश सिंह, अजय कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अमीत सिंह, रणजीत सिंह, प्रवीण सिंह, इंदरजीत, रणजीत चोधरी, सरपंच अनील पासवान, लोचन पासवान, रोहित पासवान, मुकेश सिंह, बिनोद सिंह पुर्व पाषर्द सदस्य, पावस पासवान, राम बहादुर मुखिया, दिनेश सिंह कृष्ण कुमार सिंह, बलराम सिंह एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here