Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 मई : नवादा की मुख्य खबरें

बार बालाओं के डांस प्रोग्राम मामले में दूल्हे के पिता पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड में सोमवार की देर रात्रि तिलक समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस प्रोग्राम मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के निर्देश पर दूल्हा रोहित कुमार के पिता बिरेंद्र रावत सहित अन्य पर कोरोना महामारी के तहत लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर द्वारा देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी वीडियो में दिखाई पड़ेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने मुख्यालय क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि महामारी के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करें। शादी विवाह के अवसर पर किसी भी सूरत में डांस प्रोग्राम, डीजे आदि का आयोजन करवाना सख्त मना है। आगे भी यदि किसी के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाएगा तो वैसे लोगों पर कार्रवाई तय है इधर दूसरी ओर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों में हड़कंप व्याप्त है।

कुख्यात अपराधी चांद मियां समेत तीन गिरफ्तार ,पूछ ताछ जारी

नवादा : नवादा पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे कुख्यात अपराधी चांद मिया समेत अंतर जिला गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 7 हजार रुपये एक टाटा गाड़ी बरामद किया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों से अलग-अलग पूछताछ आरंभ की है। पूछताछ के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध छापामारी आरंभ होने की संभावना है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

12 बोतल अंग्रेजी व 22बोतल केन बियर के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 22 बोतल केन बियर के साथ दो को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में अनि सतीश कुमार ने झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही बाइक की जांच की।

दो युवक को एक बाइक पर लदी एक बैग से 12 बोतल विदेशी शराब और 22 पीस केन बियर बरामद किया होते हो बाइक को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान पप्पू और शंकर कुमार हिसुआ नाला पर के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डाकघर की पहल, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने दिखाया हरी झंडी

– जिले के सभी 187 पंचायत में करीब 200 डाकिया गांव गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक

नवादा : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान को डाकघर सच करेगा। गांव तक कोरोना किसी भी स्थिति में न फैले इसके लिए डाक विभाग द्वारा पहल की की गई है। जिसके तहत चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बुधवार 19 मई को पार नवादा डाकघर एवं प्रधान डाकघर से 10 डाकिया रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। जागरूकता दल शहर-बाजार से लेकर गांव-टोला तक जाकर लोगों को कोेरोना से बचार को जागरूक करेगा। जगह जगह पर बैनर होर्डिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

कोरोना से कैसे बचें :

चिकित्सक पर अतिरिक्त लोड है उसे डाक विभाग कैसे कम कर सकता है इसके विषय में लोगों को बताया जा रहा है। डाकिया रथ के माध्यम से आप को अगर कोरोना है तो क्या करना चाहिए किस किस तरह के उपाय करने चाहिए इस संदर्भ में पर्चा बांटने और मास्क का वितरण करने का भी काम किया जा रहा है। कोरोना का वांडरर्किड डाक विभाग ने निर्माण किया है जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के नेतृत्व में इसकी देखभाल नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल के द्वारा किया जा रहा है।

सहायक डाक अधीक्षक नवादा धीरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि हमारे डाक विभाग का एक ही मकसद है कि हम लोगों को सामाजिक रूप से कैसे मदद कर पाएं। मौके पर डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने पार नवादा उप डाकघर से डाकिया को हरी झंडी दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए विदा किया। उनके साथ डाक निरीक्षक पश्चिमी राम आशीष कुमार मौजूद थे।

आदिवासी परिवारों के बीच बांटे राशन पैकेट:-

डाक विभाग के द्वारा रजौली प्रखंड के दूधिया माटी गांव जो की पूर्णत: आदिवासी एरिया है वहां 200 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। वहां के मार्केटिंग हेड जितेंद्र कुमार ने बताया इन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और कोरोना गाइडलाइन को पालन करने के लिए डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने एक टीम का भी गठन कर दिया है। टीम में शंकर कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, भीमसेन, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार इत्यादि लोगों को शामिल किया गया है। टीम के सदस्य लोगों की कैसे मदद किया जाए इस दिशा में काम करेंगे।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह जिला-प्रशासन को उपलब्ध करायेगा 40 ऑक्सीमीटर

नवादा : जिले के मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के निदेशक व कांग्रेस नेता डॉ. अनुज कुमार जिला-प्रशासन को 40 ऑक्सीमीटर यंत्र प्रदान करेंगे। कोविड-19 की भयावहता के दौर में रोगियों को चिकित्सा-उपकरणों की कमी से होने वाली समस्याओं के बीच एक सकारात्मक पहल मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा किया गया है। कोरोना-पीड़ितों की सहायता को ऑक्सीमीटर मंगा लिया गया है। जिसे जिला-प्रशासन और सिविल सर्जन की देख-रेख में जिले भर के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार वितरित किया जाएगा।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि यह हमारे देश के लिए अत्यंत कठिन समय है। यह समय केवल सरकार को कोसने का नहीं है बल्कि समाज के समर्थ एवं सक्षम वर्ग को मानवता के हित में आगे आकर अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना योगदान देने का है। हमें आगे आकर सरकारी-तंत्र एवं व्यवस्था के साथ यथासंभव सहयोग करके व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना के अनियंत्रित प्रसार पर काबू पाया जा सके। मॉडर्न शैक्षणिक समूह अपने स्तर से सहयोग के लिए यथासंभव प्रयासरत है।

मौके पर कॉंग्रेस नेता संजय पासवान उर्फ डीसी तथा मॉडर्न शैक्षणिक समूह के शिक्षकगण सुजय कुमार, मुकेश कुमार, एम.के. विजय, वीरेंद्र कुमार, समीर सौरभ, सुशील कुमार आदि उपस्थित लोगों ने मुक्तकंठ से इस कार्य की सराहना की। बता दें कि इसके पूर्व डॉ अनुज द्वारा सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कराया गया था।

आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

नवादा : आयुक्त, मगध प्रमंडल गया, मयंक बरबड़े द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल नवादा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में घूम कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अतिथि गृह नवादा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम मे उन्हें कोविड-19 संक्रमितों की समुचित इलाज हेतु की गई व्यवस्था के बारे में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं सिविल सर्जन -डॉ अखिलेश कुमार मोहन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

जिले भर में वैक्सीनेशन कार्य ,ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य प्रगति, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, बेड की व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था आदि विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त – श्री वैभव चौधरी उपस्थित थे ।

डाक विभाग ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में मायस्टांप देकर पत्रकारों को किया सम्मानित

नवादा : भारतीय डाक विभाग अब पत्रकारों को भी कोरोना वैरियर्स के रूप में सम्मानित कर रही है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में नवादा डाकघर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को उनके फोटो युक्त मायस्टाम्प के साथ-साथ कोरोना वायरस से लड़ने में में सहायक गमछा, सैनिटाइजर, मास्क और हैंड वॉश देकर सम्मानित किया।

बुंदेलखंड डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार की देखरेख में एएसपी धीरेंद्र कुमार ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं। कोरोना काल के दौरान वे अपनी जिम्मेवारी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें सम्मान करना डाक विभाग का कर्तव्य बनता है।

सम्मानित होने वालों में नव बिहार टाइम्स के डॉ पंकज कुमार सिन्हा, बिरसा वाणी के सुनील कुमार, अनंत कुमार, दैनिक जागरण के गोपी किशन , न्यूज़18 के अनिल विशाल, अनिल कुमार शर्मा, आलोक कुमार वर्मा, रिंकू कुमार, प्रभात खबर के बबलू कुमार, अमृत गुप्ता, गुड्डू कुमार सहित अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मार्केटिंग एक्सयूक्टिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य पत्रकारों के नाम से भी माय स्टाम्प बनाया गया है । ऐसे लोगों को डाक विभाग की ओर से उनके घरों तक सामग्री और माय स्टाम्प पहुंचा कर सम्मानित किया जाएगा।

जिप जिले के अस्पतालों में उपलब्ध करायेगा 50 लाख रुपए की राशि

नवादा : बुधवार को माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी भारती की अध्क्षता में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त श्री वैभव चौधरी के द्वारा माननीय जिला परिषद सदस्यों के साथ कोविड-19 के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

कोरोना महामारी काल में जिलावासियों की सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल/अनुमंडल अस्पताल/सभी पीएचसी स्तर पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 15वीं वित्त आयोग अनुदान की राशि से अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर क्रय करने का निर्णय लिया गया।

माननीय सदस्यों द्वारा जिलावासियों की सहयोग हेतु लगभग 50 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने समिति के सामने अपनी बातें रखीं जो निम्नवत है :- माननीय सदस्य श्री राजकिशोर प्रसाद दांगी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की राशि से उक्त वर्णित सामग्री का क्रय सदस्यों के अनुंशसा पर किया जाय।

माननीय सदस्य श्री नारायण स्वामी मोहन द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि सभी सम्मानित सदस्य जिला परिषद कार्यालय, नवादा में अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पीएचसी में आवयकतानुसार सामग्री का अनुंशसा की सूची तैयार कर जिला परिषद कार्यालय को भेजेंगे। माननीय सदस्य श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि हिसुआ पीएचसी एवं मंझवे उप स्वास्थ्य केन्द्र में बेड एवं ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाय।

माननीय सदस्य श्री अजीत कुमार कौआकोल, अंजनी कुमार वारिसलीगंज, अनीता कुमारी नवादा सदर, अनिरूद्ध सिंह रोह, पुष्पा देवी गोविन्दपुर, सुनयना देवी काशीचक, प्रेमा चौधरी मेसकौर, धर्मशीला देवी नरहट के द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पीएचसी में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाय। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद नवादा ने सभी सदस्यों को कहा कि दो दिनों के अन्दर अनुशंसा पत्र जिला परिषद कार्यालय, नवादा में उपलब्ध करा दी जाय।

समिति मद से संचालित योजनाओं में नहीं लगाए जाते बोर्ड

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण पंचायत समिति मद से योजनाओं के अभिकर्ता की मनमानी से योजना को सार्वजनिक नहीं किए जाने के उद्देश्य से बोर्ड नहीं लगाया जाता है। सिरदला प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों में करीब 60 ऐसे पंचायत समिति योजनाएं क्रियान्वित हुए हैं जहां अभिकर्ता के द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है।

वैसे संचालित योजनाओं पर जे ई अमन कुमार के द्वारा वगैर योजना बोर्ड के ही योजना की मापी पुस्तिका बनाकर राशि का भुगतान करवा रहे हैं। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि पंचायत समिति के द्वारा अनुशंसा किए गए योजना को जरूरत के अनुसार योजना को क्रियान्वित कराया जा रहा है।

कहते हैं प्रखंड वरीय पदाधिकारी :- प्रखंड प्रभारी सह रजौली भूमि उप समाहर्ता बिमल कुमार सिंह ने बताया कि सिरदला के पन्द्रह पंचायतों में संचालित पंचायत समिति मद पंचम वित्त की योजना में कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही भी इस योजना का बोर्ड लगा हुआ दिखाई नहीं देता है। जो योजना क्रियान्वयन के अभिकर्ता शैलेन्द्र कुमार, एवम् अन्य अभिकर्ता और जेई अमन कुमार, की लापरवाही प्रतीत होता है। दोनों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर उच्च पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा।

प्रशासन ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को एस अाई पवन कुमार झा ने पुलिस बल के सहयोग से सिरदला – गया सीमा मुरली मोड़ के समीप स्टेट हाईवे 70 पर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन को रुकवाकर पहले पूछताछ किया करते है कि कहां से आ रहे हैं और किस काम से कहां जा रहे हैं। पूरी जानकारी लेने के बाद गाड़ी नंबर,के साथ उस थाना के फाइल में इंट्री कर ही उन्हें सिरदला क्षेत्र में प्रवेश होने दिया जाता है।

एस आई नीली ट्रिकी समेत सभी अधिकारी को सिप्ट के अनुसार कार्य लिया जाता है। इस जांच अभियान से कोविद् महामारी 019 का नियमो का अनुपालन होने से स्पशष्ट असर दिख रहा है। वहीं थाना गेट पर लगातार वाहनों कि जांच कर जुर्माना राशि वसूली लगातार की जा रही है। यह कार्य वाई आरक्षी अधीक्षक नवादा के निर्देश पर की गई है।

वर्चस्व को ले चली गोलियां,प्राथमिकी दर्ज

– पुलिस ने उपद्रवी के घर से एक पिस्टल एवं दो मैगजीन किया बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना अंतर्गत हरदिया गांव में अभ्रक बिक्री के पैसों के विवाद को ले उपद्रवियों द्वारा दो राउंड फ़ायरिंग किया गया। हरदिया गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे अपने घर के पास बैठा था।इसी दौरान गांव के ही विजय सिंह का पुत्र संतोष कुमार उर्फ कारु,कैलाश सिंह का पुत्र अवधेश सिंह,बौढ़ी गांव निवासी सुबोध कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल गांव निवासी राकेश सिंह के पुत्र लड्डू कुमार के साथ अज्ञात पांच लोग हथियार के साथ आया और पैसों की लेन-देन को ले गाली-गलौज करते हुए हथियार से हमला कर दिया।इस बीच संतोष कुमार उर्फ कारु एवं अवधेश सिंह द्वारा मेरे ऊपर गोली चलाया गया।जिससे बचने के लिए मैं घर में छिप गया।

गोलियाँ चलने की आवाज सुनकर परिजनों एवं ग्रामीणों को जुटते देख सभी भागने लगे एवं भागते भागते धमकी देते गए कि अगर दो लाख रुपया नहीं दिए तो पूरे परिवार के साथ जान मार देंगे।घटना की लिखित शिकायत थाना को देकर जान-माल की सुरक्षा को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि हरदिया गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ कारु एवं विशाल कुमार सिंह के बीच पैसों की विवाद को ले संतोष कुमार उर्फ कारु सिंह के द्वारा गोलियां चलाई जा रही है।त्वरित कार्यवाई करते हुए एसआई निरंजन कुमार एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस को आते देख सभी उपद्रवी बाइक छोड़कर भागने लगे।जंगलों में नदियों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

वहीं संतोष कुमार उर्फ कारु सिंह के घर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान घर के आलमीरा से हथियार मुंगेर निर्मित 7.6 एमएम की एक पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया।साथ ही दो बाइक बजाज डिस्कवर संख्या डीएलएचएसई0255 एवं हीरो स्प्लेंडर प्रो संख्या जेएच12एफ5647 को जप्त किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक विशाल कुमार सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के तहत एवं अवैध तरीके से घर में हथियार व चोरी के बाइक रखने को ले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।सभी उपद्रवियों की तलाश पुलिस कर रही है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि अभ्रक माइस भानेखाप की वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हरदिया गाँव दो दिन पहले से झगड़ा चल रहा था। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पार्टी में तू तू में में होने के कारण मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे दो हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग करने के बाद मौके वारदात से संतोष उर्फ करू फरार हो गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छापामारी की छापामारी के दौरान एक पिस्तौल दो मैगजीन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया 40 आक्सिमीटर

नवादा : बुधवार को मार्डन शैक्षणिक समूह नवादा के निदेशक डॉ0 अनुज कुमार द्वारा जिला प्रशासन को 40 ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया। कोविड-19 की भयावहता के दौर में रोगियों को चिकित्सा उपकरणों की कमी से होने वाली समस्याओं के बीच एक सकारात्मक पहल मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा किया गया है। कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की देख-रेख में जिले भर के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीमीटर वितरित किया जायेगा।

डॉ0 अनुज कुमार ने कहा कि अभी का समय हमारे देश के लिए अत्यंत कठिन समय है एवं समाज के समर्थ एवं सक्षम वर्ग को मानवता के हित में आगे आकर अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना योगदान देने का है। हमें आगे आकर सरकारी तंत्र एवं व्यवस्था के साथ यथा संभव सहयोग करके व्यवस्था को और भी मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि कोरोना के अनियंत्रित प्रसार पर काबू पाया जा सके। मॉडर्न शैक्षणिक समूह अपने स्तर से सहयोग के लिए यथा संभव प्रयासरत है।
इस अवसर पर डीएम एसएफसी राजवर्द्धन, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी नवादा प्रशान्त अभिषेक, कॉग्रेस नेता संजय पासवान उर्फ डीसी उपस्थित थे।

संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही कमी, मात्र 405 है ऐक्टिव

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :- कुल पॉजिटिव केस-8553, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 17.05.2021 तक 4734, 18.05.2021 को 65 कुल 4799, दिनांक 18.05.2021 को डिस्चार्ज-98, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-28, वर्तमान में एक्टिव केस-405, कुल रिकवर्ड -8104, कुल मृत्यु-56, कुल होम आइसोलेशन-370, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-35, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 17.05.2021 को 115992, 18.05.2021 को 442, कुल-116414, ट्रूनट-दिनांक 17.05.2021 को 45163, 18.05.2021 को 150 कुल-45313, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 17.05.2021 को 633192, 18.05.2021 को 5171 कुल-638363,

कुल टेस्टिंग की संख्या-800090, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-798453, टोटल कन्टेंमेंट जोन 718, टोटल स्केल डाउन-365, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -353, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-25, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-05,

नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37

सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-17.05.2021 को 148433, 18.05.2021 को 2007, कुल 150440, दूसरा डोज-17.05.2021 को 40965, 18.05.2021 को 05 कुल 40970, कुल 1$2 डोज की संख्या- 191410, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

डीएम ने किया कोविड की समीक्षा

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पंचायतों में प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप रैपिड एंटीजेन टेस्ट कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें।

जहां आबादी वास करती है वहां के पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन/स्कूल/अनुमति प्राप्त अस्पतालों /ऑगनबाड़ी केन्द्र/जीविका समूह केन्द्र पर स्टॉल लगाकर टेस्टिंग का कार्य व्यापक पैमाने पर करना सुनिश्चित करें। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें समुचित ईलाज मुहैया की जा सके। कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों में भय एवं गलत भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करें ताकि लोग निर्भिक होकर अपना टेस्टिंग करा सके।

उन्होंने कहा कि जिले भर में होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की ट्रैकिंग हीट मोबाइल ऐप के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। हीट मोबाइल ऐप के माध्यम से ट्रैकिंग करने के लिए सभी पीएचसी स्तर पर एम एण्ड ई, ई केयर कर्मी एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है ताकि घर-घर जाकर संक्रमितों की स्थिति पर नजर रखते हुए समुचित ईलाज मुहैया की जा सके।

उन्होंने कहा कि जिले भर में बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी स्तर पर रख संक्रमितों के समुचित ईलाज के पश्चात सफलता पूर्वक उन्हें घर वापस भेजा गया है। उनका ब्योरा के साथ डॉकूमेंटेन तैयार करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के तीसरे वेभ से सुरक्षा हेतु समुचित तैयारी करना सुनिश्चित करें। सभी पीएचसी स्तर पर 25 बेड की व्यवस्था, 12 से 13 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, प्रखंड स्तर पर 02 अतिरिक्त एम्बुलेंस शीघ्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मरीज को और अधिक सेवा प्रदान करने के लिए तत्परता पूर्वक कार्य करें। किसी भी मरीज को कोई कमी महसूस न हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि असहाय, जरूरतमंद लोगों को सामुदायिक किचन में गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया करायें। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 अखिले मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी बीएचएम आदि उपस्थित थे।