19 जून : सारण की मुख्य खबरें

0

नल-जल योजना पार्ट-2 बंद पड़ी योजनाओं को तुरंत प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश

छपरा : जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ नल-जल योजना पार्ट-2 के सफल संचालन हेतु IOT Device Dashboard के माध्यम से वार्डों में चल रही नल-जल की योजनाओं का पर्यवेक्षण कैसे किया जाय, से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी तथा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को Dashboard के माध्यम से अपने वार्डों में संचालित नल-जल योजना का पर्यवेक्षण करते हुए बंद पड़ी योजनाओं को तुरंत प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

देश में फैले हुए कोरोना महामारी की वजह से राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर केक काटने से किया मना

छपराः बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा के निदेशानुसार सारण जिला कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्षएवं कॉंग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी का जन्मदिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर छपरा नगरपालिका चौक पर गरीब और कमजोर वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बींच मास्क का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डाँ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में फैले हुए कोरोना महामारी की वजह से अपना जन्मदिन केक काटकर या समारोह पूर्वक मनाने से मना कर दिया है।

swatva

राहुल गांधी जी एक ऐसे नेता हैं जो कोरोना महामारी के देश की जनता को निजात दिलाने के लिए लगातार सरकार से लेकर कॉंग्रेस पार्टी में लोगों से जरुरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे देश की जनता के एक एक व्यक्ति को वैक्सीन दिलाने के लिए सरकार को कठघरे में खरा कर रहे हैं। वे लगातार देश की जनता को कोरोना महामारी से त्रस्त मुक्त करने के लिए संघर्षरत हैं।

नगरपालिका चौक पर राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने के लिए सभी उपस्थित कॉंग्रेस जन ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर डाँ जयराम सिंह, डाँ शंकर चौधरी, केदार नाथ सिंह, राम स्वरुप राय, सुरेश कुमार यादव, अब्दुल क़ादिर खान, इफ्तेखार हुसैन, फिरोज इक़बाल अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष, अरुण चौबे, जाकिर हुसैन जकरिया, फैजन खान, मीना सिंह, फैसल अनवर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सी एन गुप्ता ने किया नमामि गंगे और सीवरेज के कामों का निरीक्षण

छपराः विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ शहर के घेघटा ग्राम के पास एवं साढा ओवरब्रिज के समीप चल रहे नमामि गंगे और सीवरेज के कामों का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक ने बुडको कर्मियों को निर्देश दिया कि इस काम को जितना जल्दी हो पूरा करें।

विधायक ने बिंदुवार सभी कार्यों कि अधिकारियों से समीक्षा की और चलरहे विकास कार्यों का प्रेजेन्टेशन भी मौजूद अधिकारियों से लिया.विधायक ने कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया.इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत घेघटा के समीप कार्य चल रहा है जहां सीवरेज के माध्यम से जल एकत्रित होगा और यहाँ से गन्दगी को अलग कर खाद बनाया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार लगातार आमजन के सुविधा हेतु कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। स्वयं माननीय सांसद रूडी जी भी लगातार विकास के कार्यों पर नज़र बनाए रखते है।

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा की कोरोना काल से और लगातार बारिश से काम की रफ़्तार धीमी हुई है लेकिन मौका मिलते ही कार्य में तीव्रता लाये ताकि शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जा सके.प्रोजेक्ट पूर्ण होते ही शहर की सूरत बिल्कुल बदल जाएगी. इस दौरान बुडको के अधिकारियों के साथ साथ राजेश फैशन, अशोक कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में मांझी प्रखंड ने किया बेहतर प्रदर्शन

छपरा : जिले में 17 जून तक कुल 577938 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। वहीं मांझी प्रखंड बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीकाकरण के मामले में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। यहां पर 16 जनवरी से 18 जून तक 44 हजार 915 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामंचद्र देवरे के द्वारा मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार समेत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है और आगे भी इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जाएगा। जिले में 18 जून को 19 हजार 364 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

टीकाकरण के प्रति लोगों में आयी जागरूकता :

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये गये अभियान की सकारात्मक तस्वीर देखने को मिल रही है। अब टीकाकरण के लिए लोग बेझिझक केंद्र पर पहुंच रहे हैँ। जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैली कि लोग टीका लेने से कतराने लगे थे। अब परिस्थिति बिलकुल ही अलग देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका :

मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि गांव में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीके के प्रति जागरूक करने में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और जागरूकता दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी लगातार कोशिशों से वे ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहे कि कोरोना से बचने के लिए अभी टीका ही सबसे प्रभावी उपाय है।

टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण :

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि जिले में अब 18 से 44 उम्र के 123992 लाभार्थियों को पहला डोज तथा 5872 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं | इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ योग व व्यायाम करें : स्वास्थ्य विभाग

छपरा: कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को कोविड टीकाकरण के साथ योग व व्यायाम के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि योग से शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है. कोविड काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए इसका महत्व और भी अधिक बढ़ा है. नियमित रूप से योग अपना कर अवसाद और तनाव को भी दूर किया जा सकता है. योग की प्रमुख क्रियाओं में सूर्य नमस्कार, प्राणायम, मंडूकासन, शशकासन, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, उष्ट्रासन, योगमुद्रासन, गोमुखासन, भुजंगासन, पादहस्तासन, पवनमुक्तासन, मर्कटासन, वक्रासन, कटिचक्रासन, भुजंगासन आदि मुख्य रूप से शामिल किये गये हैं जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने गये हैं.

आयुष बिहार वेबसाइट पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन:

कोविड संक्रमण काल में ‘घर में रहें, योग करें’ की थीम के साथ 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा. सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी अपने टिवटर के माध्यम से लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया है. वहीं राज्य सरकार के आयुष विभाग द्वारा 21 जून को सुबह सात बजे से योग संबंधी कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा. राज्य आयुष समिति द्वारा योग के लिए ayush.bihar.gov.in पर लोगों से रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गयी है.

योग से बढ़ता है रक्तसंचार व फेफड़ों को ताकत :

योग की कई प्रक्रियाएं फेफड़ों को रक्तसंचार को बढ़ाती हैं. प्राणायम श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक विशेष योगाभ्यास है। श्वसन क्रिया के दौरान गहरी सांस लेते हुए वायु को भीतर खींचते हैं। सांस को अधिक से अधिक समय तक रोके रखते हैं और अंत में धीरे धीरे सांस छोड़ते हैं। इससे शरीर को आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है। टीबी सहित श्वसन संबंधी रोग को दूर करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अभ्यास है. इसके अलावा अनुलोम-विलोम प्राणायाम भी फेफड़ों को मजबूत रखता है। योगा के लिए शांत और साफ जगह का चयन का ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा कई अन्य योग प्रक्रियाएं की जानी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र संघ भी प्रसारित करेगा योग कार्यक्रम :

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी योग को अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माना है. योग दिवस के मौके पर यूएन के भी अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसका प्रसारण यूएन वेब टीवी पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजे तक लाइव प्रसारित किया जायेगा. यूएन ने कहा है कि योगा शारीरिक, मानसिक, और अध्यात्मिक रूप से व्यक्ति को स्वस्थ्य रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here