19 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

कोरोना से लड़ने लिए जिला के रेडक्रॉस में 12*7 टीकाकरण की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले के 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें टीका लेने के लिए निर्धारित अवधि प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब जिले के रेडक्रॉस में 12*7 टीकाकरण की सुविधा की सुरुआत की गई है। टीकाकरण के लिए सभी का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। शनिवार को स्थाई कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन डीएम अमित कुमार ने किया।

जिलाधिकारी ने बताया टीकाकरण अभियान को सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर केंद्र बनाया बनाया गया है। यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण के वृहत्त लक्ष्य को देखते हुए लिया गया है। डीआईओ डॉ. एस के विश्वकर्मा ने कहा की आम लोगों की सुविधा को देखते हुए तथा टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उक्त टीकाकरण स्थल सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित होगा। इस टीकाकरण स्थल पर 18 पल्स सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कोवैक्सीन टीका राजनगर, पंडौल एवं झंझारपुर मे स्पेशल अभियान चलाकर किया जाएगा।कोवैक्सीन 18 प्लस के लिए तथा 45 प्लस के लिए कोवीशिल्ड दिया जाएगा।

swatva

व्यापक रूप से किया जाएगा प्रचार-प्रसार :

मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि 12*7 टीकाकरण सत्र के संचालन के संबंध में जिलेवासियों को जानकारी प्राप्त हो सके। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सत्र के संचालन के दौरान लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जायेगी। जिस स्थान पर लाभार्थियों के लिए 12*7 टीकाकरण की सुविधा होगी, वहां साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रखी जाये। साथ ही, उनके लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, सत्र स्थल पर सैनिटाइजर व साबुन आदि की पूर्ण व्यवस्था का होना आवश्यक है। सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखाना होगा की कि किसी भी हाल में टीके का अपव्यय न हो।

सहयोगी संस्था करेगी सहयोग :

जिले के 18+ के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए 12×7 के आधार पर सत्र आयोजन के लिए पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में सुनिश्चित की गयी है। वहीं, रेडक्रॉस में एडवर्स इवेन्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) किट के साथ-साथ एक चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से की गयी है। सत्र संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार केयर इंडिया, यूनिसेफ एवं पाथ, यूएनडीपी के जिला इकाई से सहयोग प्रदान करेंगे।

मौके पर एसीएमओ डॉ एस एस झा, डीआईओ डॉ एस के विश्वकर्मा, सीडीओ डॉ आरके सिंह, आईसीडीएस डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा,यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, पाथ मुन्ना यादव, चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने किया बाइक सवार देसी कट्टा के दो अपराधी को गिरफ्तार, एक अपराधी भागने में सफल रहा

मधुबनी : जिले के लदनियां थाना पुलिस ने योगिया पुलिस चेक पोस्ट के पास एनएच-227 पर वाहन चेकिंग में देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरप्तारी का सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। एएसआइ राजकेशर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी सुजीत कुमार चौधरी (24) बेनीपट्टी के बसैठा के रहने वाला है।

वहीं आदर्श मिश्रा (19) कलुआही के रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मेरे लिखित बयान पर लदनियां थाना में केस दर्ज किया गया है। केस में अजीत कुमार चौधरी एवं आदर्श मिश्रा को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। एएसआइ राजकेशर सिंह ने बताया कि योगिया गांव नेपाली शराब तस्करी धंधा को लेकर सुर्खी में है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर योगिया पुलिस चेक पर जिला पुलिस सशस्त्र बल तैनात कर गस्त तेज कर दिया है।

सघन वाहन चेकिंग चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में हम पुलिस बल पप्पू कुमार एवं देव रंजन सिंह के साथ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में थे। इसी बीच जयनगर की ओर से एक पल्सर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक पटककर भागने लगे। दो को खदेड़ कर दबोच लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा। संग तलाशी के क्रम में आदर्श मिश्रा के कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ। आदर्श मिश्रा के मुताबिक कारतुस तीसरे बदमाश के पास था जो भाग खड़ा हुआ। इधर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि जब्त बीआर 01 ईडी 6288 नम्बर पल्सर बाइक की सत्यापन की जा रही है। वहीं अज्ञात अपराधी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायगी।

परिवहन मंत्री शीला मंडल की मौजूदगी मे युवा जनता दल (यू) क़ा संगठन विस्तार हेतु हुई बैठक

मधुबनी : बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल की उपस्थिति मे मधुबनी जिला अतिथि गृह के सभागार मे युवा जनता दल यू क़ा संगठन विस्तार हेतु एक बैठक किया गया। बैठक से पहले मिथिला परंपरा के अनुसार परिवहन मंत्री को कार्यकर्ताओ ने मिथिला परंपरा अनुसार पाग, चादर एवं माला से सम्मानित किया गया। इस बैठक मे युवा जद(यू) जिलाध्यक्ष संतोष शाह के द्वारा विधानसभा प्रभारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कही की ज्यादा से ज्यादा युवाओ को संगठन से जोड़कर उनके सरकार द्वारा संचालित योजनाओ क़ा जानकारी दिया जाय एवं बिहार सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे भी पूरी तरह अवगत कराया जाय। इसके साथ ही दिनांक 20 जून को होने जा रहे राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया जाय।

वही युवा जद(यू) के जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने अपने सभी प्रखंड अध्यक्ष को अविलंब अपने प्रखंड कमिटी एवं पंचायत कमिटी बनाने की अपील की, साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया की कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए आमलोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर क़ा इस्तेमाल जरूर करे एवं कोरोना वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लेने के लिए लोगो को जागरूक करे।

इस अवसर पर युवा जद(यू) के जिला प्रवक्ता चंदन कुमार झा ने कहा की सरकार द्वारा चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओ को आम जनताओं के बीच पहुचाया जाय। इस बैठक मे युवा जद(यू) के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मधुबनी में राहुल गाँधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने किया कोरोना टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम क़ा आयोजन

मधुबनी : कांग्रेस के राहुल गाँधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलवारु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के निर्देशानुसार मधुबनी में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर.के. कॉलेज,मधुबनी गेट नंबर दो पर किया गया, एवं कोरोना टीकाकरण जागरूकता आयोजन गाड़ी से पूरे शहर में घूम-घूम कर किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और लोगों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय कहा कि कोरोना बीमारी के भारत में बढ़ने का एक मात्र कोई जिम्मेदार है, तो वो पीएम मोदी है। हमारे नेता राहुल जी द्वारा बार बार कहे जाने पर केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोते रहे।

राहुल जी ने बार बार सरकार को आगाह किया कि फ़्री टीका सभी देशवासियों को दिया जाए। इस बात को भी मोदी सरकार नही मानी और अंत में राहुल गांधी जी के ही बात को नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार मानती है। सभी को फ्री टीका उपल्बध कराती है। हम क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रहे है, की वो अधिक से अधिक मात्रा में टीकाकरण कराए।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टीकाकरण करा लिया है। आप सब भी उपलब्धता के अनुसार अपना टीकाकरण कराए। इस अवसर पर विवेक झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बार बार यह भूल जाते हैं कि यह टीका वैज्ञानिकों ने बनाया थाभारतीय जनता पार्टी ने नहीं।इसलिए सभी क्षेत्रवासी भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा करें। इस अवसर पर फैजी आर्यन, ताबिश अहमद शेख, अभिषेक झा (मन्नू), गोविंद झा, कौशल राजपूत, बबलू चौधरी, हिमांशु शेखर झा, लब्ली एवं अन्या मौजुद थे।

टेस्ट, ट्रैक एवं ट्रीट की रणनीति कोरोना के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा हथियार

मधुबनी : कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. अब लॉकडाउन हटा लिया गया है अथवा कुछ विशेष नियमों के साथ प्रतिबंध को ढ़ीला किया गया है. लॉकडाउन हटा लिये जाने के कारण लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ी है. इससे संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ सकती है. इस दिशा में भारत सरकार के गृह सचिव ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुश्रवण तथा नियमित जांच व आवश्यक इलाज सुविधा मुहैया कराते हुए संक्रमण के प्रति सर्तक रहने के लिए कहा है।

गृह सचिव ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र :

भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों व संघ प्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र के माध्यम से कहा है, हालांकि विभिन्न राज्यों में कोविड के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आयी है और इसे देखते हुए लॉकडाउन के नियमों में लोगों को छूट दी है एवं कोविड संक्रमण के मामलों की जमीनी स्तर पर स्थितियों का जायजा लेते हुए प्रतिबंध के नियमों को आसान किया गया है. लेकिन राज्यों व संघ प्रशासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना है कि लॉकडाउन हटाने से पूर्व सभी तरह की प्रक्रियाओं की ध्यानपूर्वक जांच कर ली गयी है।

टेस्ट,ट्रैक एवं ट्रीट के नियमों के पालन पर बल :

गृह सचिव ने कहा है प्रतिबंधों को हटाने के साथ यह महत्वपूर्ण है कि कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन, कोविड टीकाकरण तथा टेस्ट—ट्रैक—ट्रीट के नियमों का अनुपालन किया जा रहा हो. संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिए कोविड अनुरूप व्यवहारों का लगातार अनुश्रवण किया जाता रहे. कोविड अनुरूप व्यवहारों में मास्क का इस्तेमाल, हाथों की सफाई, शारीरिक दूरी तथा कमरों में पर्याप्त वेंटिलेशन आदि नियम शामिल हैं।

गृहसचिव ने आगाह किया है कि कई राज्यों में लॉकडाउन के हटने से बाजार आदि में पुन: लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। इस दौरान कोविड अनुरूप व्यवहारों के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इसलिए यह जरूरी है कि इन नियमों के पालन हर हाल में करवाया जाना सुनिश्चित हो. वहीं संक्रमण के लंबे समय तक रहने की संभावना के कारण टेस्ट—ट्रैक—ट्रीट की रणनीति को प्रभावी बनाया जाना महत्वपूर्ण है. इसके लिए कोविड संक्रमण की जांच की संख्या में कमी नहीं आये तथा संक्रमण के विभिन्न लक्षणों पर नजर रखा जाये. साथ कोविड 19 टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाये ताकि कोरोना की बढ़ती चेन को रोका जा सके।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here