18 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

देसी कट्टा, डीबीबीएल गन के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक डीबीबीएल बंदूक बरामद किया है। छापेमारी के दौरान मोहम्मद जमशेद खान के पुत्र मोहम्मद समीद खान के पास से शस्त्र की बरामदगी हुई। आरोपी समीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सेखोदेवरा में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम में पकरीबरावां के पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं कौआकोल पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे। गिरफ्तार युवक के पास बरामद डीबीबीएल गन लाइसेंसी होने की बात कही जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार युवक द्वारा कोई कागजात पेश नहीं किया गया है। एसडीपीओ के अनुसार पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

swatva

लॉकडाउन की उङी धज्जियां, रातभर हुआ वार-बालाओं का डांस, सोती रही पुलिस

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के एक गांव में सोमवार 17 मई की रात जमकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ी। रातभर वार बालाओं का डांस हुआ। गांव के लोग डांस पर खूब थिरके। एक तिलकोत्सव में नर्तकियों को बुलाया गया था। दिलचस्प ये कि पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। इसका वीडियाे मंगलवार की सुबह वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारी जांच व कार्रवाई की बात करने लगे हैं।

कार्रवाई क्या होगी और उसके नतीजे क्या होंगे समय बताएगा, लेकिन पिछले एक माह के अंदर इस थाना इलाके में नाइट कर्फ्यू व पूर्ण लॉक डाउन के बाद की ऐसी दूसरी घटना सामने आई है। यह प्रशासन के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। फिलहाल लोग वायरल वीडियो काे देख कर मजा भी ले रहे हैं और सिस्टम को कोस भी रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

– आइए जानते हैं पूरा मामला आखिरकार है क्या?

दरअसल सोमवार को हथियारी गांव में तिलक समारोह का आयोजन था। तिलक समारोह में रात्रि में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और रातभर लोगों ने बार बालाओं के अश्लील डांस पर जमकर ठुमके लगाए। ग्रामीणों का दावा है कि डांस के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग भी हुई। लॉक डाउन की ऐसी की तैसी तो हुई ही, कोराना गाइड लाइन का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया। जबकि, शासन-प्रशासन लगातार कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील कर रही है।

सूत्र बता रहे हैं कि आर्केस्ट्रा के नाम पर फूहड़ता परोसने वाले विख्यात लोग हैं। किस कारण से विख्यात हैं पुलिस भी बेहतर तरीके से जानती है। बता दें कि इसके पूर्व नाईट कर्फ्यू के दौरान 24-25 अप्रैल को भी चढिहारी गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद सुबेलाल चौहान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त आयोजन भी रसूख वाले के घर ही हुआ था।

ताजा वीडियो वायरल हुआ है तो पुलिस जांच करने की बात कर रही है। एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है।

निजी अस्पतालों में हो सकेगा रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच, आदेश जारी

नवादा : जिले के निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच की सुविधा बहाल होने जा रही है। सिविल सर्जन के स्तर से निजी अस्पतालों में संक्रमण की जांच की व्यवस्था की जाएगी। रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य, पारा मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार पटना के निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद द्वारा इससे संबंधित पत्र सिविल सर्जन को भेजा गया है। जिसमें निजी अस्पतालों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी प्रकार के निजी चिकित्सा सेवा संस्थान, डायग्नोस्टिक सेंटर एवं लैबोरेट्री में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। निजी चिकित्सा संस्थानों में जांच के लिए सिविल सर्जन को प्राधिकृत किया गया है। सिविल सर्जन से अनुमति प्राप्त कर निजी संस्थान जांच कर सकेंगे। संबंधित निजी अस्पतालों को कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल के साथ आईसीएमआर पोर्टल पर दिए गए निर्देश का पालन करना होगा। हर दिन के पूरे टेस्टिंग का विवरण आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

निजी संस्थानों को इन शर्तों का करना होगा पालन :-

रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों को शर्तों का पालन करना होगा। संबंधित निजी चिकित्सा संस्थान में अनिवार्य रूप से पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने होंगे तथा संबंधित संस्थान के लैब टेक्नीशियन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपलब्ध कराना होगा। उनका दो दिवसीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल में कराया जाएगा, जिन्हें रैपिड इंजन किट से जांच एवं राज्य के पोर्टल पर जांच से संबंधित आंकड़ों को प्रविष्ट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से संपर्क कर निजी संस्थानों को डाटा एंट्री ऑपरेटर को लॉगिन पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। अनुमति प्राप्त निजी चिकित्सा संस्थान अनिवार्य रूप से प्रतिदिन किए जाने वाले जांच राज्य स्वास्थ समिति बिहार के पोर्टल पर प्रविष्ट भी कर सकेंगे।

262 दुकानों को अबतक किया गया सील, 09 के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।उन्होंने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को पीपीटी के माध्यम से जिले भर में कोविड-19 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जो निम्नवत है :-

जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-कुल पॉजिटिव केस-8488, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 16.05.2021 तक 4688, 17.05.2021 को 46 कुल 4734, दिनांक 17.05.2021 को डिस्चार्ज-110, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-28, वर्तमान में एक्टिव केस-438, कुल रिकवर्ड -8006, कुल मृत्यु-56, कुल होम आइसोलेन-399, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-39,

कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 16.05.2021 को 115580, 17.05.2021 को 412, कुल-115992, ट्रूनट-दिनांक 16.05.2021 को 45013, 17.05.2021 को 150 कुल-45163, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 16.05.2021 को 627376, 17.05.2021 को 5816 कुल-633192, कुल टेस्टिंग की संख्या-794347, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-792697, टोटल कन्टेंमेंट जोन 718, टोटल स्केल डाउन-357, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -361,

डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-28, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-04, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-07, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-

7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-

8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-16.05.2021 को 146412, 17.05.2021 को 2021, कुल 148433, दूसरा डोज-16.05.2021 को 40963, 17.05.2021 को 02 कुल 40965, कुल 1$2 डोज की संख्या- 189398, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है।

डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन अवधि में की गयी कार्रवाई अन्तर्गत नवादा सदर अनुमंडल में 201 तथा रजौली अनुमंडल में 61 कुल 262 दुकानों को सील किया गया। नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 5.55 लाख रूपया तथा रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 01.70 लाख रूपया कुल 725000.00 रू0 का वाहन जांच में दण्ड की वसूली की गयी। नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 06 तथा रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 03 कुल 09 मामलों का प्राथमिकी दर्ज किया गया।

मास्क जॉच अन्तर्गत नवादा सदर अनुमंडल में 506 तथा रजौली अनुमंडल में 143 कुल 649 बिना मास्क के व्यक्तियों से वसूली की गयी। सामुदायिक किचन द्वारा अबतक (दिनांक 06.05.2021 से 17.5.2021) तक 18 हजार 124 लोगों को लाभान्वित किया गया। वर्तमान में जिले में कोविड पॉजिविटि रेट दिनांक 17.05.2021 तक 0.72 प्रतित है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले वर्ग को अब तक 14 हजार 252 लोगों का टीकाकरण किया गया।

तीन दुकानों को किया हुआ सील

नवादा : लॉकडाउन को पालन कराने के उदेश्य से प्रशासन काफी सक्रियता व सख्ती दिखा रही है,ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को तोड़ा जा सकें। इसी कड़ी में लॉकडाउन के दूसरे चरण में मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने नारदीगंज के भटटबिगहा में एक व नारदीगंज बाजार में दो दुकानें को सील कर दिया।

बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त कार्रवाई किया। अधिकारियों ने कहा लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में भटबिगहा में एक कपड़ा दुकान को सील कर दिया है। इसके अलावा नारदीगंज बाजार मेन रोड पर जूता चप्पल की दो दुकानें को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है। इन सभी दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का उल्लधंन किया जा रहा था,सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इसी तरह की दुकानें को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वावजूद दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी की ।

बीडीओ ने बताया कोरोना से बचाव के लिए 5 मई से सरकार ने लॉकडाउन लगाया है,लॉकडाउन के प्रथम चरण में 12 दुकानों को लॉकडाउन के उल्लधंन के मामले में सील किया गया है,। जिसमे नारदीगंज बाजार में नौ दुकानें व भटटबिगहा में तीन दुकानें को सील किया जा चुका है।उन्होंने बताया नारदीगंज बाजार में 7 मई को पांच दुकानें,13 मई को एक दुकान,14 मई को तीन दुकानें को सील किया गया है। इसके अलावा 15 मई को भटटबिगहा में तीन दुकानें सील हुआ है। जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है।

अदृश्य शत्रु की तरह लोगों पर कहर वरपा रहा है,जिससे लोग त्रस्त है। कब कौन,इसकी चपेट में आ जाये कहना मुश्किल है। आपसबों का जरा सा भी चूक भारी परेशानी का कारण बन सकता है। आपसबों की सतर्कता व सजगता ही कोरोना को हराने के लिए कारगर हथियार साबित होगा,इसलिए लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है‌।

शॉर्टसर्किट से लगी मेडिकल हॉल में आग

नवादा : बिजली की शॉर्टसर्किट से मेडिकल हॉल में आग लग गई। घटना नारदीगंज मेन रोड स्थित सुपर इडिया मेडिकल हॉल मे हुई। घटना सोमवार की देर शाम में घटी। घटना में मेडिकल हॉल में रखें जीवन रक्षक दवाओं के साथ अन्य दवा भी आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। मेडिकल हॉल के संचालक व कर्मियों ने तत्परता दिखाई,तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया ।

मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर रामप्रकाश गुप्ता उर्फ गुडडू ने बताया देर शाम हो गया था,दवा दुकान पर ग्राहक को दवा उपलब्ध कराया जा रहा था,तभी दुकान से घुआं निकलना शुरू हो गया,स्थिति को देखकर सभी भौचक्कें रह गये,दुकान में अफरातफरी का मौहाल बन गया,जल्द ही दुकान के चारों ओर देखना शुरू कर दिया,आखिर यह घुआं कहां से निकल रहा है,तभी नजर पडी दुकान मे बिजली के तार जल रहा है,और उसकी लपेटे से दुकान में रखें दवा भी जल रहा है।

इसी बीच बिजली कनेक्शन को सम्पर्क हटा दिया गया,उसके बाद आग को बुझाया गया। तबतक दुकान में रखे तकरीबन 50 हजार रूपये मूल्य की जीवन रक्षक दवा के साथ अन्य प्रकार की दवा जलकर स्वाहा गया। देखा गया कि बिजली का वायरिंग को चुहा ने काट दिया था,जिस वजह से शॉर्टसर्किट हो गया,और दुकान में आग लग गयी। लोगों ने कहा दुकान खुली हुई थी, अगर यह घटना रात को होती तो काफी नुकसान हो जाता। दुकान के अलावा अन्य दुकान को भी अग्निदेव अपनी आगोश में लेते।

133 लोगों का कोरोना जांचं में एक मिला संक्रमित

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में मंगलवार को कोरोना वायरस की जांच किया गया। सीएचसी के अलावा पसई, जफरा गांव में कोरोना वायरस की जांच किया गया जिसमें 133 लोगों को एंटिजन कीट के माध्यम से जांच हुआ। जांच के दौरान एक व्यक्ति संक्रमितं मिले हैं।वही 30 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।

सीएचसी में 35 लोगों का,जांच हुआ है,जिसमे एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। इसके अलावा जफरा गांव में 54 लोगों,पसई गांव में 44 लोगों का कोरोना जांच किया गया। सीएचसी में लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार के अलावा परिचारी सुनील कुमार गुप्ता,रेणू कुमारी, पारा मेडिकल वर्कर पूजा कुमारी, ने जांच किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी,पसई,जफरा के अलावा अन्य गांवों में भी कोरोना वायरस की एंटीजन कीट के माध्यम से जांच हुआ है। मौके पर 133 लोगों का जांच हुआ है,जिसमे एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।

18 से अधिक आयुवाले 90 लोगों का हुआ टीकाकरण:-

कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए इंटर विधालय नारदीगंज में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान 18 से अधिक आयुवाले को 90 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। विद्यालय में आये लोगों को एएनएम पिंकी कुमारी,फैमली प्लानिंग वर्कर अनुप्रिया दयाल,डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार,गार्ड अविनाश कुमार ने टीकाकरण किया। मौके पर बीएसओ दिनेश कुमार,,लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार, बीएओ अमरनाथ मिश्र समेत अन्य मौजूद थे।

एसडीओ ने सिरदला एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण

नवादा : डोर स्टेप डिलेवरी के तहत राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजे जाने वाले अनाज का गुरूवार को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने सिरदला प्रखंड कार्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ,सीओ गुलाम सरवर मौजूद थे।

औचक निरीक्षण में एसडीओ श्री आजाद ने समय पर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को जल्द से जल्द खाद्यान्न उपलब्ध करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिया साथ ही अनाज की गुणवत्ता की जांच की। जल्द से जल्द खाद्यान्न को सम्बंधित डीलर के गोदाम तक अनाज पहुचाने का निर्देश दिया। साथ ही ट्रांसपोर्टर को गाड़ी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, जिससे कि जल्द अनाज का वितरण हो सके ।इलेक्ट्रोनिक कांटा पर तौल कर खाद्यान्न दिये जाने को कहा गया।

राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि समय पर भेजें अनाज किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी करवाई की जाएगी। इसके अलावा गोदाम में रखे अनाज की वजन करायी गई। सभी पैकेट में साढे़ 50 किलो से लेकर साढे़ 52 किलो तक अनाज पाया। गोदाम में रखे अनाज के भंडारण का स्टॉक से मिलान कराया गया। इसके अलावा डोर स्टेप डिलेवरी के कार्यों की समीक्षा की।

डोर स्टेप डिलेवरी के वाहनों में जीपीएस नहीं लगे रहने एवं वाहनों पर योजना का नाम दर्ज नहीं रहने पर कड़ी कानूनी कारवाई की चेतावनी दी । गोदाम परिसर में नवादा से वाहन से आये चावल की गुणवत्ता एवं वजन की जांच की। एसडीओ श्री आजाद ने बताया कि जांच में खाद्यान्न का वजन सही पाया गया। निरीक्षण में कुछ खामियां पाई गई जिसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया ।

चिकित्सा प्रभारी आवास में ताला लगे रहने से हो रही परेशानी

नवादा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में पूर्व से निर्मित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवास में ताला लगा कर स्थांतरित होकर चले जाने से वर्तमान प्रभारी एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में रहने में परेशानी हो रही है।चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन नवादा डॉ अखिलेश कुमार मोहन को जानकारी देकर बताया कि पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार चौधरी का स्थानांतरण गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है।

जिसके बाद प्रभारी आवास में अबतक ताला लगे रहने के कारण स्वस्थ्य कर्मियों को रहने में परेशानी हो रही है। वैसे बता दे भवन के अभाव एवम् जगह के अभाव में पूर्व से ही सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी समस्या झेल रहे है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के निर्मित भवन में ताला लगाकर चले जाने से अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी रजौली नवादा, आदि शहर में रहने को विवश है।

मुख्यालय से स्वास्थ्यकर्मियों को कई किलोमीटर दूर रहने से अस्पताल के कार्य सफर कर जाते हैं। चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल कैंपस में रहने को ले प्रभारी भवन का ताला खुलवाने एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल कैंपस में निर्माण करवाने को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पंच महिला को शराब कारोबार मामले में फंसाने का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित चपरी वार्ड नंबर 15 के निर्वाचित पंच मिथलेश राजवंशी की पत्नी रेखा देवी के घर के बाहर गौशाला स्थित गेहूं के कटु रखे कमरा से दस लीटर महुआ शराब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया है।

मंगलवार को सिरदला थाना में गिरफ्तार पंच महिला ने बताया कि चपरी गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन में वार्ड सदस्य भाग गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के कहने एवम् आंगनवाड़ी सुपर भाइजर एवम् इस विनय कुमार चौबे के कहने पर पंच रेखा देवी ने आम सभा का अध्यक्षता की थी। जिसमें वरीयता के आधार पर सेविका का चयन किया गया था। जिसके बाद चयन से वंचित पक्ष के लोगों ने दलित महिला पंच को धमकी दिया था।

चयन के बाद से ही लागतार महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। सोमवार की रात्रि में घर के बाहर गौशाला में दस लीटर शराब रखकर लगातार सिरदला पुलिस को मोबाइल पर सूचना देने लगा। तंग आकर सिरदला थानाध्यक्ष के निर्देश पर एस अाई संजीव कुमार ने पुलिस के साथ पंच के घर की तलाशी किया। इस दौरान घर के बाहर गौशाला से एक गैलन में दस लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया।

स्थानीय लोगों की माने तो पंच के घर के बाहर रात में शराब रखकर साजिश के तहत शराब रखने के आरोप में फसाए जाने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। चपरी जंगल में आज भी कई अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालित है जो चपरी गांव के शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध भट्ठी संचालित कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चपरी जंगल में संचालित सभी अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर करोबारी के विरूद्ध शराब अधिनियम के तहत कार्वाई किया जाएगा।

सड़क दुर्घटना मे महिला की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामदेव गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मगलवार को टैक्कर वैन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक 30 वर्षीय कोसमी देवी बताया जाता है। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि मृतका रुपौ गांव से रजौली जा रही थी।इसी क्रम में रजौली की तरफ तेज रफ्तार में जा रही टैक्कर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमें कोसमी देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पति हेमन के बयान पर  वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।शव को सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया गया ।दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

डीएम ने लिया टीकाकरण केन्द्र का जायजा

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, औचक निरीक्षण के दौरान कौवाकोल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरौन में टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। 18 प्लस लोगों का वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने, लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने , सभी पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने , सामुदायिक किचेन में असहाय जरूरतमंदों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मुहैया कराने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, एम ओआईसी आदि उपस्थित थे।

बार बालाओं के डांस प्रोग्राम मामले में दूल्हे के पिता पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा: जिले के पकरीबरावां प्रखंड में सोमवार की देर रात्रि तिलक समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस प्रोग्राम मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के निर्देश पर दूल्हा रोहित कुमार के पिता बिरेंद्र रावत सहित अन्य पर कोरोना महामारी के तहत लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर द्वारा देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी वीडियो में दिखाई पड़ेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने मुख्यालय क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि महामारी के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करें। शादी विवाह के अवसर पर किसी भी सूरत में डांस प्रोग्राम ,डीजे आदि का आयोजन करवाना सख्त मना है। आगे भी यदि किसी के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाएगा तो वैसे लोगों पर कार्रवाई तय है इधर दूसरी ओर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों में हड़कंप व्याप्त है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here