Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जून : नवादा की मुख्य खबरें

टेंपू पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

नवादा : सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने नगर से टेम्पो से लाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि प्रसाद को झारखंड राज्य के बासोडीह से टेम्पो के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब नवादा की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर नगर की नाकेबंदी कर वाहन जांच के क्रम में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार तस्कर औरंगाबाद जिले के रफी गंज थाना क्षेत्र के शिव गंज निवासी अजित सोनी पिता कृष्णा सोनी और दूसरा नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़, भगवानपुर ग्राम निवासी दिलीप साव पिता ओम प्रकाश साव बताया जाता है। इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ठेकेदार हत्याकांड का फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मकान निर्माण ठेकेदार रजौली के गरीबा निवासी रामजतन सिंह की हत्या मामले में फरार दूसरे आरोपित कृष्णदेव सिंह को पुलिस ने गरीबा गांव से गिरफ्तार कर लिया। थाने पर कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि 11 जून को रजौली थाने के समरसपुर गांव स्थित लोमश ऋषि पहाड़ के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पत्नी बबीता देवी के साथ रजौली आ रहे रामजतन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के मामले में पत्नी बबिता देवी के बयान पर पंकज के पिता कृष्णदेव सिंह व उनके बेटे संटू कुमार, विकास कुमार व एक अन्य अपराधी विश्वास कुमार उर्फ लालू पहाड़ी को नामजद आरोपित किया गया था। पत्नी बबीता देवी ने चश्मदीद गवाह के रूप में पुलिस को जानकारी दी थी कि कृष्णदेव सिंह के बेटे विकास कुमार द्वारा उसके पति पर गोली चलाई गई थी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इलाज के क्रम में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के बाद अगले दिन उक्त मामले में नामजद आरोपित विश्वास कुमार उर्फ लालू पहाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच एएसआई निरंजन सिंह ने गरीबा गांव से जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पंकज सिंह के पिता कृष्णदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या आरोपी कृष्णदेव पर नवादा नगर थाने में दर्ज है प्राथमिकी :-

रामजतन हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित कृष्णदेव सिंह पर नवादा नगर थाने में कांड संख्या-186/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें वह अब तक फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि नवादा नगर थाने में 14 अप्रैल 2014 को हुई घटना में जदयू नेत्री रेणु कुशवाहा के बेटे विपिन कुशवाहा की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है।

विपिन हत्याकांड में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रजौली के गरीबा निवासी नुनू सिंह के बेटे कृष्णदेव सिंह पर फिरौती के लिए विपिन का अपहरण करने, उसकी हत्या के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। उक्त मामले में कृष्णदेव सिंह के बेटे पंकज सिंह, रजौली के कुंडला मोहल्ला निवासी मो मोख्तार खान व छपरा निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ नरेंद्र मोहन को सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तबसे वह फरार चल रहा था ।

दो शराबी को भेजा न्यायिक हिरासत में

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में धुत्त दो शराबी को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि गश्ती के क्रम में रजहत गांव के पास शराब के नशे में धुत्त मो इमरान को गिरफ्तार किया। जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस बीच गंगटा के ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के आलोक में रविशंकर सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मैरेज हाॅल के बाहर लगी स्कार्पियो की चोरी

नवादा : नगर के सद्भावना चौक के पास लाङली मैरेज हाॅल के बाहर लगी स्कार्पियो की चोरों ने चोरी कर ली। स्कार्पियो मालिक ने चोरी की सूचना बुन्देलखण्ड थानाध्यक्ष को दी है। अंसार नगर मुहल्ले के मो एजाज ने बताया कि स्कार्पियो नम्बर बी आर 01 पी जे 2740 को लाङली मैरेज हाॅल के बाहर लगाकर देर रात घर आ गये थे। अहले सुबह जब पहुंचे स्कार्पियो को न देख वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। विवश होकर सूचना बुन्देलखण्ड थाना ध्यक्ष को दी।

बता दें नगर में प्रतिदिन कहीं न कहीं से दोपहिया व चार पहिया वाहन की चोरों द्वारा चोरी की जाती है। प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी जाती है लेकिन पुलिस एक भी वाहन को बरामद नहीं कर पा रही है। ऐसे में वाहन चोरी की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है।

खुरी नदी पर डायवर्सन बहने से बढी परेशानी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव- गोविन्दपुर पथ पर नेमदारगंज बाजार के खुरी नदी पुल के पास नदी की तेज धारा में डायवर्सन के बहने से परेशानी बढ गयी है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डाल आने जाने को मजबूर हैं।

नेमदारगंज बाजार के पास खुरी नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है। डायवर्सन के माध्यम से दोपहिया वाहन द्वारा बकसोती, गोविन्दपुर समेत झारखंड राज्य के बासोडीह से आना जाना करते हैं। लेकिन खुरी नदी की उग्रधारा के कारण शुक्रवार की देर डायवर्सनके पास तेज कटाव के बहने से दोपहिया वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डाल सफर करने को विवश हैं।

बता दें जगह के अभाव में डायवर्सन इतना छोटा बनाया गया कि चार पहिया व यात्री वाहन के साथ भारी वाहनों का परिचालन करीब एक वर्ष से उक्त पथ पर ठप है। ऐसे में सभी वाहनों का परिचालन फतेहपुर-ककोलत पथ से गोविन्दपुर व झारखंड राज्य के बासोडीह व अन्य स्थानों के लिये हो रहा है। उक्त पथ पर सिर्फ और सिर्फ दोपहिया व तीन पहिया वाहनों का परिचालन हो रहा था। अब जबकि डायवर्सन नदी में आयी बाढ के कारण बहने से लोगों की परेशानी बढ गयी है।

वैक्सिनेशन में अच्छे कार्य करने वाले को जिला में किया जाएगा सम्मानित:- डीडीसी

नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा/नगर पंचायत हिसुआ, रजौली एवं वारिसलीगंज/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी को पत्र देकर निर्देशित किया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण जनता का टीकाकरण आवश्यक है।

अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत पंचायत के सभी निर्वाचित एवं गैर निर्वाचित प्रतिनिधियों यथा मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक बुलाकर उन्हें ग्रामीणों के बीच टीकाकरण की महत्ता को बताने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु यथावश्यक निदेश दिये जाएं तथा उन्हें यह भी बताया जाय कि इस कार्य में जिला स्तर/प्रखंड स्तर/पंचायत स्तर/वार्ड स्तर के जो जनप्रतिनिधि अग्रणी भूमिका निभायेंगे तथा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे, उन्हें जिला स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा।

जिले में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत टीकाकरण, कराने वाले वार्ड/पंचायत एवं प्रखंड को पुरस्कृत किया जायेगा। जो व्यक्ति/कर्मी/वॉलेन्टियर युवा सर्वाधिक लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करते हुए टीकाकरण के कार्यां में सहयोग करेंगे उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

जम्मू से सीआरपीएफ जवान ने लगाई न्याय की गुहार, नवादा की एसपी को ई-मेल भेज बोल दी ये बड़ी मांग

नवादा : जम्मू में तैनात सीआरपीएफ जवान सुनील पासवान ने नवादा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को ई-मेल भेजकर माता-पिता व भाईयों के साथ घर में घुसकर की गई मारपीट से अवगत कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीआरपीएफ जवान जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दरियापुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य गांव में रहकर मजदूरी करते हैं।

14 जून को दबंगों ने घर में घुसकर माता-पिता व भाई-बहन के साथ मारपीट की। तलवार, खंती आदि घातक हथियार से परिवार पर हमला किया गया। जिसमें परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पड़ोस के दबंग प्रवृत्ति के लोग मेरे निजी रास्ते को हड़पना चाहते हैं। इसे लेकर वे लोग अक्सर परिवार वालों के साथ गाली-गलौज करते रहते हैं।

इसी मामले को लेकर 14 जून को अरुण पासवान, अशोक पासवान, अवधेश पासवान, अरविंद पासवान, आजाद पासवान, अमरजीत पासवान, संजय पासवान, जैकी पासवान, अमित पासवान, साबो देवी, रुबी देवी, गीता देवी, रिंकी कुमारी, कौशल्या देवी, राजू पासवान आदि घर में घुसे और मां-पिताजी पर तलवार, खंती आदि से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई-बहनों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना के बाबत वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। गंभीर रूप से घायल मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

खुलेआम घूम रहे नामजद आरोपी :-

सीआरपीएफ जवान ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि वारिसलीगंज थाना की पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नामजद सभी लोग खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपित घर में घुसकर मां को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे मां समेत परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की इस स्थिति के चलते ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एसपी से आरोपितों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की मांग की है।

अनुपम ने दरोगा भर्ती में सफलता हासिल कर बढाया गांव का मान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंद विगहा पंचायत अंतर्गत माधोपुर गांव की रहने बाली अनुपम कुमारी ने दरोगा भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता एवं गांव का नाम रौशन किया है। इनके सफलता के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है । अनुपमा कुमारी के पिता अमरेश कुमार दांगी जो भारतीय रेलवे कोलकत्ता में कार्यरत हैं ने बताया कि अनुपमा कुमारी मैट्रिक एवं इंटर रामेश्वरी शिवदानी इंटर विद्यालय फतेहपुर से पास की थी,बहीं बीए पटना कॉलेज पटना से किया और वह पटना में हीं रहकर बीए की पढ़ाई के दौरान ही जनरल एक्जाम की तैयारी भी कर रही थी।

बिहार सरकार के द्वारा निकाली गई दरोगा भर्ती परीक्षा में आवेदन कर तैयारी में जुटी रही,और अपने दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत सफलता प्राप्त की।मालूम हो कि इनकी माता आंगनबाड़ी सेविका थी जिनका निधन पिछले साल हो गया था।उस विकट परिस्थितियों में भी वह अपना हिम्मत नहीं हारी और दृढ़ निश्चय के साथ तैयारी में जुटी रही।

उनके इस सफलता से परिवार एवं गांव मे खुशी का माहौल है।साथ ही साथ गाँव के छात्र छात्राओं के लिये प्रेरणा दायक भी है।लोगों ने आपस मे मिठाई बांटी और खुशी का इजहार कर बधाई दिया।बधाई देने वाले लोगों में पिता अमरेश प्रसाद भाई अजीत कुमार सहित पंचायत की पूर्व मुखिया संजय प्रसाद,प्रमोद कुमार, अरबिंद प्रसाद, अशोक कुमार, सुबोध कुमार ,राजू प्रसाद दांगी,राजेश कुमार, अनूप दांगी,रामस्वरूप प्रसाद,ब्रह्मदेव प्रसाद,चंद्रिका प्रसाद,प्रवीण दांगी,सहित अन्य लोग शामिल थे।

घर में रहें,योग करें:- डीएम

नवादा : वर्ष 2014 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 21 जून को मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 21 जून को सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन वर्चुअल रूप से किये जाने का निर्देश आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त हुआ है, जिसका थीम ’’घर में रहें, योग करें’’ है।

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद अभी भी कोरोना संक्रमित मरीज है एवं कोरोना की तीसरी लहर भी संभावित है। योग करने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता के विकास की संभावना बनी रहती है। कोरोना से सुरक्षित रहने एवं शीघ्र स्वस्थ्य रहने के लिए योग लाभदायक है।

उक्त आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु नवादा जिला के सभी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को लिंक दिनांक 21.06.2021 को प्रातः 07ः00 बजे से योगाभ्यास का सीधा प्रसारण राज्य आयुष समिति, बिहार, पटना के बेवसाईट ंलनेण्इपींतण्हवअण्पद एवं अन्य संचार माध्यमों से किया जायेगा।

बाढ़ से टूटे डायवर्सन की मरम्मती का डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में बाढ़ राहत को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से दिशा निर्देश दिया। जिलेवासियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु सभी जरूरी इंतेजाम, तैयारियां रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर तैयारियों में तेजी लाएं। आपदा के प्रभाव को पूर्व से अच्छी तैयारी से काफी कम किया जा सकता है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की पोल को सही तरीके से लगायें ताकि बर्षा के समय किसी को क्षति न पहुंचे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पथों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को दिया गया। संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डैम का जलस्तर बढ़ने पर संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचित करें ताकि लोगों को बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा विश्वजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

छतिहर व सकरा पहुंच डीएम ने लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायजा

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड हिसुआ में छतिहर पंचायत के वार्ड नम्बर 05 में जाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी पचाढ़ा पंचायत की ग्राम सकरा के वार्ड नम्बर 01. 04 एवं 05 में पहुंचे। वहां निरीक्षण के दौरान 18 से अधिक उम्र वाले 50 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 40 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका था।

वहां के उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए लोगों में व्यापत भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। नल जल योजनाओं एवं नली गली पक्कीकरण योजनाओं में ग्रामीणों द्वारा किये गए शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ उपस्थित थे।