डीडीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया कोविड की समीक्षा
नवादा : शनिवार को उप विकास आयुक्त श्रीवैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केमाध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर सभी एमओआईसी एवं बीएचएमके साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाने, बेड की व्यवस्था बढ़ाने,जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था, 18 आयुवाले व्यक्तियों का वैक्सिनेशन कार्य में प्रगति लाने एवं टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवष्यक दिषा निर्देश दिये।
उन्होंने बारी-बारी से सभी एमओआईसी एवं बीएचएम से कोविड संक्रमितों के समुचित ईलाज हेतु पीएचसी स्तर पर की गई व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आगे उन्होंने कहा कि संभावित कोविड महामारी का तीसरा लहर के पूर्व हमें पूरी तरह से सतर्क एवं सावधान रहना है ताकि आने वाले महामारी से जिलावासियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक, सभी एमओआईसी एवं बीएचएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
डीएम ने किया सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान नवादा सदर प्रखंड पहुंचकर सामुदायिक किचन का जायजा लिया गया, जहां प्रवासी एवं अन्य जरूरतमंद लोग भोजन कर रहे थे। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को देखकर संतोष व्यक्त किया। नवादा सदर प्रखंड परिसर में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर 18 आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, ओएसडी मो0 मुस्तकीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएम ने किया गंगाजल योजना प्रगति कार्य की समीक्षा
नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा भ्रमण के दौरान नारदीगंज प्रखंड में मोतनाजे पहुंचकर गंगाजल उद्धह योजना कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पाईप लाइन का कार्य अधूरा है उसे पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पाइपलाइन कार्य में प्रगति शीघ्र ही सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर मो0 मुस्तकीम आदि उपस्थित थे।
लाकडाउन को ले डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश
नवादा : कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए गृह विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार राज्य भर में 16 मई 2021 से 25 मई 2021 तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन लगाया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम एवं नवादा जिलान्तर्गत समुदाय/व्यक्तियों के जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा हेतु जिला दण्डाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा दण्ड प्रावधान संहिता की धारा 144 अन्तर्गत निषेधाज्ञा पूरे जिले भर में लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं यथा-जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, दूर संचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय यथावत कार्य करेंगे। न्यायिक प्रशासन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय लागू होगा। दुकानें, वाणिज्यिकर एवं अन्य निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
कुछ अपवाद को छोड़कर यथा :- बैंकिंग, बीमा एवं ए.टी.एम. संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स एवं कूरियर सर्विस से जुड़ी सारी गतिविधियॉ, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित गतिविधियां, पेट्रॉल पम्प, एल.पी.जी. पेट्रेलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भण्डारण प्रतिष्ठान, आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी/मांस-मछली/दूध/पीडीएस की दुकानें :- शहरी क्षेत्रों में प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0 तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 08ः00 बजे से 12ः00 बजे मघ्याह्न तक ही खुलेंगे।
फल एवं सब्जी की दुकानों को दूरी बनाकर लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि एक ही स्थान पर दुकानें न रहे और भीड़ न हो। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, ठेला पर फल एवं सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री सहित, ( निर्माण सामग्री, हार्ड वेयर तथा बीज एवं खाद्य की दुकानें सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को 06ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0 तक खुली रह सकती है। ) आम इत्यादि फलों की पैकेजिंग हेतु काठ की पेटियों का निर्माण से संबंधित दुकानों तथा आरा मिलों को विशेष परिस्थितियों में न्यूनतम संख्या में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमति दी जायेगी। अन्य सभी प्रतिष्ठान वर्क फ्रॉम होम के आधार पर कार्य कर सकते हैं। अस्पताल एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य प्रतिष्ठान (पशु स्वास्थ्य सहित), उनके निर्माण एवं वितरण इकाईयां-सरकारी एवं निजी दवा दुकानें, मेडिकल लैब, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान यथावत कार्य करेंगे। सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर अनावश्यक आवागमन (पैदल सहित) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। कुछ अपवाद को छोड़कर यथा -पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्धारित बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की अनुमति रहेगी। केवल रेल, वायुयान अथवा अन्य लम्बी दूरी यात्रा करने वालों तथा अनुमान्य सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति दी गयी है। स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न वाहन एवं स्वास्थ्य प्रयोजनार्थ प्रयुक्त निजी वाहन, अनुमान्य कार्यां से संबंधित कार्यालयों के सरकारी वाहन, वैसे निजी वाहन जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा किसी विशेष कार्य हेतु ई-पास निर्गत है, सभी प्रकार के माल वाहक वाहन, वैसे निजी वाहन जिनमें हवाई जहाज/ट्रेन के यात्री यात्रा कर रहे हों और उनके पास टिकट हो, कर्त्तव्य पर जाने हेतु सरकारी सेवकों एवं अन्य आवश्यक अनुमान्य सेवाओं के निजी वाहन, अन्तर्राज्यीय मार्गां पर अन्य राज्यों को जाने वाले निजी वाहन के उपयोग की अनुमति रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जिला स्तर पर एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सा पदाधिकारियों से संविदागत नियोजन हेतु आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आयोजन स्थल तक आने-जाने की अनुमति होगी। आवागमन के क्रम में मांगे जाने वाले अभ्यर्थि को शैक्षणिक दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। उपरोक्त अपवादों को छोड़कर वाहनों के परिचालन संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 (1) के अन्तर्गत जुर्माना किया जा सकेगा। सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्व विद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें बंद रहेंगी, इनका संचालन केवल होम डिलेवरी के लिए प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक अनुमान्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढ़ाबे टेक होम के आधार पर कार्यरत रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक/ राजनीतिक/मनोरंजन/खेल-कूद/शैक्षणिक/सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/ समारोह प्रतिबंधित होंगे।
सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान, पूरी तरह बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन-सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी। विवाह समारोह अधिकतम 20 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकते हैं, किन्तु इनमें डी0जे0 एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 03 दिन पूर्व देनी होगी। अंतिम तिथि संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 20 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।
डीडीसी ने अकबरपुर व गोविंदपुर मनरेगा पदाधिकारी को लगायी फटकार
नवादा : शनिवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को निर्गत किये गए जॉब कार्ड, प्रवासी एवं अन्य जॉब कार्डधारी मजदूरों को उपलब्ध कराये गए रोजगार/श्रम दिवस के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्ध/समय पर मजदूरों को देय मजदूरी भुगतान/मनरेगा अन्तर्गत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को मनरेगा मद से 95 दिवस की रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न पैरामिटर्स की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह अप्रैल 2021 में 1273 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्रम दिवस के निर्धारित लक्ष्य 543404 के विरूद्ध अभी तक 693781 श्रम दिवस का सृजन किया गया है, जिसका उपलब्धी प्रतिशत 127.67 प्रतित है। कार्यक्रम पदाधिकारी, अकबरपुर तथा गोविन्दपुर को न्यूनतम उपलब्धी के बिन्दु पर कड़ी चेतावनी दी गयी।
सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि समीक्षा हेतु निर्धारित पैरामीटर्स पर शत-प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने हेतु नियमानुसार ससमय आवूयक कार्रवाही करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रवासी श्रमिकों से सम्पर्क कर उन्हें मनरेगा योजना से रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा योजना अन्तर्गत अपूर्ण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिसरण से आवास योजना के लाभुकों को 95 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में 5354 लंबित सभी योजनाओं में मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। मनरेगा योजना अन्तर्गत विभागीय रैंकिंग पैरामीटर्स के दिनांक 15.05.2021 की रैंकिंग में नवादा जिला छठवां स्थान पर है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को विभागीय रैंकिंग पैरामीटर्स के सभी बिन्दुओं पर संतोषजनक उपलब्धी प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि नवादा जिले की रैंकिंग में आवश्यक सुधार हो सके।
मनरेगा कर्मियों/पदाधिकारियों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन डोज की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जिन कर्मियों/पदाधिकारियों द्वारा कतिपय कारणों से वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज नहीं लगाया गया है, उन्हें अविलम्ब वैक्सीन का डोज लेने हेतु प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
मोदी-शाह गद्दी छोड़ें और मंगल पांडेय बर्खास्त हों
नवादा : भाकपा माले ने कोरोना नियंत्रण में विफलता के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। शनिवार को राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने यह मांग की। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय में इन्नौस प्रभारी भोला राम एवं काशीचक में प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में धरना भी दिया।
भाकपा माले के नवादा जिला कमेटी सदस्य सह इनौस प्रभारी भोला राम ने कहा कि देश को कोरोना महामारी में ढकेलने के लिए पीएम व गृहमंत्री जिम्मेवार हैं। कोरोना के दूसरे बेव में हजारों लोगों की प्रतिदिन जान जा रही है। अस्पतालों में सही तरीके से ऑक्सीजन व वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं है। शवों को गंगा में बहाया जा रहा है। पूरे देश में चिता की लपटें थमने का नाम नही ले रहा है।
लाॅकडाउन लगने से गरीबों में भूखमरी की हालात उत्पन्न हो गई है। गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। आपदा की घड़ी में एंबुलेंस को छिपाने वाले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी को गिरफ्तार करने के बजाय पर्दा उठाने वाले पप्पु यादव को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। सरकार की यह नीतियां तानाशाही व जन विरोधी है।
धरना के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने, एंबुलेंस प्रकरण में भाजपा सांसद राजीव प्रताप सिंह रूढ़ी को गिरफ्तार करने, पप्पू यादव को रिहा करने, पंचायत स्तर तक कोविड जांच व टीकाकरण की व्यवस्था करने,देश में कोरोना महामारी के लिए पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेवार ठहराते हुए गद्दी छोड़ने, जिला अस्पतालों में वेंटीलेटर युक्त आइसीयू की व्यवस्था करने, डीलरों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने और गरीबों को अनाज की गारंटी करने, 18-44 वर्ष आयु के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन बाध्यता समाप्त करने, डाॅक्टरों की भांति सफाई कर्मियों को भी 50 लाख बीमा एवं अतिरिक्त वेतन की गारंटी करने आदि की मांग की गई। मौके पर गोरेलाल राम, महावीर राम, राजेन्द्र राम, अरूण समेत अन्य लोग मौजूद थे।
भारतीय सेना के सेवानिवृत हवलदार का निधन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ओड़ो निवासी सह भारतीय सेना के सेवानिवृत हवलदार सुरेश सिंह का निधन हो गया। उनका निधन शनिवार की देर रात ओड़ो गांव स्थित पैतृक आवास पर हुआ। वे 79 वर्ष की आयु में बहृ्रमलीन हुए है। पिछले दो तीन दिनों से बीमार चल रहें थे।
उनके निधन की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचितंकों में कोहराम मच गया,लोगों का रो रोकर बुरा हाल था। घर परिवार में मातम छा गया। घर परिवार के अलावा आसपास के लोग उनके पार्थिव शरीर को छूकर आशीर्वाद पाने में लगे रहे।
इनके निधन पर पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र,पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह,अवध किशोर सिन्हा,शिक्षक प्रमोद कुमार, प्रशांत तिवारी,अर्जुन यादव,धन्नजय कुमार,प्रकाश कुमार,मुन्ना सिंह,उदयशंकर सिंह समेत अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से परिवार व समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है। कह मातृभूमि की रक्षा के लिए वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेना के हवलदार सुरेश सिंह ने अपना एक पैर को गवां दिया था,ऐसे वीर वाकुंडे दुनियां से अलविदा हो गये।उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए शत शत नमन।