15 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

विधायकों द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑक्सीजन सिलेंडरों को पीएचसी में उपलब्ध कराने का निर्देश

नवादा : शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता,उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सदर अस्पताल नवादा सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑक्सीजन सिलेंडर को सभी पीएचसी में 05 सिलेंडर उपलब्ध कराया जाय ताकि पीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन की कोई कमी न हो सके।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मंडल कारा नवादा में कैदियों को टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, एसडीसी प्रशांत अभिषेक, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 बीरेन्द्र आदि उपस्थित थे।

swatva

राजद विधायकों ने उपलब्ध कराया 200 ऑक्सीजन सिलेंडर

नवादा : कोरोना महामारी संकट की घड़ी में जिलावासियों को सहयोग करने हेतु माननीय विधायक नवादा विभा देवी एवं गोविन्दपुर विधायक मो0 कमरान के अथक प्रयासों के फलस्वरूप विभा राज कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड,ग्राम पथरा, इंग्लिश पो0-ओढ़नपुर, थाना-मुफस्सिल, जिला नवादा के द्वारा 200 ऑक्सीजन सिलेंडर (10 लीटर) एवं 45 ब्रीथिंग सेट जिला प्रशासन नवादा को उपलब्ध कराया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती को माननीय विधायक, नवादा विभा देवी के द्वारा समाहरणालय परिसर में 200ऑक्सीजन सिलेंडर (10 लीटर) एवं 45 ब्रीथिंग सेट लिखित रूप में समर्पित किया गया ताकि नवादा जिले की जनता के बेहतर ईलाज के लिए जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी न हो। कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में जिला वासियों के जीवन रक्षा के लिए यह सहयोग वरदान है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हम सबको मिलकर जिलावासियों के सहयोग करना आवश्यक है ताकि कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकें।

मूर्ति बैठाने के विवाद में 320 लोगों पर प्राथमिकी, 4 गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना इलाके में बजरंगबली की मूर्ति बैठाने को लेकर गुरुवार 13 मई की देर शाम दो गांवों लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में 320 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। घटना के वक्त आरोपियाें की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

थाने के एसआइ बबन कुमारी सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें 70 को नामजद और 250 अज्ञात लोगों आरोपी बनाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि कुहिला मङही की जमीन पर बजरंगबली की मूर्ति बैठाने के विवाद में कुहिला और सिरपत गांव के लोगों के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी की वारदात हुई थी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुहिला गांव के दिनेश सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह, टुनटुन सिंह पिता दानी सिंह और सिरपत गांव के पवन कुमार पिता नरेश प्रसाद, अरुण कुमार रामधनी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियाें को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बावत रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने विवादित भूमि पर धारा 144 लागू कर दिया है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रित बताई गई है।

महिला की गला दबाकर हत्या, शव बरामद,चार नामजद

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सिंघौल गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका मनोरमा देवी प्रमोद कुमार की पत्नी थी। मृतका के भाई गया जिले के सरबहना निवासी उदय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। घटना के बावत उदय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतका के भाई ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली कि बहन की हत्या कर दी गई है। शव को जलाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के बाद बहन के घर पहुंचा। जहां भांजा प्रेम ने घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि चाचा आशीष कुमार, राधे कुमार, अनुज कुमार, चाची पार्वती कुमारी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हत्या की वजह क्या रही स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

रजौली बाजार में चार घंटे की भीड़ दे रहा बड़े खतरे को आमंत्रण

नवादा : कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए राज्य सरकार द्वारा सुबह 4 घंटे तक दुकान खोलने का आदेश दी है। लेकिन इन चार घंटे में बाजार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। सब्जी मंडी और किराना दुकानों के पास भी भीड़ लग रही है। ऐसे में लोगों की यह लापरवाही कहीं उनकी जिदगी पर भारी पड़ सकती है।

तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस-प्रशासन सुबह के चार घंटों में उमड़ने वाली भीड़ को रोकने में नाकामयाब रही है। शनिवार को भी बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोग चलते समय एक-दूसरे से टकरा रहे थे। सब्जी मंडी से लेकर किराना और फल-सब्जियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीदारी को दिख रही थी। लोगों के चेहरे पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तो दिखते हैं। लेकिन शारीरिक दूरी कहीं नजर नहीं आती।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दुकानदार सामानों की खरीद- बिक्री के क्रम में लोगों से मास्क पहन कर आने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात करेंगे। सामाजिक दूरी बनाए रखने पर ही वे लोगों को सामान भी देंगे। लेकिन सरकार के इस आदेश का खुद दुकानदार भी पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों को केवल व्यापार की फिक्र है। लिहाजा अधिक रुपए कमाने के चक्कर में वे ग्राहकों से शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी नहीं कहते। उपर से आवश्यक वस्तुओं के अलावे अन्य सामग्रियों की दर्जनों दुकानें भी चोरी-छुपे खुल रही है।

हालांकि रजौली बाजार में प्रशासन सख्ती बरत कर खुल रही दुकानों को तो निर्धारित समय पर बंद करा दे रही है। लेकिन इस अवधि में बाजार में बेवजह घूमने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रजौली बाजार के अलावा हाट चौक, बाइपास चौक, जगजीवन नगर, पुरानी बसस्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, मिठाई, बर्तन, जेनरल स्टोर तमाम दुकानें खुल रही है। इन जगहों पर दुकानदारों को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है। इसके अलावे प्रशासन तो मोहल्ले की दुकानों की खोज- खबर नहीं ले रही है। मोहल्लों में स्थित दुकानें दिन भर खुली है। इन दुकानों पर लोग भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है । प्रशासन को और सख्त होने की आवश्यकता है।

लॉकडाउन के आरोप में तीन दुकानें सील

नवादा : लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने काफी सक्रियता व सख्ती दिखा रही है,ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को तोड़ा जा सकें। इसी कड़ी में लॉकडाउन के ग्यारहवें दिन शनिवार को प्रशासन ने भटटबिगहा में तीन दुकानें को सील कर दिया।

बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई किया।
अधिकारियों ने कहा लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में भटबिगहा मे में तीन दुकानें को सील कर दिया है। जिसमें किराना दुकान के अलावा इलेक्ट्रिक दुकान व श्रृंगार दुकान शामिल है,इन सभी की दुकानदारों के माध्यम से लॉकडाउन के उल्लघंन किया जा रहा था,जिस वजह से दुकानें को सील किया गया है।

अधिकारियों ने बताया भटटबिगहा के अलावा नारदीगंज बाजार,बस्तीबिगहा,वनगंगा में भी लॉकडाउन का जायजा लिया गया। दुकानदारों के माध्यम से लॉकडाउन का पालन नहींं किया जा रहा था। प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित दुकानें के कई दुकानदारों के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का अनदेखी की जा रही है,और चुपके चुपके दुकान को खोलकर समानों की बिक्री करने से वाज नही आ रहें है।

बीडीओ ने बताया इसके पहले भी नारदीगंज बाजार में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के मामले में 9 दुकानें को सील किया जा चुका है,जिसमे 7 मई को पांच दुकानें,13 मई को एक दुकान,14 मई को तीन दुकानें को सील किया गया है। जबकि कोरोना का कहर से लोग त्रस्त है। स्थिति भयावह बनी हुई है। आप सबों की सतर्कता व सजगता ही कोरोना को हराने के लिए कारगर हथियार साबित होगा,इसलिए लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है,अन्यथा आपदा राहत के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

185 लोगों कोरोना जांच मेंं एक मिले संक्रमित

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शनिवार को कोरोना वायरस की जांच किया गया। मौके प्रखंड के विभिन्न गांवों में 185 लोगों को एंटिजन कीट के माध्यम से जांच किया गया। जांच के दौरान एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये है। वही 35 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।

सीएचसी में आये लोगों को लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार के अलावा पारा मेडिकल वर्कर पूजा कुमारी,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता,रेणू कुमारी ने जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि दोपहर के बाद तक सीएचसी में आये अन्य लोगों का भी कोरोना की जांच किया जा रहा है,उन्होंने बताया सभी लोगों के एंटीजन से जांच हुआ है,जिसमें एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा 13 मई से सीएचसी में 45 से अधिक आयुवाले लोगों का टीकाकरण नहींं हो पा रहा है। यह हालत सीएचसी में वैक्सीन नहीं रहने के कारण बना हुआ,जिस कारण 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोग वैक्सीन के अभाव में निराश होकर वापस अपने घर लौट रहें हैं। जिले से वैक्सीन की मांग किया गया है, वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण किया जायेगा।

18 से अधिक आयुवाले 86 लोगों का हुआ टीकाकरण

नवादा : कोविड संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इंटर विधालय नारदीगंज में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम हुआ। इस विधालय में पिछले 9 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों का कोरोना टीकाकरण चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान 18 से अधिक आयुवाले को 86 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।

कहा गया कि अन्य पंजीकृत व्यक्ति को फोन के माध्यम से विधालय पहुंचकर टीकाकरण कराने के लिए अपील किया गया है। एएनएम पिंकी कुमारी,फैमली प्लानिंग वर्कर अनुप्रिया दयाल,डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार,गार्ड अविनाश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों के आये लोगों का टीकाकरण किया।

बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने विद्यालय पहुंचकर टीकाकरण का निरीक्षण किया।
कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण में अपनी भागीदारी को निभाये। ताकि बढ़ते संकंमण को रोका जा सकें।
मौके पर बीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

डीडीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया कोविड की समीक्षा

नवादा : शनिवार को उप विकास आयुक्त श्रीवैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केमाध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर सभी एमओआईसी एवं बीएचएमके साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाने, बेड की व्यवस्था बढ़ाने,जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था, 18 आयुवाले व्यक्तियों का वैक्सिनेशन कार्य में प्रगति लाने एवं टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवष्यक दिषा निर्देश दिये।

उन्होंने बारी-बारीसे सभी एमओआईसी एवं बीएचएम से कोविड संक्रमितों के समुचित ईलाज हेतु पीएचसी स्तर पर की गई व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि संभावित कोविड महामारी का तीसरा लहर के पूर्व हमें पूरी तरह से सतर्क एवं सावधान रहना है ताकि आने वाले महामारी से जिलावासियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक, सभी एमओआईसी एवं बीएचएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here