पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह का निधन

0

पटना : छपरा जिले के तरैया प्रखंड के आकुचक गांव के मूल निवासी मतंग सिंह असम की राजनीति में बड़ा चेहरा बन कर उभरे थे। पीवी नरसिम्हा राव सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाए गए थे। कई सारे टेलीविजन चैनलों के भी संस्थापक थे। उनकी पत्नी ख्याति सिंह का भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम है खुद का प्रोडक्शन हाउस है राष्ट्रीय स्तर पर हमार चैनल के संस्थापक के रूप में भी इनकी अपनी पहचान थी।

पिछले कुछ महीनों से बीमार थे पर फोन पर सक्रिय थे। इनकी पत्नी ख्याति सिंह लोगों के लिए जमीनी स्तर पर कई कार्य कर रही थी पटना के जगदेव पथ अवस्थित अपने आवास को इन्होंने कोरोंटाइन सेंटर के लिए देने के लिए भी कहा था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here