Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 मई : नवादा की मुख्य खबरें

तेज आंधी में उखड़ गई नल-जल योजना की टंकी

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बीसीआईत पंचायत क्षेत्र के पसाढ़ी गांव के वार्ड नंबर एक में नल-जल योजना के तहत बनी मीनार और टंकी आंधी में उड़ गया। वहीं, निर्माण का एक हिस्सा टूट कर बगल के एक घर में गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि पीएचडी विभाग के द्वारा पसाढी गांव के वार्ड नंबर -1 में चार बार पाइप बिछाने का काम किया गया। इससे पहले भी चार बार पाइप बिछाने का काम हो चुका था। लेकिन फिर भी पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि नल-जल योजना से उन्हें पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।बीते तीन साल से मीनार और टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई थी जो तेज आंधी आने के कारण ढह गया।

गांव में नल जल योजना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है।उमस भरी गर्मी के कारण अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना गांव में महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।

महिला शराब कारोबारी समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोनीपर मुहल्ले से एक शराब कारोबारी महिला को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भे ज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के दरम्यान कौआकोल बाजार के कोनीयापर मुहल्ले से सोनी देवी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

शराबी गिरफ्तार :-

दूसरी ओर मंगलवार को शराब पीने के आरोपी विशेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने देते हुए बताया कि कौआकोल से शराब पीने के आरोपी विशेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पूर्व 20सूत्री अध्यक्ष कामेश्वर यादव का निधन,लोगों ने जताया शोक

नवादा : कौआकोल पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष व कभी गोविंदपुर के पूर्व मंत्री विधायक गायत्री देवी के खास माने जाने वाले प्रखण्ड के तेलहट्टा धमनी गांव निवासी नेताजी के नाम से प्रसिद्ध वयोवृद्ध कामेश्वर प्रसाद यादव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे। तथा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

उनके निधन की खबर के बाद प्रखण्ड भर में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। उनके निधन पर जिला पार्षद अजित यादव,नारायण स्वामी मोहन,प्रखण्ड प्रमुख रीना राय,उपप्रमुख नवीन यादव,जदयू नेता संजय यादव,प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,नीतीश राज,मुखिया छोटेलाल यादव,रामबालक यादव,सरपंच प्रतिनिधि शैलेश कुमार आर्य,मुखिया प्रतिनिधि महमूद आलम,मनोज कुमार आदि ने गहरा शोक जताया है।

कोरोना से सेवानिवृत्त दो शिक्षकों का निधन, दोस्त थे दोनों

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से दो सेवानिवृत शिक्षकों का निधन हो गया। दोनों आपस में दोस्त थे। एक ही रात दोनों ने अंतिम सांसे ली।मरूई पंचायत के सुंदरा गांव निवासी रामकिशुन प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रोह बाजार स्थित अपने घर पर आइसोलेशन में थे। जबकि श्रीचंद प्रसाद सदर अस्पताल नवादा में इलाजरत थे। संयोग ऐसा की दोनों जहां थे एक साथ रात्रि में करीब 10:30 बजे ही अंतिम सांसें ली। दोनों जिगरी दोस्त भी थे।

बताया गया कि दोनों दिवंगत शिक्षक एक शादी समारोह में जाने के बाद संक्रमित हुए थे। प्रखंड में इस वर्ष अबतक एक एलआइसी एजेंट, दो सेवानिवृत्त शिक्षक सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। सुंदरा गांव के कुछ और लोग कोरोेना संक्रमित बताए जा रहे हैं। सभी अपने घरों में ही आइसोलेशन में हैं। फिलहाल, लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। गांव को सैनिटाइज नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

वर्षों से सड़क बना तालाब,बाज़ार में बह रहा नाली का गंदा पानी

प्रखंड के उत्तरी व दक्षिणी पंचायत को नही मिल रहा है जल नल का पानी

नवादा : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना जिले के पकरीबरावां प्रखंड में अबतक पूर्ण रूप से धरातल पर नही दिख रहु है। जीता जागता उदाहरण मुख्यायलय के उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में देखने को मिल रही है। बता दें कि उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 12 और 17 में नाली का गन्दा पानी नवादा-जमुई पथ पर बह रही है। यह पानी वर्षों से पथ पर होकर बहती है।

इन दोनों वार्ड सदस्यों से जब शिकायत की गई तो बताया गया कि यह मेरे वार्ड में नही है, तब इसकी शिकायत पंचायत सचिव से की तो बताया गया कि हो जाएगा। परन्तु एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया परन्तु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नली-गली के तहत इस कार्य को नही कराया गया। यहां तक कि किसी भी योजना से इस समस्या का निदान नही किया गया। जबकि इस पथ से होकर स्थानीय प्रशासन की दर्जनों बार उनके वाहन गुजरती है परन्तु किसी ने इस ओर ध्यान देने के बजाय चुपचाप से निकल जाते हैं।

यह समस्या खासकर दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना उस समय अधिक करना पड़ता है जब तेज गति के वाहन उस नाली के पानी को इतना कसकर उछालते हैं कि नाली के गंदे पानी दुकान को पूरी तरह से भिंगो देती है। यही हाल राहगीरों को भी उठानी पड़ती है। इन दोनों वार्ड सदस्यों की मनमानी के कारण कई दर्जनों लोगों को जल नल का भी पानी आजतक नही पंहुच पाया है।

यही हाल दक्षिणी पंचायत के वार्ड नम्बर 8 का है जंहा नाली का कार्य प्रारंभ तो हुआ परन्तु आधे से भी कम कार्य करवाकर निपापोति संवेदक द्वारा कर लिया गया है। इस वार्ड में भी जल नल का कार्य अधूरा रह गया है। जबकि इस वार्ड में जल नल का कार्य पीएचईडी से हुआ है। इस वार्ड का बोरिंग फेल हो गया तब दूसरी बार बोरिंग करवाया गया तब यह हाल है।

इस वार्ड में भी एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जल नल का लाभ नही मिल पाया है। इसी पंचायत के 6 और 7 में गली का कार्य तो कराया गया परन्तु वह महीनों भी नही लगा कि वह गली गड्ढे में तब्दील हो गया है। इसकी कई बार शिकायत स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड तक की गई परन्तु किसी ने भी इसकी नोटिस तक नही लिया ।

बढ़ते कोरोना के बाद भी बन्द नही हो रहा है कोचिंग संस्थान

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड में बढ़ रहे कोरोना के बाबजूद प्रखंड मुख्यालय के निजी कोचिंग संस्थान से लेकर कम्प्यूटर संस्थान अभीतक बन्द नही किया गया है। इन सभी कोचिंगों में आज भी सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक विभिन्न कोचिंगों के बच्चे खुलेआम पढ़ने के लिये जाते हैं। बच्चों की मजबूरी है कि पढ़े या न पढ़े कोचिंग संस्थान के संस्थापक पूरी फीस हर माह बसूलते हैं। कोचिंगों में भी सरकार का कोई गाइडलाइन का पालन नही हो पाता है न ही तो मास्क और न ही तो दूरी बैठने का।

बच्चे प्रतिदिन मुख्य बाजार से होकर अपने-अपने संस्थान को जाते हैं बाबजूद भी प्रशासन करवाई से पीछे हैं। ऐसा नही की उन्हें कुछ पता नही है कई बार इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है फिर भी स्थिति यथावत है। बता दें कि प्रखंड में कोरोना पॉजेटिव की संख्या 100 के पार है तब यह हाल है। प्रशासन इसे सख्ती से पालन करने के लिये स्थानीय प्रशासन पूरे दिन गश्त लगाते नजर आते हैं तब यह यह हाल है।

प्रखंड मुख्यायलय में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। प्रखंड में आए दिन दोपहिया वाहनों की चोरी पलक झपकते हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिकों की नींद हराम हो गई है। पिछले एक माह में आधा दर्जन दोपहिया वाहन मुख्यालय से चोरी हो चुकी हैं। कुछ मामलों में पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है फिर भी चोरों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है।

हाल ही में 28 अप्रैल को पकरीबरावां उत्तरी के उप मुखिया इस्माइल अहमद की मोटरसाइकिल को उनके आवास के समीप से चोरों ने चोरी कर ली। पुनः 3 मई को बाजपुर गांव के केशर यादव की बाइक को मुख्य बाजार के शिव मंदिर के समीप से चोरी हो गई। वे बाजार में सामान खरीदने के लिए आए थे तभी उनकी ग्लैमर वाहन को चोरों ने चुरा लिया बाद में जब वे सामान खरीद कर अपनी बाइक के पास आए तो उनकी वाहन गायब थी।  हालांकि समाचार प्रेषण तक उनके द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत नहीं की गई है।

धमौल पुलिस ने वाहन जांच में बसूले जुर्माने

नवादा : नवादा-जमुई पथ के बेलखुंडा मोड़ के समीप धमौल पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने हेलमेट,वाहन के कागजात आदि की जाँच की। जिसमे इन्होंने वाहन जाँच में दो हजार रुपये जुर्माना के रूप में तथा मास्क जांच मे 200 दो सौ रुपये की बसूली की। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया की 30 वाहनों की जांच की गई थी जिसमें उपरोक्त राशि की वसूली की गई।

सीएचसी नारदीगंज का अधिकारियों ने लिया जायजा

नवादा : जिले के नारदीगंज सीएचसी में आइसोलेशन वार्ड का अधिकारियों ने लिया जायजा। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर बुधवार से प्रदेश में लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश अगामी 15 मई 2021 तक प्रभावी रहेगा। लॉकडाउन के पहले दिन जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह नारदीगंज प्रभारी अंशु कुमारी बीडीओ राजीव रंजन,सीओं अमिता सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज का जायजा लिया।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद, डा0 इरशाद हसन, डा0 नीरजा भारती, प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश, लेखापाल जयप्रकाश कुमार, लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें। इस दौरान अधिकारियों ने सीएचसी में आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया।

कहा कि कोरोना वायरस की जांच व टीकाकरण अधिक अधिक लोगों को किया जाय। बताया गया कि सीएचसी में दोपहर तक प्रखंड के विभिन्न गांवों के 57 लोगों को एंटीजन के माध्यम से जांच हुआ है,जिसमें 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। वही सीएचसी के अलावा आदमपुर व सिरपतिया गांव में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

बाजारों में पसरा सन्नाटा

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने लॉकडाउन का आदेश जारी करते ही बुधवार को अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह नारदीगंज प्रभारी अंशु कुमारी, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय ने नारदीगंज बाजार के अलावा बस्तीबिगहा बाजार, बनगंगा, कहुआरा रोड पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

लॉकडाउन का घोषणा होते ही नारदीगंज बाजार में पहले दिन से ही लोगों पर असर पड़ना शुरू हो गया। बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानें बंद रही। दूर दराज के लोग बाजार नहीं पहुंच पा रहें हैं। इक्का दुक्का लोग सड़क पर अपने कामकाज के लिए आये,सड़कों पर वाहन नगण्य रही।

आवश्यक दुकानों में दवा की दुकान खुली रही। वही सरकारी आदेशानुसार किराना दुकान,सब्जी व फल,दुध की दुकानें समयानुकूल खुली और बंद हो गयी। बैंक व पोस्टऑफिस खुला रहने के कारण कई लोग अपने कार्य के लिए वहां पर पहुंचे। जहां शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काम किया। शाखा प्रबंधक ने कहा बैंक में प्रवेश करने वाले मास्क को लगाकर आये,और शारीरिक दूरी का पालन किये। बिना मास्क लगाये गये व्यक्ति को बैंक में प्रवेश करना वर्जित है।

लॉकडाउन की अवधि में इक्के दुक्के लोग बैंक आये हैं। इस दौरान अधिकारियो ने लॉकडाउन को पालन करने के लिए अपील किया। कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है,इसलिए सजग व सतर्क रहना आवश्यक है,क्योंकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के चैन को तोडा़ जा सके। लोगों से जहां शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही जा रही है,वही मास्क का उपयोग कर बाजार में कामकाज करने की नसीहत भी दिया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा।

नवादा में आयी तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप

नवादा : नगर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर करीब तीन बजे आयी तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश व मेघगर्जन से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लाॅकडाउन के कारण बाजारों में पहले सन्नाटा था ही आंधी-पानी ने शेष कसर पूरी कर दी। सङको पर सन्नाटा छा गया। बज्रपात से कहीं जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। तेज रफ्तार आंधी के कारण कई पेङ उखङ गये तो कई झोपड़ियों के नुकसान होने से पशुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आम के टिकोले धरती पर गिर कर बर्बाद हो गये। बिजली के पोलों पर पेङ की टहनियों के गिरने से आपूर्ति ठप हो गयी है। शहरी क्षेत्रों में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर तीन दिनों की आंधी के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से भले ही राहत मिली हो लेकिन विद्युत आपूर्ति ठप रहने से हर तबका परेशान है।

प्रशासन ने की कड़ाई, लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील

नवादा : जिले के अकबरपुर में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर सीओ रोहित कुमार ने एक दुकान को सील कर दिया। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए सुबह से ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी, सीओ रोहित कुमार दल बल के साथ सड़क पर दिखे। सीओ ने लोगों से बेवजह से घर से नहीं निकलने की अपील की।

उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि वेवजह घर से निकल कर सड़कों पर घूमने पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान लाॅकडाउन के उल्लंघन करते पकड़े जाने पर अकबरपुर बाजार में संचालित पूर्व सरपंच मनोज शर्मा के भाई पुनु शर्मा का सैलून दुकान को सील कर दिया गया। सीओ रोहित कुमार ने बताया कि जब अकबरपुर बाजार का भ्रमण कर रहे थे तभी ढ़लाव पर एक सैलून दुकान खुला था। जिसे सील कर दिया गया हैं।जबकि 11 बजे के बाद थानाध्यक्ष महेश चौधरी पुलिस बल के साथ अकबरपुर चौक पर घंटों मौजूद रहे और वेवजह घूम रहे लोगों की जमकर धुनाई की। इस कारण अकबरपुर बाजार में पुरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

19 की मौत,6090 ने जीता कोरोना से जंग

नवादा : जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-7482, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 03.05.2021 तक 3572, 04.05.2021 को 156 कुल 3728, दिनांक 04.05.2021 को डिस्चार्ज-131, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-19, वर्तमान में एक्टिव केस-1362, कुल रिकवर्ड -6090, कुल मृत्यु-47, कुल होम आइसोलेशन- 1329, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलशन-33, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 03.05.2021 को 110177, 04.05.2021 को 404, कुल-110581, ट्रूनट-दिनांक 03.05.2021 को 43063, 04.05.2021 को 150 कुल-43213, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 03.05.2021 को 595142, 04.05.2021 को 1995 कुल-597137, कुल टेस्टिंग की संख्या-750931, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-749466, टोटल कन्टेंमेंट जोन 687, टोटल स्केल डाउन-359,

टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -328, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-27, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-01,

नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रशांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में,

एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-03.05.2021 को 128893, 04.05.2021 को 655, कुल 129548, दूसरा डोज-03.05.2021 को 29631, 04.05.2021 को 1296 कुल 30927, कुल 1$2 डोज की संख्या- 160475, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

आपदा प्रबंधन की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने हेतु हमें पूरी तरह से चौकस रहना चाहिए। भविष्य में कोरोना के कहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर विशेष निगरानी की जाय। स्टॉक में हमेशा भरा हुआ 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रखा जाय।

सदर अस्पताल, नवादा में मैन पावर, एम्बुलेंस, बिजली की व्यवस्था, शव वाहन, जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर जीवन रक्षक दवाओं को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करायें। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समुचित ईलाज की व्यवस्था की जाय। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संभावित एईएस एवं लू से बचाव हेतु पीएचसी स्तर पर पूर्व तैयारी करना सुनिश्चित करें। पीपीटी कीट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। स्वास्थ्य विभाग को 02 हजार थर्मल स्कैनर उपलब्ध करायी जायेगी। जीविका द्वारा मास्क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया साथ ही जिले भर में मास्क वितरण व्यापक पैमाने पर करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन तीन से चार हजार टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें एवं व्यापक पैमाने पर वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित करें।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सदर अस्पताल, नवादा में ऑक्सीजन पाईप लाइन का शीघ्र निर्माण किया जाय साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए अति आवयक सामग्री क्रय की जाय। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल में जिले भर में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगायी जाय। धावादल गठित कर व्यापक पैमाने पर छापेमारी कर दुकानों को सील करना सुनिश्चित करें।
मनमानी करने वाले एवं नाजायज वसूली करने वालों को चिन्हित कर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाय। एम्बुलेंस के लिए भी कोई नाजायज रकम की मांग करता है तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी। सरकारी अस्पतालों में दवाओं के एक्सपायरी डेट पर भी विशेष निगरानी रखी जाय।

जिले भर में सामग्रियों के दर निर्धारण हेतु सभी मार्केटिंग अफसर को निर्देश दिया गया कि इसपर विशेष निगरानी रखें ताकि आम लोगों को सही दाम पर सामग्री मिल सके। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि बरसात कि दिनों में सदर अस्पताल परिसर में वर्षा का पानी जमा हो जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल परिसर में वर्षा का पानी न जमा हो, इसकी समुचित उपाय की जाय। समिति द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्णय लिये गए।

कुछ प्रखंडों यथा-सिरदला, मेसकौर, नारदीगंज, कौआकोल में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे निपटने के लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। नल-जल योजना को धरातल पर उतारें साथ ही जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत कार्यां को ससमय पूरा करें।

इस अवसर पर माननीय जिला पार्षद अध्यक्ष पिंकी भारती, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

लाकडाउन का अनुपालन कराने सड़कों पर उतरे अधिकारी

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा भ्रमण पर निकले। जिले भर में कोरोना संक्रमण से आम लोगों की सुरक्षा हेतु दिनांक 05.05.2021 से 15.05.2021 तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

भ्रमण के दौरान वारिसलीगंज प्रखंड में मुख्य बाजार का जायजा लिया। तत्पश्चात् वे पकरीबरावां प्रखंड में मुख्य बाजार का भ्रमण किये जहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद पायी गयी। भ्रमण के दौरान कादिरगंज बाजार का भी मुआयना किया। वहां मुर्गा की कुछ दुकानें खुली पायी गयी, जिसपर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष को फटकार लगायी।

उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि सकरी नदी में बालू उठाव वाहन की जप्ती करें साथ ही लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र, नवादा में इंदिरा चौक से पैदल चलकर प्रजातंत्र चौक तक पहुंचे। तत्पश्चात् पार नवादा अंसार नगर होते हुए सद्भावना चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में बने डीसीएचसी सेंटर का भी उन्होंने मुआयना किया जहां कोविड संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है।

संक्रमित मरीजों की समुचित ईलाज करने एवं डीसीएचसी सेंटर का समुचित सुरक्षा व्यवस्था को बारिकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। तत्पश्चात् वे सूरज पेट्रॉल पम्प बाइपास पहुंचकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों में बैठे यात्री का कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय।

शहर में प्रवेश द्वार पर कैम्प लगाकर टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, स्वाट के जवान शखमिल थे।