Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बिना मास्क पहने चला रहे थे दुकान, देना पड़ा जुर्माना

नवादा : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिले भर के व्यापारियों एवं दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है। एसडीओ ने सभी दुकानदारों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं व्यवसायियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

आज नवादा शहर में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा शहर में घूम घूम कर मास्क चेकिंग अभियान चलाकर दुकानदारों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया। साथ ही मास्क भी दिया गया। बिन मास्क लगाए बैठे एक दर्जन से अधिक दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। दुकान में जो बिना मास्क के था जिसमें दुकानदार हो या ग्राहक सबसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला और साथ ही साथ उन्हें जुर्माना की रासीद सौपा गया बाजार में जैसे ही मास्क जांच अभियान शुरू हुआ यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे नगर में फैल गई। अधिकांश दुकानदार, ग्राहक व आमलोग मास्क पहन लिए।

बता दें जब पुलिस प्रशासन का दबाव होता है तो लोग मास्क लगाते हैं। यह नहीं जानते कि मास्क ही कोरोना से बचाव के उपाय है। जिला प्रसाशन ने सभी से अपील की है कि कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का वे पूरी तरह से पालन करें अन्यथा पुलिस प्रशासन सख्ती करेगी जिसका जिम्मेबार वो खुद होंगे।