दिनदहाड़े पिटाई कर बाइक सवार से लूटे 20 हजार रुपए
नवादा : जिले में बेखौफ़ अपराधियों ने मोटर साइकिल सवार से मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिया । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नवादा नगर के निकट अकबरपुर थाना के मस्तान गंज गांव के निकट की है। अकबरपुर थाना क्षेत्र के नींगारी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद नवादा से एटीएम से 20000 निकालकर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में मस्तान गंज गांव के निकट लोगों ने उनके बाइक को रोका और उनके साथ मारपीट किया और उनके पास 20000 रूपयेे से भरा बैग छीन कर भाग गए।
सुरेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े लूट की घटना यह साबित करती है कि नवादा में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस प्रकार दिनदहाड़े मारपीट कर लूट करना दर्शाता है कि नवादा में अपराधी बेखौफ हैं, उनमें पुलिस का कोई भय नहीं है तभी तो लूट ऐसी जगह हुई है, जहां से दिन भर में हजारों गाड़ियां क्रॉस करती है। फिलहाल पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है ।
12 अप्रैल को पड़ रही है सोमवती अमावस्या, सुहागन महिलाएं करती हैं पीपल की पूजा
– साल में पड़ने वाली केवल एक ही सोमवती अमावस्या
नवादा : हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने अमावस्या आती है। जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं होते हैं। इस बार चैत्र महीने की सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल दिन सोमवार को पड़ रही है।
साल 2021 में पड़ने वाली यह केवल एक ही सोमवती अमावस्या होगी। सोमवती अमावस्या सोमवार के दिन पड़ने से व्यक्ति भगवान शिव की पूजा अर्चना करके कुंडली में कमजोर चंद्रमा को बलवान कर सकता है। इस दिन किए गए दान का भी विशेष महत्व होता है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन किए गए दान से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
सोमवती अमावस्या की तिथि और शुभ मुहूर्त :-
अमावस्या प्रारम्भ- 11 अप्रैल 2021 सुबह 06:03 बजे से अमावस्या समाप्त- 12 अप्रैल 2021 सुबह 08:00 बजे तक
सोमवती अमावस्या का महत्व :-
पौराणिक कथाओं के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदि, तालाब या कुंड में स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना फलदायी माना गया है। सोमवती अमावस्या के दिन देवी लक्ष्मी का पूजन करना भी शुभ माना जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां पीपल की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। माना जाता है कि सोमवती अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।
24 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 24 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि भायजी बलिया व भीखमपुर गांव में अबैध महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार व मो सहरोज के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। अहले सुबह भायजी बलिया गांव के मिथलेश रावत के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी के ली गयी जिसमें 15 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में भीखमपुर गांव के सोना देवी के घर तलाशी ली गयी जिसमें 09 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नाली का गंदा पानी बह रहा गली मोहल्लों में ,संक्रमण का खतरा
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत माहुरी टोला में नाली का अतिक्रमण कर लेने से नाली जाम हो गया है। जिससे नाली का गंदा पानी गली मोहल्ले में बह रहा है। नाली का गंदा पानी काफी बदबू दे रहा है ।बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
बाजारवासियों ने बताया कि कई वर्षों से गली मोहल्ले के नाली की साफ-सफाई नहीं की गयी है। ऊपर से लोग जगह-जगह नाली का अतिक्रमण कर मकान निर्माण व अन्य कार्य करवा दिए हैं। जिससे कई जगहों पर नाली जाम हो गया है और नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है।
जानकारी पश्चिम पंचायत की मुखिया व वार्ड सदस्य को दर्जनों बार ग्रामीणों के द्वारा दी गयी। बावजूद नाली की साफ सफाई नहीं करायी गयी। जिससे ग्रामीणों को बाजार आवागमन करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं नाली के गंदे पानी की बदबू से संक्रमित रोग फैलने का डर बना हुआ है।
जिस इलाके में हुई मौतें, वहां फिर मिला शराब फैक्ट्री का सामान, किंगपिन अरविंद यादव भी धराया
नवादा : नगर के जिस खरीदी बिगहा में जहरीली शराब से मौत और अंधापन के लोग शिकार हुए हैं उस इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित था, इसकी पुष्टि हो गई है। मंगलवार 6 अप्रैल की सुबह गांव के पास ही खेत में शराब फैक्ट्री का सारा सामान फेंका मिला।
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर शराब बनाने की पंचिंग मशीन, तीन किलो रैपर, 6 लीटर स्प्रिट, दो गैलन आदि बरामद किया। उधर, 15-16 मौतों का मुख्य गुनाहगार जिस अरविंद यादव को पुलिस मानकर चल रही है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी डीएस सावंलाराम ने अरविंद को मुख्य आरोपित मानते हुए गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में लगातार पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा शराब ठिकानों व धंधेबाजों पर की जा रही कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में शराब बनाने वाले उपकरण को इधर-उधर फेंक दे रहे हैं। इंस्पेक्टर मद्य निषेध अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शराब फैक्ट्री से संबंधित सामग्री को बरामद किया।
बता दें कि 4 अप्रैल रविवार को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसरी गांव के बधार में स्थित एक पंप हाउस में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया था। दूसरी ओर जहरीली शराब कांड का किंगपिन माना जा रहा अरविंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अरविंद की पहचान शराब माफिया के रूप में रही है। वह उसी खरीदी बिगहा गांव का रहने वाला है, जहां कुछ लोग मौत के शिकार हुए हैं तो कुछ अंधापन के शिकार। घटना सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस इसे ही किंगपिन बता रही है। बताया गया कि जुलाई 2019 में खरीदी बिगहा गांव में छापेमारी कर 5000 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया था। जिसमें उसी गांव के पिंकू यादव और अरविंद यादव का नाम मुख्य धंधेबाज के रूप में सामने आया था। तब पिंकू गिरफ्तार हुआ था, लेकिन अरविंद पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था।
डीएम के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितता, दिया निर्देश
नवादा : बुधवार की देर शाम जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा औचक निरीक्षण के दौरान नारदीगंज प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं थाना का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड-19 का वैक्सीनेसन एवं टेसि्ंटग कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्हांने निरीक्षण के दौरान कम्प्युटर आपरेटर द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। औचक निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी बिना मास्क के पाये गये। मॉडर्न टीकाकरण बंद पाया गया जिसे शीध्र चालू करने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चार सेशन साइट में कुल 402 वैक्सीनेषन हुआ है। निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सेशन साइट बढ़ाने का उन्होने निर्देष दिया साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना टेसि्ंटग कार्य में प्रगति सुनिष्चित की जाय।
थाने में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि थानाध्यक्ष नारदीगंज मोहन कुमार अवकाश पर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय काफी देर के बाद उपस्थित हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष से कई सवाल पूछे गये जिनका जबाव देने में वे असमर्थ दिखे। थाने में कितने पुलिसकर्मी हैं, स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी। कितने होमगार्ड हैं, जानकारी नहीं दे पाये।
मद्य निषेध अन्तर्गत कितने जप्त वाहन की निलामी हुई है, जानकारी नहीं दे पाये। विगत चार दिनां में कहां-कहां छापेमारी की गयी है, स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाये। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा प्रखंड स्तर पर त्वरित कार्य सम्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से व्हाट्सऐप ग्रूप बनाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष छापेमारी का संयुक्त रूप से प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही इस बात का भी प्रमाण पत्र देंगे कि अब उनके क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी नहीं है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी नारदीगंज आदि उपस्थित थे।
शैक्षाणिक संस्थान नियम का पालन करें,अन्यथा होगी कार्रवाई : – बीडीओ
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मंगलवार को प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोशिएसन,नारदीगंज इकाई की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया। इस दौरान एसोशिएसन के निदेशक व संचालकों ने बिहार सरकार ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 11 अप्रैल 2021 तक सरकारी व नीजि विधालय व कोचिंग संस्थानां को बंद करने के आदेश समेत अन्य बिषयों पर चर्चा किया।
कहा गया कि बाजार,हाट,श्राद्ध,विवाह,चुनाव,यात्रा सबकुछ हो रहा है। क्या, केवल विधालय खोलने से कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। सबकुछ हो रहा है। आये दिन बाजार के साथ चुनावी सभा में भी लोगों का जमाबड़ा लगा रहता है। इससे कोरोना का खतरा नहींं है क्या ? हालत यह हो गयी है कि कोरोना अब जाने का सम्भावना भी नहीं लग रहा है। ऐसे में कब तक विधालय को बंद रखा जायेगा। विधालय बंद होने से जहां बच्चों के शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, बच्चों का पढ़ाई भी चौपट हो गयी है।
वहीँ शिक्षकों के साथ भी आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो रही है। हालत यह हो गया है कि कई नीजि विधालय के शिक्षक भी भूखमरी की हालत में जी रहें है। एक र्वष से यह हालत बनी हुई है। अगर यही स्थिति बनी रही तो अगामी 12 अप्रैल 21 से विधालयों को सुरक्षा मानक के साथ खोलने का अनुमति दिया जाय। हमलोग अपने विधालय में थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर, शारीरिक दूरी समेत अन्य सुरक्षा के नियमों का पालन भी करेंगे। इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।
बीडीओ श्री रंजन ने एसोशिएसन के निदेशक व संचालकों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद आश्वासन दिया, उन्होंने कहा बिहार सरकार ने कोविड -19 को खतरे को देखते हुए अगामी 11 अप्रैल तक सभी विधालय व कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया।
शैक्षाणिक संस्थानों को सख्ती से कोविड-19 के गाइडलाइन को अनुपालन कराया जायेगा।ऐसा नहीं करने वाले शैक्षाणिक संस्थानों के विरूद्ध कोविड -19 के तहत विभागीय कार्रवाई भी किया जायेगा। विचार विमर्श के उपरांत एसोसिएसन के निदेशक व संचालकों ने अगामी 11 अप्रैल 2021 तक अपने अपने विधालय को बंद रखने का निर्णय लिया।
मौके पर एसोसिएसन के अध्यक्ष सह सृटि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक मारूतिनंदन मौर्य, आवासीय मॉडर्न इग्लिश स्कूल के निदेशक कृणदेव शम्मर्ण चक्रवर्ती, संत जोसफ इंग्लिश स्कूल के शिक्षक कुणाल कुमार भारद्वाज, सीएस पब्लिक स्कूल के संचालक पारस कुमार, इडियन पब्लिक स्कूल के संचालक प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
अदिति ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में पाई आठवां स्थान
नवादा : नगर के गढ़पुर मोहल्ला निवासी अखिलेश साव उर्फ़ फंटूश और पूनम देवी की पुत्री अदिति ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान लाकर यह साबित कर दिया कि मन में लगन हो तो कोई भी परेशानी बाधा नहीं बन सकती।
मैट्रिक परीक्षा से पहले आर्थिक तंगी और कोरोना काल ने जमकर परीक्षा ली लेकिन पढ़ाई के प्रति लगन ऐसी कि हर मुश्किलों को पीछे छोड़ अदिति कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया। उसे कुल 477 अंक प्राप्त हुए। अदिति के पिता मसाला के एजेंसी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। पांच हजार रुपए महीने से पूरे परिवार का खर्चा चलता है। अदिति कोरोना काल में घर में ही नियमित पढ़ाई करती रही।
कोचिंग क्लास के मिथुन सर ने काफी मार्गदर्शन दिया।उन्होंने पढ़ने में काफी मदद की। ऑनलाइन क्लास के दौरान साथ जाती थी। आज इतने अच्छे नंबरों से पास हो सके इसका परिणाम है कि नवादा की अदिति ने मैट्रिक की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर राज्य और जिले का नाम रौशन की है और साथ ही अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया । उसकी इस सफलता पर अनेक लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।