03 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिप अध्यक्ष ने लिया जायजा

– चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के घोर अभाव पर नाराजगी ब्यक्त कर तत्काल सिविल सर्जन से दो चिकित्सक का योगदान कराने का किया मांग

नवादा : रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला का निरीक्षण कर टीकाकरण की वर्तमान स्थिति, टीका की उपलब्धता और कोविड 19 से संक्रमित मरीज के लिए उपलब्ध संसाधन पर केंद्र के चिकित्सा प्रमारी डॉ अजय कुमार चौधरी से बातचित कर जानकारी प्राप्त किया।

swatva

निरीक्षण के बाद पिंकी भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूर्व से ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर उपलब्ध है तथा 10 और अतिरिक्त आक्सीजन सिलेंडर की मांग जिला मुख्यालय से किया गया है। प्रभारी से वार्ता के बाद ज्ञात हुआ कि सिरदला में पदस्थापित तीन डॉ को डिप्यूटेशन में अन्यत्र अस्पताल में कार्य कर रहे है। जिसके तुरन्त बाद अध्यक्ष पिंकी भारती ने सिविल सर्जन नवादा से दूरभाष पर बात किया। सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी रहने पर नाराजगी ब्यक्त की।विशेष चर्चा कर अविलंब चिकित्सक को पदस्थापित कराने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया कि सोमवार को ही एक डॉक्टर सिरदला पी एच सी में जॉइन कर लेंगे। विशेष की व्यवस्था भी देख ली जाएगी । पिंकी भारती ने ऑन ड्यूटी नर्स,तथा अन्य कर्मी से भी बात की तथा उन्हें भी सतर्क रहने को कहा । अध्यक्ष ने इस क्रम में शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष तथा जेनरल वार्ड का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिया। मौके पर ए एन एम् रेखा कुमारी, रिंकू कुमारी, रंजीता चौधरी, सुधीर कुमार, शशि कुमार, राजमणि कुमार, विजय कुमार चौधरी, डॉ संतन कुमार आदि उपस्थित थे।

पूर्व मुखिया सह दवा बिक्रेता संघ के सदस्य का असामयिक मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा पंचायत की पूर्व मुखिया सह प्रखंड दवा बिक्रेता संघ के सदस्य डा सुरेश चौधरी की असामयिक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही अकबरपुर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि डा चौधरी कुछ दिनों बुखार से पीड़ित थे। देर शाम अचानक श्वास लेने में तकलीफ के बाद परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाते लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी।

मौत की सूचना मिलते ही बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश उर्फ टाम, नरेश उर्फ कारू मालाकार, पांती पंचायत की मुखिया कांति देवी व बिन्नी देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बांबी, विजय यादव, दवा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, विक्रम कुमार, मदन मोहन गुप्ता, अंजनी कुमार आदि ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि दे शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।

11 मई तक के लिए नवादा कोर्ट फिर से हुआ लॉक डाउन, जेल में कैदियों की संख्या बढ़ने से परेशानी

नवादा : व्यवहार न्यायालय में लॉकडाउन की अवधि 11 मई तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि में व्यवहार न्यायालय बंद रहेगा। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। इसके पूर्व 23 अप्रैल से 01 मई तक के लिए अदालत की कारवाई बंद किया गया था। 03 मई यानि सोमवार से अदालत को खुलना था। किंतु एक दिन पूर्व ही पुनः बंद का आदेश जारी कर दिया गया।

कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। लॉकडाउन के दौरान न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी को अपने आवास पर रहने तथा मोबाइल को चालू रखने का भी निर्देश दिया गया है। गिरफ्तार कैदियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमांड करते हुए जेल भेजने का निर्देश जारी किया गया है। अन्य कार्य के लिए न्यायालय परिसर में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर ही संबंधित लिपिक को न्यायालय परिसर आने का निर्देश दिया गया है।

कोर्ट के लगातार बंद रहने से मंडल कारा नवादा में क्षमता से दो गुना कैदी बंद हैं। जमानत आवेदनों पर सुनवाई नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी है। मंडल कारा में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शारीरिक दूरी का अनुपालन कराना मुश्किल हो गया है। अधिवक्ता जमानत आवेदन पर सुनवाई को जरूरी मान रहे हैं।उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले साल से न्यायालय में काम-काज प्रभावित है।

डिलर मुंद्रिका सिंह पर असामाजिक तत्वों ने किया प्राणघातक हमला व लूटपाट

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर डीलर मुद्रिका सिंह के घर पर गोडधोवा निवासी राम बालक यादव ने प्राणघातक हमला कर मारपीट किया तथा दो भर सोने की चेन ₹12000 नगद और पाॅश मशीन को तोड़ा डाला। मीडिया से मुखातिब होते हुए डिलर् मुद्रिका सिंह ने बताया कि विगत पांच महीनों से लगातार गोङधोवा निवासी राम बालक यादव 50 किलो हरेक महीने बिना कार्ड के दबंगता पूर्वक गेहूं ले जा रहे थे आज नहीं देने पर रामबालक यादव ने मारपीट कर घायल कर दो भर सोने का चेन ₹12000 नगद लूट लिया और जाते जाते जान मारने की धमकी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा जिले के दर्जनों डिलर संघ अध्यक्ष यदुनंदन यादव मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव सिंह अनिल सिंह ने घटना पर विरोध जताते हुए अभिलंब थाना प्रभारी को फोन कर घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी एल बी पासवान ने घटनास्थल का दौरा किया था उन्होंने बताया कि जो भी दोषी है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निदेशानुसार सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। जिले भर में कोविड-19 के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रण करने एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है। जिलावासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। सभी पीएचसी स्तर पर व्यापक पैमाने पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है।

उन्होंने निर्देश देते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कहा कि इस सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्टिंग करायें। जिले भर में प्रतिदिन दो से ढ़ाई हजार तक टेस्टिंग करायें। फिल्ड में घूमकर व्यापक पैमाने पर मास्क का वितरण करायें। पीएचसी स्तर पर वैक्सिनेशन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेशन करायें।

उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेंमेंट जोन में लागातार गस्ती करते रहें। कंटेंमेंट जोन क्षेत्रों में शत प्रतिशत लोगों का पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर के माध्यम से आशा एवं एएनएम के द्वारा टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रों को व्यापक पैमाने पर सेनिटाइज कराना सुनिश्चित करेंगे। पीएचसी स्तर पर कोविड पॉजिटिव का ईलाज पूरे मुस्तैदी के साथ करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पीएचसी स्तर के सभी डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 संक्रमण के भयावहता को कम करने के लिए कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुकान खुलने एवं ससमय बंद करने हेतु नियम का पालन करें। पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील किया जा रहा है। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आम लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिले भर में नाईट कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। नगर परिषद, नवादा द्वारा कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु शहर के मुख्य सड़कों पर ब्लिचिंग पाउडर एवं लाइम पाउडर का छिड़काव व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल हैं।

डीएम ने किया नरहट व वारिसलीगंज का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा भ्रमण के दौरान नरहट प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं वारिसलीगंज प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड-19 से संक्रमितों की समुचित ईलाज हेतु बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, डॉक्टर्स की उपस्थिति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता आदि को देखा एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील करें। मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लायें साथ ही पंचायत स्तर के सभी गॉव टोलों में मास्क वितरण करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु माईकिंग के द्वारा प्रचार-प्रसार कर जिलेवासियों को जागरूक करें। लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें साथ ही सेनिटाइजर का भी प्रयोग करें एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें।

जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :-

कुल पॉजिटिव केस-7107, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 01.05.2021 तक 3223, 02.05.2021 को 130 कुल 3353, दिनांक 02.05.2021 को डिस्चार्ज-336, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-19, वर्तमान में एक्टिव केस-1333, कुल रिकवर्ड -5745, कुल मृत्यु-47, कुल होम आइसोलेशन- 1308, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेशन-25, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 01.05.2021 को 109362, 02.05.2021 को 410, कुल-109772, ट्रूनेट-दिनांक 01.05.2021 को 42793, 02.05.2021 को 135 कुल-42928, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 01.05.2021 को 591823, 02.05.2021 को 1097 कुल-592920, कुल टेस्टिंग की संख्या-745620, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-744150, टोटल कन्टेंमेंट जोन 671, टोटल स्केल डाउन-359, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -312,

डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-15, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-100, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807,

श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-01.05.2021 को 128066, 02.05.2021 को 268, कुल 128334, दूसरा डोज-01.05.2021 को 28186, 02.05.2021 को 352 कुल 28538, कुल 1$2 डोज की संख्या- 156872, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

शराब पीकर हंगामा करे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले अकबरपुर चौक पर सोमवार को दोपहर बाद शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड राज्य के रामगढ़ थाना के बड़गांव गांव के संतोष तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी के रूप में की गयी है। फिलहाल अपने ननिहाल कस्बा पचरुखी के विजय तिवारी मामा के घर आया हुआ था।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक अकबरपुर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहा है और वहां कई लोगों से उलझ कर गाली गलौज एवं रोडेवाजी कर रहा है। सूचना के आलोक में घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई ।घटना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

मुखिया ने रोजेदारों के बीच वितरण किया इफ्तार सामग्री

नवादा : जिले के गोविंदपुर पंचायत मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरोजा खातून ने रमजान पर्व के मौके पर अपने पंचायत के मुस्लिम समुदाय के हर तबके के बीच रोजा इफ्तार की सामग्री का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पंचायत के गोविंदपुर डीह मोहल्ला, मस्जिद मोहल्ला एवं ग्राम हरनारायणपुर में हर तबके के रोजेदारों के बीच लगभग पांच सो इफ्तार सामग्री का पैकेट जिसमें चना,चीनी, दाल, नमक, आलू, प्याज, खजूर, तारबुज के अलावा सलाद के सारे आइटम को आवश्यकतानुसार भरकर वितरण किया।

उन्होंने ने बताया कि करोना वैश्विक महामारी को देखते हुए एवं उसके प्रोटोकॉल के तहत इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया। इफ्तार सामग्री वितरण करते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य रखा गया। वही किन्ही रोजेदारों के पास मास्क नहीं रहने पर लगभग 200 पीस मास्क का वितरण किया गया। मुखिया ने बताया कि रोजेदारों का खास ख्याल रख कर प्रत्येक रोजेदारों के घर पर जाकर इफ्तार सामग्री का पैकेट वितरण की।

यह परंपरा हमारी मां स्वर्गीय संजीदा खातून के समय से ही चला आ रहा है। आज वो इस दुनिया में नहीं है फिर भी मैं उनके बताए हुए रास्ते पर चल रही हूं।बता दें इसके पूर्व भी उन्होंने होली व चैती छठ के मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र व खाद्य पदार्थों के साथ पूजा सामग्री का वितरण कर चुकी है। हर धर्म के पर्व त्यौहार के मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र व खाद्य पदार्थों का वितरण कर वह काफी सुकून महसूस करती है।

पकरीबरावां में पॉजेटिवों की संख्या हुई 9,706 ,90 जाँच,110 लगे टीके

नवादा : जिले के पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 90 लोगों का एंटीजन के माध्यम से कोरोना जांच किया गया जिसमें 06 लोग संक्रमित पाए गए। वंही 110 लोगों को टीका लगाया गया।

विस्तृत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबन्धक विश्वजीत देवगन ने बताया कि टीका लेने वालों में कुछ इजाफा हुआ है। जिस तरह से महामारी फैल रही उस तरह से टीके लगाना बहुत जरूरी है। टीके लगने के बाद भी लोग मास्क और दूरी को बनाकर रखें। गर्म पानी का इस्तेमाल और काढ़ा भी काफी लाभप्रदक है इस महामारी के लिये।

वरीय पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा

नवादा : जिले के वरीय पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दिए जा रहे कोविड 19 के टीके और जांच केंद्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम जुबैर और स्वास्थ्य प्रबन्धक से स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को जाना। वरीय पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई भी कमी के लिये तुरन्त सम्पर्क करने या इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें। लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।

स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ-सफाई,बेड़ों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। कोविड 19 के टीके जाँच ज्यादा से ज्यादा लोगों का हो। केंद्र में 24 घँटे स्वास्थ्य कर्मी की उपलब्धता पहली प्राथ मिकता होगी। उन्होनें केंद्र में कई इलाजरत पीड़ितों से भी मिलकर उनकी हालचाल को जाना। मौके पर केंद्र के कई स्वास्थ्य कर्मी,आशा कर्मी व पीड़ित के परिजन उपस्थित थे।

लॉकडॉन नियम पालन नहीं करने वालों की लगी क्लास

नवादा : जिले के पकरीवरांबा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड मुख्यायलय में घूम-घूम कर लॉकडॉन का जांच किया। इस दौरान कई वैसे लापरवाह दुकानदार जो लॉकडॉन का उलंघन करते नजर आए। गाइडलाइन के अनुसार कुछ दुकान को सप्ताह में गिने-चुने ही दिन खोलना है लेकिन कमोवेश सभी दुकान चोरी-छिपे खुले नजर आ रहे थे तो कुछ दुकानदार बिना मास्क के नजर आए।

वैसे लोगों को जमकर क्लास लगाते हुए उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही करेंगे तो करवाई करना मेरी मजबूरी हो जाएगी। इस तरह की गलती करने पर दुकान को सील कर दिया जाएगा और जुर्माना भी भरना पड़ेगा। उन्होंने वैसे दुकानदारों को पहले समझाते हुए उन्हें चेताया कि जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपके परिवार सुरक्षित रहेंगे। आप सभी सरकार के गाइडलाइन का पालन करे।

बता दें कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दुकान को खोलना है परन्तु प्रखंड मुख्यायलय में इसका अनुपालन नही हो रहा है। जेवर, बर्तन, मनिहारी, इलेक्ट्रॉ कस आदि दुकानों को सप्ताह में गिने-चुने ही दिन खुलने है परन्तु लापरवाह दुकानदार चोरी-छिपे सभी दिन व समय के बाद भी खोले रहते है। वैसे लापरवाह दुकानदार प्रशासन के गश्त वाहन पर पैनी नजर रखे रहते हैं उनकी वाहन पर ज्यों ही नजर पड़ी कि शटर एकदम से धड़ाम से नीचे और दुकानदार व ग्राहक दुकान के अंदर हो जाते हैं।

बेटी की ससुराल वालों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज

– बेटी के घर मे लटक गया ताला, सभी आरोपी फरार
– दामाद समेत चार लोगों को बनाया गया अभियुक्त

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की धनकौल गांव निवासी सकुन्ती देवी ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी पकरीबरावां थाना में रविवार की शाम को दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में दामाद प्रभाकर पासवान सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया है। आवेदन में बताई की कुछ वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से उनकी पुत्री का विवाह पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव निवासी स्वर्गीय माहो पासवान के पुत्र प्रभाकर पासवान के साथ हुई थी। उसकी पुत्री को दो पुत्री एवं एक पुत्र है,जो 16 अप्रैल 2021 से ससुराल से गायब है।

अपहृत युवती की मां ने ससुराल वालों पर अपहरण कर गायब कर दिये जाने की गुहार लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उन्होंने दामाद प्रभाकर पासवान सहित पिंटू पासवान,संजय पासवान एवं इन्द्राणी देवी को मामले का अभियुक्त बनाया है।

अपहृत युवती की मां ने आवेदन में यह भी लिखा है कि जब वह अपनी पुत्री के घर गई तो पाया कि घर में ताला लटका है और घर के सभी लोग गायब हैं। गांव वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पकरीबरावां पुलिस मामले के संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है, मामले की जांच कर रही है जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वरीय पदाधिकारी व प्रशिक्षु डीएसपी ने वाहनों में यात्रियों का किया मास्क का जांच

नवादा : जिले के वरीय पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक तथा प्रशिक्षु डीएसपी सह पकरीबरावां थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सोमवार को नवादा-जमुई पथ के नहर के समीप पकरीबरावां पुलिस के द्वारा लगाया गया वाहन जांच अभियान के समीप पंहुचकर मास्क का जांच किया। इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन के साथ-साथ यात्री बसों को भी रुकवा-रुकवाकर यात्रियों का मास्क का जांच किया।

उन्होंने यात्रा कर रहे यात्रियों से मास्क लगाने के साथ-साथ दूरी बनाकर यात्रा करने की नसीहत दी,वंही वाहन चालकों व कंडक्टरों को भी मास्क लगाकर तथा यात्री को अलग-अलग बैठाने का निर्देश दिया। जांच को लेकर यात्रा कर रहे लोगों में कुछ देर के लिये हड़कम्प मच गया परन्तु जांच की जानकारी मिलने के बाद राहत की भी सांस ली। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार,अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल मौजूद थे।

सीओ ने दो दुकानों को किया सील

नवादा : लॉकडॉन का पालन नही पालन करने वाले दो दुकान को सील कर दिया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी सीओ शुक्रान्त राहुल ने देते हुए बताया कि सोमवार को जांच अभियान में थाना चौक अवस्थित विकास कुमार के कपड़ा दुकान तथा कारू मनिहारी के दुकान को सील किया गया।

उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार दोनों दुकान बंद था बाबजूद दुकानदार दुकान को खोलकर ग्राहक को समान बेच रहे थे। इन सभी दुकानों की चाभी को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने कई अन्य दुकानों को भी चेताते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा दुकान को सील कर जुर्माना भी भरना पड़ेगा। आपलोगों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार,एसआई नागमणि भास्कर सहित कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here