Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 मई : नवादा की मुख्य खबरें

पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए समाजसेवी सह पत्रकार प्रकाश जैन

– शांति पाठ का आयोजन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के पत्रकार दीपक जैन के अनुज जाने-माने समाजसेवी एवं पत्रकार प्रकाश जैन को उनकी 9वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया गया। इस अवसर पर शनिवार को दीपक जैन के आवास पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया एवं णमोकार महामंत्र व शांति पाठ कर स्व. प्रकाश जैन की आत्मा की शांति के लिए जिनेंद्र प्रभू से प्रार्थना की गई।

उल्लेखनीय है कि स्व. प्रकाश जैन अद्भुत साहस के धनी थे। उनके व्यक्तित्व, जज्बे व जुनून के सभी कायल थे। गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए वे निःस्वार्थ भाव से हर पल तत्पर रहते थे। विभिन्न जनसमस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक स्तर पर जुझारू तेवर दिखाने व सख्त आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर वे पुलिस-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की ईंट-से-ईंट बजा देते थे। वे लोगों के बीच “जय हिंद” का पर्याय रहे।

बेहतर स्वास्थ्य सेवा, विद्युत सेवा एवं रेल सेवा को बहाल करने की दिशा में स्व. प्रकाश जैन के अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उपस्थित जनों ने जीवन पर्यंत क्रांतिकारी विचारधारा से ओत-प्रोत रहे स्व. प्रकाश जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अनुष्ठान में दीपक जैन, लक्ष्मी जैन, श्रुति जैन व श्रेया जैन सहित अन्य लोग शामिल थे।

इधर, पत्रकार पंकज कुमार सिन्हा, अरविंद मिश्रा, मनोज कुमार, डॉ. बुद्धसेन, दिनेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार व रवि सिंह सहित पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों के साथ ही भाजपा नेता अनिल मेहता, राजद नेता कैलाश यादव, बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप “जितू”, ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार झा, साहित्यकार डॉ. गोपाल निर्दोष, शिक्षाविद् सुबोध कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा व मंशु सिन्हा, समाजसेवी अश्विनी कुमार तेजस व महेश कुमार वर्मा, अवधेश कुमार जैन व मनोज जैन सहित जैन समाज से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के हर तबके के लोगों ने स्व. प्रकाश जैन के व्यक्तित्व व कीर्तित्व को याद करते हुए उनकी अनुपस्थिति को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया और उन्हें अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंडल कारा में बंद वृद्ध कैदी की कोरोना से मौत,चार दिनों पूर्व जेल से सदर अस्पताल में हुए थे भर्ती

नवादा : मंडल कारा नवादा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। शनिवार 1 मई की सुबह बंदी का निधन सदर अस्पताल नवादा में हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार करने के पूर्व कागजी प्रक्रिया पूरी करने का काम किया जा रहा है। मृतक बंदी राम मूर्ति सिंह उर्फ महात्मा जी (80वर्ष)वारिसलीगंज थाना इलाके के कुटरी गांव के बताए गए हैं। लंबे समय से वारिसलीगंज बाजार के माफी गली में रहा करते थे। वहां उन्होंने स्थाई आवास बना रखा था। कथित तौर पर गांजा कारोबार में करीब 10 दिनों पूर्व गिरफ्तार हुए थे।

काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए मंडल कारा से सदर अस्पताल भेजा गया था। 28 अप्रैल को सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वारिसलीगंज इलाके में गांजा तस्करी व इसके अवैध धंधेबाज में रूप में अर्से से राम मूर्ति सिंह की पहचान रही थी। उन्हें लोग महात्मा जी के उपनाम से जानते थे।

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासनिक आंकड़े में कोरोना के दूसरे लहर में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। गत वर्ष 28 लोगों की मौत हुई थी। इस प्रकार जिले में मृतकों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। 1500 से ज्यादा लोग होम आइसोलेश में हैं। जबकि करीब दो दर्जन लोग सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

कोविड से जंग में देवदूत की भांति हाथ बंटा रहे क्षत्रपति शिवाजी संस्थान के सदस्य

नवादा : जब परिवार पीछे हट रहा और सिस्टम हाथ खड़ा कर रहा है ऐसे में देवदूत की भांति अपना कदम आगे बढ़ा रखे हैं क्षत्रपति शिवाजी संस्थान के बहादुर सदस्य। संस्थान के सचिव हैं जितेंद्र प्रताप जीतू। इस संस्थान के बैनर तले बल्ड डोनेट कराते रहते हैं, इन दिनों कोविड से जंग में प्रशासन व मरीजों को सहयोग कर रहे हैं। काेविड से मृतकों का दाह संस्कार भी करा रहे हैं। वे क्या और कैसे कर रहे हैं, बातचीत पर आधारित खबर को पढ़िए…।

28 अप्रैल की रात्रि 12:30 बजे जीतू के मोबाइल पर नरहट निवासी अमरजीत का कॉल आता है। बहुत ही कारुणिक आवाज थी, मेरे जीजा शिशुपाल (रांची निवासी) को बचा लीजिए। मैं नरहट से अमरजीत बोल रहा हूं। बताया कि मेरे जीजा का ऑक्सीजन लेवल 60 परसेंट हो गया है, नरहट से सदर अस्पताल नवादा के लिए रेफर हो गए हैं, आप आ जाइएगा तो बहुत मदद मिल जाएगी।

जीतू ने आश्वासन दिया कि चिंता ना करो मैं आ जाऊंगा। सदर अस्पताल पहुंचकर अमरजीत ने आने की सूचना दी। तबतक पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल 35 परसेंट हो गया था। डॉक्टर ने पावापुरी (विम्स) रेफर कर दिया। वह पेशेंट को लेकर पावापुरी जाने लगा। इसी बीच जीतू ने अमरजीत को कॉल किया तो उसने पावापुरी जाने की जानकारी दी। जीतू ने पावापुरी मेडिकल अस्पताल से बात किया तब पता लगा कि वहां 135 पेशेंट है और 120 बेड है। मैंने उसे नवादा ही आने को कहा। जीतू जबतक सदर अस्पताल पहुंचे पेशेंट की मृत्यु हो चुकी थी।

कोविड-19 से मौत के कारण कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था। तब जीतू ने नर्सिंग स्टॉफ से बैग मांगा और हाथ में गलब्स लगाकर अकेले ही डेड बॉडी को बैग में पैक कर दिया। फिर अमरजीत को घर के लोगों को दाह संस्कार के लिए नवादा बुलाने को कहा।

अगली सुबह में अनुमंडल पदाधिकारी से शव का अंतिम संस्कार के लिए बात किया। अपनी ओर से प्रस्ताव दिया कि मुझे व्यवस्था दिया जाए बॉडी को उठाने के लिए। तब अस्पताल से मुझे एक किट मिला। जबकि कोविड-19 से डेथ बॉडी को जलाने के लिए चार किट चाहिए थे। दो किट प्राइवेट से जुगाड़ किया और उस बॉडी का दाह संस्कार बिहारी घाट में करवाया। इसके बाद एसडीएम उमेश कुमार भारती ने सिविल सर्जन के चेंबर में एक मीटिंग बुलाई। जिसमें छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के बैनर तले कोविड-19 से डेथ हुए मरीज का दाह संस्कार करवाने पर जिम्मेवारी लिया।

29 अप्रैल को आरएन चौधरी जो खगड़िया में सीएमओ हैं, रहने वाले नवादा मिर्जापुर के हैं। उनकी पत्नी सावित्री देवी की कोविड-19 से मृत्यु हो गई। जानकारी के बाद सदस्य अमित कुमार के साथ मिलकर बॉडी को बैग में रखकर अच्छे तरीके से दाह संस्कार करवाया। इस काम में अज्ञात दाह संस्कार समिति के सचिव पंकज कुमार का भी सहयोग रहा है। मिशन में निरंतरता बनी रहेगी। 1 मई की सुबह में 80 वर्षीय कैदी की मौत की सूचना भी दी गई। कैदी राममूर्ति सिंह जो वारिसलीगंज के रहने वाले थे की मृत्यु कोरोना से हुई है।बता दें कि छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के द्वारा आए दिन ब्लड डोनेशन कराया जा रहा है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के रूपौ थानाध्यक्ष अजय कुमार ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिले हैं जिसकी जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 27 अप्रैल को पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के बुधौली में दिन दहाड़े मोटरसाइकिल छिन ली गयी थी। इस बावत पकरीबरांवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी।

इस क्रम में रोह थाना क्षेत्र के गोयठाडीह में मनीष कुमार पिता मनोज सिंह के घर में तीन चोरी की मोटरसाइकिल के होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रोह पुलिस के सहयोग से की गयी छापामारी में मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के कोयरीटोला के मुकेश राम पिता ललन राम व रोह थाना क्षेत्र के बेलाडीह से कामता विश्वकर्मा पिता मेवालाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिले हैं जिसकी जांच आरंभ की है।

पंस सदस्य की हृदयगति रूकने से निधन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्य विजय रजवार की हृदयगति रूकने से निधन हो गया। वे बकसोती पंचायत के रहीमपुर गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जाता है कि विजय को पूर्व से बुखार था। इस क्रम में उन्होंने कोविड टीकाकरण कराया था। अचानक उनकी तबियत अत्यधिक खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी।

उनकी मौत पर की सूचना मिलते ही जिला काॅपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, प्रमुख रिंकू कुमारी, उप प्रमुख रेखा देवी, मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष अफरोजा खातुन, संतोष उर्फ रामविलास राजवंशी, सरपंच त्रिवेणी सिंह, समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए आश्रित को सांत्वना दी है। शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है।