कुहिला मड़ही में दो दिवसीय पूजा का हुआ शुभारंभ
– वारिस पिया के अनुयायियों का लगा जमाबङा
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के कुहिला गांव में 4 अप्रैल रविवार से दो दिनी मड़ही पूजा शुरू हो गया। पूजा में वारिस पिया के अनुआयियों का हाजिरी लगाने के लिए पहुंचना जारी है। हजारों श्रद्धालु कुहिला पहुंच रहे हैं। रविवार को पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत शिरोमणि बाबा अब्दुला शाह की समाधि पर श्रद्धा के साथ चादरपोशी की। इस दौरान कौमी एकता की रसधार बहती रही। हिंदू और मुसलमान एक साथ वारिस पिया की अराधना करते दिखे। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पूजा-अर्चना और चादरपोशी करने पहुंचे।
आयोजन समिति के सदस्य अशोक सिंह ने बताया कि दो दिनों तक चादरपोशी का कार्य चलता रहेगा। लोग चादरपोशी करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। सूफी संप्रदाय के वारिस पिया के शिष्य अब्दुला शाह की गद्दी पर हिंदू-मुसलमान दोनों समुदाय के लोग श्रद्धा-भक्ति एवं विश्वास के साथ चादरपोशी करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इंसान अगर सच्चे मन से मन्नते मांगता हैं तो उनकी मुरादें अवश्य ही पूरी होती है।
प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के बाद चैत के सातवें व आठवें दिन यहां दो दिनों तक पूजा-अर्चना एवं चादरपोशी करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच वारिस पिया की गद्दी पर माथा टेकते हैं। कोविड-19 का गाइडलाइन पालन करते हुए पूजा-अर्चना की जा रही है। कोरोना के चलते इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ पहले की अपेक्षा काफी कम देखी जा रही है।
कुंभी गांव में 18 किसानों का 30 बीघा गेंहू जलकर खाक
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव में 02अप्रैल रविवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ। बिजली की चिंगारी से गेहूं लगे खेतों में आग लग गई। घटना में 18 किसानों का करीब 30 बीघा गेहूं जल गया। वारिसलीगंज, नवादा और हिसुआ से पहुंचे दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
बताया गया कि गांव के पूरब गोसी खंधा में अचानक बिजली करंट से निकली चिंगारी से खेतों में लगे गेहूं फ़सल में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते 18 छोटे-बड़े किसानों का 30 बीघा में लगी तैयार गेहूं फ़सल पूरी तरह से जल गया। खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण अपने अपने साधन से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर दो घंटे बाद तीन प्रखंडों से पहुंची पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि एक दमकल रास्ते में ही खराब हो गई थी।
घटना में कुंभी गांव के किसान तान सिंह, मनोज सिंह, सुबोध सिंह, कृष्णा सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, नवल सिंह, वृजनंदन सिंह, नरेश सिंह, अजय सिंह सुदामा सिंह, महेश्वरी सिंह, सुरेश सिंह समेत 18 किसानों की फसल राख हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ उदय प्रसाद ने बताया कि सभी पीड़ित किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत सरकार द्वारा तय मुआवजा दिलाया जाएगा।
जहरीली शराब से हुई मौत, सरकार दोषी :- भाकपा माले
नवादा : जिले में शराब से हुई मौतों की जांच के लिए 04 अप्रैल रविवार को भाकपा माले की राज्यस्तरीय जांच टीम नवादा पहुंची। टीम में घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव डॉ. रामाधार सिंह, इनौस के राष्ट्रीय पार्षद संतोष केसरी शामिल थे। टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। नेताओं ने घटना को दु:खद बताया।
बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक श्रीयादव ने कहा कि जिले में जहरीली शराब से मौत के लिए सरकार दोषी है। पूरे बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। मुख्यमंत्री शराबबंदी में पूरी तरह विफल हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि जहरीली शराब से ही परिवार के सदस्यों की मौत हुई है। वहीं, जिला प्रशासन लीपापोती कर रही है। पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है।
कहा कि गोंदापुर में पुलिस ने निर्दोष लोगों की सामूहिक तौर पर पिटाई की है। जो अनुचित और निंदनीय है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। डीएम-एसपी को हटाने की मांग की गई। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, पार्टी नेता भोला राम, अजीत कुमार मेहता, सुदामा देवी, सुरेंद्र कुमार प्रसाद, जगदीश चौहान, रामविलास यादव आदि मौजूद थे।
राजद की मांग पीड़ितों को मिले 20 लाख रुपये मुआवजा, दोषी पदाधिकारियों पर हो कार्रवाई
– विधायक ने उपलब्ध करायी सहायता राशि
नवादा : जिले में जहरीली शराब से 16 लोगों की जान चली गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कहते रहे हैं कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। बावजूद शराबबंदी के नाम पर सरकार अपनी पीठ थपथपाती रही है। शराबी को जेल, माफिया को वेल यही है नीतीश कुमार का खेल।
रविवार को नवादा पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें कही। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में उनके ही लोग शराब की होम डिलीवरी करवा रहे हैं। सबसे दुख इस बात की है कि अब तक नवादा की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह से संवेदना के दो शब्द भी नहीं निकला। संवेदना व्यक्त करने के बजाय सरकार मामले की लीपापोती में लगी है।
मृतकों के परिजन चीख-चीख कर कह रहे हैं कि मेरे परिवार की मौत शराब पीने से हुई है। बावजूद मुख्यमंत्री अपने पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की जगह बचाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। उन्होंने मृतक के परिजनोंं को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने एवं दोषी अधिकारियों को मुअत्तल करने की मांग की है।
कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मृतक के परिजनों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन आरंभ किया जाएगा। इसके पूर्व विधायक विभा देवी ने मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रिंस तमन्ना समेत कई लोग मौजूद थे।
दारू-साड़ी बांटने वालों की गिरफ्तारी को एसपी ने बनाया एसआइटी
नवादा : जिले में जहरीली शराब से मौत के कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नवादा एसपी डीएस सावलाराम ने एसआइटी गठित कर दिया है। जिन लोगों की तलाश पुलिस को है उसके बारे में पक्की सूचना व साक्ष्य पुलिस को मिल चुका है कि उन लोगों ने होली के मौके पर दारू-साड़ी-धोती आदि बांटे थे। अब उन लोगों की खोज सरगर्मी से हो रही है।
अपने ठिकानों से गायब उन लोगों की गिरफ्तारी को विशेष टीम का गठन किया गया है। एसपी ने गठित टीम के सदस्यों को गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। एसआइटी में नगर थाना समेत जिले के कई थानों की पुलिस को लगाया गया है। डीआइयू को तकनीकी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है।
एसपी ने नगर थाना में एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साफ कहा कि किसी भी सूरत ए हाल में धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाना है। वैसे, घटना की दर्ज प्राथमिकियों के आलोक में कुछ लोगों की गिरफ्तार की गई है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मिल रही इनपुट के आधार पर पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
60 बोतल केन बियर के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने देर रात वाहन जांच के दौरान झारखंड के कोडरमा की ओर से आ रही राजा बाबू नामक बस से लाई जा रही 60 बोतल केन बियर के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नरेश राम के बेटे मिथलेश कुमार के रूप में की गयी है। बता दें पुलिस व उत्पाद विभाग की लाख सख्ती के बावजूद झारखंड राज्य से नवादा में वाहनों से शराब आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन डाल-डाल तो धंधेबाज पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
अग्निकांड की घटना में आदिवासियों का पन्द्रह घर जलकर खाक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड खटांगी पंचायत की नुनफर टोला बसेरिया में रविवार की दोपहर हुई अग्निकांड की घटना में पन्द्रह घर जलकर खाक हो गया। इस बावत पीङितों ने सीओ को आवेदन देकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
पीड़िता कुरजु मुंडा, भगत मुंडा, चुरामन मुंडा, पगुआ मुंडा, टोसा मुंडा, बुद्धा मुंडा, सोना मुंडा, गुरजल मुंडा, दिरो मुंडा, नरासी मुंडा, सोना मुंडा आदि का आरोप है कि दोपहर अचानक लगी आग में पन्द्रह घरों में 80 बकरी 123 मुर्गी-मुर्गा समेत अनाज,कपङा जलकर राख हो गया। अग्निकांड के बाद गर्मी में खुले आसमान के नीचे विवश रहने विवश हैं। पीङितों ने सीओ को आवेदन देकर आवास समेत खाद्यान्न व कपङा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। बता दें जिले के खेत-खलिहान से लेकर घरों में अग्निकांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है।
120 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत की सतगीर नदी के रास्ते देसी महुआ शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाज को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और दो बाइक जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगल की ओर से दो मोटरसाइकिल पर देसी महुआ शराब लाया जा रहा है। सूचना के आलोक में एएसआई निरंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और छापेमारी के लिए भेजा गया।
छापेमारी के दौरान बाइक पर लाद कर लाई जा रही 120 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया गया, मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज में सिरदला थाना क्षेत्र के परसा गांव के बचनदेव राजवंशी और रजौली थानाक्षेत्र के भाईजीभीता गांव के लालू प्रसाद शामिल है ।