संघर्ष के मैदानों में ही भाकपा-माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने मनाया मई दिवस।
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड में साहरघाट थानाक्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में 50 एकड़ से अधिक बेनामी जमीन पर काबीज हुए भाकपा-माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने मई दिवस मनाया। उक्त कार्यक्रम को भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, आईसा नेता मयंक कुमार यादव, मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम, बिपती देवी सदाय, होरील सदाय, जूरी चौपाल, मलभोगिया देवी, दुखनी देवी, राजो देवी ने संबोधित किया। वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं और गरीब मजदूरों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
भाकपा माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने बताया कि महादलित समुदाय के सैकड़ों परिवारों ने पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर डेरा-डंटा डाला हुआ है, ओर साथ ही इनकी मांग है कि ये जमीन सही बंदोबस्ती के तहत सही लोगों को नही मिल पाई है। इसलिए हम इनका समर्थन करते हुए वर्तमान सरकार से ये मांग करते हैं कि स्थानीय सीओ के माध्यम से सही लोगों को ये जमीन बंदोबस्ती के तहत उपलब्ध करवाई जाए, तब तक ये जमीन पर कब्जा जारी रहेगी।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) अंचल कमिटी जयनगर ने झंडोतोलन कर मनाया मजदूर दिवस
मधुबनी : आज मई(मजदूर) दिवस के मौके पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अंचल कमिटी जयनगर द्वारा पार्टी अंचल कार्यालय में झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन अंचल मंत्री कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देश का अनुपालन किया गया। हालांकि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के इतर राजनीतिक कार्यक्रम किया जा रहा है, जो दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
कॉमरेड वक्ताओं ने मई दिवस की क्रांतिकारी विरासत को याद करते हुए कहा हमें पूंजीवाद को दफन करने के लक्ष्य के तरफ बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। इस कोविड-19 जैसे महामारी ने मुनाफाखोर, लुटेरे, साम्राज्यवादी नव उदारवादी निजाम के चेहरे को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। पूरी मानवता महाविनाश के मुहाने पर खड़ी है। इस त्रासदी के दौर में भी कोरोना के टीकों पर मुट्ठी भर साम्राज्यवादी देशों का कब्जा है। वे लाशों के सौदागर हैं। आइये हम शिकागो के अमर शहीदों को याद करते हुए पूंजीवादी बेड़ियों को तोड़कर समाजवाद के स्वप्न को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ें।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ किसान नेता रामजी यादव, सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, अधिवक्ता सह युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह, सुकेन्द्र प्रसाद, काशिन्द्र गोहीवार, कन्हैया कुमार चौधरी, मोहन महासेठ एवं अन्य मौजूद रहे।
ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत, घटना का अंजाम देकर ट्रक चालक हुआ फरार
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर चौक के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक को छोड़ चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया पंचायत के सिराही गांव निवासी शंभु चौधरी के बीस वर्षीय पुत्र उमाशंकर चौधरी के रुप में बताया जा रहा है। घटना करीब दस बजे दिन की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बासोपट्टी से अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान महथौर चौक से चंद कदमों की दुरी पर आगे-आगे बालू लदा ट्रक जा रहा था। युवक ट्रक से आगे निकलने का कोशिश किया। इसी क्रम में ट्रक चालक ने साइड ग्लास देखे बगैर अचानक से स्टेरिंग को दाहिने ओर घुमा दिया, जिससे बाइक चालक अनियंत्रित होकर चक्का के नीचे आ गया और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। वहीं मृतक के गांव से दर्जनों लोग पहुंचे और स्थानीय चालक के मदद से उक्त ट्रक को अपने गांव लेकर चले गए। दरअसल आक्रोशित लोगों का कहना था कि ट्रक मालिक आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंदल यादव, एएसआइ नंद कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंदल यादव ने कहा की पुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी हुई है।
केस रिव्यु एवं थानों पर निरीक्षण को लेकर डीएसपी पहुंचे थाना, दिए आवश्यक निर्देश साथ ही कोरोना के लिए किए अपील
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने प्रेसवार्ता कर लोगों से अपील की है। डीएसपी श्री आनंद केस रिभयु के लिए अंधराठाढ़ी थाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी-विवाह आदि के अवसर पर आदि जगहों पर खुद भी सतर्क रहें। पैसे के ज्यादा लेन-देन होने पर बैंक में गिनती कर बाहर निकले। साथ ही डीएसपी ने कहा कि एक लाख से अधिक रुपये निकासी पर स्थानीय थाना पुलिस की मदद भी ले सकते है। स्वयं सतर्क रहने से अपराधियों का मनोबल कम होगा।
डीएसपी आनंद ने थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन की सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गश्ती आदि के कर अपराधियों पर लगाम कसने में काफी हद तक बेहतर कार्य रहा है। इस मौके पर रीडर विजय कुमार, एएसआई अमोद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की इस कोरोना से लड़ने में लोगों की कर रही मदद, फेस मास्क बाँट लोगों को कर रही जागरूक
मधुबनी : कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश और देशवासी ही डरे-सहमे से हैं, की क्या पता अगला नंबर किसका हो मौत की लिस्ट में। सरकार भी अपने स्तर से भरसक प्रयास कर रही है लोगों को इसके बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए। वहीं ऐसे कोरोना काल मे माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा मधुबनी जिले के जयनगर शहर में फेस मास्क बांट कर लोगों को इसके बढ़ते संक्रमण ओर खतरे के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले साल हुए लॉक डाउन के समय से ही वो इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। समय-समय पर लोगों के बीच फेस मास्क, सेनेटाइजर, दवा, फल इत्यादि का वितरण करते हैं। आपको बता दें कि ये एक ऐसी अकेली संस्था है जो पिछले लगभग 300 दिनों से रोज ही 100 लोगों को उच्च गुणवत्ता के पौष्टिक भोजन बांटती है, ओर ठंड के समय कम्बल वितरण, शॉल वितरण एवं गर्म कपड़ों का भी वितरण किया हुआ है।
इस नेक कार्य मे संस्था के प्रवीर महासेठ, मनोज सिंह, विकास चंद्रा, अमित अमन, ललन कुमार, भाई श्याम जी राउत, मिथिलेश महतो, विशाल नायक, अमित महतो, सुनील कर्ण, प्रिंस कुमार, संतोष शर्मा, पप्पू पूर्वे, सुमित पंजियार, किशन महतो एवं अन्य दर्जनों सदस्य हैं, जो इस नेक कार्य मे रोजाना तन-मन-धन से मदद करते हैं लोगों का।
मामूली से बात पर किया हमला, पहले बकरी को स्कोर्पियो से बाद में ग्रामीण को चाकू से किया घायल
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरोन गांव में चार पहिया वाहन एक स्कॉर्पियो ने बकरी को कुचलकर भाग रहा था, इसी क्रम में वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वाहन चालक को पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र कुमार जब वाहन को अपने कब्जे में कर ली, तो वही स्कॉर्पियो का ड्राइवर अजीत सिंह पिपरोन गांव की है, जिसने इनके ऊपर हमला कर दिया।
वही स्थानीय ग्रामीण बीरेंद्र कुमार को कहना है की स्कार्पियो चालक अजीत सिंह शराब के नशे में थे, एवं मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया। वही वीरेंद्र कुमार को पीएचसी उमगांव से सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया है। वह स्थानीय ग्रामीण स्थानीय थाना को भी सूचना दिए हैं। इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया जानकारी मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मशालें की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख
मधुबनी : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक स्थित रेलवे मार्केट में एक मशालें की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जब तक दुकान में रखें सारा सामान जल कर राख हो गया। दुकानदार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छः निवासी राम बाबू साह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले जाते थे। लेकिन शनिवार की सुबह करीब चार बजे दुकान में
अचानक आग लग गई। आग इतना भयानक था कि देखते-देखते दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा स्थिति भयानक हो सकती थी। बता दें कि एक महिने के दौरान शाॅट सर्किट से आग लगने की तीन बङी घटना घट चुकी है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट