लुटेरों की तलाश में यूपी के दियारे में हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी
आरा : भोजपुर जिले में पीएनबी की पिरौंटा शाखा में डकैती के मामले में पुलिस भोजपुर से यूपी के दियारे इलाके तक संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही तीन लाइनर सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन सभी की निशानदेही पर छापेमारी भी की जा रही है। एसपी राकेश कुमार दूबे खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन पहचान होने और तमाम कसरतों के बाद भी फरार चारों लुटेरों का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पर पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा हो जाएगा|
बता दें कि 27 फरवरी की भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत पिरौंटा पीएनबी की शाखा से अपराधियों ने करीब सवा दो लाख से अधिक पैसे लूट लिये गये थे। लुटेरों की फायरिंग में उनके ही एक साथी को गोली लग गयी थी। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि चार डकैत फरार हो गये थे। जख्मी लुटेरे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी है। उसका इलाज पटना में चल रहा है।
घटना के बाद से पुलिस टीम बना कर छापेमारी कर रही है। इस दौरान लुटेरों के घर सहित हर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फरार लुटेरों के यूपी के दियारे इलाके में होने की सूचना पर पुलिस वहां भी छापेमारी कर रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका मुफस्सिल थानान्तर्गत पिपरहियां गांव निवासी रामाकांत सिंह की 26 वर्षीय पुत्री लक्ष्मीना कुमारी थी। आरा रेल पुलिस पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
युवती के परिजनों के अनुसार बुधवार को वह पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के पतिला गांव अपने मामा के घर घूमने गई थी। सुबह वह पैसेंजर ट्रेन से आरा रही थी। इसी बीच आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच किसी ट्रेन से की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई|
जख्मी युवक का पटना में इलाज के दौरान मौत
आरा : बच्चो के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गयी। गुरुवार की देर शाम को मृत युवक का शव पटना से कृष्णागढ़ थाना पहुंचा।
क्रिष्णागढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि सरैयां गांव में 26 अप्रैल की देर शाम में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुयी थी जिसमे एक पक्ष के तेज नारायण यादव का 16 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव उर्फ नारद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
परिजन जख्मी को सदर अस्पताल आरा लेकर आये पर डॉक्टर ने गंभीर स्थति में उसे पटना के पीएमसीएच भेज दिया| पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम में युवक की मौत हो गई। मृतक की माँ चंदा देवी ने ही बुधवार को कृष्णागढ़ थाना में एक सनहा दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि तेज नारायण यादव के एक पुत्र और पांच पुत्री है।
कोरोना से मृत व्यक्तियों का प्रसाशन कराएगा अंतिम संस्कार
आरा : कोरोना से मृत सभी व्यक्तियों (इसमें कोविड टेस्ट में निगेटिव परंतु कोविड के लक्षण वाले मरीज भी सम्मिलित होंगे) का अंतिम संस्कार नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत नगर आयुक्त, नगर निगम आरा एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत के स्तर से कराया जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा।
इसे सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को दिया गया।
कोरोना विजेता बने तीन मरीज
आरा : आरा सदर अस्पताल के ओपीडी भवन स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, आरा में भर्ती 3 मरीज कोरोना से जंग जीत विजेता बने। आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने तीनों मरीजों की माला पहनाकर व उपहार देकर विदाई की।
डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे एवं स्वस्थ होकर सदर अस्पताल से वापस जा रहे हैं। सभी को सुझाव एवं सावधानियों को बताते हुए डिस्चार्ज किया गया। सभी को कम से कम 10 से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए। अगर कोई लक्षण नहीं आते हैं, और यदि उन्हें हल्के लक्षण भी विद्यमान रहते है, तो 28 दिनों तक होने आइसोलेशन में रहने एवं डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को समय लेते रहने के सलाह के साथ सम्मानपूर्वक से विदा किया गया।
बुजुर्ग नागरिकों में कोविड संक्रमण की संभावना अधिक
आरा : कोविड 19 की दूसरी लहर ने भयावह रूप धारण कर लिया है और ऐसे में सभी लोगों को सुरक्षा के सभी पैमानों का पालन करते हुए सर्तक रहना है तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। विशेषकर कोविड संक्रमण का सबसे अधिक खतरा उम्रदराज लोगों को होता है. इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा जरूरी है। इसके लिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा एम्स दिल्ली के जियाट्रिक मेडिसिन विभाग दवारा एडवाइजरी जारी की गयी है।
इसमें बताया गया है कि उम्रदराज लोगों में कोविड 19 संक्रमण का खतरा अधिक है. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वरिष्ठ नागरिकों व उनकी देखभाल में लगे लोगों को इस दौरान क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए, इसके विषय में भी आवश्यक जानकारी दी गयी है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग कोविड संक्रमण के खतरे का सामना सबसे अधिक कर रहे हैं। जिन्हें अस्थमा, गंभीर श्वसन रोग, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों से जुड़े रोग जैसे टीबी, दिल की बीमारी, किडनी व लीवर की समस्या जैसे हेपेटाइटिस, तथा पार्किंसन, मधुमेह, हाइपरटेंशन व कैंसर आदि से जूझ रहे हों, उन्हें विशेष तौर पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।
बुजुर्ग लोगों से कहा गया है कि वह अपना अधिकांश समय घरों में ही बितायें. बाहर से मिलने के लिए आने वाले मेहमानों या अन्य किसी से सीधे संपर्क में आकर मिलने से पूरी तरह परहेज करें. यदि मिलना जरूरी है तो एक मीटर के दूरी पर रहकर मुलाकात करें. बुजुर्गों से कहा गया है कि यदि वह घर में अकेले रह रहें हों, तो अपने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी जरूर दें। ताकि, समय समय पर आवश्यक वस्तुएं उनके दवारा उपलब्ध करायी जा सके।
छोटी या बड़ी गैदरिंग जैसे बर्थ डे पार्टी, वैवाहिक समारोह या धार्मिक सभाओं में बिल्कुल हिस्सा नहीं लें। घर में रहने के दौरान खुद को घरेलू कामकाज में व्यस्त रख एक्टिव रहें. प्रतिदिन हल्के व्यायाम तथा योगा जरूर करें. समय-समय पर नियमित रूप से 20 सेकेंड तक साबुन पानी से हाथ धोंये। विशेषकर खाना खाने से पहले व शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह धोने का खास ख्याल रखें। खांसते व छींकते समय टिश्यू पेपर या रूमाल का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल टश्यू पेपर को डस्टबिन में डालें तथा तथा रूमाल व हाथ को समय समय पर धोते रहें। अपना पौष्टिक खानपान सुनिश्चित करें।
घरों में तैयार किया ताजा भोजन ही खायें. अधिक से अधिक पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें तथा मौसमी फलों के जूस पीकर अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनायें. चिकित्सकों दवारा बतायी गयी दवाओं का नियमित और समय पर सेवन करें. अपने स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें. यदि आपको बुखार, कफ या सांस लेने में तकलीफ या स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें. आपके साथ नहीं रहने वाले परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व दोस्तों आदि से फोन कॉल या वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बात करें और जरूरत पड़ने पर मदद प्राप्त करें।
एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड 19 लक्षण वाले लोगों के संपर्क में आने से पूरी तरह बचें. ऐसे समय में हर उस व्यक्ति से दूर रहें जिसे सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है. घर के बाहर किसी से भी हाथ व गले नहीं मिलायें. पार्क, बाजार या धार्मिक सभा में नहीं जायें. नंगे हाथों से नाक साफ नहीं करें. न ही उन्हें अपने मुंह पर रख कर खांसे। गंदे हाथों से अपने आंख, चेहरा व नाक को बिल्कुल न छूयें।
कोरोना से बचाव हेतु जरूरतमंदों के बीच होगा निशुल्क मास्क वितरण
आरा : लोक जागृति आरा के हरि जी हाता स्थित कार्यालय में एक आवश्यक बैठक कर कोरोना महामारी में संस्था द्वारा पूर्व में किये गए सामाजिक कार्य को जारी रखने का निर्णय लिया गया| यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी काल में सभी ख़ास कर गरीब तबके के लोगों की आथिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है| लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी रोटी पर आफ़ात आ गयी है| ऐसे में वे मास्क और सैनीतायिज़ेर खरीदने की स्थिति में नही है तथा वे महामारी की चपेट आते जा रहे है| दूसरी तरफ उन्हें मास्क एक अभाव में जुर्माना भी भरना पड़ जा रहा है| इसलिए निर्णय लिया गया कि गरीबों के बीच मास्क और सैनीतायिज़ेर का वितरण मुफ्त में किया जाए|
लोक जागृति के सचिव राजीव नयन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2020 में संस्था की तरफ से करीब 5000 लोगों के बीच आयुर्वेदिक सैनीतायिज़ेर और 600 लोगों को मास्क मुफ्त में बांटा गया था| फिटकिरी, कपूर इत्यादि डालकर आयुर्वेदिक सैनीतायिज़ेर संस्था में ही बनाया गया था| इस बार भी संस्था की तरफ से ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक सैनीतायिज़ेर और समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों की मदद से मास्क का वितरण किया जा रहा है| सचिव ने बताया कि संस्था हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और आगे भी लेती रहेगी जबकि सरकार से आजतक कोई भी आर्थिक सहायता नही मिली है|
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट