30 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जमीन के सही बटाईदारों के कानूनी बटाईदारी अधिकार के समर्थन में उतरा भाकपा माले

मधुबनी : जिले के मधवापुर अंचल के बिशनपुर गांव में माले कार्यकर्ता और गरीब जनता द्बारा “श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी” नाम बाली जमीन पर काबीज होने को भाकपा-माले का समर्थन :- ध्रुब नारायण कर्ण। इस बाबत उन्होंने कहा कि सामंती ताकतों के इशारे पर रिवाल्वर व छूड़ा से हमला करने का प्रयास कर रहे हैं, असमाजिक तत्व, पुलिस प्रशासन ध्यान दें। सही बटाईदारों के कानूनी बटाईदारी अधिकार का समर्थक है।

भू-हदबंदी कानून से अतिरिक्त जमीन बचाने के लिए इलाके के सबसे बड़े जमींदार व पूर्व विधायक स्व० छोटे प्रसाद सिंह ने श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी के नाम से जमीन अबैध हस्तांतरण किया था। मधवापुर प्रखंड व साहरघाट थाना अंतर्गत बिशनपुर गांव में भाकपा-माले नेता कामेश्वर राम के नेतृत्व में सैकड़ों गरीबों ने “श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी ” के नाम बाली दर्जनों एकड़ जमीन पर अधिकार जमाया है।

swatva

माले का झंडा गाड़ कर झोपड़ी बना रहा है। भाकपा(माले) ने इसे समर्थन किया है, क्योंकि इलाके के सबसे बड़े जमींदार रहे स्व० छोटे प्रसाद सिंह, जिनके पास सैकड़ों एकड़ जमीन, बिशनपुर,सोनई आदि जगहों पर था। उस जमीन को भू-हदबंदी कानून से छिपाने के लिए इस तरह के अबैध हस्तांतरण किये। बिशनपुर पंचायत के माले कार्यकर्ताओं ने इसे उजागर किया, और जनता को अधिकार दिलाने के लिए कदम उठाए हैं। ये बातें भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने एक बक्तब्य जारी करके कहा है।

माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने आगे कहा कि “श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी” नाम बाली 55 एकड़ जमीन किसी का निजी जमीन नहीं है। इस जमीन को भूमिहीन गरीब परिवारों के बीच बांटने का काम प्रशासन को करना चाहिए। इस मामले में भी बिशनपुर, त्रिमुहान, पकड़शाम व पकड़ी के सैकड़ों परिवार एक बर्ष पूर्व ही अंचल अधिकारी, मधवापुर को आवेदन दिए थे। अंचल कार्यालय द्वारा अनसुनी करने के बाद जनता ने यह कदम उठाया है। इधर सामंती ताकतों के इशारे पर रिवाल्वर, छूड़ा एवं अन्य घातक हथियारों से असमाजिक तत्व गरीब जनता पर हमला करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए पुलिस प्रशासन को यह भी संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

भीषण लगी आग से गरीब परिवार का दुकान और घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति हुई खाक

मधुबनी : जिला के देवधा थाना अंतर्गत उसराही गांव में बीती रात एक घर सहित दुकान को असामाजिक ततवों द्वारा आग लगा दिया गया। पीड़ित परिवार के द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान कर थाना में एफआईआर भी दर्ज किया गया। उसके बावजूद गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही है।

वहीं पीड़ित परिवार के द्वारा यह भी बताया गया कि उपद्रवी शराब के नशे में धमकी दिया और उसी रात दुकान और घर दोनों में आग लगा दिया। हम लोग दूसरे घर में सोए थे, इस वजह से हम लोगों की जान बच पाई, नहीं तो हम लोग भी इसी में जल जाते। आग में घरेलू उपयोग के सभी सामान जलकर राख हो गया। जले हुए सामानों की कीमत लगभग तीन लाख बताया गया।

वहीं ग्रामीणों कि सहयोग से पीड़ित परिवार को कुछ राशि इकठ्ठा कर दिया गया है, जिससे उनका परिवार कुछ दिनों तक चल सके। साथ ही ग्रामीणों कि सहायता से सीओ को सूचित कर उचित मुवावजे की भी बात की गई है, जिससे पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिले सके। बताते चलें कि पीड़ित संजीव कुमार के दो छोटे छोटे बच्चे, पत्नी और एक विधवा मां है। जिसका भरण पोषण इसी दुकान से चलता था। जीविकोपार्जन का भी यही एक साधन था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग हरसंभव पीड़ित की मदद के लिए तैयार है।

बैखोफ बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे, अंजाम का नहीं है डर

मधुबनी : जिले में बैखोफ बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका नतीजा दिन दहाड़े लूट, डकैत जैसी घटना को अंजाम देने से भी नहीं कतराते हैं। ताजा मामला जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय बाजार का है। जहां एक बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये निकाल घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने उक्त चोर को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर थाना पुलिस को सौप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूबरही थाना क्षेत्र के मिश्ररोलिया गांव निवासी निर्मला देवी अपने देवर अनिल राय के साथ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आई हुई थी। इसी बीच वह शादी विवाह को लेकर वह एक लाख रुपये बैंक से छुड़ा कर अपने गांव जा रही थी। इस दौरान शातिर चोर को इसकी भनक लगी और डिक्की को तोड़ पैसा निकाल घटना को अंजाम दिया। इसी क्रम शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उक्त चोर को दबोच लिया। आक्रोशित भीड़ ने उक्त चोर की जमकर पिटाई भी की।

वहीं सूचना पाकर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन, एएसआई आमोद कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुच उस चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त चोर ने अपना नाम राकेश कुमार बताया है। वह सिलीगुड़ी के जलपाई गांव का निवासी है। गिरफ्तार उक्त चोर से गिरोह के अन्य साथियों का नाम पूछताछ जारी है।

कोरोना काल मे गरीब,निःसहाय, विकलांग, जरूरतमंद लोगों की उम्मीद बनी माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन

मधुबनी : कोरोना काल मे गरीब,निःसहाय, विकलांग, जरूरतमंद लोगों की उम्मीद बनी माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, लॉक डाउन के समय से ही लोगों की कर रही है रोज सेवा। यूं तो इस कोरोना काल मे हर लोग अपनी जिंदगी की जद्दोजहद में जुट है।

गरीब लोगों के सामने भूखे लोगों को खाना तक नसीब होने में परेशानी हो रही है। ऐसे में मधुबनी जिले के जयनगर शहर की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति संगठन की एक शाखा, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जिसका मकसद सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन पर व शहरी क्षेत्र में भूखे लोगों को खाना उपलब्ध कराना है। पिछले लगभग 291 दिनों से जयनगर शहर और कुछ चुने घरों में खाना वितरण कर रही है। पिछले लॉक डाउन के समय से ही एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जिस दिन भूखों को खाना ना दिया गया हो।

आज के दाता का नाम श्री नेपाल निवासी प्रबीन प्रधान जी है, जिन्होंने अपने शादी की सालगिरह पर आज गरीबों के बीच खाना वितरण किया है। इस नेक कार्य मे प्रवीर महासेठ, मनोज सिंह, विकास चंद्रा, ललन कुमार, अमित अमन, मनीष कुमार रोहिता, प्रभात झा, सुमित पंजियार, बब्लू कुमार, हिमांशु जायसवाल, जितेंद्र मंडल, लखन महासेठ, मिथिलेश महतो, पप्पू पूर्वे, संतोष शर्मा, सुनील कर्ण, विशाल नायक, किशन महतो, अमित महतो एवं अन्य लोग भी इसमें इनका सहयोग कर रहे हैं। यह संस्था पिछले 291दिनों से हर शाम शहर में घूम-घूम कर रेलवे स्टेशन, पटना गद्दी रोड, भेलवा चौक, यू-टर्न रोड, कमला पुल सहित अन्य जगह भूखे लोगों को लिए खाना देने का कार्य करती है।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी अमित राउत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान से ही हम गरीब, असहाय, निर्धन कुछ लोगों को खाने की हो रही दिक्कत को देखते हुए हम पिछले 291 दिनों से लगातार पौष्टिक खाना पैक कर शहर के लगभग सभी जगहों पर जैसे कि रैलवे स्टेशन परिसर, शहीद चौक, पटना गद्दी चौक, भेलवा टोल, यू-टर्न सड़क, कमला पुल के दोनों छोड़ के तरफ निःस्वार्थ भावना से उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के 100 पैकेट का वितरण किया करते हैं, और अब जनसहयोग मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। आशा और उम्मीद के साथ शुरू किया हुआ ये नेक कार्य अब अनवरत जारी रहेगा। पिछले कई महीनों में काफी सहयोग लोगों से मिला है, अब ओर भी लोगों का सहयोग इसमें हमें मिल रहा है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here