डीएम ने जिले में लागू की निषेधाज्ञा
नवादा : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नवादा जिलान्तर्गत समुदाय/व्यक्तियों के जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा द0प्र0सं0 की धारा 144 अन्तर्गत निम्न आदेश दिये गए हैं :-
दिनांक 29.04.2021 से सारी दुकानें शाम 06ः00 बजे के बजाय 04ः00 बजे अप0 में बंद होंगी, स्थानीय प्रशासन को भीड़-भाड़ की जगह वाल मंडियों पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें खुली जगह में स्थानान्तरित करने हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, रात्रि में कर्फ्यू शाम 06ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक रहेगा, विवाह समारोह के लिए 50 व्यक्तियों की एवं अंतिम संस्कार के लिए 20 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।
विवाह समारोह के लिए रात्रि कर्फ्यू रात्रि 10ः00 बजे से प्रभावी होगी, विवाह समारोह में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि के दौरान सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे।
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 04ः00 बजे अप0 में बंद करने का निर्देश दिया गया। (आवश्यक सेवा से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर) इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जिले में कन्टेंमेंट जोन के भीतर केवल दवा, दूध, रसद सामग्री, फल, सब्जी एवं विनिर्माण सामग्री की दुकानें, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा रेस्टोरेंट एवं भोजनालय (केवल टेक अवे/होम डिलेवरी) को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के साथ खुलने की अनुमति रहेगी तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाहन का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
यह प्रतिबंध सार्वजनिक परिवहन, आद्योगिक प्रतिष्ठान, निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स से जुड़ी सारी गतिविधियॉ, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठान एवं गतिविधियां, ठेला पर फल/सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य पर लागू नहीं होगा, परन्तु कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान पर रात्रि 09ः00 बजे तक टेक होम अनुमान्य होगा। नवादा जिलान्तर्गत सभी व्यक्ति/समुदाय एवं संस्थान को अनुपालन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को उनके दायित्वों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
कोविड से मृत्यु होने पर सरकारी खर्च पर संस्कार कराने का आदेश
नवादा : सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निम्न आदे दिये गए हैं :- कोविड-19 से मृत सभी व्यक्तियों (इसमें कोविड टेस्ट में निगेटिव परन्तु कोविड के लक्षण वाले मरीज भी सम्मिलित होंगे), का अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर किया जाएगा।
नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रखण्ड क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में हुए सभी कोविड-19 मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए पूर्व से ही तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य के लिए आवश्यक मानव बल तथा श्मान दफन स्थल का चिन्हित कर ले। सभी अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। आवश्यकतानुसार राशि की आवंटन की माँग संबंधित विभाग से करना सुनिश्चित करें।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते समय अन्य बातों के आलावा कोरोना संक्रमण की स्थानीय स्थिति के बारे बताना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि प्रचार का अच्छा प्रभाव पड़े। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश गया कि जिले के सभी डीसीएचसी में सभी प्रकार की आधारभूत संरचना यथा बेड, पाईपऑक्सीजन, वेंटीलेटर ऑक्सीजन कंसट्रेटर आदि की तैयारी कर ले।
सिविल सर्जन, नवादा जिले में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या के अनुसार आवश्यक मानव बल यथा चिकित्सक (एलोपैथिक, आयुष, यूनानी, डेंटिस्ट चिकित्सक सहित), लैब टेक्नीसियन, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ एवं एनेस्थेटिस्ट का आकलन कर के अस्थाई पदो का सृजन करें।
अस्थायी पदों का सृजन कर वाक-इन-इन्टरव्यॅू के माध्यम से न्यूनतम एक वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्ति करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। इन नियुक्त निजी व्यक्यिं को संविदा कर्मियों की भाँती एक साल के सरकारी अनुभव की अधिमानता भी दी जाए। सिविल सर्जन, नवादा सभी सेवानिवृत्त चिकित्सकों, एलोपैथिक, आयुष, डेंटिस्ट को चिन्हित कर उन्हे भी काम पर उपर्युक्त आवश्यक के अनुसार लगाने हेतु अग्रेतर कारवाही करेंगे।
कोविड के लक्षण वाले रोगी (भले ही कोविड टेस्ट में निगेटिव हों), को भी अस्पताल मे भर्त्ती कर उनका ईलाज किया करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, नवादा स्वास्थ्य विभाग इस संबंध मे निर्गत आदेश का अनुपालन अच्छे से कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले के डीसीएचसी सदर अस्पताल के सारे भेंटीलेटर को चालू अवस्था में रखा जाए। इसके लिए सिविल सर्जन, नवादा सभी आवयक कार्रवाई करेंगे। आवश्यकतानुसार निजी क्षेत्र के सहयोग से भेंटीलेटर्स को चलाने की भी व्यवस्था रखेंगे।
सिविल सर्जन, नवादा को निदेश दिया गया है कि जिले में कोविड जाँच की संख्या बढ़ाई जाए और आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट हेतु और अधिक मान क्रय कर (मानव बल की भी व्यवस्था के साथ) इस कार्यालय किया जाए। चुनाव से लौटे (पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से) पुलिस कर्मियों की कोविड जाँच की जाए।
पुलिस अधीक्षक, नवादा को निर्देश दिया गया कि सभी वैसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनका कोविड जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें यह ध्यान रखेंगे कि वे अन्य लोगों से मिलें नहीं जिससे की कोविड का संक्रमण नहीं फैले। सहायक औषधी नियंत्रक, नवादा को अपने अधीनस्थ औषधी निरीक्षको के माध्यम से महत्वपूर्ण दवाए यथा रेमडेसिविर, हाई एन्टीवायोटिक्स तथा अन्य दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक अतिरिक्त एमबुलेंस को किराए पर रखने के लिए सिविल सर्जन, नवादा तथा संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल नवादा में स्थापित हेल्पलाइन की 24ग7 कार्यरत रखने हेतु पर्याप्त मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिले में स्थापित नियंत्रण कक्ष निरंतर कोविड-19 से संबंधित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का अनुश्रवण करेंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य, नवादा अधोहस्ताक्षरी को स्वास्थ्य संबंधि जिले के अद्यतन आकड़े तथा सुझाव प्रतिदिन देने सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना मरीजो के इलाज में लगे हुए निजी अस्पताल की समस्या का निराकरण हेतु सिविल सर्जन, नवादा नियमित रूप से बैठक करेंगे तथा कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएगें। अस्पतालों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी कोविड मरीजों के ईलाज को देखेंगे एवं चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की सुरक्षा के लिए हर डीसीएचसी, डीसीसी में सभी अनुमंडल पदाधिकारी/सभी अनुमंडल पुलिस पदधिकारी, पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 एवं भा0द0वि0 की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कोविड से एक मार्च से अबतक 17 की मौत
नवादा : जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-6470, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 27.04.2021 तक 2525, 28.04.2021 को 191 कुल 2716, दिनांक 28.04.2021 को डिस्चार्ज-121, दिनांक 29.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-17, वर्तमान में एक्टिव केस-1583, कुल रिकवर्ड -4861, कुल मृत्यु-45, कुल होम आइसोलेन- 1566, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-17,
कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 27.04.2021 को 107805, 28.04.2021 को 381, कुल-108186, ट्रूनेट-दिनांक 27.04.2021 को 42253, 28.04.2021 को 135 कुल-42388, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 27.04.2021 को 584327, 28.04.2021 को 1594 कुल-585921, कुल टेस्टिंग की संख्या-736495, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-735468, टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है,
डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-17, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-100, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रशांत रमणीया एसडीसी नवादा,
डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-27.04.2021 को 125784, 28.04.2021 को 661, कुल 126445, दूसरा डोज-27.04.2021 को 25046, 28.04.2021 को 943 कुल 25989, कुल 1$2 डोज की संख्या- 152434, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।
जंग जिंदगी की : 18 दिनों तक एक बंदी की इलाज यात्रा @ दिल्ली टू गया भाया नवादा # रिजल्ट, न इलाज न दवा!
नवादा : जिंदगी व मौत से जद्दोजहद कर रहा मंडल कारा नवादा का एक बंदी हायर इंस्टीट्यूशन में इलाज के लिए 18 दिनों तक नवादा से दिल्ली और फिर गया तक की यात्रा कर रहा है। नतीजा अबतक का यही कि न इलाज हुआ और न ही दवाई मिली। अंतिम के तीन दिनों में तीन दफे नवादा से गया अप और डाउन कराया गया। निष्कर्ष निकलना शेष है कि इलाज कहां होगा। बात हो रही रोह थाना इलाके के महकार गांव के राम प्रवेश यादव की। करीब चार माह से दूध अथवा अन्य लिक्वीड पदार्थ पर उसके जीवन की सांस चल रही है।
12 अप्रैल को राम प्रवेश को बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली ले जाया गया था। कोविड संक्रमण के दौर में एल एंड टी वार्ड बंद था। ऐसे में साथ गए पुलिसकर्मी वापस लेकर लौट आए। 18 अप्रैल को दिल्ली से बंदी की वापसी नवादा हुई। तब उसे सदर अस्पताल नवादा में रखा गया। सदर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया। कारा प्रशासन ने 27 अप्रैल को मरीज को गया भेजा। लेकिन एएनएमसीएच प्रबंधन ने सिर्फ कोविड पेसेंट का इलाज होने की बात कह मरीज को रखने से इंकार कर दिया। सुरक्षा कर्मी नवादा लेकर आ गए तो यहां से कारा प्रशासन ने फिर वापस गया भेजा।
एएनएमसीएच गया ने तंग आकर मरीज को जेपीएन हॉस्पीटल गया को रेफर कर दिया। जेपीएन अस्पताल ने इलाज की सुविधा नहीं होने की बात कह हायर संस्थान को रेफर कर दिया। इसके बाद फिर से मरीज को नवादा लाया गया। 29 को फिर से मरीज को गया भेजा गया है। परिजन बताते हैं कि उसे जरूरत है इलाज की और कारा प्रशासन सिर्फ अस्स्पताल दर्शन करा रहा है। 27 से 29 यानि 3 दिनों में तीन बार नवादा से गया और गया से नवादा लाने ले जाने का खेल हुआ। तीन दिन बंदी का समय वाहन में कटा। लेकिन दवा व इलाज की जरूरत की पूर्ति नहीं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बंदी को मुंह में गोली लगी थी। खाने वाली नली फटने से परेशानी है। करीब 4 माह से दूध-सत्तू के सहारे मरीज की जिंदगी बच रही है। पटना के सीटी हॉस्पीटल ने पीजीआइ लखनउ रेफर किया था। एक माह तक मरीज सदर अस्पताल नवादा में पड़ा रहा। खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेज दिया। लेकिन वहां इलाज नहीं हो सका। अब नवादा से गया के बीच मरीज को घुमाया जा रहा है। परेशान परिजनों ने डीएम से लेकर करा महानिरीक्षक तक को पत्राचार किया है। बेहतर संस्थान में समुचित इलाज का प्रबंध करने की गुहार लगाई है। सवाल अब भी मौजूं है कि बंदी को जरूरत का इलाज व दवा मिलेगा या नहीं?
पावर सब स्टेशन के एसबीओ नगीना कुमार का कोरोना से निधन
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के बरेव स्थित पाबर सब स्टेशन में कार्यरत एसबीओ नगीना कुमार का निधन कोरोना हो गया। 42 वर्षीय नगीना पैजुना पंचायत की रामदेव गांव के निवासी थे। सदर अस्पताल नवादा में उनका निधन हुआ। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। लगातार बुखार रह रहा था। इलाज किसी निजी क्लीनिक से चल रहा था। युवक के दोस्त उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए। गुरुवार की सुबह उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौत हो गई। मृतक के शव को स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
निधन पर, पावर सब स्टेशन के जेई देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित हुआ। लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर पप्पू कुमार, संतोष कुमार, उगी कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
युवति की गला दवाकर की हत्या, पुलिस ने शव किया बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्भार गांव में युवति की हत्या ससुराल के परिजनों ने गला दवा कर कर दी। मृतका गुड्डी कुमारी झारखंड राज्य के कोडरमा जिला नासरगंज थाना क्षेत्र के मरचोय गांव की रहने वाली है । मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि गुड्डी कुमारी की शादी कुसुम्भार गांव के नीतीश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति- पत्नि के बीच मधुर संबंध नहीं चल रहा था। हमेशा मारपीट की घटना घटती रहती थी। गुरूवार की देर रात इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गयी।
परिजनों ने सूचना उसके नैहर वालों को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। फिलहाल परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कौआकोल थाना में पदस्थापित जमादार की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना में पदस्थापित एएसआई नीरज कुमार की मौत गुरुवार की रात्रि उनके पैतृक आवास गृह जिला भागलपुर में हो गई। वे भागलपुर जिले के गोराडीह थाना के इटवा गांव के मूल निवासी थे।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई नीरज कुमार की तबियत इधर कुछ दिनों से खराब चल रहा था। जिसके बाद 24 अप्रैल को वे विभागीय आदेश लेकर छुट्टी पर अपने घर चले गए थे। कुछ दिन पूर्व उनके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद जमादार नीरज कर्ता बने हुए थे,अचानक गुरुवार की रात्रि हृदयगति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। इधर जमादार नीरज कुमार की मौत की घटना के बाद थाना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
कौआकोल में मिल चुके हैं अब तक 71 संक्रमित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। प्रखण्ड क्षेत्र में हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी एंटीजन कीट से हुए 43 लोगों की जांच में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिससे आंकड़ा बढ़कर प्रखण्ड में 71 पहुंच चुका है। वहीं 6 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
प्रखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देख लोग काफी चिंतित हैं,बावजूद आवश्यक सावधानियां बरतने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रखण्ड में कोरोना को लेकर काफी गंभीर एवं सतर्क है।जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना से बचाव को लेकर हर आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना की टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव गांव जाकर कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स का पालन करने का अपील किया है।
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें अधिकारी:- डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना द्वारा निर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम संबंधी दिशा निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के नेतृत्व में अप0 04ः00 बजे से दुकानों को बंद करने तथा संध्या 06ः00 बजे से कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय सभी प्रशासनिक पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पर्यवेक्षक अपनी-अपनी वाहनों के साथ संयुक्त रूप से एकत्रित होकर प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में घूमेंगे तथा आदेशों के उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
आज की इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व जिले के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त वारिसलीगंज प्रखंड, अपर समाहर्त्ता हिसुआ प्रखंड, डीपीजीआरओ पकरीबरावां प्रखंड वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कन्टेंमेंट जोन को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है। जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :-
कुल पॉजिटिव केस-6605, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 28.04.2021 तक 2716, 29.04.2021 को 135 कुल 2851, दिनांक 29.04.2021 को डिस्चार्ज-183, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-17, वर्तमान में एक्टिव केस-1535, कुल रिकवर्ड -5044, कुल मृत्यु-45, कुल होम आइसोलेन- 1520, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-15, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 28.04.2021 को 108186, 29.04.2021 को 399, कुल-108585, ट्रूनेट-दिनांक 28.04.2021 को 42388,
29.04.2021 को 135 कुल-42523, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 28.04.2021 को 585921, 29.04.2021 को 1874 कुल-587795, कुल टेस्टिंग की संख्या-738903, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-737885, टोटल कन्टेंमेंट जोन 671, टोटल स्केल डाउन-359, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -312, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-15, एसडीएच रजौली में विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75,
नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-100, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-28.04.2021 को 126445, 29.04.2021 को 687, कुल 127132, दूसरा डोज-28.04.2021 को 25989, 29.04.2021 को 921 कुल 26910, कुल 1$2 डोज की संख्या- 154042, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है।
13 लोगों से वसूला गया जुर्माना
नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुक्रवार को नारदीगंज बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बीडीओ राजीव रंजन,बीएसओ दिनेश कुमार ने मास्क चेकिंग किया। इस मौके पर 13 लांगों को बगैर मास्क के देखें गये। उनलोगों से जुर्माने के तौर पर राशि वसूली की गयी। बीडीओ ने बताया 13 लोगों से 650 सौ रूपये जुर्माने के तौर पर वसूली किया गया गया है,और उन्हें हिदायत दिया गया है कि घर से बाहर निकलें,तो मास्क अवश्य पहनें,शारीरिक दूरी को बनाकर कामकाज करें।
आये दिन संक्रमितों की संख्या में बेहतहाशा वृद्धि हो रही है,इसलिए सर्तक व सजग रहने की जरूरत हैं। इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए आपसबों की सहभागिता अति आवश्यक है। कोरोना से बचाव के लिए आपलोग अपने अपने इलाके में भी रहने वालें लोगों को जागरूक करें।
सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। निर्धारित अवधि 4 बजे तक दुकानें को अवश्य बंद कर देना है।क्योंकि कोरोना को हराना है,देश को बचाना है। कहा गया आपलोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन अवश्य लें,इस केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले को टीकाकरण किया जा रहा है। इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण चलाया जा रहा है।
कोरोना जांच मेंं 15 मिले संक्रमित
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच किया गया। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के 90 लोगों को एंटिजन कीट के माध्यम से जांच किया गया। जांच के दौरान 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। वही 32 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा सीएचसी में आये अन्य लोगों का भी कोरोना जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया सभी कोरोना पॉजेटिव व्यक्ति को दवा का किट उपलब्ध करा दिया गया है,और उन्हें 14 दिनों तक घर पर आइसोलेशन में रहने का सलाह दिया गया है। अपने परिवार व संगे सबंधियों से शारीरिक दूरी को बनाकर दवा व खानपान के साथ रहने का परामर्श दिया गया है।