Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

मारपीट की घटना में घायल युवक का इलाज के क्रम में मौत

– दोनों गांवों के बीच तानव की स्थिति कायम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के पिरौटा एवम् मण्डल गांव के बीच होलिका दहन के बाद लुहाठी फेंकने के विवाद पर दोनों गांव के लोगो के बीच मारपीट की घटना शनिवार को हुआ था। जिसके बाद सिरदला थाना में कांड संख्या 128 /021 दर्ज किया था।

घायल युवक दिलीप यादव के पुत्र रौशन कुमार का मारपीट की घटना के बाद पटना पी एम सी एच रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर संध्या उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही पिराउठा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। हालांकि अभी तक अधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं किया गया है। बताते दें कि लोहाठी फेंकने के विवाद पर उपर डीह पंचायत की पीरौटा एवम् मण्डल गांव के युवाओं के बीच जमकर लाठी डंडा चला था।

जिसमें पिरौटा गांव के कई लोग जख्मी हुए थे। इस मामले में मण्डल गांव के सुनील कुमार, शंभू कुमार, चांदो यादव एवम् बभना कुमार यादव समेत दस अज्ञात लोगो के विरूद्ध एफ अाई आर मृतक के चाचा उदय कुमार यादव पूर्व पैक्स अध्यक्ष के ब्यान पर दर्ज कराया गया था। पुलिस दोनों गांव के बीच स्थिति नियंत्रण को लेकर लगातार गस्ती में जुटी है।

वन कर्मियों ने जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावि सिरदला प्रखंड के घघट पंचायत की घघट सुरक्षित वन क्षेत्र में हरे पेड़ की कटाई कर महुआ शराब की भट्ठी में उपयोग किए जाने की गुप्त सूचना राजकुमार पासवान को प्राप्त होने के बाद टीम गठित किया गया।

इस दौरान वनपाल राजकुमार पासवान के नेतृत्व में घघट सुक्षित वन क्षेत्र में संचालित तीन अवैध महुआ शराब की विशाल भट्ठीयों को ध्वस्त कर जावा महुआ, करीब 18 प्लास्टिक ड्राम को जलाकर राख कर दिया गया। शराब निर्माण करने का अन्य उपकरण को भी आग के हवाले कर दिया गया।

वनपाल ने बताया कि जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठी में जंगल में लगे हरे पेड़ की कटाई कर उसे जला कर शराब चुवाता है। जिससे बड़े पैमाने पर जंगल एवम् पर्यावरण का नुकसान होता है। सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी ने इस तरह की बड़ी कार्रवाई किया है।

वैसे बता दे सिरदला थाना क्षेत्र में अधिकांश शराब निर्माण कर्ता एवम् तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर शराब निर्माण कर उसे गांव कस्बे व बाजार तक पहुंचने में कामयाब होते हैं। वन विभाग की कारर्वाई से दर्जनों भट्ठी संचालकों का मनोबल टूटना लाजमी है।

वन पाल ने बताया कि घघट जंगल का एरिया काफी बड़े क्षेत्र में बसा हुआ है। जहां वर्ष 016 एवम् वर्ष 017 में वन लगवाया गया था। जिसकी कटाई कर जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी के लिए उपयोग किया जा रहा है। वन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने इस तरह से लगातार अवैध भट्ठी को जंगल पूर्णतः ध्वस्त कर कारोबारियों के विरूद्ध वन अधिनियम 33 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

बताते चले कि समय समय पर उत्पाद विभाग के अधिकारी व सिरदला पुलिस जंगल में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते रहे हैं। शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान वन रक्षी पुना रविदास, भरत कुमार, पशु रक्षक रामसरूफ यादव, समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

शराब कांड की जांच को उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में पहुंची विशेष टीम

नवादा : जिले में शराब पीने से कथित तौर पर लोगों की हो रही मौत की जांच के लिए सरकार के स्तर से विशेष उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है। राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसकी घोषणा की गई। जांच टीम नवादा पहुंच चुकी है। उत्पाद आयुक्त डी कार्तिकेय धनजी व आइजी उत्पाद व मद्य निषेध अमृत राज के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को पहुंची टीम नवादा परिसदन में जिला प्रशासन के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेने में जुटी रही।

टीम में संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा प्रसाद, एसपी मद्य निषेध संजय कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक नालंदा विजय शेखर दूबे भी शामिल हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने परिसदन में ही डीएम यशपाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम से जरूरी जानकारी लिया। एक राउंड की बैठक के बाद बारी-बारी से सभी अधिकारी वहां से निकल गए। अंदर क्या कुछ क्या हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। जांच टीम के अधिकारी परिसदन में ही ठहरे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अधिकारिक तौर पर जिले में 10 की मौत की पुष्टि अलग-अलग कारणों से की गई है। वैसे गैर अधिकारिक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 16 पहुंच चुकी है। इधर, नवादा शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय टीम के नवादा पहुंचने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल बढ़ी हुई है।

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंची, प्रशासनिक आंकड़ा अबतक 10 मौत का

नवादा : नवादा में कथित तौर पर शराब से मौत का सिलसिला जारी है। संख्या 16 तक पहुंच गई है। शुक्रवार 02 अप्रैल की शाम को नवादा के न्यू एरिया वार्ड 6 के महावीर नगर के मुन्ना सिंह पिता रामौतार सिंह का शव घर पहुंचा। पटना में किसी निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा था। सुबह में मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया। रात में बिहारी घाट में अंतिम संस्कार किया गया। शव आने के बाद परिजनों के रोने विलखने से आसपास का माहौल गमगीन हाे गया।

इसी वार्ड के निवासी बब्लू कुमार की भी मौत पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हालांकि परिजन मौत की वजह किडनी फेल होना बताया। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। इसके पूर्व सुबह नवादा नगर के कन्हाई नगर के मोहल्ले के रामधनी साव की भी मौत हुई थी। मृतक की बहू सोनी देवी ने बताया कि मटकाफोड़ होली के दिन 200 रुपये घर से लिए थे। शराब लाकर इन्होंने पीया था। तबीयत बिगड़ी तो इलाज शुरू कराया। नवादा से विम्स पावापुरी के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में मौत हो गई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। गैर अधिकारिक रूप में यह 14वीं मौत है। प्रशासन के स्तर से अबतक 10 की मौत की बात कही जा रही है। मृतक मुन्ना के घर के पास जुटी भीड़ इसके पूर्व 01 अप्रैल की रात एक नवयुवक आकाश कुमार की मौत पटना के किसी नर्सिंग होम में हुई। मृतक की उम्र करीब 18 साल बताई गई। वह नगर थाना के गोंदापुर गांव के संजय यादव का पुत्र था। इसके परिजन भी शराब से ही मौत होना बता रहे थे।

शव शुक्रवार 2 अप्रैल को नवादा लाये जाने के बाद प्रशासन कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतकों के शव का पोेस्टमार्टम 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के द्वारा कराया जा रहा है। बता दें कि इसके पूर्व कल तक 12 लोगों की मौत की बात सामने आई थी।

जिला प्रशासन लगातार डायरिया और अन्य बीमारियों से मौत की बात कह रही है। अब भी कई लोग जिंदगी- मौत से जूझ रहे हैं। सभी नवादा से पटना तक के अस्पतालों में इलाजरत हैं। फिलहाल एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद दल बल के साथ सदर अस्पताल में कैंप कर रहे हैं।

प्रशासन द्वारा मृतकों की जारी सूची:-

रामदेव यादव- गोंदापुर, नवादा, अजय कुमार- पथरा, गोविंदपुर, वर्तमान- गोंदापुर, नवादा, गोपाल सिंह- सिसवां, नवादा, ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा- खरीदी बिगहा, नवादा, शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो- गोंदापुर, नवादा, दिनेश सिंह उर्फ शक्ति- खरीदी बिगहा, नवादा, प्रभाकर गुप्ता- पिथौरी, अकबरपुर, वर्तमान-खरीदी बिगहा, नवादा, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो- बुधौल, नवादा, शिवशंकर कुमार उर्फ कृति- गोंदापुर, नवादा, आकाश कुमार- गोंदापुर, नवादा।

गैर अधिकारिक मृत्यु:-

सोनू कुमार मिश्रा- बुधौल, नवादा, बब्लू कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा, भूषण रजवार- गायत्री नगर, बुधौल, नवादा, मूल निवासी सिलाव, नालंदा, गोंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा, रामधनी साव- कन्हाई नगर, नवादा, मुन्ना कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा। हालांकि इस सूची में शामिल रामधनी व मुन्ना का पोस्टमार्टम हुआ है। ऐसे में दोनों का नाम मृतकों की अधिकारिक सूची में दर्ज होने की संभावना है।

महिला समेत पांच गिरफ्तार, 03 लीटर शराब बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया । इस क्रम में तीन लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के फरार चल रहे अभियुक्त नान्हूबिगहा के नीतीश कुमार पिता इन्द्रदेव यादव, फरहा से उपेन्द्र कुमार पिता छोटेलाल यादव, अकबरपुर से नेपाली चौधरी पिता दरोगी चौधरी व साहेबगंज से कारी उर्फ भुआ देवी पति जगदीश चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गोविन्दपुर डीह पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में धर्मेन्द्र चौधरी को 03 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शराब से बीमार लोगों का अस्पताल आना जारी, दो रेफर, आंखों की रोशनी का संकट

नवादा : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नवादा में शराब से लोगों की मौत की जांच करने पहुंची टीम एक ओर अपना काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीमार लोगों का अस्पताल आना जारी है। दो और लोगों को सदर अस्पताल नवादा से पटना के बड़े अस्पतालों को भेजा गया है। एक को आइजीआइएमएस और एक को पीएमसीएच पटना भेजा गया है।

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 02अप्रैल की रात नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के पुतुल राम उर्फ लोहा मैन और 3 अप्रैल की सुबह हिसुआ थाना क्षेत्र के छतिहर गांव के सीताराम चौधरी को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। दोनों शराब के सेवन से बीमार होकर अस्पताल पहुंचे। दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

इसमें पुतुल राम 31 अप्रैल को भी इलाज के लिए पहुंचे थे। फिर अन्यत्र इलाज कराया। रात में तबियत खराब होने के बाद सदर अस्पताल लाया गया। आंख की रोशनी की समस्या उसने बताई। सीताराम चौधरी ने बताया कि गांव में चुलाई गई शराब दो ग्लास पिया था। आंख की रोशनी के साथ अन्य समस्या है। बहरहाल, 16 की मौत के बाद भी बीमार लोगों के आने का सिलसिला जारी रहना प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आईजी उत्पाद अमृत राज और उत्पाद आयुक्त डी कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में एक टीम नवादा पहुंच मामले की जांच कर रही है। सर्किट हाउस में कैम्प कर अधिकारी आवश्यक जांच पड़ताल कर रहे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन अबतक 10 की मौत की पुष्टि कर चुकी है। लेकिन, मौत का कारण शराब की बजाय अन्य कारणों को बताया जा रहा है।

महुआ शराब बिक्री केंद्र पर पुलिस की छापेमारी में विक्रेता समेत पियक्कड़ गिरफ्तार

नवादा : उच्च अधिकारी के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से सुखनर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सुखनर टोला डमरकुरहा में महुआ शराब बेच रही विधवा महिला सिताबिया देवी के बरामदा से 27 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान पंकज कुमार, गणेश कुमार, करण कुमार तीनों केनुईयातांड,मुनिलाल उर्फ दिनेश मांझी, कुलदीप मांझी, दोनों डमरकुर्हा निवासी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार व्यक्ति को नवादा न्यायालय को सौंप दिया गया है।

बताते चले इन दिनों सिरदला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महुआ शराब व अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। शराब तस्करों व पियक्कड़ों के विरूद्ध कड़ी एक्शन सिरदला पुलिस ने लिया है। अब लगातार छापेमारी करना शुरू कर दिया है।

रुई व टेंट हाउस की दुकान में लगी आग, हजारों की संपति जलकर राख

नवादा : शनिवार की दोपहर सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 मुरली बाजार स्थित दो दुकानों में अचानक आग लग जाने से हजारों की संपति जलकर राख हो गयी।

बताया जाता है कि मुरली बाजार निवासी मो गोंगर मियां का घर महीनों से बन्द है। सभी स्वजन कलकत्ता शहर में रहते हैं। नीचे रोड साइड में दो दुकान घर से जुड़ा हुआ कमरा है। जो रेंट पर दुकान दिया हुआ है। शनिवार को रुई दुकान से आग शुरू हुआ। रुई धुनाई का दुकान संचालक चीखने चिल्लाने लगा तो दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच लोगों ने सरकारी दमकल को फोन किया।

इसी बीच गोविंद विश्वकर्मा के टेंट हाउस दुकान धधकने लगा। जब तक दमकल आती आग बन्द घर के अंदर अन्य कमरा में पहुंच गया। काफी मशक्कत से दमकल संचालकों ने आग पर काबू पाया। तबतक दुकान में रखे हजारों रुपए के समान एवम् बन्द घर के सभी फर्नीचर बक्सा कपड़ा अन्य घरेलू समान जलकर राख हो गया। किसी दुकान संचालक ने अपने दुकान का बीमा भी नहीं कराया है। घटना स्थल पर बी डी ओ राजेश कुमार दिनकर, सी ओ गुलाम सरवर पहुंचकर पीड़ित दुकान संचालक को ढांढस बंधाया। पीड़ित दुकान संचालकों ने प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।