29 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

चौकीदार की बढी मुश्किलें, एसडीओ ने की कार्रवाई की अनुसंशा

नवादा : जिले के रजौली थाना में कार्यरत चौकीदार धमनी के मनोज कुमार उर्फ पंडित जी की मुश्किलें बढ गयी है । शराब माफिया व चौकीदार के बीच बातचीत के वायरल वीडियो को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने काफी गंभीरता से लिया है। इस बावत उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर संबंधित पर कार्रवाई की अनुसंशा की है।

भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि 18 अप्रैल को उनके मोबाइल पर जोगियामारन पंचायत की चांदेबारा व भङरा के बीच नदी किनारे अबैध शराब निर्माण की भट्ठी संचालित है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष को छापामारी कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। छापामारी के क्रम में शराब निर्माण के उपकरण के साथ शराब बरामद की गयी थी लेकिन संचालक फरार होने में सफल रहा था।

swatva

उक्त मामले में कई लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसमें भङरा के पिंटू यादव पिता नरेश यादव शामिल थे। उक्त मामले में शराब माफिया पिंटू यादव व चौकीदार के बीच मोबाइल पर बातचीत का एक आडियो 26 अप्रैल को प्राप्त हुआ जिसमें केस को मैनेज करने के साथ अन्य आपत्तिजनक बातों का पर्दाफाश होता है । आडियो के सुनने से यह स्पष्ट होता है कि चौकीदार की शराब माफिया से मिलीभगत के कारण शराब बंदी प्रभावित हो रही है। उक्त चौकीदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अनुसंशा की है। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त पत्र के आलोक में एसपी रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया है। इस प्रकार चौकीदार की मुश्किलें बढ गयी है।

आइएमए के चिकित्सक मोबाइल पर देंगे चिकित्सकीय सलाह

नवादा : बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के द्वारा ऑनलाइन बैठक में आम सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आईएमए के डॉक्टर टेलिफोन के द्वारा मरीजों की समस्या सुनेंगे तथा टेलीफोन पर ही परार्मश देंगे। कोविड की महामारी को देखते हुए जनता की सेवा के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है। यह सुविधा मुफ्त में की जायेगी। टेलिफोन पर यह सलाह लेने के लिए जनता से निवेदन किया गया है कि निर्धारित समय का पालन करें एवं कॉपी कलम लेकर बैठें। दिये गए सलाह को तुरंत कागज पर लिख लें। जिस डॉक्टर का जो भी समय दिया गया है, केवल उसी समय पर फोन करें।

डॉक्टर्स का नाम, मोबाइल नम्बर एवं समय निम्न है :-

(1) फिजिसियन डॉक्टर :-

(क) डॉ0 कुणाल-8904878072, 05ः00 बजे अप0 से 07ः00 बजे अप0 तक (ख) डॉ0 निकेस नंदन-7542939640, 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (ग) डॉ0 मनोज वर्णवाल-9431270244, 03ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक (घ) डॉ0 एन आजम-8083376882, 03ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक

(2) स्त्री रोग विशेषज्ञ :-

(क) डॉ0 जीू श्वेता-6200300840, 04ः00 बजे अप0 से 06ः00 बजे अप0 तक (3) ऑख रोग विषज्ञ :- (क) डॉ0 राधेकृष्ण-8804346241, 07ः00 बजे पूर्वा0 से 08ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं 07ः00 बजे अप0 से 08ः00 बजे अप0 तक (4) दॉत के डॉक्टर :- डॉ0 उपेन्द्र कुमार-9534370604, 10ः00 बजे अप0 से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (5) शिशु रोग विषज्ञ :- डॉ0 शम्भुक- 9060037282, 01ः00 बजे अप0 से 02ः00 बजे अप0 तक (6) सर्जन :-डॉ0 विकास कुमार (लंदन से जुड़े रहेंगे) $447459306389, सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (ये केवल व्हाट्सअप मैसेज लेंगे)। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन नवादा के अध्यक्ष डॉ0 बी.के. शर्मा, सचिव डॉ0 शम्भुक हैं।

जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा

नवादा : जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-6279, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 26.04.2021 तक 2299, 27.04.2021 को 226 कुल 2525, दिनांक 27.04.2021 को डिस्चार्ज-120, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-16, वर्तमान में एक्टिव केस-1514, कुल रिकवर्ड -4740, कुल मृत्यु-44, कुल होम आइसोलेशन- 1496, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेशन-18, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 26.04.2021 को 107398, 27.04.2021 को 407, कुल-107805, ट्रूनेट-दिनांक 26.04.2021 को 42118, 27.04.2021 को 135 कुल-42253, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 26.04.2021 को 582825, 27.04.2021 को 1502 कुल-584327, कुल टेस्टिंग की संख्या-734385, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-733358, टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181

डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-18, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-100, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा।

डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-26.04.2021 को 124875, 27.04.2021 को 909, कुल 125784, दूसरा डोज-26.04.2021 को 24162, 27.04.2021 को 884 कुल 25046, कुल 1$2 डोज की संख्या- 150830, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय एम.ओ.आई.सी. एवं बी.एच.एम. के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिले भर में कोविड संक्रमण के अप्रत्याशित बृद्धि पर नियंत्रण हेतु सभी एम.ओ.आई.सी. को आवयक निर्दे देते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रैक्टिशनर के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। स्थानीय प्रैक्टिनर के माध्यम से जो मरीज यथा-हाई फिवर, हाफ की बीमारी, जुकाम, खांसी आदि देखे जा रहे हैं, उसकी सूची प्राप्त करें।

प्रायः यह देखा जा रहा है कि झोला छाप डॉक्टर्स के द्वारा किये गए ईलाज से मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होने की स्थिति में सरकारी अस्पताल एवं अन्य जगहों पर रेफर किये जाते हैं, जो गंभीर बात है। स्थानीय डॉक्टर्स द्वारा संक्रमितों के ईलाज के बारे में पूरी जानकारी दी जाय ताकि मरीज की स्थिति नाजुक होने से पहले ही समुचित सही ईलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि मरीजों पर पूर्व से ही स्थिति पर नजर रखी जाय। ताकि उसका ईलाज सही तरीके से किया जा सके। जिला भर में सभी कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र में शत्-प्रतिशत लोगों की कोरोना टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें।

कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रों का व्यापक पैमाने पर सेनिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एम.ओ.आई.सी. को निर्देश देते हुए कहा कि एक अतिरिक्त एम्बुलेंस रखना सुनिश्चित करें। सभी पीएचसी केन्द्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है। उसे संचालित अवस्था में रखकर स्थानीय मरीजों का ईलाज करना सुनिश्चित करें। सभी पीएचसी सेंटर पर 10 बेड का आईसोलेनान वार्ड बनाया गया है। उसका उपयोग करें। कंटेंमेंट जोन में सभी संक्रमितों को आवश्यक दवा सहित कोविड किट शत प्रतित वितरण करना सुनिश्चित करें।

पीएचसी स्तर पर सभी डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाय। पंचायत स्तर पर सभी गॉव एवं टोलों में पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से सभी आशा एवं एएनएम द्वारा व्यक्तियों की ऑक्सीजन की जांच की जाय ताकि समय रहते ऑक्सीजन के कमी वाले मरीज को चिन्हित कर समय पर ईलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मृत शव को दाह संस्कार करने के लिए एम्बुलेंस एवं शव प्रबंधन के लिए टीम तैयार रखेंगे।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपातकाल की इस घड़ी में सभी डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने मुख्यालय में ही बने रहेंगे। डॉक्टर्स के ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जायेगी। जो डॉक्टर्स योगदान नहीं देना चाहते हैं, वे लिखित रूप में अपनी सूचना दें। इस संकट की घड़ी में सभी आगे आयें।

डॉक्टर्स लापरवाही न बरतें। अपने पास जितनी व्यवस्था है, उसका सही उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा जीवन को रक्षा प्रदान करें। कोई भी डॉक्टर्स अपनी समस्या एवं सुझाव बेझिझक होकरशेयर करें। कोविड संक्रमितों की स्थिति नाजुक होने पर नवादा जिला से गया हॉस्पीटल रेफर करने के लिए टैग किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले में और अधिक बेहतर ईलाज की सुविधा मुहैया कराकर लोगों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। जितना पहले सावधानी पूर्वक ईलाज शुरू की जायेगी उतनी ही तेजी से हम संक्रमितों को ठीक कर पायेंगे। सभी पीएचसी स्तर पर एक डॉक्टर्स को सदर अस्पताल में वेंटिलेटर का प्रशिक्षण डॉ0 चन्द्रदेव एवं डॉ0 देवव्रत के द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आर0आर0टी0 की संख्या में बृद्धि लायें।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, ओ0एस0डी0 प्रशांन्त अभिषेक, डॉ0 बिरेन्द्र, केयर इंडिया, डॉ0 नरेन्द्र कुमार, यूनिसेफ डॉ0 संदीप कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण

नवादा : बुधवा को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी श्रीनिवास को पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में कोरोना संक्रमितों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें एवं उसके ईलाज हेतु सही रूप से उसे सलाह उपलब्ध करायें।

पंचायत स्तर पर वार्ड एवं गॉव में कोविड पॉजिटिव का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा लोगों का करना सुनिश्चित करें। कोविड पॉजिटिव कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र में शत प्रतिशत सेनिटाइजेशन का रिपोर्ट प्राप्त करें। कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रों में शत प्रतिशत लोगों का टेस्टिंग का रिपोर्ट प्राप्त कराना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना महामारी के खतरे को कम किया जा सके।

कोविड पॉजिटिव के सम्पर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रेसिंग कर उसका टेस्टिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाय। कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रों में रहने वाले हर व्यक्ति का पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन की जॉच हर हाल में करायी जाय। संक्रमितों को मेडीसिन किट मिला है कि नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त की जाय। सरकारी अस्पतालों द्वारा मुहैया करायी गयी मेडिसिन किट से कितने संक्रमित लोग ठीक हुए, इसकी जानकारी प्राप्त की जाय। इस अवसर पर डॉ0 बीरेन्द्र कुमार, डॉ0 नरेन्द्र कुमार, डॉ0 संदीप कुमार, नियंत्रण कक्ष कोविड कोषांग में कार्यरत कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

उपविकास आयुक्त ने किया मास्क वितरण की समीक्षा

नवादा : बुधवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीपीएम जीविका, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर प्रति परिवार को छः मास्क का वितरण किया जा रहा है। मास्क का वितरण पंचायत सचिव एवं कार्यपाल सहायक के सहयोग से किया जा रहा है।

जिले भर में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित बृद्धि पर नियंत्रण रखने हेतु उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जीविका दीदी द्वारा निर्मित मास्क क्रय कर पंचायत स्तर के सभी टोलों एवं गांवों में मास्क का वितरण व्यापक पैमाने पर करना सुनिश्चित करें ताकि महामारी को कम किया जा सके।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क पहनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि लोग संक्रमित होने से बच सकें। इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी, प्रबंधक जीविका पंचम दांगी, वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, बीपीएम जीविका, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने लिया कौआकोल में कोविड-19 व्यवस्था का जायजा

– लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लगाई फटकार

नवादा : डीएम ने बुधवार को कौआकोल प्रखण्ड पहुंच कर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान अस्पताल में कोविड–19 से संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्था से असंतुष्ट हो डीएम ने कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं पीएचसी के प्रभारी की जमकर खिंचाई किया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कौआकोल में कोविड–19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किये जाने में चरम पर लापरवाही बरती जा रही है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है।

इस दरम्यान डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं चिकित्सकों को हिदायत देते हुए कहा कि अबिलम्ब व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। डीएम ने पीएचसी में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति बनाने,कंटेन्मेंट जोन का लगातार विजिट करने,लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने,अविलम्ब एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।

बता दें कि डीएम बुधवार को बिना किसी जानकारी के ही अचानक कौआकोल पीएचसी पहुंच गये। और वहां की व्यवस्था को खंगालना शुरू कर दिया। व्यवस्था से खिन्न होने के बाद डीएम की कड़े तेवर को देख वहां के चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों के पसीने नीचे उतरने लगा। इसके बाद डीएम कौआकोल बाजार पहुंच गये तथा बाजार में बिना मास्क के लोगों की भीड़ को देखकर भड़क उठे। इस दरम्यान डीएम को आक्रोशित देख साथ में रहे पुलिस प्रशासन ने लोगों पर लाठियां चटकानी शुरू कर दी। डीएम के कड़े तेवर को देख कौआकोल के अधिकारियों एवं पीएचसी के चिकित्सकों में भारी हड़कंप है। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती मौजूद थे।

केवाली व मुरहेना पंचायत की मुखिया का निधन,लोगों ने जताया शोक

नवादा : जिले के कौआकोल व रजौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों की मुखिया का निधन हो गया। कौआकोल प्रखण्ड के केवाली पंचायत की मुखिया शांति देवी का मंगलवार की देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। लगभग 70 वर्ष की थीं।

मृतक मुखिया के पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि उनकी माँ की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। जहां उनकी माता का कोरोना टेस्ट किया गया,जो निगेटिव आया। इसके बाद उनकी माता को सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद पावापुरी विंम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में देर रात्रि उनकी मृत्यु हो गई।

महिला मुखिया के निधन की खबर के बाद प्रखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा,पंचायत सचिव अरुण कुमार,जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन,अजित यादव,प्रखण्ड प्रमुख रीना राय,संजय यादव,प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद मूसा,उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव,मुखिया छोटेलाल यादव,सुधीर पांडेय आदि ने केवाली मुखिया शांति देवी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।

लोगों ने कहा कि केवाली मुखिया एक शांत विचार की सामाजिक महिला थी। जिनके निधन से प्रखण्ड को काफी क्षति पहुंची है। इसी क्रम में रजौली प्रखंड मुरहेना पंचायत की मुखिया की मौत झारखंड राज्य कोडरमा जिला के तिलैया में इलाज के क्रम में हो गयी। उनके निधन पर मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष अफरोजा खातुन, जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना, नलिनीकांत पाण्डेय, मुखिया डा सुनीता कुमारी, प्रमुख सरोज देवी, बब्लू यादव, संजय कुमार यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए आश्रित को सांत्वना दी है।

कोरोना संक्रमण से हिसुआ के दो लोगों की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। हिसुआ बाजार के दरबार चौक निवासी पारस लाल की मौत झारखंड की राजधानी रांची के एक अस्पताल में हुई। वे करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रिमत हुए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज वहीं चल रहा था। वे कोरोना से जंग हार गए।

दूसरी ओर प्रखंड के तुंगी निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद पिता स्व. जानकी महतो की मौत भी कोरोना से हो गई। मृतक के रिश्तेदार अम्बेडकर संघर्ष मोर्चा के नवादा संयोजक मुसाफिर कुशवाहा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक करीब पांच दिन पूर्व कोलकात्ता से लौटे थे। तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए गया जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज ले जाया गया था। जहां जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल में जगह नहीं होने की बात कह उन्हें घर भेज दिया गया। घर लौटने के अगले दिन ही उन्हाेंने दम तोड़ दिया।

श्रीकुशवाहा ने कहा कि हिसुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से कई बार सूचना दिया गया था। लेकिन उन्होंने नोटिस नहीं लिया। मृतक को कोई संतान नहीं है। केवल पति पत्नी ही थे। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

नगर बाजार में पाबंदी का कोई असर नहीं, खुल रहीं दुकानें

नवादा : इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। संक्रमण का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। नवादा जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजनों को गाइड पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।

भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। बाजार में भीड़-भाड़ नहीं लगे। इसके लिए सभी सामग्री की दुकानों को अलटरनेट व्यवस्था के तहत खोलने का निर्देश दिया गया है। सिर्फ किराना, सब्जी, दूध, दवा समेत आवश्यक सामग्री की दुकानों को नित्य दिन शाम चार बजे तक खोलने का नियम बनाया गया है। कपड़ा, सोना-चांदी समेत अन्य सामग्री की दुकानों को अलटरनेट व्यवस्था के तहत सप्ताह में तीन दिन खोलने का आदेश दिया गया है। लेकिन नगर बाजार में जिला प्रशासन के पाबंदी को कोई असर नहीं दिख रहा है। पाबंदी के बाद भी कपड़ों की दुकानें सज रही है। दुकानदारों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

गुरुवार को नगर के विजय बाजार, मेन रोड, पुरानी बाजार समेत कई स्थानों पर कपड़ा,श्रृंगार, ब‌र्त्तन समेत आदि की दुकानें खुली रही। लोग सामग्री की खरीदते करते दिखे। जबकि प्रशासन के नियमानुसार कपड़ों की दुकान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खोलने का निर्देश दिया गया है। बावजूद दुकानदार नियमों को ताख पर रखकर दुकानदारी करने में जुटे हैं।

बाहर से शटर बंद व अंदर से करते हैं दुकानदारी :

– जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमण का खतरा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। खासकर दुकानदारों द्वारा शुभ लाभ के चक्कर में नियमों की अनदेखी की जा रही है। पाबंदी के बाद भी दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी को दिखाने के लिए बाहर से शटर बंद कर देते हैं। ग्राहकों के आने पर अंदर प्रवेश कर शटर बंद कर अंदर से दुकानदारी करते हैं। गुरुवार को मेन रोड, विजय बाजार, पुरानी बाजार समेत कई स्थानों पर इस तरह का नजारा देखने को मिला।

शारीरिक दूरी का पालन नहीं :

– संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी लोग संयम नहीं बरत रहे हैं। लोगों के चेहरे पर संक्रमण का कोई डर नहीं दिख रहा है। हालांकि घर से बाहर निकलने पर अधिकांश लोग मास्क लगाए दिख रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। चौक-चौराहों, दुकानों समेत अन्य स्थानों पर एक साथ कई लोग बातचीत करते दिख रहे हैं। जबकि नवादा में कोविड-19 जांच में 20 फीसद पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो थोड़ी सी लापरवाही लोगों के लिए भारी पङ सकती है।

फुलवरिया जलाशय का मछली का स्वाद ले सकेंगे जिलावासी

– अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता का आदेश लिया वापस

नवादा : जिले के लोगों के लिये अच्छी खबर है। अब वे पुनः रजौली के फुलवरिया जलाशय का मछली का स्वाद ले सकेंगे। ऐसा सिंचाई विभाग के अधिक्षण अभियंता द्वारा पूर्व के कार्यपालक अभियंता के आदेश को वापस लेने के कारण संभव हुआ है। पत्र की प्रति संबंधित अभिकर्ता समेत तमाम अधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है।

बता दें इसके पूर्व कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल रजौली द्वारा पत्रांक 131 दिनांक 05 अप्रैल व पत्रांक 151 दिनांक 17 अप्रैल व पत्रांक 268 दिनांक 16 अप्रैल दिनांक 2021 के द्वारा दस वर्षों के लीज धारक रजौली महसई मोहल्ला के रामबली कुमार के लीज को रद्द कर दिया था।

उक्त आदेश को रामबली कुमार ने चुनौती दी थी। अधिक्षण अभियंता ने सारे तथ्यों का अवलोकन करने के बाद माना कि बगैर किसी प्रकार का सूचना दिए लीजधारक का लीज रद्द करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने रामबली कुमार को पन्द्रह दिनों के अंदर निर्धारित राशि जमा कराने का आदेश निर्गत किया है। राशि जमा नहीं कराने पर इकरारनामा को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त आदेश के बाद फुलवरिया जलाशय से मछली निकालने का रास्ता साफ हो गया है।

शुक्रवार से चार दिनों के पूर्ण लॉक डाउन पर संशय, होगी समीक्षा बैठक

नवादा : जिले में चार दिनों का पूर्णत: लॉक डाउन होगा या नहीं इसपर संशय कायम हो गया है। पूर्व में 26 अप्रैल को जिला प्रशासन यूं कहे डीएम यशपाल मीणा द्वारा इस शुक्रवार यानि 30 अप्रैल से 03 मई सोमवार की शाम तक के लिए पूर्णत: लॉक डाउन घोषित किया था। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही इससे मुक्त रखने की बात कही गई थी।

इस बीच बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन समूह के निर्णय के बाद गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए कुछ नया आदेश जारी किया गया। इस आदेश के आने के बाद जिला प्रशासन अब नवादा जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर फिर से विचार करेगी। जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा ऐसे संकेत दिए गए हैं कि पूर्ण लाकडाउन शायद ही अब लगाया जाए। वैसे डीएम आज कोरोना आपदा कोषांग के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं, उसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल, कुछ अधिकारियों का मानना है कि सरकार को जो नया गाइड लाइन आया है वह अपने आप में काफी संख्त संक्रमण का चेन तोड़ने में कारगर हाे सकता है। मसलन, 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहने का आदेश और शाम 6 बजे से कर्फ्यू का समय शुरू होने से बाजारों में में शाम की भीड़ नहीं होगी।
अल्टरनेट दुकानें खोलने का अादेश तो पूर्व से लागू है ही, भीड़-भाड़ का एक और दौर यानि फिलहाल तेज लगन भी नहीं है, ऐसे में पूर्ण लॉक डाउन से बेहतर है कि सरकार के नए गाइड लाइन का ही सख्ती से अनुपालन कराया जाए। वैसे, रूप से जिला प्रशासन का निर्णय क्या आता है, कुछ घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी से जब इस बावत बात की गई तो उनका कहना था कि सरकार का नया गाइड लाइप अपने आप में सख्त और मुक्कमल है। ऐसे में कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। बैठक होनी है, उसमें ही सबकुछ साफ होगा।

क्या है सरकार का नया आदेश:-

बिहार में अब शाम 4 बजे ही बाजार व दुकानें बंद हो जाएगी। जबकि शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू होगा। कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन समूह द्वारा यह निर्णय लिया गया है। निर्णय से संबंधित आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत अब शाम 6 बजे की बजाय बाजार 4 बजे शाम को ही बंद किया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू 9 बजे की बजाय शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा।

शादी के लिए 50 लोगों और शव की अंत्येष्टि के लिए 20 लोगों को अनुमति नए आदेश में दी गई है। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ काम होगा। वर्क फ्रोम होम को बढ़ावा देने को कहा गया है। वाहनों का परिचालन पूर्ववत होगा लेकिन 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ होगा। दुकानें अल्टरनेट ही खोली जा सकेगी।

आंधी-पानी व ओलाबृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त

नवादा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर करीब तीन बजे आयी तेज रफ्तार आंधी के साथ ओलाबृष्टि व बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। करीब आधे घण्टे की हुई ओलाबृष्टि ने लोगों को सकते में डाल दिया। सङको पर सन्नाटा छा गया तो वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया। बाजारों में लोग इधर उधर छिप कर अपनी जान बचाई।

खेत-खलिहान तक में पत्थर जमा हो गये। ओलाबृष्टि से गर्मा सब्जियों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। वैशाख के प्रवेश के साथ हुई बारिश व ओलाबृष्टि को किसान फसल के लिए शुभ मान रहे हैं। बावजूद आधे घंटे की ओलाबृष्टि से हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नवादा में चार दिनों के पूर्ण लॉक डाउन के आदेश को डीएम ने लिया वापस

– सरकार के नए आदेशों का सख्ती से अनुपाल कराएगी जिला प्रशासन
– शाम 4 बजे बाजार को बंद कराने का काम शुरू, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू
– 15 मई तक के लिए नया आदेश होगा प्रभावी

नवादा : नवादा में चार दिनों के पूर्ण लॉक डाउन के पुराने निर्णय को जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए पूर्व में लिए गए निर्णय को वापस ले लिया है। पूर्व में डीएम यशपाल मीणा द्वारा शुक्रवार यानि 30 अप्रैल से 03 मई सोमवार की शाम तक के लिए पूर्णत: लॉक डाउन घोषित किया था। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही इससे मुक्त रखने की बात कही गई थी।

इस बीच बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन समूह के निर्णय के बाद गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए कुछ नया आदेश जारी किया गया। इस आदेश के आने के बाद जिला प्रशासन अब नवादा जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर फिर से विचार कर रही थी। जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह में ऐसे संकेत दिए गए थे कि पूर्ण लाकडाउन शायद ही अब लगाया जाए। अधिकारियों की बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप ही कदम को आगे बढ़ाया जाए।

इसके साथ ही अब बिहार में शाम 4 बजे ही बाजार व दुकानें बंद कर दी जाने लगी। शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू होगा।
कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन समूह द्वारा यह निर्णय लिया गया है। निर्णय से संबंधित आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत अब शाम 6 बजे की बजाय बाजार 4 बजे शाम को ही बंद किया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू 9 बजे की बजाय शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा।

शादी के लिए 50 लोगों और शव की अंत्येष्टि के लिए 20 लोगों को अनुमति नए आदेश में दी गई है। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ काम होगा। वर्क फ्रोम होम को बढ़ावा देने को कहा गया है। वाहनों का परिचालन पूर्ववत होगा लेकिन 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ होगा। दुकानें अल्टरनेट डे खुलेगी।

दरअसल, कुछ अधिकारियों का मानना था कि सरकार को जो नया गाइड लाइन आया है वह अपने आप में काफी संख्त संक्रमण का चेन तोड़ने में कारगर हाे सकता है। मसलन, 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहने का आदेश और शाम 6 बजे से कर्फ्यू का समय शुरू होने से बाजारों में में शाम की भीड़ नहीं होगी। अल्टरनेट दुकानें खोलने का अादेश तो पूर्व से लागू है ही, भीड़-भाड़ का एक और दौर यानि फिलहाल तेज लगन भी नहीं है, ऐसे में पूर्ण लॉक डाउन से बेहतर है कि सरकार के नए गाइड लाइन का ही सख्ती से अनुपालन कराया जाए।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी से सुबह में जब इस बावत बात की गई थी तो उनका कहना था कि सरकार का नया गाइड लाइन अपने आप में सख्त और मुक्कमल है। ऐसे में कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। अंतत: सरकार के निर्णय के साथ कदम ताल करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here