28 अप्रैल : सारण की मुख्य खबरें

0

तीन चिकित्सकों के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा शोकॉज करते हुए एक दिन के वेतन काटने का निर्देश

छपरा : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गए तीन चिकित्सकों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा उनके उपर शोकॉज करते हुए एक दिन के वेतन काटने का निर्देश दिया है। आइसोलेशन वार्ड के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों में डॉक्टर निशांत, डॉक्टर निकेत सिंह एवं डॉक्टर मोहम्मद शाहिद शामिल है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण डीएम ने बताया कि उनके द्वारा सोमवार की देर शाम छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आइसोलेशन वार्ड के ड्यूटी से तीन चिकित्सक अनुपस्थित थे। जबकि मात्र दो चिकित्सक ही ड्यूटी पर मौजूद थे। जबकि अनुपस्थित तीनों चिकित्सकों के द्वारा कोई सूचना स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं दी गई थी। जिस प्रकार कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित तीनों चिकित्सकों के एक दिन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग किया है। साथ ही उन्हें 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सिविल सर्जन के माध्यम से सौंपे जाने का निर्देश दिया है।

swatva

स्पष्टीकरण में जिला अधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि अनुपस्थित तीनो चिकित्सक के ऊपर सरकारी कार्य में रूचि नहीं रखने और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर क्यों नहीं उनके ऊपर एपिडेमिक एक्ट 1997 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जाए।

संक्रमण को रोकने तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व विभाग की ओर से किया जा रहा हरसंभव प्रयास

छपराः जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल को 3 और ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति राज्य स्वास्थ्य के द्वारा कर दी गयी है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल के द्वारा की जाएगी।

वर्तमान में जिला यक्ष्मा केंद्र के ट्रूनेट मशीन का उपयोग कोविड जांच में किया जा रहा है। कोरोना टेस्टिंग में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है, लेकिन अब ट्रूनेट मशीन से संदिग्ध मरीजों की जांच हो सकेगी। इस मशीन द्वारा न्यूक्लिक एम्प्लीफाइड टेस्ट किया जाता है। इस मशीन का प्रयोग अभी तक टीबी व एचआइवी संक्रमण का पता लगाने में किया जाता रहा है। कोविड-19 संक्रमण के बाद ट्रूनेट मशीन में कोरोना जांच किट का इस्तेमाल किया गया। इसके माध्यम से कोरोना वायरस का स्क्रीन टेस्ट सफलतापूर्वक की जा रही है।

कोरोना जांच में आएगी तेजी :

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि कोविड जांच में तेजी लाने के लिए ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति की गई है। फिलहाल जिले को 3 ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति करायी गई है। इससे आमजनों को काफी सहूलियत होगी। समय से कोविड19 जांच होगी और रिपोर्ट भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पहले से 2 ट्रूनेट मशीन स्थापित है जिससे कोविड जांच की जा रही है।

सीडीओ की निगरानी में होगी कोविड की जांच :

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटित ट्रूनेट को आवयश्कता अनुसार सदर अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। ट्रूनेट मशीन से कोविड19 की जांच कार्य अपर उपाधीक्षक सह संचारी रोग पदाधिकारी एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के निगरानी में कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

ट्रूनेट टेस्ट क्या है :

ट्रूनेट मशीन के द्वारा न्यूक्लिक एम्प्लीफाइड टेस्ट किया जाता है। अभी इस मशीन से टीबी व एचआईवी संक्रमण की जांच की जाती है। अब कोरोना का स्क्रीन टेस्ट की जा रही है। नाक या गले से स्वैब लिया जाता है। इसमें वायरस के न्यूक्लियिक मटीरियल को ब्रेक कर डीएनए और आरएनए जांचा जाता है।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य करना पड़ता है। इस कारण सरकार द्वारा कोविड19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में सबसे पहले पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का निर्देश दिया गया। लेकिन अभी तक जिले में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी टीका नहीं लगवाए हैं। इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पत्र जारी कर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मी कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिष्ठान एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि अपने- अपने प्रतिष्ठानों/कार्यालय में प्रतिनियुक्त शेष बचे पुलिस पदाधिकारियों , कर्मी, चौकीदार सैप एवं गृह रक्षक सभी को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक टीकाकरण नहीं कराने वाले ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो इस अभियान के दौरान भी टीकाकरण नहीं कराते हैं, उनका वेतन रोक कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

3 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान :

जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों के टीकाकरण के लिए जिले में 3 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 28, 29 व 30 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण से वंचित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण :

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि टीकाकरण से वंचित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कराना सुनिश्चित किया जाएगा। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की सुविधा नहीं होने पर पुलिस केंद्र या सदर अस्पताल में टीकाकरण कराया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की सुरक्षा करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसे में टीकाकरण सुरक्षा कवच के रूप में मददगार साबित होगा। इसलिए बेझिझक सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। ताकि समाज व देश के लोगों की सुरक्षा किया जा सके। यह लड़ाई लोगों को जीवन की रक्षा के लिए है और इस लड़ाई में कोविड-19 टीकाकरण का भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

सिविल सर्जन ने बताया सभी पीएचसी पर वैक्सीन और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

छपरा : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने छपरा सारण के सिविल सर्जन से मिलकर सभी पीएचसी की समस्त जानकारी लीं।सिविल सर्जन ने बताया सभी पीएचसी पर वैक्सीन और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दे दिया गया जब भी किसी भी दवा वैक्सीन या ऑक्सीजन की जरूरत हो अविलम्ब छपरा से मँगवा ले। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा 104 टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है तथा 6200826288 इस नम्बर पर भी अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी लगातार सम्पर्क स्थापित किए हुए है और समस्या का समाधान भी करा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया हैं छपरा में दवा वैक्सीन तथा ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। भाजपा छपरा सारण द्वारा भी नम्बर जारी किया गया हैं।

भाजपा जिला के अधिकारियों का नम्बर-

निशान्त राज—8340514720, नितिन राज वर्मा–9431682133, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार–8340618338, रामाशंकर मिश्र–7765091800, अनिल सिंह–9771194722 जिलाध्यक्ष –राम दयाल शर्मा–94310890354 इन सभी नम्बरों पर अपने क्षेत्र की किसी भी कोविड की समस्या को बता सकते है।हम सब निदान करने की कोशिश करेंगे। यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here