27 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पंजाब नेशनल बैंक में लूट, भागने के दौरान एक अपराधी गोली से घायल

आरा : बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय के आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत पिरौंटा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की। इस दौरान लूटे गए रुपए का हिसाब लगाया जा रहा है। लूट की घटना के दौरान अपराधियों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इससे बचने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की।

बैंक लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को स्‍थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि इस अपराधी को भी गोली लगी है। पकड़े गए अपराधी को सिर के हिस्‍से में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। भोजपुर एसपी राकेश दुबे मौका ए वारदात पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक अपराधी-पांच की संख्या में थे, जो हथियारों से लैस थे। हो-हल्ला होने.और ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के बाद अन्य भागने में सफल रहे। जबकि, एक को ग्रामीणों ने बैंक में बंधक बना लिया। इधर, घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा भेजा गया है।

swatva

शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि अपराधी को अपने ही साथियों द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगी है। एसपी राकेश कुमार दूबे, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार, नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत, कृष्णगढ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने गांव से निकलने के रास्‍तों पर छानबीन भी शुरू की है।

भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने बताया का कि शुरुआती जांच में यह बात आई है कि अपराधी चार की संख्या में थे। करीब 50 हजार रुपये ही अपराधियों को हाथ लगा है। अपराधी स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सके, जिससे कैश बच गया। अपने साथियों द्वारा की गई फायरिंग में अपराधी को गोली लगी है। पकड़े अपराधी की मदद से बहुत जल्द गैंग को चिह्नित कर लिया जाएगा। अभी छानबीन की जा रही है।

एक ग्राहक ने बताया कि लूट के दौरान तीन अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे। अपराधियों ने कैश काउंटर पर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान उनके एक साथी को भी गोली लग गई। मामला बिगड़ते देखकर सभी अपराधी कैश काउंटर का पैसा लेकर भाग निकले।

आरा में छह दुकानों को किया गया सील

आरा : कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बाजारों में तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों पर भीड़ रोकने को लेकर दिये गये आदेश का पालन नहीं करने वाले आरा शहर के छ दुकानों को सील कर दिया गया है जिसमे मन्टू इलेक्ट्रानिक, जेल रोड, आरा, सौम्या वाच एण्ड मोबाईल सेंटर, सेल एंड सर्विस डीटी रोड, आरा, सुमन टाइम्स, डीटी रोड, आरा, रीता वाच, डीटी रोड, आर, शर्मा स्टील फर्नीचर, डीटी, रोड, आरा, बांसटाल, आरा में तारकेश्वर सिंह एवं डब्लू.कु. सिंह की फर्नीचर की दुकान शामिल हैं|

भोजपुर जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई के आलोक में कुछ दुकानों जैसे इलेक्ट्रॉनिक ,फर्नीचर एवं अन्य जिन्हे खोलने के लिए सप्ताह में दिवस निर्धारित किए गए थे। नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त नियमों को सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से सोमवार की देर शाम को आरा क्षेत्र में कई दुकानों को 3 दिन के लिए बन्द किया गया।

बताते चलें कि इन दुकानों को मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खोलने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिया था। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की एवं दुकानों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करवा दिया। पुनरावृत्ति करने पर और कठोर कार्रवाई करते हुए अनिश्चितकालीन बन्द कराया जाएगा।

लड़की भगाने का आरोप लगा एक ही परिवार के पांच लोगों की पिटाई

आरा : भोजपुर के चांदी थानान्तर्गत जहनपुर गांव में सुबह लड़की भगाने का आरोप लगाकर एक ही परिवार के तीन महिला समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई इससे सभी जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में कामेश्वर यादव, जोगेश्वर यादव, उसकी पुत्री शोभा कुमारी और पुतली, बलेश्वर यादव एवं पुष्पा देवी शामिल है।

पुष्पा देवी ने बताया कि उसके पट्टीदार बलेश्वर यादव का पुत्र अंजीत यादव पर गांव के ही व्यक्ति ने अपनी लड़की भगाने का आरोप लगाकर दरवाजे पर आकर आज सुबह गाली-गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मिलकर उन लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

बाइक से गिरकर आशाकर्मी की मौत

आरा : भोजपुर जिले के चौरी थानान्तर्गत अंधारी गाँव के सूर्य मंदिर के करीब नासरीगंज-सहार मार्ग पर नहर पुल के समीप सोमवार की देर शाम बाइक से गिरकर एक आशाकर्मी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका ईमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप खुर्द गांव निवासी विजय कुमार सिंह की 50 वर्षीया पत्नी रीता देवी है। वह मोआप खुर्द गांव में आशा के पद पर कार्यरत थी।

मृतका के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर कोविड-19 ड्यूटी के सिलसिले से अपने बेटे मनीष कुमार के साथ बाइक से तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गई थी। जब वह अपने बेटे के साथ बाइक से वापस गांव लौट रही थी तभी अंधारी गांव के सूर्य मंदिर के नहर पुल के समीप असंतुलित होकर वह बाइक से गिर पड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।

रात्रि 9 बजे से लागू नाइट कर्फ्यू का सख्ती से कराए अनुपालन

आरा : जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की|

कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के निमित बाजारों में तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानों को एक दिन वैकल्पिक पर खोलने हेतु जिला गोपनीय शाखा के आदेश द्वारा निर्गत आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

लोगों को जागरूक करने एवं कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु लगातार मास्क जाच अभियान चलाने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

वाहनों में निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत ही यात्रियों की उपस्थिति रहे, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यदि निर्धारित क्षमता से अधिक लोग वाहन में सवार हुए हैं, तो संबंधित वाहन चालक एवं वाहन के विरूद्ध नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।

जिले में रात्रि 9 बजे से लागू नाइट कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। शादी विवाह समारोह में 100 लोगों से ज्यादा की उपस्थिति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

कोविड से सावधानी बरतने एवं वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 6 मास्क ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना एवं इसका भुगतान 15वें वित्त आयोग के राशि से किया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मास्क वितरण में पारदर्शिता लायी जाए एवं इसका प्रचार-प्रसार करायी जाए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भोजपुर को मास्क वितरण कार्यों का मानीटरिंग कर ससमय मास्क वितरण का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी मानीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे। कोरोना मरीजों को प्रथम उपचार हेतु जिन दवाओं को दिये जाने के संबंध में सरकार द्वारा विज्ञापन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उन दवाओं की मेडिकल स्टोर पर उपलब्धता, अनुपलब्धता तथा दवायें किस रेट में मिल रही है, इस बिन्दु पर जाच करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं उन लोगों का कोरोना जांच कराने एवं आवश्कतानुसार लोगों को अनुमंडल स्तर पर चिन्ह्ति क्वारंटीन कैंप में रखने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here