मधुबनी जिले में ससमय सहायता उपलब्ध कराने को प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बना
मधुबनी : बढ़ते कोरोना के संक्रमण से निबटने को स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार है| एक ओर लगातार कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ में ऑक्सीजन की उपलब्धता, स्टाफ का नियोजन बढ़ा रहा है। वहीं संक्रमण को देखते हुए लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां से जारी नंबर से कोविड-19 से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। दूसरी ओर जिले में टीकाकरण भी तीव्र गति से किया जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 2.63 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं इस बीच जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 1636 हो गई है|
डॉ. विनोद झा बनाए गए जिला नोडल पदाधिकारी :
प्रधान सचिव के आदेश पर डॉ. विनोद कुमार झा मोबाइल नंबर (9431836181) प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रक्त अधिकोष को सदर अस्पताल मधुबनी को जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है| वहीं डॉ. प्रेम शंकर झा मोबाइल नंबर (9470003451)प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर रामपट्टी एवं कोविड केयर सेंटर रामपट्टी का प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है| .डॉ. गणेश साहू संविदा आयुष चिकित्सक मोबाइल नंबर (9534 24 2214) को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में प्रभारी बनाया गया है। डॉ. गणेश साहू कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में भर्ती मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं समुचित प्रबंधन का कार्य करेंगे।
पारा मेडिकल एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की की गई प्रतिनियुक्ति :
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में प्रधान सचिव के आदेश पर पारा मेडिकल एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया गया है| दिए गए निर्देश के अनुसार 27 अप्रैल तक सभी का योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इन कर्मियों की गई प्रतिनियुक्ति नीलम बाड़ा जीएनएम, शकील हुसैन, सैफुल्लाह नैयर, राजसुंदर मंडल, मनीष कुमार, मो. फूल हसन, कुलानंद झा, वीर बहादुर विक्रम, सुरेश मंडल, जमशेद आलम।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बना कंट्रोल रूम :
जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला के सभी प्रखंड में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रखंडवार दूरभाष संख्या इस प्रकार हैं-
राजनगर-6276240597, बाबूबरही-8603169699, खजौली-6276274039, कलुआही-6276257036, रहिका-9708460725, पंडौल-6201338715, हरलाखी-8210388966, बेनीपट्टी-8360598270 (प्रथम पाली), 9472676790 (द्वितीय पाली), 9471823187 (तृतीय पाली), मधवापुर-7761968227, बिस्फी-9546517549, जयनगर-6246222150, लदनियाँ-9973254808, बासोपट्टी-8004351512, मधेपुर-8294443432, लखनौर-9939430545, झंझारपुर-7482945933, अंधराठाढ़ी-6200883574, फुलपरास-8210516201, घोघरडीहा-8789445200, खुटौना-7033395422, लौकही-8210486556
जिले में 2.63 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया शुक्रवार को जिले में 39 सत्र स्थलों पर 400 वायल वैक्सीन के साथ टीकाकरण किया गया| वहीं जिले में अब तक 2 लाख 63 हजार 78 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है| जिसमें 16,087 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,099 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 9,478 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 4,559 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,32,094 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,22,366 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 59,473 लोगों को प्रथम डोज,6,922 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन के द्वारा शारदा कंप्यूटर, जयनगर को मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
मधुबनी : जिला के जयनगर स्थित शारदा कंप्यूटर जयनगर अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन(ACSM) द्वारा रजिस्ट्रेशन दिया गया, जिसमें शारदा कंप्यूटर में पढ़ रहे सभी स्टूडेंट को अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ACSM के डायरेक्टर पंकज कुमार के द्वारा शारदा कंप्यूटर जयनगर के डायरेक्टर संतोष कुमार शर्मा को सर्टिफिकेट दिया गया, साथ ही सम्मानित भी किया गया।
जयनगर शहर का सबसे सस्ता, अच्छी शिक्षा एवं निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है ये शारदा कंप्यूटर है। यहां पर गरीब, निःसहाय, विकलांग और निर्धन लोगों के बच्चे को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिया जाता है। साथ ही अगर बच्चे कंप्यूटर चलाना सिख लेते हैं, तो उसे ट्रेनिंग सेंटर भी भेजा जाता है। ट्रेनिंग के बाद उसे जॉब दिलाने का भी कार्य करते हैं। आज के समय में बिना कंप्यूटर के बिना शिक्षा अधूरी सी है, इसलिए आज कंप्यूटर शिक्षा लगभग अनिवार्य ही है।
दोनवारी में अगलगी में सात घरों में लगी आग, जल कर राख हुआ सारा सामान सहित घर
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के दोनवारी मुस्लिम टोले में हुई अगलगी में लाखों रुपयों की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार आग अलाव से लगी थी। आग में मोहन मियां, रसूल मियां, सबीर मियां और रफीद मियां सहित कुल सात लोगों के घर जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने टोले के दो तरफ एक-एक बोरिंग चालू करके आग को काबू करने की कोशिश करते हुए अग्निशामक वाहन को खबर कर दी।
मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों को एक घंटा से अधिक समय में आग को बुझाने में सफलता मिली, लेकिन तब तक घरों में रखे लाखों रुपयों के जलावन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और जेवरात जलकर राख हो हो गये थे। रसूल मियां के बेटे दिल मोहम्मद के 25 हजार रुपये नगद, रफीद मियां की दो साइकिलें एवं दो बकरियां तथा सबीर मियां की एक भैंस जल गये।
वहीं, इस बाबत सीओ ए०के० दास ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट मुहैया कराया तथा आपदा राहत कोष से प्रति परिवार 9300 रुपयों की तत्काल सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी, तथा अपने निजी कोष से प्रति पीड़ित परिवार 2100 रुपयों की तत्काल सहायता मुहैया कराई। उधर जिला परिषद सदस्य अरविंद महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था करवायी। वहीं, विधायक उम्मीदवार दिनेश गुप्ता ने पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किये।
लवारिस इस्तिथि में विदेशी शराब हुई वरामद, तस्कर टेम्पू से भागने में हुए कामयाब
मधुबनी : जिले के झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा में बीते रात 22 बोतल 375एमएल 8 लीटर 250 ग्राम लवारिस विदेशी शराब पुलिस ने लावारिश हालत में बरामद की। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की रात्रि गश्ती में लौफा में चौकीदार मो० इस्लाम ने 22 बोतल बिदेशी शराब बरामद किया।
चौकीदार मो० इस्लाम ने कहा की एक टेपोंवाला गाँव को ओर तेजी से भागा जा रहा था, रुकने के लिए कहने पर रूका नहीं। आगे जाने पर देखा गया 22 बोतल विदेशी शराब सड़क के किनारे फैका हुआ था। गश्ती पुलिस को सुचना देने पर पुलिस ने 22 बोतल 375एमएल 8.250एमएल की लवारिस विदेशी शराब जब्त कर चौकीदार के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया।
लखनौर प्रखंड के महुली गांव में हुई अग्निकांड में हजारों की संपत्ति को नुकसान
मधुबनी : जिले के झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुली गाँव में मवेशी घरों में अचानक आग लगने पूरे गाँव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
पीड़ित मो० कासिम मंसूरी के घर में तीन बकरी जल कर राख हो गई। वहीं, दो बकरी और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल है। फरमूद नदाफ का घर भी आग लगने से जल कर राख हो गया। इस मौके पर जदयू नेता कुंदन ठाकुर ने पीड़ित परिवारों के साथ मिल कर कहा कि सरकार के द्वारा जो भी लाभ मिलेगा उसके लिए पूरा कोशिश किया जाएगा। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से लखनौर प्रखंड के सीओ को घटना के संबंध में जानकारी मुहैया कराया है।
समाचार लिखे जाने तक कोई भी मामला दर्ज नही किया गया है।
कोरोना से निपटने की सरकारी व्यवस्था अस्तव्यस्त :- भारत भूषण मंडल
मधुबनी : जिले के खुटौना से राजद विधायक भारत भूषण मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण अपना पाव तेजी से बढ़ रहा है। अब तो शहर से लेकर गांव तक संक्रमण पहुंच चुका है, और हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है। स्वास्थ्य व्यवस्था इतना बदहाल है, की उस पर कोई असर नहीं दिख रहा है। कोरोना संकट इतना भयावह रूप ले चुका है, लाश उठाने वाला कोई नहीं मिल रहा है।
श्री मंडल ने बताया की इस तरह की व्यवस्था इस आपात स्थिति में इस मुल्क के लोगो ने नही देखा था। उन्होंने ने कहा की महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव लगातार अपनी ओर से सहयोग मुख्यमंत्री को दिया। इस संकट की घरी में हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है। लेकिन सरकार अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। इस पर पता चलता है की सरकार कितनी लापरवाह व संवेदनशील है। श्री मंडल ने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, लौकही एवम सभी अतिरिक्त केन्द्र में जाकर के वहा के प्रभारी से मिलकर के इस संकट की घरी में सबको सहयोग देने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों का सही से इलाज हो सके एवं उनका निरंतर ध्यान रखा जाए।
हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर में लाखों रुपये की चोरी, मामला हुआ दर्ज
मधुबनी : कोरोना काल मे लूटपाट ओर चोरी बढ़ ही गयी है। ऐसे में चोर सीमावर्ती क्षेत्र में अब अपराधी मंदिर को भी अपना निशाना साधने लगे हैं। मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपकला पंचायत के हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सम्पति ले गये।
संतोषी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष चन्द्रवीर यादव के मुताबिक घटना की रात मंदिर परिसर के बगल में बारात आया था। मंदिर के पुजारी अपने कमरा में सोया था। इसी मौके का लाभ लेकर अज्ञात चोर गेट में लगा ताला तोड़कर मूर्ति के नथिया, लाकेट सहित अन्य स्वर्णा भूषण चांदी के कंगना, गोदरेज में रखा सौ ग्राम सोना का गहना, दो किलो ग्राम चांदी का जेवरात, अलग अलग रखा दो दान पेटी, करीब 25 किलोग्राम के 7 घण्टे चोरी कर चंपत हो गये। जबकि गोदरेज तोड़कर नदी के किनार में फेंक दिया था। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि मिले आबेदन के आलोक में केस दर्जकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
जमाखोरी करने और निर्धारित मूल्य से ज्यादा बेचने पर होगी करवाई :- बेबी कुमारी(जयनगर एसडीएम)
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल कार्यलय परिसर स्थित कृषि भवन में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के वृद्धि को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाट एवं बाजार और दुकानों में भीड़ को कम करने संक्रमण को बढ़ने से रोकने को ले एसडीएम बेबी कुमारी व एएसपी डॉ० शौर्य सुमन के नेतृत्व में अधिकारियों, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मिथिलांचल चैम्बर और कैट व्यवसायी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कोविड-19 को ले समीक्षा करते हुए उपस्थित लोगो से विस्तृत जानकारी सुझाव लेते हुए विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से किराना, तेल, चीनी, आटा, चावल अन्य खाद सामग्रियों, अनाज, आवश्यक वस्तुओं, आलू, प्याज रोजमर्रा की जरूरत चीजों समेत अन्य वस्तुओं की दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा को ले थौक और खुदरा बिक्री सुनिश्चित करवाने एवं मूल्य बिक्री का निर्धारित किया गया।
एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि कोविड-19 एक तरह की बहुत बड़ी आपदा ही हैं। हम सभी को सभी के हित में निःस्वार्थ भाव से सभी के सहयोग से कार्य करने की जरूरत हैं। किसी भी प्रकार जमाखोड़ी करने एवं निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर बेचने वाले दुकानदारों पर जाँच कर और निर्देश का पालन नहीं करने उलंघन करने नियमानुकूल विधिसम्मत करवाई की जाएगी।
सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की निर्धारित मूल्य की सूची को प्रदर्शित करेंगे। एएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। उड़नदस्ता, छापेमारी दल और सादे लिवास में पदाधिकारी और पुलिस टीम का गठन किया गया हैं। टीम के द्वारा भी चेंकिंग और जाँच अभियान चलाया जायेगा। सभी दुकान 06 बजे तक ही खुले रहेंगे।
गाईड लाईन के तहत दुकान और बाजार खुलने को ले तीन श्रेणियों में बांटा गया हैं, जो दुकान जिस दिन खुलने हैं उसी दिन दुकानदारों को दुकान खोलना हैं। साथ ही सोशल में मेन्टेन भी करना है, भीड़ नहीं लगाना हैं। कोविड-19 से बचने को ले उपयायों को अपनाएं, सभी मास्क का उपयोग जरूर से जरूर करें भीड़ से बचने का प्रयास करें बेवजह घरों से बाहर न निकले चौक चौराहों समेत अन्य जगहो पर भीड़ न लगायें यह अतिआवश्यक हैं। रात नौ बजे से सुबह पाँच बजे तक नाईट कर्फ्यू का भी पालन करेंगे।
निर्देश का पालन नहीं करने और गाईडलाईन का उलंघन करने पर आवश्यक ही करवाई होगी। इस बैठक में जयनगर अपर एसडीएम गोविंद कुमार, जयनगर बीडीओ चन्द्रकान्ता, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, मिथिलांचल चैम्बर के प्रतिनिधि, कैट के प्रतिनिधि समेत व्यवसायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों और प्रशासन के द्वारा क्षेत्र और बाजारों में निरक्षण कर वीडियोग्राफी भी की गई। दुकानदारों समेत अन्य लोगों के द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया गया और गाईडलाईन का उलंघन किया गया हैं। उन सभी की वीडियोग्राफी की गई है, करवाई होने के डर से हड़कम्प मचा हुआ हैं।
भीड़ दे रहा हैं कोरोना को निमंत्रण, सरकार के निर्देश व गाईड लाईन की उड़ाई जा रही सरेआम धज्जियां
मधुबनी : कोरोना से बचाव को ले प्रशासन के जागरूकता अभियान के बाद भी लापरवाह हैं लोग, सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां। मामला मधुबनी जिले के जयनगर शहर में एक साथ इतनी उमड़ी भीड़ किसी मेला का आयोजन को ले नहीं हैं। चौकिये मत बल्कि बाजार में आम लोगों के द्वारा खरीदारी करने औऱ आवगनम को ले यह भीड़ एक साथ उमड़ रही हैं। यह भीड़ चौकाने वाला और आश्चर्यजनक है कि एक साथ इतनी भीड़ क्यों उमड़ रही हैं? यह दृश्य हैं जयनगर के मेन रोड, स्टेशन रोड, महावीर चौक का जहाँ अनेक दुकाने हैं।
सिमांचल क्षेत्र स्थित जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह और रमजान पर्व एवं रोजमर्रा की जरूरत सामानों को ले खरीदारी करने को ले लोगों की यह भीड़ बाजार में एक साथ उमड़ रही हैं। वहीं, शादी-विवाह के लग्न को ले बाजार में स्थित दर्जनो कपड़े, रेडीमेड, किराना, सब्जी समेत अन्य दुकानों में खरीदारी करने और आवगनम को ले भीड़ आज कल खूब उमड़ रही हैं। कोविड के मद्देनजर और कोरोना से बचाव को ले सरकार के निर्देश व गाईड लाईन के पश्चात प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसके बावजूद भी लोग जानबूझकर लापरवाही अपना रहे हैं, और मास्क का उपयोग न कर सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ा रहें है। यह लापरवाही नही जान बूझकर लोग कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं, और निर्देश और गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहें। कई ऐसे दुकानदार भी है जो मास्क का उपयोग और सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं करते हैं। दुकानों के आगे वृताकार गोल घेरा नहीं बनाया हैं। दुकान के भितर ग्राहकों की भीड़ काफी देखी जा रही हैं। दुकानदार, ग्राहक और आम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं करते हैं।
प्रशासन के करवाई जागरूकता के बाद भी दुकानदार, ग्राहक और आम लोग लापरवाही बरत रहें है। मास्क का उपयोग और निर्देश का पालन नहीं कर रहें हैं। दुकानदारों के द्वारा और सड़क किनारे भी सामानों को बाहर निकाल कर बेचने से अतिक्रमण और भिड़ जमा एवं सड़क जाम सा हो जाता हैं। इससे पूर्व भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को प्रशासन की ओर से पहल किया गया था, और जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। लेकिन दुकानदारो की मनमानी के कारण सड़क आज भी अतिक्रमीत ही हैं।
सरकारी अनाज के कालाबाजारी में संलिप्त फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
मधुबनी : जिले के जयनगर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बाबत जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार फरार आरोपित दुल्लीपट्टी गांव निवासी सत्यनारायण मंडल उर्फ पहाड़ी मंडल बताया जाता है।
बताते चले कि कुछ महीने पुर्व जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी अपर एसडीओ सह एमओ गोविंद कुमार के द्वारा एसएफसी गोदाम ने निकले ट्रक पर लदा सरकारी अनाज का हेराफेरी करते पकड़ा गया था, जिसमें ट्रक ड्राइवर, हाथलन ठिकेदार तथा कालाबाजारी के अनाज खरीददार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इसी मामले में कालाबजारी के अनाज के खरीददार दुल्लीपट्टी निवासी सत्यनारायण मंडल उर्फ पहाड़ी मंडल फरार थे, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट