कल्प कार्यक्रम के लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में काया कल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। का्रर्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी नारदीगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का आयोजन केयर इंडिया के द्वारा किया गया। डा0 अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन डा0 विमल कुमार सिंह,जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार के मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक,ए ग्रेड एएनएम/एएनएम को प्रतिभागी के रूप में प्रशिक्षण में शामिल किया गया। केयर इंडिया के प्रशिक्षक के रूप में डा0 पवन कुमार जसौटिया ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया।
बताया कि काया कल्प कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संसाधनों में स्वच्छता का बढावा देना, मरीजों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रयास करना है, इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष, जांच केंद्र, नर्सिंग कक्ष, चिकित्सक कक्ष, भंडार कक्ष समेत अन्य कक्षों के बाहरी भाग में नामाकरण किया जाना है। वही नारदीगंज स्थित सीएचसी के प्रसव कक्ष को मॉडल के रूप में उपस्थित सभी लोगों को दिखाया गया।
मौके पर कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 रामप्रिया सहगल,नरहट प्रभारी डा0 रामप्रवेश प्रसाद, सिरदला प्रभारी डा0 उपेन्द्र कुमार, पकरीवरावां प्रभारी डा0 जुबैर, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, अरविन्द कुमार, इरशाद, अनिल कुमार, लेखापाल जयप्रकाश कुमार, लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार, लिपिक ज्वाला राम, एएनएम शोभा कुमारी, विभा कुमारी, ममता कुमारी, स्वर्णलता कुमारी समेत अन्य प्रशिक्षण में मौजूद थे।
नगर परिषद के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की मनमानी के खिलाफ 21 पार्षदों ने खोला मोर्चा
नवादा : जिले में तपीश बढने के साथ नगर का तापमान भी बढ गया है । नगर परिषद के 37 वार्ड पार्षदों में से 21ने मुख्य व उप मुख्य पार्षद पर मनमानी को ले मोर्चा खोल दिया है। नगर से दूर बैठक कर रणनीति पर विचार किया । सभी ने एक स्वर से मनमानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार किया । तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही दूसरी बैठक बुलाकर हस्ताक्षर करा तिथि का निर्धारण किया जाएगा। ऐसा होते ही नगर का तापमान एकाएक बढ गया है। इसके साथ ही रूठे का मनाने का सिलसिला आरंभ हो गया है। बावजूद विपक्ष अपनी एकजुटता बनाये रखने पर आमदा है।
नवादा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 09 तक पहुंची,
-प्रशासन बता रही संदिग्ध मौत, डीएम-एसपी स्वयं जांच को पहुंचे
नवादा : नगर से सटे इलाके सदर प्रखंड के भदौनी पंचायत की गोंदापुर और खरीदी बिगहा, गोनावां पंचायत की बुधौल और महुली पंचायत की सिसवां गांव में अबतक 09 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। होली के दिन से आजतक यानि सोमवार से बुधवार तक का मौत का यह आंकड़ा सामने आया है। कई और लोग बीमार हैं। जिनका नवादा से पटना तक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सभी की मौत की वजह जहरीला शराब पीना बताया जा रहा है। एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई है।
मामला सामने आने के बाद पहले डीएम यशपाल मीणा और एसपी धुरत सयानी सांवलाराम द्वारा एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, उत्पाद अधीक्षक एके आजाद, एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद, टाउन इंस्पेक्टर टीएन तिवारी को जांच के लिए घटनास्थल की ओर भेजा गया। बाद में स्वयं डीएम-एसपी भी गोंदापुर व खरीदी बिगहा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मृतकों में शामिल कई लोगों के परिजनों ने शराब पीने से मौत होने की बात स्वीकारी है।
ये हैं मृतक :-
मृतकों में दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह खरीदी बिगहा, शैलेन्द्र उर्फ शालो यादव गोदांपुर, ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा खरीदी बिगहा, गोपाल सिंह-सिसवां, प्रभाकर गुप्ता खरीदी बिगहा मूल निवासी ग्राम- पिथौरी- थाना- अकबरपुर , रामदेव यादव, अजय कुमार दोनों गोंदापुर, साेनू उर्फ सनोज झा-बुधौल, गाेंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा आदि शामिल हैं। इसके अलावा सात लोग जो कि गोंदापुर मोहल्ले के हैं पटना के किसी अस्पताल में एडमिट बताए गए हैं। इसके अलावा खरीदी बिगहा के चमारी चौधरी के आंखों की रोशनी चली गई है। बुधौल गांव के लोहा मैन व चामो नामक व्यक्ति भी गंभीर हालात में बताए गए हैं।
अधिकारिक पक्ष आना बाकी :
– मामले की जांच को गांवों की ओर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि सभी मौत संदिग्ध है। जांच जारी है। निष्कर्ष पर पहुंचना बाकी है। इसके पूर्व डीएम-एसपी ने भी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही थी। फिलहाल, मृतकों के घरों में मातम पसरा है। तो जिले में सिर्फ इसी बात की चर्चा दिन भर होती रही। बहरहाल प्रशासन के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। न तो स्वीकार कर रही है न इंकार।
रजौली चेकपोस्ट के पास गिट्टी लदे ट्रक से 18 लाख रुपये मूल्य का शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक मिनी ट्रक से 18 लाख रूपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की शाम भी झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी।
इसी दौरान एक मिनी ट्रक संख्या बीआर 33 जीबी 2443 को जांच के लिए रोका गया जांच के क्रम में ट्रक के ऊपरी हिस्से में गिट्टी लदा हुआ था। लेकिन जब गिट्टी हटाकर इसे चेक किया गया तो उसके अंदर एक तहखाना बना हुआ था। जिसके अंदर विदेशी शराब की 197 पेटी शराब रखा हुआ था। शराब मिलते ही ट्रक के चालक को तुरंत गिरफ्तार किया गया।
ट्रक से रिच एंड रियर कंपनी के 180 एमएल का 47 कार्टन,375 एमएल के 75 कार्टन, 750 एमएल के 75 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है। जब्त शराब की मूल्य बाजार में अनुमानित 18 लाख रुपया मानी जा रही है। गिरफ्तार ट्रक चालक बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ले के निवासी मोहम्मद जफर के पुत्र मोहम्मद इरफान हैं।
पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह शराब की खेप कोडरमा से समस्तीपुर ले जा रहा था, इससे ज्यादा उसे कोई जानकारी नहीं है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार ट्रक चालक को जेल भेजा जाएगा। ट्रक और शराब को जप्त कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के क्रम में उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारी व सिपाही मौजूद थे। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर पुलिस ने छह माइल के पास गिट्टी लदे ट्रक से 27 लाख रूपये मूल्य से अधिक का अंग्रेज़ी शराब जप्त किया था।
जंगलों में महुआ फूल चुनने को लगायी जा रही आग से वन्यजीवों को खतरा, पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित पहाङी व जंगली क्षेत्रों में महुआ के फल को प्राप्त करने के लिए इन दिनों आग लगाई जा रही है। रजौली रेंज के धमनी, हरदिया, चितरकोली, सवैयाटांड़ पंचायत के इलाकों से ऐसी खबरें आ रही है। इसके साथ ही गोविन्दपुर के ककोलत, कौआकोल जंगल में भी आग लगाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। पतझड़ के बाद जंगल में काफी सूखे पत्ते पड़े रहते हैं। इससे महुआ के फल को चुनने में परेशानी होती है। महुआ चुनने में परेशानी न हो इस दृष्टिकोण से जंगलों में आग लगा दिए जाने की घटनाएं लगातार हो रही है।
गर्मी बढ़ने के साथ पहाड़ों के जंगलों में आग की लपटें भी तेज हो रही है। इससे पेड़-पौधे झुलस जा रहे हैं। वन्य जीवों के अस्तित्व के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। आलम ये कि रोज सुबह शाम ऐसी स्थिति देखी जा रही है। वन विभाग की लापरवाही से इंकार नहीं है। जंगल में लगी आग को लेकर डीएफओ अवधेश कुमार ओझा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसा करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है। ताजा मामले की भी जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जहरीली शराब पीने से 35 वर्षीय युवक की मौत, प्रशासन सकते में
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधौल, भदौनी, सिसवां, खरीदीबिगहा में जहरीली शराब से नौ की मौत, एक के आंख की रोशनी छीनने व कई के हालत गंभीर होने का मामला अभी थमा नहीं की फिर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई। मौत ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि प्रशासन के अधिकारी कुछ बोलने से अभी भी परहेज कर रहे हैं। परहेज करें भी क्यों नहीं, पूर्व के सारे साक्ष्य को नष्ट कराने में जो प्रशासन सफल रहा है। बावजूद सच्चाई सामने आ ही गयी।
बुधौल के 35 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार पिता स्व किशोरी सिंह जहरीली शराब पीने से तबियत बिगङने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी । मौत की सूचना नगर थाना को दी गयी । पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। अब जब मौत हो चुकी है वह भी सदर अस्पताल में तब भी प्रशासन कुछ बोलने से कतरा रही है। जबकि अस्पताल का पुर्जा सारी कहानी खुद ब खुद बयां कर रही है। ऐसे में प्रशासन के पूर्व के सारे दावे पर विराम लग गया है तो प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है ।
53 लीटर महुआ शराब बरामद,दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 53 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दादपुर गांव में छापामारी कर 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा।
दूसरी ओर साहेबगंज गांव के पास छापामारी कर दो धंधेबाजों के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान मोहकामा के सुनील उर्फ सुरेन्द्र यादव व मोहगांय के प्रह्लाद पासवान के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जहरीली शराब कांड :-03 और मौत, संख्या 12 तक पहुंची, दो के आंखों की रोशनी छिनी
नवादा : जिले में शराब से मौत मामले में प्रशासनिक इंकार के बाद भी मौत का सिलसिला जारी है। 01 अप्रैल गुरुवार की सुबह तीन और लोगों की मौत का मामला सामने आया। मरने वालों में दो बुधौल गांव और एक पास के ही गोंदापुर मोहल्ले के हैं। जबकि आधा दर्जन और बीमार लोग 31 मार्च की शाम से 01 अप्रैल की सुबह तक सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं। जिसमें एक के आंखों की रोशनी चली गई है। फिलहाल जो सूचना है उसमें तीन और लोगों की मौत हुई है।
इस प्रकार मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग नवादा से पटना तक के निजी-सरकारी अस्पतालों में इलाजरत हैं। गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल नवादा में बुधौल गांव के धर्मेंद्र उर्फ धारो सिंह की मौत हुई। जबकि पास के ही गोंदापुर गांव के शिव शंकर कुमार उर्फ कृति यादव पिता राजो यादव की मौत पटना के ब्लू डायमंड अस्पताल में हुई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एक अन्य मौत बुधौल-गायत्री नगर निवासी भूषण रजवार की हुई। मृतक मूलत: नालंदा जिला के सिलाव वाजितपुर गांव के निवासी थे। हालांकि इनके परिवार के लोग बीमारी से मौत की बात कह रहे थे, लेकिन पड़ोसियों ने बताया रोज शराब पीने की लत थी। इधर, मृतक धर्मेंद्र के शव को नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई है।
दूसरी ओर बुधौल गांव के विपिन कुमार, कारू चौधरी, नगर परिषद के सफाई कर्मी महेश रविदास सहित आधा दर्जन नए लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसमें विपिन को आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसके पूर्व खरीदी बिगहा के चमारी चौधरी को भी सदर अस्पताल लाया गया है। उनके आंखों की रोशनी भी चली गई है।
आज के मृतक :-
धर्मेंद्र उर्फ धारो सिंह-बुधौल, भूषण रजवार-गायत्री नगर बुधौल और शिव शंकर कुमार उर्फ कृति यादव गोंदापुर निवासी।
कल तक के मृतक :-
दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह खरीदी बिगहा, शैलेन्द्र उर्फ शालो यादव गोदांपुर, ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा खरीदी बिगहा, गोपाल सिंह-सिसवां, प्रभाकर गुप्ता खरीदी बिगहा मूल निवासी ग्राम- पिथौरी- थाना- अकबरपुर , रामदेव यादव, अजय कुमार दोनों गोंदापुर, साेनू उर्फ सनोज झा-बुधौल, गाेंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा आदि शामिल हैं। इसके अलावा सात लोग जो कि गोंदापुर मोहल्ले के हैं पटना के किसी अस्पताल में एडमिट थे, जिसमें एक की मौत हुई। इसके अलावा खरीदी बिगहा के चमारी चौधरी व बुधौल का विपिन कुमार के आंखों की रोशनी चली गई है। बुधौल गांव के लोहा मैन व चामो नामक व्यक्ति भी गंभीर हालात में बताए गए हैं।
अस्पताल का पुर्जा बना अधिकारियों का फांस :-
पूरे घटनाक्रम के बावत नवादा के डीएम यशपाल मीणा की कल प्रतिक्रिया रही थी कि सभी की मौत डायरिया या अन्य बीमारी से हुई है। लेकिन गुरुवार को मृतक धर्मेंद्र सिंह के परिजनों ने अस्पताल में मिले पुर्जा को दिखाया तो उसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा शराब पीने का जिक्र किया गया था। कुछ और बीमार लोग जो सदर अस्पताल में भर्ती हुए सभी के पुर्जे पर अल्कोहल कजंप्शन लिखा है। साफ है कि जहरीली शराब लोगों की जान ले रहा है, आंखों की रोशनी छिन रहा है।
पुलिस व उत्पाद टीम का मृतकों के घर दस्तक :-
कल तक मृतकों की सूचना मिलने के बाद मुंह मोड़ रही प्रशासन गुरुवार से घर तक दस्तक देना शुरू कर दी है। मृतक धर्मेंद्र व भूषण रजवार के घर तक पुलिस गई। धर्मेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि, भूषण के परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हाे रहे थे।
गेहूं खेत में बिजली का तार गिरने से फसल राख
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के डोहड़ा पंचायत की सिरपतिया गांव में पांच किसानों का बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। घटना को लेकर सिरपतिया निवासी कैलाश चौहान समेत अन्य किसानों ने पंचायत की मुखिया रेखा देवी व सीओ अमिता सिन्हा को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।
कहा गया कि तकरीबन 11 बजे हमलोगों के खेत में लगे गेहूं का फसल में आग लग गई। ऐसा खेत के उपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है,उस बिजली के तार से चिंगारी निकली,और फसल के उपर जा गिरी। जिससे फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हादसे में गांव के कैलाश चौहान, राजेश चौहान, अशोक चौहान, रविशंकर चौहान, बैद्यनाथ चौहान के खेत में लगे गेहूं का फसल को अग्निदेव ने अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में नुकसान हुए फसल का आकलंन कर मुआवजे की राशि उपलब्ध कराया जाय। ताकि किसानो को राहत मिल सकें।
इस संबंध में मुखिया ने कहा आवेदन के आलोक में पीडि़त किसानो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए विभागीय पदाधिकारी को लिखित सूचना भेजा गया है।
धान के पुंज में लगी आग, 30 हजार की संपत्ति राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर के बकसोति पंचायत की लाखपत बिगहा गांव में धान की पुंज में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान अर्जुन यादव ने बताया कि लाखपत बिगहा गांव स्थित खलिहान में रहे धान का पुंज जिसमें तकरीबन 20 हजार बिचाली लगा हुआ था जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन कार्यालय को अगलगी की सूचना दी गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए पहुंची लेकिन तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि पुंज को अपनी चपेट में ले लिया। और पुंज पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस घटना में करीब 30 हजार रुपए से ऊपर की क्षति हुई है। जिले में लगातार हो रही अग्नि कांड की घटना में अबतक तकरीबन 25 लाख रूपये मूल्य से अधिक का अंग्रेज़ी शराब की संपत्ति का नुकसान हुआ है।