27 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए कारोना संक्रमित, पटना में हैं इलाजरत

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल पटना में इलाजरत हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि उनके सहयोगी पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा ने की है। उन्हाेंने पूछे जाने पर बताया कि हालात में काफी सुधार हुआ है।

बताया गया कि बीच के दिनों में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत आ गई थी। पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के कारण नवादा से उनके लिए सिलेंडर भेजा गया था। फिलहाल, लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि जिले में काेरोना से संक्रमित होने और असमय काल कवलित होने का सिलसिला जारी है।

swatva

इसके पूर्व नवादा के जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन, डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, रोह की सीओ सौम्या, मेसकौर के सीओ अलख निरंजन यादव कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से कई कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

मोटरसाइकिल की चोरी

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में चोरों के आंतक से आमलोग परेशान हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं। कुछ माह पूर्व अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय संवाद भवन के समीप से चोरों ने पाइप समेत समरसेवुल की चोरी कर ली। मंगलवार की दोपहर अकबरपुर आजाद मुहल्ला स्थित बुढ़ा ईमामबाड़ा के समीप से चोरों ने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल की चोरी कर ली।

बताया जाता है कि चंडीपुर गांव के शुभम कुमार सामान लेने के लिए अकबरपुर बाजार आया हुआ था। बाजार में भीड़ रहने के कारण युवक अपना पैशन प्रो बीआर 27 4372 मोटरसाइकिल को आजाद मुहल्ला स्थित बुढ़ा ईमामबाड़ा के समीप लगाकर सामान लाने चला गया, जब बाजार से सामान लेकर लौटा तो उक्त स्थल से मोटरसाइकिल गायब था। मोटरसाइकिल गायब होने के बाद युवक आसपास के लोगों से पूछताछ किया और काफी खोजबीन किया लेकिन कही इसका अता पता नही चल सका। थक हारकर युवक अपने घर चला गया।

कोरोना को ले अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेवारी

– कोषांगों का हुआ गठन

नवादा : जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार जिला स्तरीय विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जिसमें नोडल पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा उन्हें अलग-अलग दायित्वों को सौंपा गया है।

(1) ऑक्सीजन कोषांग :-

इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा हैं। इस कोषांग का मुख्य दायित्व जिले में डीसीएचसी सदर अस्पताल नवादा, डीसीएचसी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेन्डर की उपलब्धता को सुनिश्चित करना, ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत, मॉग तथा अधियाचना के मद्देनजर सिलेन्डर रिफिल की व्यवस्था करना।

नालन्दा जिले से ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु नोडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त नालन्दा को प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेन्डर का मांग भेजना तथा समन्वय स्थापित कर उक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना, झारखंड एवं अन्य जगहों से आ रहे ऑक्सीजन सिलेन्डरों के टैंकरों के आवागमन के सुगम यातायात सुनिश्चित करना, ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले सारे उपकरण के आपूर्ति जांच करके उन्हें उपयोग योग्य रखना, जिले में निजी अस्पतालों के ऑक्सीजन खपत तथा मॉग का अनुश्रवण करना है।

(2) सेनिटाइजेशन कोषांग :-

इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा हैं। कोषांग के मुख्य दायित्व है जिले में घोषित कन्टेंमेंट जोन का सेनिटाइजेशन कराना, किसी नये स्थान पर कोरोना संक्रमण की स्थिति में उस क्षेत्र का सेनिटाइजेशन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ई0ओ0/एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर करवाना, जिले में स्थापित सभी डीसीएचसी कोविड टेस्टिंग सेंटर का प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराना, सेनिटाइजेशन हेतु सामग्री का आकलन कराना तथा समन्वय स्थापित कर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

(3) सामग्री कोषांग :-

इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, नवादा हैं तथा इनके मुख्य दायित्व जिले में मास्क, सेनिटाईजर, पी0पी0ई0 किट मेडिकल उपकरण की उपलब्धता का अनुश्रवण करना, जिले में सारे स्वास्थ्य कर्मी तथा फ्रॉन्टलाइन कर्मी के लिए मास्क, सेनिटाइजर की आपूर्ति सुनिश्चित कराना, अगर कोई भी समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि आदि मास्क, सेनिटाइजर उपकरण आदि का स्वेच्छा से दान करना चाहते हैं तो उनसे समन्वय स्थापित कर जिले में रखना, उनके वितरण योजना से उन्हें अवगत करा के पारदर्शी रूप से उनका वितरण कराना, कोविड-19 संक्रमण से लड़ने हेतु सभी आवयक मेडिकल उपकरण की उपलब्धता का आकलन करना है।

(4) कोविड प्रबंधन कोषांग :-

इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार मोहन, सिविल सर्जन, नवादा हैं। इस कोषांग के मुख्य दायित्व है कोविड-19 से मृत्यु की स्थिति में शव का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप अंतिम संस्कार कराना सुनिश्चित करना, नोडल पदाधिकारी अस्पताल में कोविड शव प्रबंधन के लिए टीम तैयार रखेंगे, शव को ले जानेवाले एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा उसका सेनिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे, पूर्व से ही निर्धारित कर्मी को चिन्हित कर उन्हें पी0पी0ई0 कीट के साथ तैयार रखेंगे, यदि कोविड-19 से मृत व्यक्ति का शव लावारिस रहता है तो उक्त शव को एम्बुलेंस से निर्धारित मान/दफन स्थल पर ले जाने हेतु कर्मी को प्रतिनियुक्त करेंगे, संबंधित क्षेत्र में सभी अंचल अधिकारी/चिकित्सा पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर शव का अंतिम संस्कार कराना सुनिश्चित करेंगे, कोविड-19 से मुत्यु की स्थिति में एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसमें उस व्यक्ति के लिए कोविड-19 संक्रमण संबंधी पूर्ण विवरणी रहेगी।

(5) मूल्य निर्धारण कोषांग :-

इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हैं। इस कोषांग का दायित्व है आवयक खाद्य उपभोक्ता वस्तुओं का संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार मूल्य का निर्धारण कर निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराना, इसका सतत् पर्यवेक्षण/अनुश्रवण/कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, ऑक्सीजन सिलेन्डर की कीमतों का निरंतर अनुश्रवण करना तथा उन्हें निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करना। उक्त सभी कोषांग संबंधित नोडल पदाधिकारी के कार्यालय में संचालित रहेगा।

बाहर से आने वालों की जांच व मास्क वितरण में तेजी लायें अधिकारी:- डीएम

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा सभी वरीय प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु पंचायत स्तर पर मास्क का वितरण व्यापक पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें। बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों का कोरोना टेस्टिंग हर हाल में करना सुनिश्चित करें साथ ही वैक्सिनेशन भी कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन से संबंधित माइकिंग के माध्यम से आम जन तक सूचना पहुंचायें। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सिनेशन कार्य में प्रगति लायें साथ ही कोरोना टेस्टिंग बड़े पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें।

जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :-

कुल पॉजिटिव केस-6053, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 25.04.2021 तक 2078, 26.04.2021 को 221 कुल 2299, दिनांक 25.04.2021 को डिस्चार्ज-130, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-12, वर्तमान में एक्टिव केस-1412, कुल रिकवर्ड -4620, कुल मृत्यु-40, कुल होम आइसोलेन- 1400, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-12, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 25.04.2021 को 106985, 26.04.2021 को 413, कुल-107398, ट्रूनेट-दिनांक 25.04.2021 को 41983, 26.04.2021 को 135 कुल-42118, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 25.04.2021 को 581385, 26.04.2021 को 1440 कुल-582825, कुल टेस्टिंग की संख्या-732341, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-730385, टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181,

डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-12, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-50, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह,

नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अंशच कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रशांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-25.04.2021 को 123778, 26.04.2021 को 1097, कुल 124875, दूसरा डोज-25.04.2021 को 22940, 26.04.2021 को 1222 कुल 24162, कुल 1$2 डोज की संख्या- 149037, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

उपविकास आयुक्त ने किया सदर अस्पताल में समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, नवादा सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में कोविड-19 के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल में सदर अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। कोरोना संक्रमितों को अच्छी देख-भाल के लिए डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर रैन बसेरा में ऑक्सीजन सिलेंडर के अतिरिक्त ऑक्सीजन कॉन्सट्रैक्टर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की समुचित व्यवस्था रखें। कोरोना संक्रमितों के ईलाज हेतु सभी आवश्यक दवा ससमय उपलब्ध करायी जाय। खाने-पीने की उचित प्रबंध के साथ साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन की उत्तम प्रबंध किया जाय। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम जाफरी आदि उपस्थित थे।

गलत नियत से घर में घुसे युवक की पंचायत लगाकर की पिटाई

नवादा : जिला के रोह प्रखंड अंतर्गत कुंज पंचायत की दिरमोबारा गांव में मिथुन राजवंशी पिता कपिल राजवंशी ग्राम दिरमोबारा आंनदी सिंह चंद्रवंशी उर्फ खेसारी सिंह चन्द्रवंशी के घर में गलत नियत से सोमवार की रात्रि में घुस गया। उसी मुद्दे को लेकर कुंज पंचायत के दरमोबरा गांव में मीटिंग लगाकर अर्जुन राम (पूर्व विधायक प्रत्याशी बीजेपी रजौली विधान सभा) के भाई राजो राम की अगुआई में दोषी युवक मिथुन राजवंशी को दिरमोबारा के महादेव मन्दिर में हाथ पैर बांधकर पीटा गया ।पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिले में घटित घटना की चर्चा जोरों पर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here