पति का प्यार पाने के लिए रागिनी रात भर बिताई थी पति की देहरी पर, आज है शादी की 9वीं वर्षंगाठ

0

नवादा : नगर का एक युवा व पढ़ा लिखा दंपती के बीच पिछले छह सालों से जुदाई की नौबत बनी है। पत्नी चाहती है कि उसे पति का प्यार व साथ मिलता रहे तो पति है कि तलाक देने पर अड़ा है। दंपती के बीच मधुर संबंध कायम करने का प्रयास किसी स्तर से नहीं हो रहा है। पिछले छह वर्षों से जारी तकरार कोर्ट-कचहरी तक पहुंचा हुआ है। कुछ नाते रिश्तेदार दोनों के बीच की खाई को पाटने की बजाय चौड़ा करने में लगे में हैं। ऐसे में विवाद सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है।

मामला जिला मुख्यालय के हरिश्चंद्र स्टेडियम रोड निवासी अधिवक्ता स्व. ईश्वरी प्रसाद के पुत्र विकास कुमार व बहू रागिनी मिश्रीलाल साहू का है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से 26 अप्रैल 2012 को मधुबनी में हुई थी। शादी के पहले रागिनी दिल्ली में जॉब करती थी। रैनवैक्सी फार्मास्यूटिकल प्राइवेट कंपनी में इंप्लाई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल वालों ने रागिनी को नौकरी छोड़कर पति के साथ रहने को कहा। रागनी परिवार वालों की बात मान नौकरी छोड़ पति के साथ बंगलुरु में रहनी लगी। तीन साल बीतते-बीतते बहुत कुछ बदलने लगा।

swatva

रागिनी कहती हैं 2015 के मार्च महीना में विकास कुमार अपने मम्मी-पापा से मिलने की बात कह बंगलुरु आवास से निकला। इसके बाद विकास ने न तो फोन किया और ना ही मैसेज का जवाब दिया। रागिनी के ससुर उस वक्त जिंदा थे। उसने ससुर को फोन किया तो उन्होंने विकास के बारे में जानकारी से इंकार किया । तब पति के दोस्तों से पता चला कि वह बंगलुरु के ही एक पीजी बॉयज हॉस्टल में रह रहा है।उसके बाद मिलने का कई बार प्रयास की परंतु सफलता नहीं मिली।

साल 2018 के जनवरी महीने में नवादा कोर्ट से पति के द्वारा भेजे गए डाइवोर्स का नोटिस मिलने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तब से रागिनी बंगलुरु से नवादा और नवादा से बंगलुरु का आना जाना सिर्फ केस मुकदमे के लिए हो रहा है। नवादा कोर्ट द्वारा रागिनी को भरण पोषण के लिए प्रति माह 10 हजार रुपये देने का आदेश दे रखी है। रागिनी को उक्त रकम भी नहीं मिल रही है।

रागिनी की शिकायत है कि मामा ससुर अरुण कुमार और हमारे जेठ राजन नहीं चाहते हैं कि हम पति-पत्नी साथ हों। शायद ससुर होते तो बात इतनी दूर तक नहीं जाती। फरवरी 2020 में उनका असमय निधन हो गया। कोर्ट द्वारा दंपती के बीच सुलह का एक और मौका दिया गया है। 5 अप्रैल 2021 को कोर्ट ने पति पत्नी के बीच आपस में बात कर आपसी सहमति बनाने का आदेश दिया था। परंतु पति अब भी अड़ा है।

रागिनी के अनुसार वह वन टाइम सेटेलमेंट चाहते हैं। अब रागिनी गांव-टोला और समाज के लोगों से गुहार लगा रही है। वह पति का साथ हर हाल में चाहती हैं। रागिनी कहती है कि दोनों के बीच कुछ फासला नहीं है, एक फोन कॉल ही सारी दुरियां मिटा देगा। इंतजार है उस शुभ…? इस क्रम में वह रातभर पति के घर की देहरी पर बैठकर रात बिताने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं हुआ । ऐसे में उसे न्याय मिल भी पाएगा कहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here