31 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

पथ दुर्घटना में पत्रकार जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ विश्व शांति चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ पत्रकार दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जख्मी को ईलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि हिसुआ के पत्रकार संजय वर्मा विश्वशांति चौक पर एक बेहोश हालत मे गिरा हुआ आदमी को हिसुआ हॉस्पिटल पहुंचा कर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच एक तेज़ रफ़्तार फोर बिलर गाड़ी मारते हुए भाग निकला और संजय वर्मा जख़्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।

swatva

शीतला अष्टमी 04 को,इस दिन खाते हैं बासी खाना,तैयारी में जुटी महिलाएं

नवादा : हिंदू धर्म में शीतला अष्टमी का विशेष महत्व है। यह हर साल होली के आठवें दिन मनाई जाती है। इस साल शीतला अष्टमी 4 अप्रैल को है। कृष्ण पक्ष की इस शीतला अष्टमी को बासौड़ा और शीतलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। शीतला अष्टमी के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है।

शीतला अष्टमी में बासी भोजन ही माता को चढ़ाया जाता है और प्रसाद के रुप में ग्रहण किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन के बाद बासी भोजन नहीं ग्रहण करना चाहिए वो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शीतला माता का स्वरूप अत्यंत शीतल है, जो रोग-दोषों को हरण करने वाली हैं। माता के हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते हैं और वे गधे की सवारी करती हैं।

शीतला का अष्टमी शुभ मुहूर्त:-

शीतला अष्टमी पूजा मुहूर्त: – 06:08 AM से 06:41 PM
अवधि – 12 घण्टे 33 मिनट।
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 04, 2021 को 04:12 AM बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – अप्रैल 05, 2021 को 02:59 AM बजे ।

शीतला अष्टमी व्रत का महत्व:-

माना जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है। शीतला अष्टमी के दिन शीतला मां का पूजन करने से चेचक, खसरा, बड़ी माता, छोटी माता जैसी बीमारियां नहीं होती हैं। अष्टमी ऋतु परिवर्तन का संकेत देती है। यही वजह है कि इस बदलाव से बचने के लिए साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखना होता है।माना जाता है कि इस अष्टमी के बाद बासी खाना नहीं खाया जाता है।

शीतला अष्टमी की पूजा विधि:-

-सबसे पहले शीतला अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें।
-पूजा की थाली में दही, पुआ, रोटी, बाजरा, सप्तमी को बने मीठे चावल, नमक पारे और मठरी रखें।
-दूसरी थाली में आटे से बना दीपक, रोली, वस्त्र, अक्षत, हल्दी, मोली, होली वाली बड़कुले की माला, सिक्के और मेहंदी रखें।
-दोनों थालियों के साथ में ठंडे पानी का लोटा भी रख दें।
-अब शीतला माता की पूजा करें।
-माता को सभी चीज़े चढ़ाने के बाद खुद और घर से सभी सदस्यों को हल्दी का टीका लगाएं।
-मंदिर में पहले माता को जल चढ़ाकर रोली और हल्दी का टीका करें।
-माता को मेहंदी, मोली और वस्त्र अर्पित करें।
-आटे के दीपक को बिना जलाए माता को अर्पित करें।
-अंत में वापस जल चढ़ाएं और थोड़ा जल बचाकर उसे घर के सभी सदस्यों को आंखों पर लगाने को दें। बाकी बचा हुआ जल घर के हर हिस्से में छिड़क दें।
-इसके बाद होलिका दहन वाली जगह पर भी जाकर पूजा करें। वहां थोड़ा जल और पूजन सामग्री चढ़ाएं।
-घर आने के बाद पानी रखने की जगह पर पूजा करें।
इस दिन बगल के नालन्दा जिला के मघङा में विशेष मेला का आयोजन किया जाता है । जिले से भारी संख्या में लोग वहां जाते हैं और मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं ।

भारत के 50 प्रतिबद्ध जिला पुलिस कप्तान की सूची में चयनित हुई नवादा की एसपी धूरत एस सवलाराम

– लोगो में सुरक्षा की मजबूत भावना से ही समाज की तरक्की और विकास संभव – एसपी

नवादा : जिले के पुलिस कप्तान (एसएसपी, एसपी, डीसीपी, पुलिस कमिश्नर) की अहम भूमिका होती है। कानून व्यवस्था में सुधार और भयमुक्त समाज का निर्माण किसी भी सरकार के लिए प्राथमिकता के साथ ही साथ बड़ी चुनौती भी होती है। जहां कानून व्यवस्था कमजोर होती है, उसका असर सर्वागीण विकास पर पड़ता है।

सख्त कानून व्यवस्था को बहाल करने, रंगदारी रोकने, लूट, डकैती और अन्य वारदात पर काबू करने और ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा मजबूत करने के साथ जनता का मनोबल बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जिले के पुलिस कप्तान की होती है। सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे ने विभिन्न स्रोतों, ग्राउंड सर्वे के आधार पर टॉप 200 जिला पुलिस कप्तानों (एसपी, एसएसपी, डीसीपी, कमिश्नर ) को चयनित किया।

जिसमें निम्नांकित 12 मापदंडों – क्राईम कंट्रोल , लॉ एंड आर्डर में सुधार , पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय, ग्राउंड और मीडिया रिपोर्ट को भी आधार बनाया गया। पुलिस कप्तान 2021 के लिए नवादा जिला के पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सावलाराम को भारत के 50 प्रतिबद्ध जिला पुलिस कप्तान की सूची में चयनित किया गया है।

दस को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

– शराब पियक्कड़ों ने दिया घटना को अंजाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में रंगो का त्योहार होली के अवसर पर विभिन्न कांडो को ले थाना के विभिन्न गांवों से सिरदला पुलिस के सघन छापेमारी में दस लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि होलिका दहन को लेकर लोहाठी धुनकर कब्रिस्तान परतापुर में फेंके जाने के कारण दंगा फैलाने व समाज में शांति बिगाड़ने के आरोप में अमावां निवासी राजेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, एवम् मारपीट की घटना में आठ लोगों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया।

कांड संख्या 123/021 में ललन सिंह छोटेलाल सिंह जांधौल निवासी, वहीं केश नंबर 124 /021 में प्रमोद कुमार, सुनील प्रसाद, अर्जुन प्रसाद तीनों जनधौल निवासी व कांड संख्या 125/021 श्यामसुंदर प्रसाद, रवि कुमार ढाब निवासी व कांड संख्या 126/021 पवन कुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वैसे आंशिक रूप से मारपीट की घटना थाना क्षेत्र के अन्य रामराय चक, पड़रिया,भट बीघा, चौबे,रूपन बिगहा,समेत दर्जनों गांव में शराब कारोबार के कारण छिटपुट घटना हुई है। पुलिस की लगातार चौकसी के कारण कहीं भी बड़ी दुर्घटना की खबर नहीं है। नवादा में जहरीली शराब पीने से 12 की मौत में पीड़ित परिजन चमारी चौधरी के बेटी ने आरोप आरोप लगाया कि मेरे पिताजी 2 दिन पहले शराब पिए थे जिसके कारण से आंख की रोशनी चली गई है

बताते चले कीइस कारण से नवादा 10 लोगों की मौत हो गई है। Rjd उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने बताया है कि नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदोही पंचायत में खरीदी बीघापुर में 10 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here