26 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

आखिर कौन होगा जिम्मेदार ? अगर महिला के साथ होगी किसी तरह का वारदात

नवादा : रात के सुनसान इलाके में ससुराल की दहलीज पर महिला बैठी है और घर में किराएदार मालिक बनकर बैठा है। मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है लेकिन जब तक हत्या और बलात्कार जैसी घटना नहीं होती तब तक का इंतजार पुलिस प्रशासन को है।

ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला का नाम रागिनी साहू है और यह एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद की बहू है। ससुराल वालों के प्रताड़ना के कारण बहू को घर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है ,लेकिन वह अपनी जिद्द पर अड़ी है और ससुराल के दहलीज पर धरने पर बैठ गई है।

swatva

उसे क्या पता कि कब क्या हो जाए ? भगवान ना करें कि किसी असामाजिक तत्व तथा दरिंदे की नजर लगे। पुलिस प्रशासन को घटना होने का इंतजार है। अगर नहीं है तो बगैर देर किए महिला को प्रोटक्शन मिलना चाहिए। मामला नगर थाना क्षेत्र के हरिशचंद्र स्टेडियम के समीप का है।

सड़क पार कर रही महिला की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोड़ के समीप महिला के सड़क पार करने के दौरान मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी अकबरपुर में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया । नवादा ले जाने के क्रम में महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बताया जाता हैं कि बकसंडा मोड़ के समीप एक झोपड़ी बनाकर लखन मांझी और उसकी पत्नी कलवा देवी रहती थी। लखन मांझी भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहा था। सोमवार की सुबह कलवा देवी सड़क पार दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई। मोटरसाइकिल की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गई।

स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को ईलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नवादा रेफर कर दिया लेकिन गरीबी के कारण उसका पति उसे नवादा न ले जाकर घर ले आया। जहां ईलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई।

खबर मिलते ही मुखिया सुबोध सिंह उक्त महिला का घर पहुंचे और सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया। मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये दिया। तब गांववालों ने मिलकर उसका दाह संस्कार कर दिया।

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना दो दुकानदारों को पड़ा महंगा, दुकानें हुई सील

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर अकबरपुर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को सील किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने संयुक्त रुप से सोमवार को आदेश का उल्लंघन करने वाले दो दुकान मालिकों की दुकानों को सील कर दिया। गाइडलाइन के तहत सोमवार को कपड़ा, वर्तन , जूता चप्पल दुकानों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया था । लेकिन सोमवार को यह सब दुकानें खुली थी। जिसके कारण पचरुखी के पंकज कुमार कपड़ा और हाट पर सुरेश चौधरी के जूता चप्पल की दुकान को सील कर दिया।

सीओ ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जीवन रक्षक व जरूरी सेवा की प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य दुकानों को निर्धारित दिनों में खोलने का आदेश दिया गया है, लेकिन सोमबार को कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आदेश के उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। -सर्तकता व सावधानी जरूरी।

बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा देश भर में कोरोना महामारी विकराल रूप ले रहा है। सभी मास्क का नियमित उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। संक्रमित व्यक्तियों व भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहें। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सावधानी और सर्तकता से हम इस महामारी को भगा सकते हैं। जिसमें आमजनों की सहयोग अति आवश्यक है। सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

जिला नियंत्रण कक्ष रख रहा स्थिति पर सतत नजर

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार जिले भर में कोविड संक्रमितों पर नजर बनाये रखने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कोविड कोषांग का गठन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीनिवास, उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा हैं।

कोषांग का दायित्व किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में संबंधित कोषांग के पदाधिकारी को सूचित करना, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके स्वास्थ्य के संबंधित जानकारी प्राप्त कर समुचित ईलाज हेतु आवयक जानकारी देना है। यह कोषांग 24ग7 कार्यरत है। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग (समाहरणालय) नवादा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/मध्याह्न भोजन बी0आर0पी0/िशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी/मध्याह्न भोजन बी0आर0पी0/ शिक्षक निर्धारित समूह 01, समूह 02 एवं समूह 03 के आधार पर जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा के आदेशानुसार कार्यां का सम्पादन करेंगे।

प्रथम रविवार को समूह 01, द्वितीय रविवार को समूह 02 एवं तृतीय रविवार को समूह 03 कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार आगे भी रोस्टर के अनुसार कार्य करने का आदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को कोविड-19 के प्रबंधन समिति राष्ट्रीय मार्गर्दिशिका सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित एसओपी पालन करना होगा। समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है।

डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है। नियंत्रण कक्ष के द्वारा कोविड संक्रमितों से प्रतिदन उनके स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाती है। खॉसी, सर्दी, बुखार, सॉस फुलना आदि संबंधित उनके स्वास्थ्य पर नजर रखा जा रहा है साथ ही उन्हें उचित ईलाज हेतु सलाह भी दी जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण से उनको बचाया जा सके।

नियंत्रण कक्ष में उपस्थित कर्मीगण का नाम निम्नवत है :-

रजनी कान्त शर्मा, स0ि0नव0प्र0वि0 शिवगंज वारिसलीगंज, श्री राज्नारायण प्रसाद सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरहट, धीरेन्द्र कुमार स0ि0न0प्रा0वि0 सुदामानगर नवादा, दिगम्बर ठाकुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोविन्दपुर, अवध किशोर प्रसाद मध्याह्न भोजन बी0आर0पी0 सिरदला, प्रवीण कुमार मध्याह्न भोजन बी0आर0पी0 नरहट, कुमुद नारायण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हिसुआ, संजय कुमार स0ि0प्रा0वि0 वदरंवतरी, शिवांकर कुमार स0ि0प्रा0वि0 शाहपुर आदि।

नवादा में शुक्रवार से सोमवार तक लगेगा लाकडाउन :- डीएम

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक जानकारी दी। जिले भर में कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस

रिपोर्ट निम्नवत है :-

कुल पॉजिटिव केस-5832, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 24.04.2021 तक 1938, 25.04.2021 को 140 कुल 2078, डिस्चार्ज 107, अबतक एक्टिव केस-1323, कुल रिकवर्ड -4490, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 10, कुल-38, कुल होम आइसोलेशन- 1311, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेशन-12, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 24.04.2021 को 106559, 25.04.2021 को 426, कुल-106985, ट्रूनेट-दिनांक 24.04.2021 को 41848, 25.04.2021 को 135 कुल-41983, एन्टीजन-दिनांक 24.04.2021 को 580535, 25.04.2021 को 850 कुल-581385, कुल टेस्टिंग की संख्या-730353, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-728054,

टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-12 सदर अस्पताल, टोटल बेड अकुपाइड इन डीसीएचसी-12, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-24.04.2021 को 123103, 25.04.2021 को 675, कुल 123778, दूसरा डोज-24.04.2021 को 22474, 25.04.2021 को 466 कुल 22940, कुल 1$2 डोज की संख्या- 146718, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-59, पॉजिटिव-12 है।

समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है। टोटल कॉल रिसिव नियंत्रण कक्ष में दिनांक 25.04.2021 को 03 है।

उन्होंने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए जिलेवासियों की सुरक्षा हेतु कोरोना चेन को तोड़ने के लिए माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र, नवादा, नगर पंचायत हिसुआ, नगर पंचायत वारिसलीगंज एवं सभी प्रखंडों में अगले शुक्रवार की सुबह से सोमवार की शाम तक लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। आवश्यक दुकानों यथा-सब्जी, फल, किराना दुकान, दूध का दुकान, दवा की दुकानें को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दरमियान सभी मार्केट एवं कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को व्यापक पैमाने पर सेनिटाईशज किया जायेगा ताकि महामारी का खतरा कम हो सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार, वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

मढ़ी से पांच बोरा अवैध महुआ का फुली बरामद, एफ आई आर दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश एस आई संतोष कुमार गुप्ता की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत की मढ़ी गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया। एस आई संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल में संचालित दर्जनों अवैध महुआ शराब भट्ठी की महुआ फुली का सप्लाय स्थानीय महुआ तस्करों के द्वारा दिया जा रहा है। तथा सप्लाय देने को लेकर रात्रि में पांच बोरा महुआ घर में छिपा कर रखा गया है।

जानकारी की पुष्टि के बाद मढी निवासी राजदेब प्रसाद यादव के घर छापेमारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर किए जाने के दौरान घर में रखे पांच बोरा अवैध महुआ शराब बरामद कर थाना लाया गया। स्थानीय लोगों के समक्ष बनाया गया जप्ती के आधार पर राज देव प्रसाद यादव समेत तीन अज्ञात कारोबारी के विरूद्ध शराब बन्दी कानून 016 के तहत एफ अाई आर दर्ज किया गया है।

इधर राज देव प्रसाद यादव का कहना है कि मेरे रैयती भूमि में कई महुआ का पेड़ पूर्व से लगा हुआ है। महुआ का फुली चुने के बाद गांव के कई ग्रामीणों ने चुनकर जमा किया था जो सूखने के बाद मजदूरों ने बाटकर कर मुझे दिया है। वर्षा के मौसम में अपने मवेशी को खिलाते हैं। मुझे शराब कारोबारी से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here