निजी विद्यालय संचालक, महिला शिक्षक और मेसकौर में डीलर का कोरोना से निधन

0

नवादा : जिले के मेसकौर निवासी विश्वनाथ प्रसाद कंधवे की मृत्यु कोरोना से हो गई। वे श्रमिक सहयोग समिति के अध्यक्ष और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार थे। पत्नी निशा कुमार ऋषि भारत गैस के ग्रामीण वितरक हैं। 15 दिनों पूर्व कोरोना से संक्रमित होने के बाद से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को अस्पताल में अंतिम सांसें ली। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें पटना के राजेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस प्रखंड में कारोना से यह पहली मौत है।

दूसरी ओर रोह प्रखंड के नजरडीह पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजय टांड में पदस्थापित शिक्षिका 50 वर्षीया आभा कुमारी की कोरोना से रविवार की सुबह मौत हो गई। वह मूल रूप से नालंदा जिला के चेरो गांव की रहने वाली थी। पति के साथ नवादा में जिला शिक्षा कार्यालय के बगल में एक किराए के मकान में रहती थी। पति ने बताया दो दिन पहले सांस में तकलीफ के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां मौत हो गई। वह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुकी थी।

swatva

मां की मौत के बाद 12 वर्षीया पुत्री सोहनी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। विद्यालय शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह मृदुभाषी व कर्तव्यनिष्ठ थी। निधन पर शिक्षक नेता रंजीत कुमार, अविनाश कुमार निराला, मिथिलेश कुमार के अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक रोहिणी कुमारी, गंगेश गौतम, जयंत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रतिमा कुमारी, मो जुबेर आदि ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। रोह विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के संचालक उगेन्द्र प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here