26 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

मिलकर संग जीतेंगे कोरोना से लड़ाई, होम आइसोलेशन में करें नियमों का पालन

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। लगातार लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार उपचार मुहैया कराई जा रही है। कोरोना के ऐसे मरीज जिन्हें कोई परेशानी नहीं है वे होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। होम आइसोलेशन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। होम आइसोलेशन व कोविड केयर सेंटर में रह रहे मरीजों के प्रबंधन के लिए बिहार सरकार ने एक आम सूचना जारी की है।

इस सूचना में मरीजों के लिए कई आवश्यक जानकारी दी गई है। जारी सूचना में बताया गया है कि बुखार, गले में खराश, नाक बहना, शरीर एवं सिर में दर्द, थकान, पेट में मरोड़, दस्त, स्वाद एवं सूंघने की क्षमता में कमी, ऑक्सीजन स्तर का रूम एयर पर 94% से अधिक होना व श्वसन दर 24 प्रति मिनट से कम होना एवं सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना होना ऐसे व्यक्ति के इलाज का प्रबंध होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में हो सकता है ।

swatva

खानपान का रखना होगा विशेष ध्यान :

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को विशेष खान-पान का ध्यान रखना अति आवश्यक है। पानी एवं तरल पदार्थ का अधिक मात्रा में सेवन (व्यस्क के लिए प्रत्येक दिन 3 से 4 लीटर), दिन में कम से कम 2 बार भाप लें, नमक के पानी से गलगला करें। इसके साथ हीं चिकित्सकों से हमेशा संपर्क में रहें| किसी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में सूचित करें।

स्वास्थ्य संबंधित अधिक परेशानी होने पर चिकित्सकों से करें संपर्क :

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा सभी संक्रमित व्यक्ति अपने ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर इत्यादि का नियमित अनुश्रवण करें। यदि ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो पेट के बल लेट कर आधा घंटा गहरी-गहरी सांस लें । फिर आधे घंटे बाएं करवट और आधे घंटे दाएं करवट लेकर गहरी सांस लें। इस विधि से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता हुआ पाया गया है।

साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से नियमित परामर्श प्राप्त करें। स्वास्थ संबंधी परेशानी बढ़ने एवं चिकित्सकों के परामर्श पर सरकार द्वारा स्थापित निकटतम जिला डेडीकेटेड कोविड केयर एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं। एवं जिले के कोविड कंट्रोल रूम न.18003456623 पर संपर्क कर सकत है।

होम आइसोलेशन में प्रयोग किए जाने वाले किट सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध :

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना वायरस व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिसिन किट दिया जा रहा है। यह मेडिसिन किट जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मरीजों को यह किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों को दी जाने वाली किट में पेरासिटामोल, डॉक्ससाइक्लीन, एजिथ्रोमाईसीन, विटामिन-सी, बी कंपलेक्स, जिंक इवरमेक्टिन दवा दी जा रही है।

एनएच के निर्माण में बरती जा रही घोर लापरवाही, हो रही कई अनियमिततायें

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के जयनगर शहर के शहीद चौक से महावीर चौक एनएच द्वारा निर्माण कराए जा रहे सड़क निर्माण कर्म में निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही झलक रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो निर्माण स्थल पर विभागीय अधिकारियों के अनुपस्थिति रहने के कारण निर्माण एजेंसी बिना सड़क निर्माण कार्य में विलंब के साथ कार्य में लापरवाही बढ़ती जा रही है।

सूत्रों की माने तो शहरी क्षेत्र के महावीर चौक से शहीद चौक तक महज आधे किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में विभागीय लूज पूर्ज व्यवस्था के कारण काफी विलंब किया जा रहा है, जिस कारण आम राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यातायात नियमों के तहत निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य हेतु कार्य प्रगति संबंधित साइन बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण रात्रि में निर्माण एजेंसी में उद्योग होने वाले लोहे के राडो अच्छी तरह से घायल हो चुके हैं, जबकि अब तक दर्जनों वाहनों का टायर लोहे की रॉड से कट चुका है। एजेंसी की लापरवाही उस समय देखने को मिला जब शहीद चौक से शहीद स्मारक तक नवनिर्मित पीसीसी पर तेज धूप में जल के माध्यम से पानी का छिड़काव किया है। पीसीसी सड़क पर पानी कंपनी से सड़क हाल जल्द ही में बदहाल हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही का मुख्य कारण विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति मानी जा रही है। अगर निर्माण स्थल पर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति हो, तो एजेंसी कर्मियों में अधिकारियों की उपस्थिति का भय रहेगा और ठीक कार ठीक से किया जाएगा। सूत्रों की माने तो जब से एनएच सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है, तब से सबके सामने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लोगों के द्वारा प्रश्न उठाया जा रहा है। पीसीसी पर सही रूप से अधिवेशन मशीन का उपयोग भी नहीं किया गया है।

कोरोना को लेकर प्रशासन ने अपना कड़ा रुख, बाजार में कई दुकान का चालान काट दी चेतावनी

मधुबनी : जिले के अन्धेरठाढी प्रखंड मुख्यालय बाजार में कोरोना को लेकर प्रशासन ने अपना कड़ा रुख अपना लिया है। बीडीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व में सीओ प्रवीण कुमार वत्स और एएसआई सत्जय सिंह ने बाजार में कई दुकान का चालान काट उसे चेतावनी दी गई। इस दौरान दोपहर के बाद अंधरा बाजार सन्नाटा पसरा रहा। करीब सभी दुकान बंद कर दिया गया। सड़क पर एक दो लोग ही कही कही नजर आए।

इस बाबत बीडीओ राजेश्वर राम ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कि जिस तेजी से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वह काफी घातक है। इसके लिए सभी व्यवसायी इसका पालन स्वयं भी करे और अन्य व्यवसायियों से भी करवाए, ताकि ससमय इस घातक बीमारी से निजात पाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब दूध, सब्जी और किराना को छोड़कर अन्य सभी दुकानें सप्ताह में मात्र तीन दिन ही खुल सकेंगी। साप्ताहिक बंदी पूर्व की तरह रविवार को प्रभावी रहेगी।

सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकान खुलेंगी। उन्होंने उपस्थित सभी व्यवसायीयों को मास्क नहीं पहन ने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का केवल एक ही उपाय है, सभी लोगों को चेहरे पर मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी का ख्याल रखना ही एक मात्र तरीका है। थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने कहा कि सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। बिना मास्क के लोगों से चालान की राशि वसूली जाएगी।

इसको लेकर चौक-चौराहा सहित सार्वजनिक क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात होंगे। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह सभी कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जारी गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग प्रदान करें। वहीं अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने भी दुकानदारों से गाइडलाइन को पालन करते हुए दुकान का संचालन करने को कहा। उन्होंने कहा अगर दुकानदार सरकार के द्वारा नियम का पालन शत-प्रतिशत नही करते पाए गए तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर में हुई प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा, सोशल डिस्टेंसिनग का भी रखा गया खयाल

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के गुमती चौक स्थित में बने भव्य हनुमान मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। इस दो दिवसीय रामायण सुंदर पाठ और भगवान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रथम पर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ रंगबिरंगी लाइट का दृश्य मनमोहक केंद्र भी बना हुआ है।

मालूम हो कि स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीण के द्वारा बनी कमिटी के दिशा-निर्देश में आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे कलश शोभायात्रा से शुभारंभ हुई। 26 अप्रैल को विधिवत रूप से हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले आचार्यों की टोली ने कलश स्थापन, नवग्रह मंडल पूजन, कुलदेवी पूजन, प्रधान देवता प्रभु श्रीराम जी की पूजा कर सभी देवी-देवताओं की विधिवत आरती की। आरती के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मंदिर परिसर में की गई सजावट इतनी मनमोहक थी, कि हर श्रद्धालु को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

कोरोना काल मे गरीब,निःसहाय, विकलांग, जरूरतमंद लोगों कि उम्मीद बनी माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन

– लॉक डाउन के समय से ही लोगों की कर रही है रोज सेवा

मधुबनी : यूं तो इस कोरोना काल मे हर लोग अपनी जिंदगी की जद्दोजहद में जुट है। गरीब लोगों के सामने भूखे लोगों को खाना तक नसीब होने में परेशानी हो रही है। ऐसे में मधुबनी जिले के जयनगर शहर की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति संगठन की एक शाखा, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जिसका मकसद सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन पर व शहरी क्षेत्र में भूखे लोगों को खाना उपलब्ध कराना है।

पिछले लगभग 300 दिनों से जयनगर शहर और कुछ चुने घरों में खाना वितरण कर रही है। पिछले लॉक डाउन के समय से ही एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ, जिस दिन भूखों को खाना ना दिया गया हो। यह संस्था पिछले 287दिनों से हर शाम शहर में घूम-घूम कर रेलवे स्टेशन, पटना गद्दी रोड, भेलवा चौक, यू-टर्न रोड, कमला पुल सहित अन्य जगह भूखे लोगों को लिए खाना देने का कार्य करती है।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी अमित राउत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान से ही हम गरीब, असहाय, निर्धन कुछ लोगों को खाने की हो रही दिक्कत को देखते हुए हम पिछले 287 दिनों से लगातार पौष्टिक खाना पैक कर शहर के लगभग सभी जगहों पर जैसे कि रैलवे स्टेशन परिसर, शहीद चौक, पटना गद्दी चौक, भेलवा टोल, यू-टर्न सड़क, कमला पुल के दोनों छोड़ के तरफ निःस्वार्थ भावना से उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के 100 पैकेट का वितरण किया करते हैं, और अब जनसहयोग मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। आशा और उम्मीद के साथ शुरू किया हुआ ये नेक कार्य अब अनवरत जारी रहेगा। पिछले कई महीनों में काफी सहयोग लोगों से मिला है, अब ओर भी लोगों का सहयोग इसमें हमें मिल रहा है।

इस नेक कार्य मे प्रवीर महासेठ, मनोज सिंह, विकास चंद्रा, ललन कुमार, अमित अमन, मनीष कुमार रोहिता, प्रभात झा, सुमित पंजियार, बब्लू कुमार, हिमांशु जायसवाल, जितेंद्र मंडल, लखन महासेठ, मिथिलेश महतो, पप्पू पूर्वे, संतोष शर्मा, सुनील कर्ण, विशाल नायक, किशन महतो, अमित महतो एवं अन्य लोग भी इसमें इनका सहयोग कर रहे हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here