30 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

गोलीबारी की दो घटनाओं में दो जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले में होली के मौके पर गोलीबारी की घटित दो अलग-अलग घटनाओं में दो जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बिम्स स्थानांतरित कर दिया। नगर के न्यू एरिया मोहल्ले में होली मिलन सामारोह के दौरान चली गोली में न्यू एरिया निवासी दीपक कुमार उर्फ मुन्ना ने रामनगर निवासी बबलू महंत पर गोली चलाने का आरोप लगाया है ,जिससे मुन्ना के सर में दो जगह गोली सट के बाहर हो गया जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

आस पास रहे लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में छोटे कुमार जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बावत फुटुस समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

swatva

छिटपुट घटनाओं के बीच होली शांतिपूर्ण संपन्न

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच थाना क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस बीच थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर आंशिक रूप से मारपीट की घटनाएं घटित हुई। जिसे प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन थाना क्षेत्र के विशनपुर एवं इटपकवा गांव के कुछ युवक आपस में भिड़ गए जिसमें मारपीट की घटना हो गई। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बारा इजरा में भी दो पक्षों में मारपीट की घटना घटित हुई जबकि सरौनी गांव में भी आंशिक रूप से विवाद उत्पन्न हुआ। इस बीच तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगों ने परम्परागत ढंग से होली मनाई।

जावा महुआ शराब नष्ट,4 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धराया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने होली पर्व को लेकर इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस दरम्यान पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव में काफी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया। एसआई अखिलेश सिंह एवं एएसआई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मछन्दरा गांव में लगभग 400 लीटर जावा महुआ नष्ट कर बहाया गया। दूसरी ओर पुलिस ने झारखंड के तीसरी थाना क्षेत्र से शराब लेकर लौट रहे एक बाइक सवार युवक को 4 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अरवल जिला निवासी मृत्युंजय कुमार झारखंड में पदस्थापित भारतीय सेना का जवान बताया जाता है,जो अपने बैग में 4 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर अपना घर जा रहा था। जिसे गश्ती के दौरान कौआकोल बाजार से गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।

लापता युवक का 60 घण्टे बाद भी सुराग नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव निवासी दिनेश साव ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पचम्बा गांव निवासी दिनेश साव का लगभग 18 वर्षीय पुत्र तनुज कुमार होलिका दहन के दिन लगभग साढ़े दस बजे साइकिल से अपने घर से कौआकोल बाजार की ओर निकला था। इस बीच वह लौटकर घर नहीं आया।

जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी और वे लोग अपने सगे सम्बन्धियों के यहां खोजबीन प्रारंभ किया। परन्तु लापता युवक का कहीं अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद लापता युवक तनुज के पिता दिनेश साव द्वारा इसकी लिखित सूचना कौआकोल थाना में दी।

कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस लापता युवक के खोजबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर एंगल से लापता युवक की खोज में लगी हुई है। इधर ग्रामीणों एवं परिजनों में लापता युवक के अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लेने की अंदेशा सता रही है। युवक के लापता होने के लगभग 60 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई सूचना नहीं मिल पाने से परिजनों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। एवं लोग किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं कर रहे हैं।

भाई ने काट दी भाई की जीभ, अस्पताल में चल रहा है इलाज

नवादा : जिले के नवादा नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साहेबचक गांव में भाई ने भाई की जीभ काट दी। जिसके बाद चिंताजनक हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सीताराम चौहान की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि पति पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था।

इसको लेकर हमारे पति और मेरे बीच लड़ाई हो गई। उसी में हमारे देवर घर में घुसकर हमारे और हमारे पति के साथ मारपीट करने लगे। जब हम लोग बीच बचाव में उतरे तो सभी लोगों ने  मिलकर हमारे पति की जमकर पिटाई कर दी।

इसी क्रम में छोटे देवर ने हमारे पति की चाकू निकालकर उनके जीभ को ही काट दिया। जिसके बाद चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि छोटा भाई सरवन चौहान के द्वारा हमारे पति के साथ जमकर पिटाई की जाती है। इसी दौरान चाकू से जीभ काट दिया। पत्नी ने चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

सुप्तावस्था में वृद्ध का गला रेता, हालत गंभीर, पीएमसीएच में भर्ती

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना इलाके के मटिहानी गांव में रविवार की रात बड़ी घटना हुई। जहां 80 वर्षीय वृद्घ रामचंद्र यादव की सोये अवस्था में गला रेत दिया गया। हत्या के लिए ऐसा किया गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि मटिहानी निवासी रामचंद्र यादव अपने गांव स्थित दलान पर सोये हुए थे। इस बीच किसी व्यक्ति ने 2:00 बजे रात में हत्या करने की नियत से उनका गला रेत दिया। हमले के बाद शोर मचाकर उन्होंने अपने स्वजनों को जगाया, तब बदमाश वहां से फरार हो गए।

स्वजनों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल सीएचसी नारदीगंज लेकर पहुंचे जहां कार्यरत चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की। कहा कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं आया है, आवेदन मिलने पर मामला दर्ज होगा।

थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने इस घटना के पीछे कोई वजह नहीं बताई है। मंगलवार तक जख्मी का फर्द बयान थाना तक नहीं पहुंचा था। ऐसे में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया जख्मी का फर्दबयान अभी तक नहीं आया है, बयान मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here