25 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

ननिहाल में रह रहे किशोर की गला दबाकर हत्या

आरा : भोजपुर के चांदी थानान्तर्गत कुंजन टोला गांव में खेत से शनिवार की देर रात एक किशोर का गला दबाकर हत्या कर दी गयी। उसका शव गांव के समीप खेत से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक तरारी थानान्तर्गत दुर्गपुर गांव निवासी टुनटुन यादव के 16 वर्षीय पुत्र लाल बिहारी यादव है। वह इसी वर्ष मैट्रिक पास हुआ था।

वह कई वर्षो से चांदी थाना क्षेत्र कुंजन टोला गांव अपने नाना के घर रह कर ही पढ़ाई करता था। मृतक के मामा शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम गांव का ही कालीचरण नामक उसका दोस्त उसे घर बुलाकर शौच के लिए बधार की ओर ले गया था।

swatva

जब रात करीब 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू की। खोजबीन के दौरान रात करीब 12 बजे गांव के ही खेत से उसका शव बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस के अनुसार मृतक किशोर की मौत गला दाबने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ट्रक खलासी की मौत

आरा : भोजपुर के पीरो थानान्तर्गत पीरो मोपती पथ पर लहरी तिवारीडीह गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 29 वर्षीय युवक की मौत शनिवार की रात हो गई है। मृतक अनीश कुमार जहानाबाद जिले के डहरपुर मिल्की गांव निवासी श्यामनंदन यादव का पुत्र था।

अनीश कुमार ट्रक पर खलासी का काम करता था। शनिवार की रात लहरी तिवारीडीह गांव के समीप कही अपना ट्रक खड़ा कर अनीश और उक्त ट्रक का ड्राइवर खाना बना रहे थे। इसी क्रम में अनीश किसी कार्य के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया।

बाईक सवार बदमाशों ने अपने हीं साथी की गोली मार कर की हत्या

आरा : भोजपुर के बिहिया थाना थानान्तर्गत बबुआ ब्रह्म स्थान के समीप मिश्रौली पथ पर बाईक सवार अपराधियों ने अपने एक दोस्त एक को गोली मार दी तथा समेत फरार हो गये। गंभीर रूप से जख्मी अमराई नवादा निवासी नन्द कुमार सिंह के पुत्र गोलू सिंह है को सदर अस्पताल आरा ले जाया गया है जहां से पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई है।

बताया जाता है कि तीन बाईक सवार बबुआ ब्रह्म स्थान के पास पहुंचे जहां उनके बीच किसी मामले को लेकर बकझक हुई. इसी बीच एक ने हथियार निकालकर अपने हीं साथी गोलू सिंह को गोली मार दी और वहां से फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर बिहिया थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

पुलिस के अनुसार मृतक गोलू सिंह पर लूट व बाईक चोरी के लगभग 10 मामले दर्ज हैं तथा वह जेल भी जा चुका है। पुलिस का अनुमान है कि घटना में मृतक के साथ रहने वाले दो अपराधियों ने हीं घटना को अंजाम दिया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here