Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

चाइल्डलाइन ने नहरनियां गांव में बाल विवाह को रोका, मौके पर पहुंची बारात बैरंग लौटी

मधुबनी : जिला के हरलाखी थानाक्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम नहरनियां गांव में एक नाबालिग लड़की की हो रही शादी में पिपरौन गांव से पहुंची बारात को बेरंग लौटना पड़ा। दरअसल बाल-विवाह कराए जाने की सूचना किसी ने चाइल्ड हेल्प लाइन में फ़ोन कर दे दी। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन सब सेंटर ,जयनगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को भेजकर शादी रुकवा दिया गया।

वहीं गांव में पहुंची बारात को भी वापस भेज दिया गया। इस संबंध में चाइल्ड हेल्प लाइन जयनगर के समन्वय तारानंद ठाकुर ने बताया कि जैसे ही हमलोगों को सूचना मिली कि नहरनियां गांव में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है, वैसे ही हमलोगों ने हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान की सक्रियता से बाल विवाह पर रोक लगवा दी।

जिसकी जानकारी बेनीपट्टी एसडीएम को भी व्हाट्सएप पर पत्र के माध्यम से दे दी गई। इस कार्रवाई में चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार गुप्ता, रंजीता कुमारी एवं समन्वय तारानंद ठाकुर के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी शामिल थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट