Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

बस की चपेट में आने से साइकिल सवार इंटर के छात्र की मौत

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत धोबीघटवा मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम यात्री बस ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पटना ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मृत छात्र नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विपिन कुमार साह का पुत्र कुंज बिहारी साह था। वह इंटर का छात्र था और शहर के जयप्रकाश कॉलेज में पढ़ता था।

उसके दोस्त आलोक कुमार ने बताया कि वह अनाइठ मोहल्ले में किराये का मकान में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार को दोनों ट्यूशन पढ़ने साइकिल से नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड जा रहे थे। इसी दौरान धोबी घटवा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने उसे रौंद दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग उसे आरा सदर अस्पताल लाये। प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के दौरान दानापुर के समीप उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

पिकअप के तहखाने से शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : भोजपुर की जगदीशपुर थानान्तर्गत पुलिस ने पिकअप वैन से शराब की खेप बरामद की है। शराब पिकअप वैन के विशेष तहखाने में छुपा कर रखी गयी थी। इस मामले में रोहतास के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये धंधेबाज नितेश कुमार और चंदन कुमार हैं। दोनों रोहतास जिले के दावथ के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पिकअप से शराब की खेप आने की सूचना पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में नेउरपोखर गांव के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गयी। पुलिस को देखकर पिकअप पर सवार धंधेबाज भागने लगे। लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दो धंधेबाजों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पिकअप में बने एक विशेष तहखाने से दो सौ लीटर शराब बरामद की गयी, उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों तस्करों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें दीघा गांव के दो लोग भी आरोपित किये गये हैं। पुलिस दो अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है। जब्त पिकअप की भी जांच की जा रही है। पुलिस को पिकअप के चोरी के होने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि शराब की खेप दीधा गांव जा रही थी।

शराब ढोने के लिये तस्करों ने पिकअप में नये डिजाइन का तहखाना बनाया है। नीचले हिस्से में साइड से दूध वाला ट्रे रखने लायक दो बॉक्स के आकार के तहखाने बनाये गये हैं। इससे पुलिस तो पहली बार गच्चा खा गयी।। ऐसे में पुलिस ने पूरे वैन की तलाशी ली, तो तहखाने का पता चला।

बताया जा रहा है कि पिकअप के नीचे व डाला के बगल में तहखाना बनाया गया है। डिजाइन ऐसी कि सरसरी निगाह में कोई पकड़ नहीं पायेगा। पुलिस ने जब पूरा खाली था। लेकिन पकड़े गये दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ की गयी और जांच की गयी। तब तहखाने का पता चला।

राजीव एन० अग्रवाल की रिर्पोट