Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

शिक्षक का 10 साल पहले नियोजन हुआ रद, फिर भी स्कूल में ड्यूटी

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बालक रोह में कार्यरत एक शिक्षक के संबंध में दिलचस्प मामला सामने आया है। 10 साल पहले ही उनका नियोजन रद हो गया है, फिर भी रोज स्कूल आते हैं और विभाग की तमाम गतिविधियों में शामिल होते हैं। उन्हें किसी प्रकार का वेतन भी नहीं मिल रहा है।

बताया जाता है कि नियोजन इकाई ग्राम पंचायत रोह द्वारा 2010 में 11 अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें दो शिक्षकों राजेश कुमार प्रभाकर एवं अब्दुल हमीद का नियोजन रद किया गया था। इसके साथ ही प्रभाकर के स्थान पर मनोज कुमार चौधरी तथा अब्दुल हमीद के स्थान पर फैयाज उद्दीन का नियोजन नियमानुसार करने का आदेश उच्च पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया था। फैयाज उद्दीन का नियोजन कर विद्यालय में पदस्थापना भी कर दी गई थी. नियोजन रद्द होने के बावजूद शिक्षक अब्दुल हमीद 10 वर्षो से शिक्षक के रूप में उसी विद्यालय में कार्यरत हैं। फिलहाल अब्दुल हमीद का वेतन बंद है।

फिर भी हमीद प्रतिदिन विद्यालय में कार्य कर रहे हैं। यही नहीं चुनाव में ड्यूटी, मैट्रिक परीक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा आदि सरकारी कार्यों में उनकी ड्यूटी लग रही है। इस बावत अब्दुल हमीद का कहना है कि हमें आज तक शिक्षा विभाग से मौखिक सूचना या कोई पत्र नहीं मिला है। यह मामला शिक्षा महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पंचायत चुनाव :- नरहट प्रखंड में बनाए गए 156 मतदान केंद्र

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के सभी 10 पंचायतों के लिए कुल 156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 85642 हैं, जो पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि किसी भी बूथ पर 850 मतदाता से ज्यादा नहीं होंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ को पूर्णतः चिन्हित कर भेज दिया गया है। प्रखंड के सभी दस पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 85642 है। जिसमें 41536 महिला मतदाता शामिल हैं। 19 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कहां कितने मतदाता व बूथ :-

पाली खुर्द पंचायत में 14 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें पुरूष 4048 तथा महिला 3840 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जमुआरा पंचायत में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें पुरूष 4274 तथा महिला 4034 मतदाता है। शेखपुरा पंचायत में 16 बूथ बनाए गए हैं जिसमें पुरूष 4743 महिला 4364 मतदाता, नरहट पंचायत में 18 बूथ जिसमें पुरूष 4752 तथा महिला 4592 मतदाता हैं। कोनीवर पंचायत में 16 बूथ जिसमें पुरूष 4642 तथा महिला 4509 मतदाता हैं।
खनवां पंचायत में 14 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें पुरूष 3930 तथा महिला 3830 मतदाता है।

पुनौल पंचायत में कुल 13 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें पुरूष 4207 तथा महिला 4045 मतदाता हैं। बभनौर पंचायत में कुल 17 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें पुरूष 4665 तथा महिला 4179 मतदाता हैं। पुंथर पंचायत में 16 बूथ बनाए गए हैं जिसमें पुरूष 4506 तथा महिला 4188 मतदाता हैं। सैदापुर गोवासा पंचायत में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पुरूष 4307 तथा महिला 3955 मतदाता हैं। जो 2021 पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

होली मिलन के साथ कैच अप प्रशिक्षण का समापन

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय मध्य विद्यालय संकुल में कैच अप प्रशिक्षण का समापन किया गया । समापन होली मिलन समारोह के साथ किया गया । सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण ग्रहण किया।प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले शिक्षकों में बीआरपीएस के रजौली प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार आदि शामिल थे।

रजौली अध्यक्ष ने हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान पर नवादा डीईओ,डीपीओ स्थापना , बीआरपीएस के जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए शिक्षामंत्री के सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया । नए सत्र से शिक्षा में योगदान शुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की।कहा हम सभी बिहार के शिक्षकों को अपना खोया गौरव को हासिल करना है।

इसके लिए अपनी चिंता संघ या विभाग के पदाधिकारी को लिखित दें और अपनी पूरी ताकत शिक्षा देने में चिंतामुक्त होकर ईमानदारी पूर्वक अपने छात्रों में लगाएं।अब हम अपने कर्तव्य के बदौलत ही लक्ष्य प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद होली मिलन किया गया।सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर सुरेश कुमार समन्वयक, नीरज कुमार, नसीम,राजेश कुमार, अशोक कुमार, प्रह्लाद चौधरी,आशीष कुमार, सुरेश चौधरी, सुनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

मंदिर से भी ज्यादा दिखता है भव्य कुंआ, देखना हो तो नवादा आइये

नवादा : नगर परिषद कार्यालय के पास 70 के दशक में बने कुंआ अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । जी हां, कुआं का शृंगार देखना हो तो नवादा आइए, मंदिर से भी ज्यादा दिखेगी भव्यता। नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित है यह कुआं। इस कुआं की विशेषता है कि इसकी प्यास बुझाने के लिए बोरिंग कर सबमर्सिबल लगाया गया है।

सौंदर्यीकरण पर सरकारी खजाने का करीब ₹5 लाख राशि खर्च की गई है। पास में ही स्थित शिव मंदिर से भी ऊंचा बनाया गया है इस कुआं का गुम्बद, सचमुच में बेजोड़ है। कुआं का पानी पर्व त्योहार खासकर छठ पर्व में शहर के लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आइए इस सुंदर कुआं को देखिए…। धरोहर को संजोने का यह नायाब तरीका आपको भी रास आएगा।यह एरिया नगर परिषद के वार्ड 7 अंतर्गत आता है। कुआं पुराना है। पास स्थित ट्रेजरी भवन की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों द्वारा 70 के दशक में मंदिर व कुआं का निर्माण कराने की बात लोग कहते हैं।

पहले लोग शिव मंदिर में पूजा-पाठ के साथ ही पीने आदि में इस्तेमाल किया करते थे। छठ के मौके पर तो आज भी इस कुआं का पानी का इस्तेमाल खरना का परसाद बनाने में किया जा रहा है। कालांतर में कुआं गर्मी के मौसम में सूख जा रहा था।पिछले कुछ वर्षों जब जल संकट गहराया ताे परंपरागत जलश्रोतों के जीर्णोद्धार की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान गया। जल जीवन हरियाली योजना भी शुरू की गई।

जल संरक्षण के पुराने श्रोतों को पुर्नजीवित करने की कवायद के तहत इस कुआं को दायरे में लाया गया था। 38 हजार रुपये दिए गए थे। उक्त राशि के अलावा करीब साढ़े चार लाख रुपये नगर परिषद से स्वीकृत किया गया। वार्ड पार्षद रीना कुमारी व समाजसेवी राजेश कुमार श्री के प्रयासों से इस कुआं को भव्यता मिली। अब लोगों की जुबान पर कुंआ की चर्चा होने लगी है। लोग पानी पीने नहीं इसकी सुन्दरता देखने आने लगे हैं ।

थानों में लगने लगी गुंडों की हाजिरी

नवादा : जिले में होली व शवे बारात के मद्देनजर थानों में गुंडा पंजी में दर्ज नामधारियों की हाजिरी लगनी शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के गुंडो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सभी उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने अपने अपने प्रभाव क्षेत्रों में शांति बनाए रखने का निर्देश दिया ।उन्होंने बताया कि उपस्थिति का प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। संबंधित लोगों को प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रक व बाइक की टक्कर में पुलिस जवान की मौत

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोङ के पास ट्रक व बाइक की सीधी टक्कर में युवक जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मृतक पुलिस का जवान बताया गया है।

बताया जाता है कि मृतक लखीसराय जिला बङहिया गांव के संजीव कुमार बिहार पुलिस का जवान है। वह अपने गांव से बाइक से ससुराल सिरदला जा रहा था। प्राणचक मोङ के पास रजौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल ट्रक के अंदर घुस गया जिसमें मृतक फंसा रहा।

स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने जख्मी को ईलाज के लिये रजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त किया है। चालक व खलासी वाहन छोङ फरार हो गया। सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है ।

शराब तस्करी में पंजाब ट्रक के चालक व खलासी को 10 वर्ष का कारावास, 4 लाख रुपये जुर्माना

नवादा : शराब तस्करी के एक मामले में नवादा कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। पंजाब के एक ट्रक चालक व खलासी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 2 लाख रुपये जुर्माना किया गया है। सजायाफ्ता वाहन चालक हरजीत सिंह पंजाब राज्य के तरनतारन जिला अंतर्गत गुरुतेग बहादुर नगर काॅलोनी का निवासी है। जबकि उपचालक उसी जिला अंतर्गत नानकेश्वर काॅलोनी का निवासी है। 18 जून 18 को गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों जेल में बंद है। उच्च न्यायालय से भी दोनों को जमानत नहीं मिली थी।

वाक्या 18 जून 2018 की है। शराब से लदा ट्रक संख्या- एपी-02वाई/9079 झारखंड की सीमा से लगे रजौली के समेकित जांच चौकी के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था। वाहन को जांच के लिए रोका गया तो चालक व उपचालक वाहन खड़ा कर भागने लगा।

वहां रहे पुलिस जवानों ने दोनों को पकड़ लिया।जांच में वाहन से 589 कार्टन में 5329 लीटर से भी अधिक विदेशी शराब बरामद हुआ। तब चालक ने रास्ता भटक कर बिहार आने की बात कही थी। शराब को झारखंड पहुंचाने से संबंधित दस्तावेज दिखाया था। जांच में कागजात जाली निकला। अनुसंधान में ट्रक पर अंकित नंबर बाइक का पाया गया था।

कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि सत्य नारायण प्रसाद के बयान पर रजौली थाना में कांड संख्या- 190/18 दर्ज किया गया था। गवाहों के बयान तथा अनुसंधान में आये तथ्य के आधार पर विशेष न्यायाधीश, उत्पाद समीर कुमार ने दोनों आरोपियों को बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 30ए के तहत 10 वर्ष की सश्रम कारावास तथा प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई।

सारे तिकड़म हुए फेल अभियुक्त ने अपने बचाव में पुलिस को बताया था कि वह वाहन पर लदे शराब को लेकर रामगढ कैंट ले जा रहा था। किंतु बरही से रास्ता भटक जाने के कारण बिहार में प्रवेश कर गया। जांच के लिये रामगढ कैंट से संपर्क करने पर बात भी झूठी साबित हुआ। वाहन चालक के पास मेपल लौजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड, मालवीय नगर न्यू दिल्ली का रामगढ ले जाने का कागजात था। वह भी जाली साबित हुआ।

नवादा पुलिस ने दो माह में अनुसंधान को पूर्ण कर 14 अगस्त 18 को अदालत में चार्ज शीट दाखिल कर दिया था। 6 अक्टूबर 18 को मामले में अदालत द्वारा संज्ञान लिया गया था। 31 अक्टूबर 18 को आरोप गठित कर गवाहों का बयान दर्ज होना शुरू हुआ। सजा के बाद दोनों ने अपने को निर्दोष बताया। कहा कि ट्रांसपाेर्टर के द्वारा माल लादा गया था। घटना में उन दोनों की कोई संलिप्ता नहीं है।

आश्चर्य, लेकिन है सच: काेरोना साल में 204 सड़क दुर्घटनाएं, 153 की मौत, 191 हुए घायल

नवादा : जिले में साल 2020 में सड़क दुर्घटना की 204 घटनाएं हुई है। इन हादसों में 153 लोगों की मौत हुई, वहीं 191 लोग घायल हुए। कोरोना काल का यह आंकड़ा आपको यह चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन है 100 प्रतिशत सच। 26 मार्च शुक्रवार को नवादा समाहरणालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह आंकड़ा प्रस्तुत किया गया।

समाहरणालय सभा कक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीटीओ ने गत साल यानि 2020 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया। कहा गया कि पिछले साल सड़क दुर्घटना की 204 घटनाएं हुईं। जिसमें 153 लोगों की मौतें हुईं, जबकि 191 लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए।

बताया गया कि सड़क सुरक्षा के तहत विशेष निगरानी हेतु जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है। किसी भी दुर्घटना को मोबाइल एप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। अभी तक कुल 43 दुर्घटना को सड़क सुरक्षा मोबाइल एप का लाभ मिला है। दुर्घटना के एक घंटे के भीतर घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को गुड सेमेरिटन से पुरस्कृत किया जा रहा है।

जिले भर में 17 प्रदूषण जांच केंद्र खोले गए हैं। वाहन प्रदूषण जांच केंद्र पर प्रीपेड मॉड्यूल अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अबतक कुल 32 हजार 555 प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ड्राइवर को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है।

फिलहाल जिले में दो ट्रेनिंग स्कूल (संगम एवं शंकर मोटर ट्रेनिंग स्कूल) संचालित है। नया ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल हेतु भदौनी में जगह चिन्हित कर लिया गया है। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु सभी प्रखंड स्तर पर होर्डिंग, फ्लैक्स, वाल पेंटिंग, पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं आरडब्लूडी को सड़क पर जेब्रा क्राॅसिंग, साइनेच का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा खलासी को भी लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। मौके पर ओएसडी विमल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ जमाल मुस्तफा, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी आदि उपस्थित थे।

पुलिस को देख शस्त्र कारतूस छोड़ भागे अपराधी

नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सहवाजपुर पंचायत की मुंढ़ेताचक गांव से पुलिस ने दो देसी कार्बाइन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। बदमाशों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को देख बदमाश शस्त्र व कारतूस छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की पहचान कर ली गई है।

बताया गया कि पुलिस काे सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपसी विवाद में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद सीतामढ़ी थाना की पुलिस दल बल के साथ गांव के लिए रवाना हुई। पुलिस को देखते की अपराधी हथियार छोड़ रफ्फू चक्कर हो गए। पुलिस ने दोनों हथियार को बरामद कर थाने लाया।

विकास यादव और रंजीत यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

32लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार एक फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 32 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर अनि अजय कुमार व मो सहरोज के नेतृत्व में अकबरपुर हाट पर की गयी छापामारी में 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में धंधेबाज अनिल चौधरी पिता मुन्ना चौधरी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पीपरा गांव के छोटकी नदी के पास गुप्त सूचना के आधार पर रामाशंकर दुबे व रामनारायण महतो के नेतृत्व में की गयी छापामारी में 20 लीटर महुआ शराब के साथ कैलाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं :- डीएम

– सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर थाना परिसर में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि होली व शबेबारात के मौके पर शांति में खलल डालने वालों की खैर नहीं । सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कङी नजर रखी जा रही है ।

उन्होंने होली के अवसर पर झूमटा के साथ मटका फोङने वालों के विरुद्ध कङी कार्रवाई की जाएगी । आठ बजे तक होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग की अपील मौजूद लोगों से की। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को होलिकादहन के बाद कब्रिस्तान में जाने तथा पटाखा का उपयोग न करने की दी हिदायतें दी । उपस्थित लोगों से दोनों त्योहार शांति व आपसी सौहार्द के साथ मनाने में प्रशासन को सहयोग की अपील की।

इसके पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बांबी,विक्रम कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष उदय कुमार, यादव, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, विनोद कुमार राकेश, मो कलीम वारसी,मो आलम खान समेत दर्जनों लोगों ने अपने संबोधन में प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, सीओ रोहित कुमार, बीडीओ डा मृत्युंजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार बसंत्री, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

दूसरी ओर गोविन्दपुर थाना परिसर में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफरोजा खातुन,मुखिया संतोष उर्फ रामविलास राजवंशी, सरपंच त्रिवेणी सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने डीएम के सामने अपने क्षेत्र के समस्याओं को रखा तथा समाधान कराने का अनुरोध किया। मौके पर प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद थे।

ट्रैक्टर से कुचल बाल मजदूर की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सौरभ भट्ठा पर ट्रैक्टर से कुचल कर बाल-मजदूर की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि सिंगर गांव के संतोष राजवंशी का 12 वर्षीय पुत्र बादल राजवंशी सौरभ ईंट भट्ठा पर काम करता था। अचानक देर शाम वह ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण उसकी चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। भट्ठा मालिक बगैर ईलाज कराये हरदिया केनाल में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

सूचना के आलोक में पहुंचे ग्रामीणों ने पानी में तैरते शव को बरामद कर पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग नवम व दशम के शिक्षकों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कैच ऑफ कोर्स का प्रशिक्षण बीआरसी भवन नारदीगंज में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ महेश्वर रविदास,लेखापाल सुधीर कुमार,इंटर विद्यालय नारदीगंज के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा,प्रशिक्षक आशा कुमारी व अनिरूद्ध प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रशिक्षण में प्रखड के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 34 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में इंटर विधालय नारपुर पकरिया के शिक्षक आशा कुमारी व इंटर विद्यालय नारदीगंज के शिक्षक अनिरूद्ध प्रसाद ने उपस्थित प्रतिभागियों को कैच ऑफ कोर्स के बारें में विस्तार से जानकारी दिया। कहा गया इस प्रशिक्षण में कैच ऑफ कोर्स के रूप में तीन माह का (कुल 60 कार्य दिवस) अप्रैल 2021 से उम्र साक्षेप दक्षता देने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण मे बीईओ श्री रविदास ने प्रशिक्षण की महता पर प्रकाश डाला।

मौके पर बीआरपी अशोक कुमार,सुबोध कुमार,आंनद कुमार,अमरजीत कुमार सुमन,मनोज कुमार,प्रशिक्षु में अरविन्द कुमार वशिष्ठ, उदय कुमार,शत्रुध्न कुमार,लक्ष्मीकांत लांगुडी समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिया।

कैच ऑफ कोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो संकुल मध्य विद्यालय ओड़ो में कैच ऑफ कोर्स का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम संकुल समन्वयक जयराम प्रसाद के देखरेख में संकुल के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक मो0 मोजाफर शवा व शिक्षक सोनी कुमारी ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

बताया गया कि कोरोना काल में विद्यालय बंद रहा है। इस अवधि में बच्चों का पठन पाठन काफी प्रभावित हुआ है। इसलिए 60 दिनों के कार्य अवधि मेंं बच्चों को कैच ऑफ कोर्स के जरीये कोर्स को पूरा करना है। मौके पर बीईओ महेश्वर रविदास,प्राचार्य बद्री राम,उपेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

सड़क हादसे में युवक जख्मी

नवादा : नवादा -राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज में ढाढर नदी स्थित पुल पर एक वाइक सवार नदी में गिर कर जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान पटना जिले के पुनपुन निवासी कपिलदेव सिंह का 32 र्वषीय पुत्र दीपू कुमार बताया गया है। घटना शनिवार को दोपहर में घटी।

बताया जाता है कि वह राजगीर की तरफ से वाइक से हिसुआ की ओर जा रहा था,जब पुल पर पहुंचा,तो देखा कि नारदीगंज थाना के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रहा था।पुलिस को देखकर वाहन को रोका था कि उसका वाहन असंतुलित होकर नदी में गिर पडा,और वह भी नदी में गिर गया। फलत: वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ऐसा नदी पर बने पुल रेंलिंग विहीन पुल रहने के कारण आये दिन घटना होती रहती है।

4344 छात्रों ने कराया नामाकंन

नवादा : प्रवेशोत्सव नामाकंन अभियान के तहत जिले के नारदीगंज प्रखंड के सभी संकुल स्थित विद्यालयों में 4344 अनामांकित छात्र व छात्राओं ने नामाकंन विभिन्न विद्यालयों में कराया है। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 8 मार्च से 25 मार्च 2021 तक चला । यह जानकारी बीईओ महेश्वर रविदास ने किया। उन्होंने बताया इसमें 45 दिव्यांग छात्र व छात्राओं ने नामाकंन कराया है।

डीएम ने कहा कोविड गाइड लाइन का पालन कर मनाएं होली व शवेबारात

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा है कि जिले में होली का पर्व केंद्र और राज्य सरकार के गाइड लाइन के तहत मनाया जाएगा। शनिवार को होली के पूर्व समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही। डीएम ने कहा कि होली पर्व के दौरान भीड़ भाड़ इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा। इसपर सख्त रोक है। शारीरिक दूरी का पालन भी कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना को फिर से पांव पसारने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
टीकाकरण के साथ ही कोरोना जांच का काम भी साथ साथ चलाया जा रहा है।जिले में फिलहाल 7 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन है।13 एक्टिव केस है। 500 सैम्पल प्रतिदिन लिया जा रहा है। 4000लोगों को प्रतिदिन टीका लगाया जा रहा है। अब तक 687628 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। वृद्ध और पेंशनधारियों को विशेष रूप से टीकाकरण कराया जा रहा है।

सर्व शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि 8-25 मार्च तक चले विशेष नामांकन अभियान में 74068 बच्चों का नामांकन किया गया है। सर्वाधिक नामांकन पहली क्लास में 42306 हुआ है। होली व शब ए बारात के दौरान विधि व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन की पूरी तैयारी है। सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। शांति समिति की बैठकें हुई है। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि भूमि विवादों पर भी पूरी नजर है। थाना स्तर भी इसे निपटाने के काम किया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में कहा कि अश्लील और फूहड़ गीत गाने बजाने वालों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर भ्रम और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। पर्व त्योहार पर ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।

मौके पर एएसपी महेंद्र कुमार वसंत्री,सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, डीपीओ सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीएम के ओएसडी प्रशांत अभिषेक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।.